ब्रह्मांड में दूसरा सबसे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्व कौन सा है? - brahmaand mein doosara sabase prachur maatra mein upalabdh tatv kaun sa hai?

प्रश्न (1) ब्रह्माण्ड में कौन–सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर: हाइड्रोजन।

प्रश्न (2) ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?
उत्तर: पारा।

प्रश्न (3) किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं?
उत्तर: 8

प्रश्न (4) कौन–सा पोषक तत्व सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है?
उत्तर: कार्बोहाइड्रेट।

प्रश्न (5) ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु ज़िन्दा कैसे रह पाते हैं?
उत्तर: बर्फ़ के नीचे जल का तापमान 4° C होने के कारण।

प्रश्न (6) तेज चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखता है?
उत्तर: उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।

प्रश्न (7) कृत्रिम उपग्रह के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस क्यों करता है ?
उत्तर:- क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण बल उस स्थान पर शून्य होता है ।

प्रश्न (8) वर्षा की बूंदों के गोलाकार होने का क्या कारण है ?
उत्तर:- पृष्ठ तनाव ।

प्रश्न (9) किसके अभाव में बर्फ पर चलना कठिन होता है ?
उत्तर:- घर्षण के ।

प्रश्न (10) न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
उत्तर:- जड़त्व का नियम ।

प्रश्न (11) जापान पर 6 अगस्त 1945 को गिराये गये परमाणु बम मे कौन सा रेडियोएक्टिव तत्व प्रयुक्त हुआ था?
उत्तर: यूरेनियम ।

प्रश्न (12) पक्षियों में प्रायः कितने फेफड़े होते हैं?
उत्तर: एक फेफडा ।

प्रश्न (13) रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है?
उत्तर: थाइमस ।

प्रश्न (14) वायु की किस परत में मौसम की सभी परिघटनाएं होती है?
उत्तर: क्षोभमंडल परत ।

प्रश्न (15) सर्वाधिक भेदन क्षमता वाली किरणें कौन सी है?
उत्तर: गामा ।

प्रश्न (16) कांसा किन धातुओं की मिश्र धातु है?
उत्तर: ताबा व टीन ।

प्रश्न (17) स्टेनलेसस्टील बनाने में प्रयुक्त धातुएं कौन सी है?
उत्तर: क्रोमियम लोहा व निकल ।

प्रश्न (18) विश्व में सर्वाधिक खनन किस कोयले का होता है?
उत्तर: बिटुमिनस ।

प्रश्न (19) सबसे हल्का धातु तत्व कौन सा है?
उत्तर: लिथियम ।

प्रश्न (20) कौन सा पदार्थ केवल एक ही तत्व से बना होता है?
उत्तर: हीरा (कार्बन का शुद्ध रूप) ।

प्रश्न (21) तम्बाकू में पाया जाने वाला विषैला रसायन कौन सा है?
उत्तर: निकोटीन ।

प्रश्न (22) केथोड किरणें किससे बनती है?
उत्तर: इलेक्ट्रोनो से ।

प्रश्न (23) सबसे तेज गणना कार्य करने वाला कम्प्यूटर कौन सा है?
उत्तर: सुपर कम्प्यूटर ।

प्रश्न (24) संसार का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क कौन सा है?
उत्तर: इंन्टरनेट ।

प्रश्न (25) प्रति इकाई क्षैत्रफल पर लगने वाला बल क्या कहलाता है?
उत्तर: दाब ।
प्रश्न (26) पत्र भेजने की इलेक्ट्रानिक प्रणाली क्या कहलाती है?
उत्तर: ई. मेल ।

प्रश्न (27) वह कौन सा तत्व है जो ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है?
उत्तर: हीलियम ।

प्रश्न (28) रेफ्रीजरेटर (फ्रिज) में थर्मोस्टेट का कार्य क्या है?
उत्तर: एक समान तापमान बनाये रखना ।

प्रश्न (29) मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?
उत्तर: पिट्यूटरी ।

प्रश्न (30) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर: 1977

प्रश्न (31) जल का बर्फ में बदलना कौन सा परिवर्तन है?
उत्तर: भौतिक परिवर्तन ।

प्रश्न (32) जोहान्सबर्ग किसकी खानों के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: चॉंदी ।

प्रश्न (33) सूनामी का पता लगाने वाला यंत्र कौन सा है?
उत्तर: सूनामीटर ।

प्रश्न (34) प्रकाष वर्ष का संबंध किससे है?
उत्तर: दूरी से ।

प्रश्न (35) किसी ठोस का बिना द्रव में बदलें सीधें गैसों में बदलना क्या कहलाता है?
उत्तर: उर्ध्वपातन ।

प्रश्न (36) तारे प्रकाश के किस गुण के कारण टिमटिमाते है?
उत्तर: अपवर्तन ।

प्रश्न (37) ‘साल्ट पीटर‘ को क्या कहते है?
उत्तर: पोटेषियम नाइट्रेड ।

प्रश्न (38) केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र क्यों होते है?
उत्तर: जिससे ऑक्सीजन का सप्लाई बने रहे ।

प्रश्न (39) मानव शरीर का साधारण ताप कितना होता है?
उत्तर: 36.9 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्न (40) रक्त के थक्के जमने का कारण क्या होता है?
उत्तर: थ्राम्बिन ।

प्रश्न (41) मानव शरीर के दोनों कान में कुल कितनी हड्डियाँ होती है?
उत्तर: 6 हडिड्यॉ होती है ।

प्रश्न (42) नमी को किससे मापा जाता है?
उत्तर: हाइग्रोमीटर से ।

प्रश्न (43) बिना बीज के पौधो को विकसित कराने की विधी कौन सी है?
उत्तर: टिषू-कल्चर ।

प्रश्न (44) सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाष की कौन सी किरणें प्रयोग में आती है?
उत्तर: इन्फ्रा-रेड किरणें ।

प्रश्न (45) रक्त का तरल भाग क्या कहलाता है?
उत्तर: प्लाज्मा।

प्रश्न (46) विटामिन B6 का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर: पायरीडॉक्सिन।

प्रश्न (47) श्यानता की इकाई क्या है?
उत्तर: प्वाइज।

प्रश्न (48) भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है?
उत्तर: माइटोकॉण्ड्रिया।

प्रश्न (49) एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी क्या है?
उत्तर: पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी।

प्रश्न (50) किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?
उत्तर: आर्यभट्ट।

ब्रह्मांड में दूसरा प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?

ब्रह्मांड में हीलियम दूसरे नंबर का प्रचुर तत्व है।

ब्रह्माण्ड में सबसे प्रचुर तत्व कौन सा है?

[Greek:hydra =जल तथा gene :उत्पादक ] हाइड्रोजन (उदजन) (अंग्रेज़ी:Hydrogen) एक रासायनिक तत्व है। यह आवर्त सारणी का सबसे पहला तत्व है जो सबसे हल्का भी हैब्रह्मांड में (पृथ्वी पर नहीं) यह सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है

पृथ्वी के कष्ट में कौन सी धातु सबसे प्रचुर मात्रा में है?

अमेरिकी भूवैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व 'ब्रिजमेनाइट' की खोज की. कई तत्वों के निष्कर्षण के बाद अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम ने इस तत्व का नाम ब्रिजमेनाइट रखा.

विश्व में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?

पृथ्वी पर पाए जाने वाले तत्वों में कार्बन या प्रांगार एक प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। इस रासायनिक तत्त्व का संकेत C तथा परमाणु संख्या ६, मात्रा संख्या १२ एवं परमाणु भार १२.००० है।