भाग्य साथ न दे तो क्या उपाय करें? - bhaagy saath na de to kya upaay karen?

जीवन में  कई ऐसी परिस्थिति आती है जब अत्यधिक प्रयास व मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त नही हो पाती। योग्य व्यक्ति भी बेकारी का जीवन व्यतीत करता हुआ दिखता। दुर्भाग्य मानव जीवन का सबसे दुखद हिस्सा होता है। व्यक्ति दीमक लगे हुये के समान अंदर ही अंदर खोखला हो जाता है। यदि अनेक प्रयत्नों के बाद भी आपका भाग्य साथ न दे पा रहा हो तो  ये उपाय करें आपकों निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा।

कुछ ऐसे होते हैं जन्‍म कुंडली में विदेश यात्रा के संकेत

1- सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर सर्वप्रथम अपने हाथों का दर्शन करें। नित्य ऐसा करने से आप को शीघ्र लाभ प्राप्त होगा। जिन लोगों को रोजगार प्राप्त न हो रहा हो उनके लिये यह एक चमत्कारिक उपाय है।

Horoscope 2019

2- शहद  स्वास्थ्य के लिये अत्यधिक लाभदायक होने के साथ-साथ भाग्य बढाने में भी चमत्कारिक रूप से सहायक है। उठने के बाद सर्वप्रथम शहद  का सेवन करें। आपका दिन मंगलमय और खुशियों भरा रहेगा। यह उपाय बडा ही कारगर है। नित्य प्रयोग करने से कुछ ही समय में आपका स्वास्थ्य व भाग्य उत्तम हो जायेगा।

3- गणेश जी को नित्य 3 सुपारी अर्पित करें, 21 से 41 दिन तक करने से समस्त मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तथा दुर्भाग्य समाप्त हो जाता है।

इन योगों से मिलेगा छप्पर फाड के धन…

4- किसी स्कुल या धार्मिक संस्था में केले का पेड जोडे के रूप में लगायें और नित्य उनकों सींचे जैसे जैसे केले के पेड बढेंगे आपकी समृद्धि और उन्नति में विकाश होना शुरु हो जायेगा।

5- लगातार 7 मंगलवार हनुमान जी को चौला चढायें तथा उनके बांये पैर के सिंदूर से अपने माथे पर नित्य टीका लगायें आपका भाग्य आपके साथ चलने लगेगा।

6- माता-पिता व गुरुजन की सेवा करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें भाग्य बढाने के लिये ये कारगर उपाय है।

Buy Rudraksha

36 साल बाद बनेगा ये योग ‘होगा जंगलराज ‘

7- यदि प्रत्येक कार्य में अनेक बाधायें आ रही हो तो श्री काल भैरव की उपासना करें तथा कुता पालें, समस्त विध्न शांत हो जायेंगे तथा भाग्य लाभ होगा। भैरव देव अतीशीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं।

8- प्रत्येक अमावस्या के दिन काली वस्तुओं का दान करें, इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन पीपल के पेड के नीचे एक दीपक जलायें ये उपाय भाग्य वृद्धि करने के साथ-साथ पितृदोष के कारण आ रही बाधायों को भी शांत करते हैं।

Janam Kundali

9- घर के मुख्या का कमरा हमेशा सब से ऊपर रखें तथा स्वच्छ रखें,  घर के नलकों का ध्यान रखें ये टपकते हुये नहीं होने चाहिये, उत्तर दिशा को अधिक से अधिक खाली रखें अथवा भारी समान न रखें, घर के पूजा स्थल को हमेशा स्वच्छ रखें ये कुछ उपाय हैं जिनके द्वारा आपके घर का वास्तुदोष दूर होगा तथा भाग्य साथ देने लगेगा।

दर्द, चुभन और तड़प देने वाले होते हैं वृश्चिक राशि जातक..

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

ज्योतिषी रावल ने बताया कि जब किसी की नजर लगी हुई हो तब भी किस्मत साथ नहीं देती। भाग्य चमकने के प्रयास के बीच लगी हुई नजर को विशेष उपाय से उतारना जरूरी होता है। इसके लिए भारतीय ज्योतिष में अनेक उपाय व टोटके बताए गए है। जीवन में रुकावट दूर करने का कार्य भगवान गणेश या गणपति करते है। एेसे में भाग्य चमकाने के लिए सबसे पहले भगवान गणेश को ही मनाना चाहिए।

 

इन तरीकों से उतारे नजर

जब किस्मत साथ नहीं दे तो राई के दाने, पीली सरसो, लाल मिर्च, पुरानी झाडू़ का उपयोग नजर उतारने के लिए होता है। भाग्य चमकाने के लिए राई के दानों को अपने बिस्तर पर रात को सोने के पहले डाले। इसके बाद इन दानों को घर की छत पर या बाहर फेक दे। अगली रात को फिर से इसी तरह से दाने डाले। ये कार्य २१ रात तक करें। लगातार करने पर आप देखेंगे कि आपका भाग्य चमकने की शुरुआत हो गई है। इसी प्रकार अगर कोई दुश्मन भाग्य को चमकने से रोक रहा है तो पीली सरसों दुश्मन का नाम लेकर पिपल के पेड़ में अमावस की शाम को चढ़ा दे। एेसा करते समय दुश्मन का नाम बोल दे। कुछ ही दिन में दुश्मन आपका मित्र हो जाएगा।

 

प्रमोशन के लिए करें ये उपाय

अगर कार्य में प्रमोशन नहीं हो रहा हो तो एक कलश में पानी भरकर किया गया उपाय असरकारक होता है। कलश में पानी भरकर उसमे खड़ा नमक, खड़ी लाल मिर्च डालकर 11 बार उबारे फिर एक थाली में काजल व कुमकुम से दो आकृति बनाए। उस आकृति पर कलश का पानी डाले व उस पानी को गंदे नाले में बहा दे। एेसा करने से भाग्य साथ देने लगेगा। प्रमोशन की रुकावट दूर हो जाएगी।

 

दुकान चलाने का उपाय

अगर आपकी कोई दुकान है व वो चलती नहीं है, बार-बार एेसा होता है कि बेहतर माल होने के बाद भी ग्राहक नहीं आते है तो नींबू की माला का उपाय सबसे बेहतर है। नींबू की माला को मां कालिका को चढ़ाएं। ये नहीं कर सकते है तो एक नींबू लेकर उसको दुकान के चारों तरफ घुमाए व इसके बाद उस नींबू को चार हिस्सों में काटकर किसी चौराहे पर फेक दे। नींबू जब चौराहे पर फेके तब उसको पलटकर नहीं देखें।

 

भाग्य साथ न दे तो क्या उपाय करें? - bhaagy saath na de to kya upaay karen?

नई दिल्ली.अगरआपको लगता है कि बुरा समय आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है या आपका बैडलक चल रहा है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों को अपना सकते हैं. इनसे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में. 

नहाते समय करें ये उपाय

अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

हनुमान जी की करें पूजा

यदि आपके जीवन में लागातार धन संबंधी या अन्य परेशानियां बनी हुई हैं तो पंचमुखी हनुमान जी की आराधना बेहद शुभ फलदाई रहती है. इसलिए हर मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर पंचमुखी हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी की कृपा से धन, कार्य, शत्रु जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच की हर अनबन को दूर करेगा ये टोटका, जीवन में आ जाएगी खुशियों की बहार

तुलसी के पास जलाएं दीपक

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इंसान रोजना तुलसी के पास दीपक जलाए तो उसके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहती है. यहां तक की वैज्ञानिक भी इसके फायदे देखकर इसे बड़ा शुभ मानते हैं.

पूजा करके शंख बजाने से भी मिलता है लाभ

अगर अपने घर के किसी हिस्से में आप वास्तु दोष महसूस करते हों या पाते हों, तो उस जगह पर आपको सुबह शाम शंख बजाना चाहिए. यदि घर में शंख न हो तो उसकी जगह आप पूजा करने के बाद घंटी भी बजा सकते हैं. इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.

ये भी पढ़ें: इस दिन मनाया जाएगा गोपाष्टमी पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व

बंद घड़ी को घर में न रहने दें

वास्तुशास्त्र में बंद घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है. दरअसल वास्तु के अनुसार रुकी हुई घड़ी आपके अच्छे भाग्य को रोक देती है. ऐसे में यदि आपके घर में कोई खराब घड़ी है तो उसे तत्काल सही करने की कोशिश करें या फिर उसे घर से बाहर कर दीजिए. इसके अलावा बेड के नीचे जूते-चप्पल या फालतू के सामान को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से ये मां लक्ष्मी के रास्ते को रोकता है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.  Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

अगर किस्मत साथ न दे तो क्या करना चाहिए?

अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

भाग्य साथ क्यों नहीं देता है?

- यदि नवम् भाव का अधिपति (नवमेश) नीच राशिगत, शत्रुक्षेत्री व षड्बल में निर्बल हो। - यदि नवम् भाव में क्रूर व पाप ग्रह स्थित हों। - यदि नवम् भाव पर क्रूर व पाप ग्रहों की दृष्टि हो। - यदि नवमेश क्रूर ग्रहों द्वारा दृष्ट हो।

सोया हुआ भाग्य कैसे जगाए?

एक उपाय : यदि आपका भाग्य सोया हुआ है तो आप बृहस्पति से संबंधित उपाय करें। जैसे पीपल की जड़ में नित्य जल चढ़ाएं। गुरुवार का व्रत रखें। नाक साफ रखें।

सोई हुई किस्मत कैसे जगाए?

सोई क‍िस्‍मत को जगाना है तो पंछियों को पानी और खाना खिलाना शुरू कर दें.
घर में उगते सूर्य की तस्वीर को लिविंग रूम में लगाएं, इससे घर से नकारात्‍मकता दूर होती है.
शनि यंत्र को घर में भी लगाएं और अपने पर्स में भी रखें, ये आत्‍मव‍िश्‍वास बढ़ाता है.