एम कॉम का मतलब क्या होता है? - em kom ka matalab kya hota hai?

दोस्तों अच्छे भविष्य के लिए अच्छी पढ़ाई करना हर विद्यार्थी का सपना होता है। और ये सपना तब और अधिक मजबूत नजर आता है जब आप अपने ग्रेजुएशन कोर्स के बाद, आगे डिग्री कोर्स करना चाहते है। डिग्री कोर्स आज के एजुकेशन कॉम्पिटिशन के दौर में और अधिक जरुरी हो जाता है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक एजुकेशन डिग्री कोर्स M. Com Course के बारे में आपके साथ जानकारी साँझा करने जा रहे है। जिसमे हम जानेंगे की M Com kya hai ? एम् कॉम कोर्स कैसे करे ? इस कोर्स के लिए fees, course duration, course list, benefits, after M com आदि के बारे में जानकारी साँझा करेंगे।

M Com Kya Hai एम. कॉम क्या है ?

M Com दो वर्षीय Post Graduate Degree Course है। जो आपको वाणिज्य (Commerce) विषय में करियर बनाने का अवसर देता है। इस कोर्स को करने के बाद Management, Taxation, Insurance, Financial Accounting, Commerce, Economics आदि के क्षेत्र में आप विशेषज्ञ बनते है। यदि आप भी Finance की Field में अपना भविष्य (Career) बनाना चाहते हैं तो M. com course आपके लिए ही है।

बदलते दौर में लगातार फाइनेंस सेक्टर में कार्यप्रणाली के अनुरूप और जिम्मेदारी से सुचारु रूप से कार्य करने के लिए कंपनियों , कॉलेज , संस्था आदि में Commerce Professionals की मांग बढ़ रही है। जो विद्यार्थी Education Field में अपना Career बनाना चाहते हैं उनके लिए M.Com Commerce Lecturer बनने का अवसर भी देता है।

M Com Full Form एम. कॉम का मतलब क्या होता है ?

एम.कॉम. कोर्स का पूरा नाम Master of Commerce है। यह कोर्स आपको कॉमर्स की फिल्ड में विशेष ज्ञान देता है। एम.कॉम. 2 वर्षो का एक डिग्री कोर्स है। जिसमे चार सेमेस्टर होते है और और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने की अवधि का होता है। एम.कॉम. कोर्स को कॉमर्स विद्यार्थियों की पहली पसंद भी माना जाता है।

  • Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
  • MBA Course Details In Hindi एमबीए क्या है, कैसे करे, पूरी जानकारी।

M.Com Course Eligibility एम.कॉम. कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

एम.कॉम. में प्रवेश लेने के लिए आपको B.Com यानि की बैचलर ऑफ़ कामर्स (Bachelor of Commerce) कोर्स को पास करना होता है जो की एक डिप्लोमा कोर्स है। कुछ College/University B.Com के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर M.Com Course के लिए एडमिशन देते है। वही कुछ कॉलेज अपने यहाँ Business Management Graduates को भी एम.कॉम. में प्रवेश देते हैं। वही कुछ प्रसिद्ध College/University अलग से प्रवेश परीक्षा (Com Entrance Exam) भी लेते है।

M. Com Course Details In Hindi एम. कॉम कोर्स के बारे में जानकारी !

  • M Com Full Form – Master of Commerce
  • M.Com Course Duration – यह 2 वर्षो का कोर्स है।
  • M. Com Course Fees यह हर कॉलेज में अलग अलग होती है सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कब फीस में अच्छी सुविधाएं मिलती है। यह फीस अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से 10 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है।
  • M.Com Eligibility – after B.com
  • salary after m com – M.Com Course कोर्स कर लेने के बाद सालाना पैकेज के आधार पर 4 से 6 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।

M.Com Course list क्या सबजेक्ट हो सकते है।

  • Banking (बैंकिंग)
  • Accounting (लेखांकन)
  • Taxation (कर)
  • Finance (वित्त)
  • E-Commerce (ई-कॉमर्स)
  • Organizational Behavior (संगठनात्मक व्यवहार)
  • Operation Research (ऑपरेशन अनुसंधान)
  • Human Resource Management (मानव संसाधन प्रबंधन)
  • Financial Management (वित्तीय प्रबंधन)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Computer Application (कंप्यूटर अनुप्रयोग)
  • Business Ethics (व्यापार को नैतिकता) आदि।

Career options after M.Com Course एम.कॉम. के बाद क्या करे ?

