छोटे बालों की हेयर स्टाइल कैसे करें? - chhote baalon kee heyar stail kaise karen?

छोटे बालों को पार्टी के लिए कैसे सेट करें, क्या हेयरस्टाइल बनाएं? समझ नहीं आ रहा हो, तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

छोटे बालों को मेंटेन करना बहुत आसान होता है, लेकिन महिलाएं तब ज्यादा शिकायत करती हैं, जब उन्हें किसी पार्टी के लिए बाल बनाने होते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता कि शॉर्ट हेयर पर किस तरह के हेयरस्टाइल बनाए जाएं। आपको शायद न मालूम हो, लेकिन जितने ऑप्शन आपके लंबे बालों के लिए होते हैं, हेयरस्टाइल के उतने ही ऑप्शन आपके पास शॉर्ट हेयर के लिए भी होते हैं। जरूरत है तो बस आपको थोड़ा-सा एक्सपेरिमेंट करने की।

अगर आने वाले समय में आपको किसी पार्टी का हिस्सा बनना है और आप शॉर्ट हेयर के लिए हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। यहां हम आपको ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स बताएंगे, जो सिर्फ 5 मिनट में आप बना सकेंगी और आपके ऊपर बहुत अच्छे भी लगेंगे। तो चलिए बिना देरी किए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और 4 सुपर क्यूट पार्टी हेयरस्टाइल आइडियाज लें।

शॉर्ट कर्ल्स

short curl hairstyle

अगर आपके बाल गर्दन तक हैं, तो आप सिंपल और क्यूट शॉर्ट कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। हर फेस शेप पर यह हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी और इसे बनाना बेहद आसान है।

क्या चाहिए-

  • कर्लिंग आयरन
  • कंघी
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर एक्सेसरीज
  • सेक्शनिंग क्लिप

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और एक सेक्शन छोड़कर बाकी बालों को क्लिप अप करें।
  • अब कर्लिंग आयरन की मदद से एक-एक कर अपने बालों को कर्ल करें।
  • सारे बाल कर्ल हो जाने के बाद, हेयर स्प्रे से उसे सेट करें।
  • आप आगे से दो सेक्शन लेकर पीछे क्लिप कर सकती हैं या फिर अच्छी एक्सेसरीज को बालों पर सजा सकती हैं।

ट्विस्टेड फ्रेंच ट्विस्ट 

यह सबसे सिंपल हेयरस्टाइल है और अगर आपका चेहरा लंबा है, तो आपके ऊपर बहुत अच्छा भी लगेगा। किसी पार्टी या फंक्शन के लिए यह हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें।

क्या चाहिए-

  • कंघी
  • क्रिंपिंग आयरन
  • हेयर पिन्स
  • रबर बैंड
  • हेयर एक्सेसरीज

क्या करें-

  • अपने बालों को सुलझा लें और अपने फ्रंट से एक सेक्शन लेकर उसे क्रिंप करें।
  • क्रिंप वाले सेक्शन के अलावा, साइड से दो और सेक्शन निकाल दें।
  • अब क्रिंप किए सेक्शन को बैक कॉम्ब करें। ऐसा तब करें, जब अपने बालों में वॉल्यूम दिखानी हो।
  • इस सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए एंड तक ले जाएं और इसे हेयर पिन से सिक्योर करें। इसी तरह बाकी साइड वाले सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए हेयर पिन से सिक्योर करें।
  • तीनों सेक्शन के एंड को रबर बैंड की मदद से बांध लें।
  • आप इन्हें ट्विस्ट करने की बजाय ब्रेड भी बना सकती हैं। अगर आपके बाल थोड़े से लंबे हैं तो सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए जूड़ा बना लें।
  • आखिर में सुंदर हेयर क्लिप या अन्य हेयर एक्सेसरीज से बाल सजा सकती हैं।

बुफॉन्ट हेयरस्टाइल

buffant hairstyle

आपने 50 और 60 के दशक की एक्ट्रेसेस को इस हेयरडू को करते हुए देखा होगा। यह एक फेमस हेयरस्टाइल है, जिसे आज भी कई एक्ट्रेसेस बनाती हैं। कमाल की बात यह है कि लंबे बालों के साथ आप इसे शॉर्ट हेयर पर भी ट्राई कर सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • कर्लिंग आयरन/ब्लो ड्रायर
  • कंघी
  • हेयर पिन

क्या करें-

  • अपने बालों को सुलझा लें और उसके बाद फ्रंट से एक सेक्शन लेकर उसे पिन अप कर लें।
  • अब बाकी बालों को कानों से नीचे तक कर्ल करें। 
  • उसके बाद फ्रंट सेक्शन को लेकर बैक कॉम्बिंग करें, ताकि वह एक स्मूथ पफ जैसा बनें।
  • दोनों तरफ से बालों के सेक्शन को पीछे की ओर ले जाकर अच्छी सी हेयर पिन या क्लिप से सिक्योर करें।
  • अगर आप कर्ल न करना चाहें, तो बालों को ब्लो ड्रायर की मदद से अंदर की तरफ फोल्ड कर सकती हैं।

ट्रिपल ट्विस्टेड बन

triple twisted bun

क्या आपको लगता है कि छोटे बालों पर बन नहीं बन सकता है? आप एकदम गलत है, हम आपको क्यूट बन हेयरस्टाइल बनाना भी बताते हैं। इसे कैसे बनाएं, आइए जानें-

क्या चाहिए-

  • बॉबी पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • रबर बैंड
  • कंघी

क्या करें-

  • सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें और बिना पार्टीशन किए उन्हें पीछे से तीन सेक्शन में बांट लें।
  • इन तीनों सेक्शन की पोनीटेल बना लें। उसके बाद एक-एक कर पोनीटेल (बॉलीवुड दीवाज की तरह बनाएं यह पोनीटेल हेयरस्टाइल) को ट्विस्ट करें और बॉबी पिन से सिक्योर करें।
  • इधर-उधर निकल रहे बालों को ऐसे ही रहने दें।
  • अब इसे हेयर स्प्रे से सेट करें। यह ईजी ट्रिपल ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल आप पर खूब अच्छी लगेगी।

तो अब किसी भी पार्टी में क्या हेयरस्टाइल बनाना है, इस पर ज्यादा विचार करने से अच्छा है कि आप इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई करें। यह लेख आपको कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी ही और ईजी, सिंपल और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit : ipinimg & therighthairstyles

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

छोटे बालों के डिजाइन कैसे बनाएं?

अपने बालों को अपने सिर पर नीचे इकट्ठा कर लें: एक स्मूद अपीयरेंस पाने के लिए, कंघी की मदद से अपने बालों को पीछे टाइटली इकट्ठा कर लें। आप अपने जूड़े को जहां पर बनाना चाहती हैं, उसके हिसाब से इन्हें या तो अपनी गर्दन पर या फिर थोड़ा सा ऊपर एक पोनीटेल में बाँध लें।

हेयर स्टाइल कैसे करें घर पर?

PDF डाउनलोड करें। यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Courtney Foster. कर्टनी फोस्टर एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सर्टिफाइड हेयर लॉस प्रैक्टिशनर और न्यू यॉर्क सिटी से बाहर कॉस्मेटोलॉजी एजुकेटर है।

चोटी बनाने से बाल लंबे होते हैं क्या?

स्टडी में पाया गया है कि हेयर टैप या चोटी बनाने से बाल बढ़ते हैं। दरअसल, चोटी बनाने से बाल एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं और कम टूटते हैं। इसके अलावा बालों में खिंचाव कम होता है और ये तेजी से विकास करते हैं। इसलिए बालों को खुले रखने के बजाय चोटी बनाना चाहिए।

पतले बालों में कौन सी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी?

कोई भी हेयर कट कराने से पहले रफ हेयर जरूर कटा लें। अगर आपके बाल बहुत पतले हैं, तो भूलकर भी लेजर कट न करवाएं, क्योंवकि ये कट बालों को और भी ज्याादा पतला और कम दिखाएगा। पतले बालों के लिए लेयर कट करवाएं, इनसे बालों में वॉल्यू म आएगा और वे घने दिखेंगे।