बीमा क्या है और इसके प्रकार? - beema kya hai aur isake prakaar?

बीमा क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं?

बीमा के प्रकार.
जीवन बीमा.
ऑटो मोबाइल बीमा.
स्वास्थ्य बीमा.
यात्रा बीमा.
गृह बीमा.

बीमा की परिभाषा क्या है?

बीमा (इंश्योरेंस) उस साधन को कहते हैं जिसके द्वारा कुछ शुल्क (जिसे प्रीमियम कहते हैं) देकर हानि का जोखिम दूसरे पक्ष (बीमाकार या बीमाकर्ता) पर डाला जा सकता है। जिस पक्ष का जोखिम बीमाकर पर डाला जाता है उसे 'बीमाकृत' कहते हैं।

बीमा का कार्य क्या है?

बीमा का प्रमुख कार्य हानि की संभावना से बचाव करना है। नुकसान का समय और राशि अप्रत्याशित होती है, और यदि कोई जोखिम होता है, तो बीमा न होने पर व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ेगा। बीमा सुनिश्चित करता है कि नुकसान का भुगतान किया जाएगा और इस तरह बीमाधारक को पीड़ा से बचाता है।

बीमा क्या है इसकी विशेषताओं और प्रकारों की व्याख्या करें?

विभिन्न विद्वानों ने बीमा की दी गई परिभाषाओं के आधार पर निम्नलिखित विशेषताएं बताई है. बीमा एक अनुबंध है-बीमा एक अनुबंध है, जिसमे बीमाकर्ता एक निश्चित प्रतिफल के बदले बीमित को किन्ही पूर्व निर्धारित कारणों से हानि होने पर क्षतिपूर्ति करने या एक निश्चित धनराशी का भुगतान करने का वचन देता है. इसमे दो पक्षकार होते है.