चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए क्या करें? - chehare kee taining hataane ke lie kya karen?

गर्मियों में वेकेशन एन्जॉय करना काफी मुश्किल हो जाता है। बाहर निकले नहीं कि चेहरा काला दिखने लगता है। चेहरे का बाद हाथ हैं, जो जल्दी टैन हो जाते हैं। यह टैन लाइन्स आपकी स्किन को बहुत डल कर देती है। कई बार सूरज हमारे हाथों की स्किन को जला देता है, जिसकी वजह से टैनिंग हटाने में काफी परेशानी होती है।

बता दें कि हाथ शरीर का वो हिस्सा है, जो लगातार धूप के संपर्क में रहते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा टैनिंग हाथों पर ही होती है। कई महिलाएं इस देखकर इतना परेशान हो जाती हैं कि पार्लर के चक्कर लगाना शुरू कर देती हैं। जबकि आप इसे घरेलू चीजों से भी ठीक कर सकते हैं।

ब्रांडेड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स यूज करने में पैसे काफी खर्च होते हैं, लेकिन आप घरेलू उपाय आजमाएं तो सस्ते में समस्या से निजात पा सकते हैं। वहीं हम यहां कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपके हाथों की टैनिंग को दूर करने में मदद करेंगे। (फोटो साभार: unsplash)

​नींबू का रस और शहद

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए क्या करें? - chehare kee taining hataane ke lie kya karen?

नींबू का रस एक ब्लीचिंग एजेंट है, जो सन टैन को हल्का करने में मदद करता है। जबकि शहद को एक नेचुरल बॉडी लोशन के रूप में यूज किया जाता है। एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन स्त्रोत होने के कारण यह आपकी त्वचा पर यूवी रेज से होने वाले किसी भी तरह के डैमेज से बचा सकता है। टैनिंग हटाने के लिए एक नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने हाथों पर मलें और लगभग 30 मिनट तक सूखने दें। 30 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें। (फोटो साभार: pexels)

खीरे का रस

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए क्या करें? - chehare kee taining hataane ke lie kya karen?

खीरा किसी भी जलन को शांत करते हुए त्वचा को हाइड्रेट करने में भी हेल्प करता है। यह तब भी बहुत असरदार है, जब आपके हाथों पर टैनिंग हो गई है। इसके लिए सबसे पहले एक छिले हुए खीरे को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें। अब एक कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें और इसे रस में भिगो दें। अब कॉटन बॉल को अपने हाथों पर लगाएं। इसके सूखने का इंतजार करें और फिर इसे पानी से धो लें। (फोटो साभार: pexels)

​आलू का रस

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए क्या करें? - chehare kee taining hataane ke lie kya karen?

आलू आपके डार्क सर्कल पर कमाल का काम करता है, लेकिन यह आपकी टैन्ड स्किन के लिए भी शानदार घरेलू नुस्खा है। इसे लगाने के लिए थोड़े से आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालें। इस रस को अपनी बाहों पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए सूखने दें। अब इसे गर्म पानी से धो लें और सूखने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। (फोटो साभार: pexels)

​दही और टमाटर

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए क्या करें? - chehare kee taining hataane ke lie kya karen?

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर का रस त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ टैनिंग को भी दूर करता है। जबकि दही एक लैक्टिक एसिड, एक नेचुरल मॉइश्चराइजर और एक्सफोलिएटर से भरपूर है, जो त्वचा को पोषण देने के साथ इसे मुलायम भी बनाता है। टैनिंग हटाने के लिए कच्चे टमाटर को छीलकर उसमें 1-2 चम्मच ताजा दही मिला लें। अब इस पेस्ट को अपनी हाथों पर 20 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। एक से दो दिन तक ये उपाय करने से टैनिंग दूर हो जाएगी। (फोटो साभार: pexels)

​स्ट्रॉबेरी और क्रीम

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए क्या करें? - chehare kee taining hataane ke lie kya karen?

हाथों की टैनिंग हटाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी का मिल्क शेक बना सकते हैं। यह मिल्कशेक केवल एक डेजर्ट नहीं है, बल्कि शानदार टैन रिमूवर भी है। टैनिंग हटाने के लिए पहले कुछ ताजा स्ट्रॉबेरी को फ्रेश क्रीम और दूध के साथ ब्लैंड करें। जब इसका पेस्ट अच्छी तरह तैयार हो जाए तो उसे अपने हाथों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें। सूखने के बाद उसे ठंडे पानी से धो लें। (फोटो साभार: pexels & pixabay)

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

टैनिंग सिर्फ तेज धूप में निकलने से ही नहीं होती, बल्कि गैस या चूल्हे सामने खड़े होकर काम करने और त्वचा के ज्यादा गर्माहट के संपर्क में होने से भी होती है। ठंड के दिनों की सुहावनी धूप भी आपकी त्वचा को काला कर सकती है...जानिए इसके लिए 5 खास प्रभावशाली उपाय...


1 नींबू - एसिटिक होने के कारण यह त्वचा के ऊपर छाई झुलसन को समाप्त करने में मदद करता है। इसके साथ हल्दी व खाने का सोडा मिलाकर त्वचा पर मसाज करें, और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में टैनिंग समाप्त हो जाएगी।


2 बेसन - घर पर बना हुआ दही, हल्दी और बेसन का पैक लगाकर त्वचा पर सूखने तक रहने दें। सूखने के बाद इसे गुनगुने या ठंडे पानी से धो लें। नियमित इसका प्रयोग करने पर टेनिंग जल्द ही चली जाएगी।

घर पर तुरंत चेहरे से टैन कैसे हटाएं?

सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय | Sun Tan Removal Home Remedies.
दही और टमाटर दही और टमाटर का पैक स्किन से सन टैन हटाता है और नए सेल्स को बनाने में हेल्प करता है. ... .
नींबू का रस नींबू में विटामिन सी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ... .
हल्दी और बेसन का पैक ... .
खीरा और गुलाब जल ... .
शहद-पपीता पेस्ट ... .
छाछ और ओटमील ... .
हल्दी और दूध.

धूप से काला हुआ चेहरा कैसे साफ करें?

धूप से चेहरा काला पड़ गया हो तो इन 2 चीजों को मिलाकर लगाएं, निखर....
शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, चेहरा निखर जाएगा.
मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी.
केसर से स्किन का कलर साफ होता है.

रात भर टैन कैसे हटाएं?

स्किन टैन से बचाने वाले 10 घरेलू उपाय.
नींबू का जूस (Lemon Juice) ... .
दही और बेसन पैक (Yoghurt And Besan Pack) ... .
आलू का जूस (Potato Juice) ... .
शहद और पपीते का पैक (Honey And Papaya Pack) ... .
स्ट्रॉबेरी और मिल्क क्रीम (Strawberries And Milk Cream) ... .
चंदन का पेस्ट (Sandalwood Paste) ... .
हल्दी और दूध का पेस्ट (Turmeric And Milk Paste).

त्वचा पर टैनिंग क्यों होती है?

मेलानिन सेल्स त्वचा की हिफाजत करते हैं. जब कभी भी स्किन पर तेज धूप पड़ती है तो स्किन को जलने से बचाने के लिए ये मेलानिन सेल्स बड़े हो जाते हैं. इस वजह से टैनिंग होती है.