बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

Hindi > Faith Hindi

बुधवार को किस देवता की होती है पूजा, जानें इस दिन व्रत करने के नियम और फायदे

जानिए बुधवार को दिन किस भगवान को समर्पित है और इसे करने से भक्तों को क्या लाभ मिलता है?

बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है. बुध ग्रह की पूजा के अलावा भगवान गणेश की पूजा करें क्योंकि ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. इनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. बुधवार के दिन इन उपायों को करने से आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी.

1 / 5

बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

अगर आपकी जन्म कुंडली में बुध दोष है तो प्रत्येक बुधवार को गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं. गाय को पवित्र और शुभ माना जाता है. इस दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए. ऐसा करने से समस्त देवी-देवताओं की कृपा मिलती है. 

2 / 5

बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

अगर जन्म कुण्डली में बुध दोष हो और उसके कारण आपको परेशानी हो रही हो तो आपको अपने ज्योतिषी के पास जाने की आवश्यकता है और उनकी सलाह पर आप अपनी छोटी उंगली पर पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं.

3 / 5

बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से समस्त समस्याएं दूर होती हैं. हरी मूंग का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुधवार के दिन किसी गरीब और जरूरतमंद को आप हरी मूंग दाल दान कर सकते हैं. ऐसा करने से बुध दोष के बुरे प्रभाव कम होंगे.

4 / 5

बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

बुध ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको मंदिर जाना चाहिए और भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना चाहिए. स्नान करने के बाद और साफ कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए. 11 या 21 दूर्वा को एकसाथ इकट्ठा करके गांठ बनाएं और गणेश जी को आर्पित करें.

5 / 5

  • बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

    ‘देसी लुक’ में सुरभि ज्योति, किलर स्माइल से चुराया दिल

  • बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

    पिंक स्ट्रैपलेस ड्रेस में ‘सुपर हॉट’ हुईं आमना, बेकरार हुए फैंस

  • बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

    41 की उम्र में श्वेता ने फ्लॉन्ट किए कर्व्स, फिटनेस से उड़ाए होश

  • बुधवार कौन से भगवान का दिन? - budhavaar kaun se bhagavaan ka din?

    नूरानी चेहरा, किलर अदाएं, लहंगे में यूं इठलाईं जन्नत जुबैर

Most Read Stories

बुधवार का दिन कौन से देवता का होता है?

बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. बुधवार को कौन से उपाय करने से परेशानियों से निजात मिल सकता है आइए जानें. बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है. बुध ग्रह की पूजा के अलावा भगवान गणेश की पूजा करें क्योंकि ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.

बुधवार को किसका पूजा करना चाहिए?

बुधवार को बुध की पूजा करें गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं।

बुध किसका दिन है?

ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की उपस्थिति अशुभ से शुभ जगह पर हो जाती है। हिंदू धर्म में बुधवार के दिन व्रत रखने को भी काफी फायदेमंद बताया गया है।