  • Government Jobs after M Com M. Com Course के बाद आप एजुकेशन , फाइनेंस , बैंकिंग , UPSC , PSC , insurance , इकनोमिक जैसे सरकारी फिल्ड में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Privet Jobs after M Com – M.Com Course के बाद आप मल्टीनेशनल कम्पनियो में जॉब, प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर (privet banking sector), insurance Companies, कॉलेज , university आदि में जॉब कर सकते है।
  • Higher Education M.Com – आप NET , Ph. D , CA , जैसे हायर एजुकेशन कोर्स कर सकते है।

M Com Benefits एम.कॉम. करने के फायदे ?

  • job opportunity – government sector और privet sector में Job नौकरी के अच्छे अवसर बनते है।
  • salary after m com – M. Com Course कोर्स कर लेने के बाद अच्छी सैलरी पर नौकरी मिलती है।
  • M.Com Course – चुकी M.Com एक डिग्री कोर्स है जो आपको कभी न कभी काम में आ ही जाती है।
  • Experience – इस कोर्स को करने के बाद आपको फाइनेंस सेक्टर का अच्छा अनुभव होता है जिसके बाद आप जॉब या कुछ के बिज़नेस में भी इस अनुभव को काम में ला सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको M. Com Course Details In Hindi से जुड़े M Com kya hai ? एम् कॉम कोर्स कैसे करे ? इस कोर्स के लिए fees, course duration, course list, benefits, after M com Course आदि के बारे में जानकारी मिल चुकी होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे और ऐसे ही एजुकेशनल ज्ञान, जॉब और सुनहरे फ्यूचर के लिए jobfuture.in को फॉलो करे।

यह भी पढ़े :

  • BE Course Details In Hindi बीई इंजीनियरिंग कोर्स क्या है? कैसे करे ?
  • UPSC क्या है ? UPSC परीक्षा सेलेबस, योग्यता UPSC Post List In Hindi
  • PhD Course Details In Hindi पीएचडी कोर्स क्या है कैसे करे ?

एमकॉम करने से क्या फायदा है?

M.Com कोर्स करने पर आप किसी भी कमर्शियल कंपनी में जॉब पा सकते हैं। इस कोर्स को करने पर आप बैंकिंग या एकाउंटिंग जैसे किसी भी तरह के लाइन में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। M.Com को करने के बाद आप CA जैसे किसी बड़े प्रोफेशन में भी जा सकते हैं। M.Com करने के बाद विदेश में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

एमकॉम में कौन कौन से विषय होते हैं?

Subjects of M Com Syllabus.
Banking (बैंकिंग).
Accounting (लेखांकन).
Taxation (कर).
Economics (अर्थशास्त्र).
Finance (वित्त).
E-Commerce (ई-कॉमर्स).
Computer Application (कंप्यूटर अनुप्रयोग).
Organizational Behavior (संगठनात्मक व्यवहार).

एम कॉम का अर्थ क्या है?

एम कॉम का मतलब मास्टर ऑफ़ कॉमर्स होता है जो की एक पोस्ट ग्रैजवैशन डिग्री है जिसे छात्र स्नातक B.com के बाद कर सकता है।

एम कॉम के बाद क्या करना चाहिए?

M Com के बाद क्या करे?.
एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन).
सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट).
कंपनी सेक्रिटी.
एसीसीए (एसोसिएशन चार्टर्ड सार्टिफाइड अकाउंटेंस).
गवर्नमेंट जॉब.
प्राईवेट सेक्टर जॉब.
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर.