बिना नेट से चलने वाला ऐप कौन सा है? - bina net se chalane vaala aip kaun sa hai?

यह काफी लोकप्रिय एप्स में से एक है। यहां यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी के गानों का कलेक्शन मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें गाना प्लस का सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होगी। यहां से यूजर्स गानें डाउनलोड कर सकते हैं जिसे बाद में ऑफलाइन मोड पर कभी भी सुना जा सकता है। यह एप यूजर्स को अनलिमिटेड एप डाउनमलोड करने की सुविधा देती है।

ट्रैक (tracks):

इसमें रेडिया फीचर मौजूद है। इसमें आप दूसरे यूजर्स द्वारा बनाई गई प्लेलिस्ट के गानों को भी सुन सकते हैं। इस एप को भी ऑफलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां आपको गानों का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है।

पैंडोरा (Pandora):

यह एप ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। लेकिन यहां गानों का काफी अच्छा कलेक्शन है। यहां यूजर्स के लिए हर कैटेगरी के गानें उपलब्ध कराए जाते हैं। आपको बता दें कि किसी भी गाने को पहली बार सर्च करने और डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। डाउनलोड होने के बाद गानें को कभी भी ऑफलाइन सुना जा सकता है।

स्पिनल म्यूजिक (Spinal music):

इस एप में यूजर्स पुराने गानों को सिंक कर उन्हें भी सुन सकते हैं। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अकाउंट बनाना होता है। इसे ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार गाना डाउनोड करने के बाद उसे ऑफलाइन सुना जा सकता है।

गूगल प्ले म्यूजिक (Google Play Music):

अगर आपके फोन में पहले से गानें मौजूद हैं तो उन्हें आप यहां सुन पाएंगे। इसके अलावा गानों को सर्च कर के भी सुना जा सकता है। एक बार गाना डाउनोड करने के बाद उसे ऑफलाइन सुना जा सकता है।

नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि इंटरनेट शट डाउन होने की वजह से किसी को चैटिंग ऐप के जरिए मैसेज नहीं भेज पाते हैं। ऐसे में आज आपको एक ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी चैक कर सकते है। इस ऐप का नाम Fire Chat App है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है।

यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है और आप भी गेम खेलने का शौक रखते हैं तो आप अभी के अभी 5 शानदार बिना नेट के Games डाउनलोड करें और खेलें. आप बिलकुल 5 ऑफलाइन बिना नेट के गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं. ये न समझें कि स्मार्टफोन का उपयोग केवल कॉलिंग के लिए या फिर नेट के लिए होता है यदि फ्री समय है तो गेमिंग के लिए भी इसका यूज होता है. या आपके पास नेट ख़त्म हो गया है और बिना नेट के गेम को कैसे डाउनलोड करें और खेलें ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिये - 

मेरे हिसाब से शायद ही कोई इस दुनियां में ऐसा मोबाइल यूजर हो जो किसी न किसी गेम को पसंद न करता हो. गेम खेलने से आपका टाइम पास तो होता ही है साथ ही इससे सोचने की शक्ति और दिमाग भी तेज होता है. वैसे तो गेम खेलना सही बात नहीं है और आप भी इसको सिर्फ़ मनोरंजन के लिए ही खेलें. तो आइये जानते हैं 5 बिना नेट वाले गेम्स के बारे में.

5 बिना नेट ke Games डाउनलोड करें और खेलें

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो केवल मोबाइल में गेम खेलने का ही शौक रखते हैं और वो सोचते हैं की शानदार गेम केवल ऑनलाइन ही खेले जा सकते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है. ऐसे बहुत से शानदार गेम हैं जिनको बिना इंटरनेट के आसानी से डाउनलोड करके खेला जा सकता है.

हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ये ध्यान में रखकर फोन बनाती है की उसमे गेम खेलने में कस्टमर को कोई दिक्कत न आये. इसका कारण ये है की आज कल इतने बढे और हाई गेम आ गए हैं जिनको छोटे मोबाइल्स में नहीं खेला जा सकता है. 

इसी लिए हर कंपनी अपने छोटे से छोटे मोबाइल में अच्छी रेम और पर्याप्त स्टोरेज देने की कोसिस करती है. ताकि छोटे मोबाइल में भी बढे गेम को खेला जा सके. एक कारण और भी है की आज कल गेम में इतने शानदार ग्राफिक्स आ चुके हैं कि खेलने में मजा ही आ जाता है. तो चलिए जानते हैं की बिना नेट वाला 5 Game कौन सा है.

बिना नेट के गेम को कैसे डाउनलोड करें और खेलें

ये सभी पाँचों गेम आप गूगल प्ले स्टोर से बढ़ी आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. सभी की लिंक नीचे दी गयीं हैं.

1. Ninja Dash Run - Epic Arcade Offline Games 2021-22 - ये Game 64 MB का जिसको अभी तक  5,000,000+ लोगों ने डाउनलोड कर लिए है और इसको 4.4 स्टार की रेटिंग दी गयी है 96,222 यूजर्स द्वारा. 

निंजा डैश रन एक एपिक आर्केड ऑफलाइन गेम्स 2021-22 का मसहूर और अद्भुत गेम है जिसमे बढ़िया एनीमे ग्राफिक्स के साथ एक अद्भुत समय का अनुभव होता है, जब आप लगातार दौड़ते हैं और अपने जान बचाने के लिए कूदते हैं तो आपको केवल अपने  दुश्मनों को मारने के लिए टैप और स्वाइप करना होता है. आप इस अद्भुत आर्केड जापानी साहसिक में सर्वश्रेष्ठ निंजा डैश योद्धा बन सकते हैं. 

