बच्चा पैदा कैसे होता है ऑपरेशन video? - bachcha paida kaise hota hai opareshan vidaio?

ऑपरेशन में बच्चा कैसे निकाला जाता है?

उस सिजेरियन ऑपरेशन को सी-सेक्शन कहते हैं जिसमें डिलीवरी के दौरान गर्भवती के पेट और गर्भाशय पर चीरा लगाकर शिशु को बाहर निकाला जाता है। इसके बाद डाॅक्टर पेट और गर्भाशय को टांका लगाकर बंद कर देते हैं, जो समय के साथ ही शरीर में घुल जाते हैं।

बच्चा कहाँ से बाहर आता है?

आपको बता दें कि, जिस योनि से पुरुष स्पर्म महिला के भीतर जाकर बच्चे का रूप लेते हैं। उस बच्चे के बाहर आने के दो रास्ते हैं इन दोनों रास्तों में से जो पहला रास्ता है। वह है योनि मार्ग। जी हां दोस्तों!

भूल से बच्चा कैसे होता है?

वह जानकारी जिसे आपका बच्चा शेयर कर सकता है

बच्चे को जन्म कैसे दिया जाता है?

शिशु के जन्म लेने की प्रक्रिया लंबी होती है, जो सेक्स के दौरान पुरुष के स्पर्म सेल्स के महिला के एग से मिलने के साथ शुरू होती है. ये अंडे ओवुलेशन के दौरान ओवरी से बाहर निकलते हैं. इस प्रक्रिया को फर्टिलाइजेशन कहते हैं. इसके बाद फर्टिलाइज्ड एग फैलोपियन ट्यूब के माध्यम से यूट्रस तक पहुंच जाते हैं.