बिहार में ट्रेन कब से चलेगी - bihaar mein tren kab se chalegee

Show

पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक तकनीकी कारणों की वजह से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. जिन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, उनमें पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

बिहार में ट्रेन कब से चलेगी - bihaar mein tren kab se chalegee

बिहार से आने-जाने वाली 8 ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव

बिहार (Bihar) से आने-जाने वाले हजारों रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि बिहार से चलने वाली कुल 8 ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक तकनीकी कारणों की वजह से इन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने का फैसला किया गया है. जिन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, उनमें पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

1. गाड़ी संख्या- 15079, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस

पाटलिपुत्र से चलने वाली वाली गाड़ी संख्या- 15079, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मई से दोपहर 2.50 बजे प्रस्थान करेगी और 2.56 बजे दीघा ब्रिज हॉल्ट पहुंचेगी और यहां से 2.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2. गाड़ी संख्या- 13246/13248, राजेंद्नगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस

राजेंद्रनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या- 13248, राजेंद्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मई से रात 11.15 बजे राजेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी और 11.26-11.28 बजे पटना साहिब, 11.35-11.37 बजे बंकाघाट, 11.44-11.46 बजे फतुहा, 11.54-11.56 बजे खुसरूपुर, 12.10-12.12 बजे बख्तियारपुर, 12.23-12.25 बजे बाढ़ स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या- 13248, राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस भी इसी तरह 12 मई से बदले हुए समय पर चलाई जाएगी. इन दोनों ट्रेनों का मोकामा और न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

3. गाड़ी संख्या- 03611, पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल

पटना से सासाराम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 03611, पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10 मई से दोपहर 3.10 बजे पटना जं. से प्रस्थान करेगी और फिर 3.15-3.17 बजे सचिवालय हॉल्ट, 3.22-3.24 बजे फुलवारी शरीफ, 3.32-3.37 बजे दानापुर, 3.41-3.43 बजे नेउरा, 3.50-3.52 बजे सदीसोपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बिहटा और सासाराम के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

4. गाड़ी संख्या- 03284, पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल

पटना से बरौनी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03284, पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 मई से सुबह 8.15 बजे पटना जं. से प्रस्थान करेगी और फिर 8.22-8.23 बजे सचिवालय हॉल्ट, 8.27-8.28 बजे फुलवारी शरीफ, 8.40-8.42 बजे पाटलिपुत्र, 8.48-8.49 बजे दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

5. गाड़ी संख्या- 15527, जयनगर-पटना एक्सप्रेस

जयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15527, जयनगर-पटना एक्सप्रेस, 2 मई से भोर में 3.15 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और फिर 3.27-3.29 बजे खजौली तथा 3.38-3.40 बजे राजनगर रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का मधुबनी और पटना के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

6. गाड़ी संख्या- 13234, दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस

दानापुर से राजगीर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 13234, दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस 10 मई से सुबह 7.00 बजे के बजाय सुबह 6.50 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी.

7. गाड़ी संख्या- 13226, दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस

दानापुर से जयनगर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13226, दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस 10 मई से सुबह 6.50 बजे के बदले सुबह 7.00 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.

बिहार में ट्रेन कब से चलेगी - bihaar mein tren kab se chalegee

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान विहार में सबसे ज्यादा आगजनी के मामले सामने आए हैं 

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना ( Agnipath scheme) को लेकर जारी विरोध के बीच बिहार में रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है, रेलवे का कहना है कि सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के चलते यात्री सुरक्षा  खतरे में पड़ गई है इसे ध्यान में रखते हुए दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। गौर हो कि बिहार में गुस्साई भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी है और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान विहार में सबसे ज्यादा आगजनी के मामले सामने आए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से अकेले बिहार में 200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है, हिंसक आंदोलन के कारण रेलवे ने 210 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की हैं, जबकि 159 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है।

रेलवे का कहना है कि दिनांक 18 जून को 20.00 बजे से 19 जून को 04.00 बजे तक तथा पुन: 19 जून को 20.00 बजे से 20 जून को 20.00 बजे तक ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन हिंसक होने से बिहार से आने जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहा है वहीं जो ट्रेनें चल भी रही हैं उनमें से तमाम ट्रेन लेट रहीं जिसके चलते पैसेंजरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अग्निपथ को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के कारण 369 ट्रेन रद्द

सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए हाल में घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुये रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेन रद्द कर दीं । अधिकारियों ने यह जानकारी दी  जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 210 मेल एक्सप्रेस तथा 159 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं ।उन्होंने बताया कि रेलवे ने दो मेल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है इसलिये रद्द होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 371 है।

Agnipath scheme: विरोध की आंच से झुलसा बिहार, गुस्साए छात्रों ने ट्रेनें फूंकीं, नवादा में BJP कार्यालय में आगजनी

केंद्र सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना में चार वर्ष के लिए सैनिकों की भर्ती करने और उनमें से 75 प्रतिशत को पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों के बगैर उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद सेवानिवृत्त करने का प्रस्ताव है । इस योजना का देश भर के विभिन्न हिस्सों में युवाओं ने हिंसक विरोध किया है।

प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेलवे की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया 

प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेलवे की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन के डिब्बों को भी आग लगा दी है। बिहार में, जहां आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया, पटना जिले के मसौरी उपमंडल के तारेगाना रेलवे स्टेशन में बंद समर्थकों ने आग लगा दी । पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ।

दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया

सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण व्यवधान का सामना करने वाली दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे की कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। शुक्रवार को प्रदर्शनों के कारण दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनों के रद्द होने से सेवाएं प्रभावित हुई थीं।दक्षिण रेलवे ने कहा कि शुक्रवार को ट्रेनों को रद्द किये जाने के परिणामस्वरूप ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

बिहार में ट्रेन कब से चलेगी 2022?

इस संबंध में एक राउंड की बैठक हो चुकी है। बिहार से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों का टाइमटेबल में 1 अक्टूबर 2022 से बदल जाएगा।

बिहार के लिए कौन कौन सी ट्रेन चल रही है?

दिल्ली से Bihar Sharif की ट्रेन.
डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल#02506. Departs on:SMTWTFS. ... .
बरौनी जं. सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल#04406. ... .
राजेंद्रनगर टर्मिनस हमसफर स्पेशल#03294. Departs on:SMTWTFS. ... .
पुरानी दिल्ली कटिहार जं. फेस्टिवल स्पेशल#04084. ... .
सहरसा जं. ... .
भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल#04404. ... .
ANVT KYQ SPL#02550. ... .
भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल#04090..

बिहार जाने वाली कौन कौन सी ट्रेन है 2022?

08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन: दरभंगा से 28.10.2022 को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हटिया पहुंचेगी. 04052 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल: 27.10.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

बिहार में रेल यात्रा कब शुरू हुआ?

मेरे गृहनगर दलसिंह सराय से समस्तीपुर तक 1875 में रेल पटरी का निर्माण किया गया। बिहार में जनशताब्दी एक्सप्रेस कब शुरू हुई?