Download Now 

2. Ramboat 2 - Run and Gun Offline FREE - यह गेम 72 MB का है जिसको एंड्राइड 5 से ऊपर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में खेला जा सकता है. ये गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है जिसको अभी तक 5,000,000+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 31430 लोगों द्वारा इसको 4.3 की शानदार रेटिंग दी है.

इस चल रहे एक्शन डैश ऑफ़लाइन गेम में रामबोट प्रिय मुख्य पात्र है. 

ये भी पढ़ें

  • केवल 10 मिनिट में PUBG हैक कैसे करे पूरी जानकारी
  • Free Fire में फ्री में डायमंड कैसे ले अनलिमिटेड

वह फॉर्च्यून का एक सैनिक है, जिसके पास बहुत अधिक भाग्य नहीं है (वह स्वीकार करता है कि उसने कभी लॉटरी टिकट नहीं जीता है या यहां तक ​​कि अपने देश बतख शूटिंग कार्निवल गेम में वह टेडी बियर भी नहीं मिला है).

अपने सैन्य बलों के साथ, उसे दिन बचाना है, किसी के भरोसे के बावजूद उसे मौका भी नहीं मिलेगा. 

Download Now - 

3. 8 Ball Pool - यह बहुत ही लोकप्रिय गेम है जिसको अभी तक 500,000,000+ लोगों द्वारा डाउनलोड कर लिए गया है और लगातार जारी है डौन्लोडिंग. इसको 2,20,48,571 लोगों की प्रतिक्रिया मिली है जिसमे इसको 4.4 की स्टार रेटिंग मिली है. 

  • टॉप 8 एंड्राइड Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free

ये 69 MB का छोटा सा Game है जिसको 4.4 से लेकर अभी तक सभीOperating  सिस्टम सपोर्ट करते हैं.

इस गेम को दोस्तों के साथ खेलें! legends  के साथ खेलो. अपने मोबाइल पर हिट मिनिक्लिप गेम 8 बॉल पूल खेलें और सबसे बेहतर खिलाड़ी बनें.

Download Now  - 

4. Shadow Fighter - ये वाला गेम भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. इसका साइज मात्र 41 MB का है और इसको प्ले स्टोर पर अभी तक 10,000,000+ लोगों ने डाउनलोड करके खेला है साथ ही इसको 3,64,446 यूजर्स द्वारा 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है जो अपने आप में काफी ज्यादा होती है.

शैडो फाइटर एक बेहतरीन एक्शन गेम है, एक बेहतरीन फाइटिंग गेम है. यह भी सर्वश्रेष्ठ ऑफलाइन रोल-प्लेइंग गेम (RPG) में से एक है. शैडो फाइटर आपको अद्भुत अनुभवों के साथ लेवल की चेन के माध्यम से अचंभित करेगा.

  • बिना नेट के 7 Gadi Wala Game कैसे खेले

स्तरों में ज़ोंबी लड़ाई और राक्षस लड़ाई की श्रृंखला (Chain )है प्रत्येक स्तर (Level) में, आप एक बहुत ही भयंकर युद्ध का अनुभव करेंगे. इसमें, आप अंधेरे बलों से लड़ने के लिए नायक (Hero) होंगे: लाश, राक्षस. आपका कौशल होगा.

Download Now - 

5. Smash Hit - ये गूगल प्ले स्टोर में फ्री उपलब्ध है जो 77 MB का है जिसको 100,000,000+ लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है. 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है 46,01,515 लोगों से. 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर लेटेस्ट तक आसानी से खेला जा सकता है. इसके ग्राफिक्स काफी जानदार हैं जिनको खेलने में मजा ही आ जाता है.

एक अन्य आयाम के माध्यम से एक असली यात्रा करें, ध्वनि और संगीत के साथ तालमेल बिठाएं और अपने रास्ते में सब कुछ तोड़ते हुए चले जाएँ. इस अनुभव के लिए ध्यान, एकाग्रता और समय की आवश्यकता होती है ताकि न केवल आप जितना हो सके यात्रा करें, बल्कि आपके रास्ते में खड़ी सुंदर कांच की वस्तुओं को भी तोड़ दें.

बिना नेट के कौन सा ऐप चलता है?

इस ऐप का नाम WifiNanScan है। इस ऐप की खासियत की बात करें तो यह आप बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ कनेक्शन के ही डिवाइसेज को एक-दूसरे से कनेक्ट करने में मदद करता है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं भी हैं तो भी वाई-फाई से संबंधित सभी कार्य ऐप की मदद से किए जा सकेंगे।

बिना इंटरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें?

बिना Internet के TV Channel देखने के लिए क्या क्या चाहिए?.
इसके लिए आपका Smartphone OTG USB Support करना चाहिए..
साथ में आपके पास TV Tuner Dongle भी होनी चाहिए. Mobile को Offline TV के हिसाब से देखने के लिए..
इसके साथ बिना Internet के TV देखने के लिए आपके पास TV-On-Go Doordarshan India App होनी चाहिए..

बिना नेट के नेट कैसे चलाएं?

तो चलिए हम आपको यहां कुछ आसान से बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप फ्री इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर SKYVPN नाम की मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करना है। यदि आप इस एप्लीकेशन को डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपको 1GB डाटा की सुविधा नहीं प्राप्त होगी।

दुनिया में सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

2021 के टॉप 10 Apps- दुनियाभर में छाया रहा इनका जादू, सबसे ज्यादा किए गए डाउनलोड.
1/10. TikTok. TikTok सभी का सबसे पसंदीदा ऐप था, लेकिन इसे भारत ने बैन कर दिया. ... .
2/10. Facebook. ... .
3/10. Instagram. ... .
4/10. WhatsApp. ... .
5/10. Telegram. ... .
6/10. Facebook Messenger. ... .
7/10. Zoom. ... .
8/10. Snapchat..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग