एप्पल का फोन कितना महंगा है? - eppal ka phon kitana mahanga hai?

Apple iPhone: दुनिया भर में एप्पल आईफोन के करोड़ों दिवाने हैं. शायद यही वजह की एप्पल के आईफोन की कीमत स्मॉर्टफोन में सबसे ज्यादा होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुराने एप्पल आईफोन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत किसी एसयूवी गाड़ी से भी ज्यादा है. जी हां, हालांकि इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है. जहां एक ओर दुनिया भर में आईफोन के सबसे लेटेस्ट फोन हाई वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है. वहीं इस फोन की कीमत 28 लाख रुपये है. दरअसल ये आईफोन का 15 साल पुराना मॉडल है.

आईफोन का ये 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका

 दरअसल अमेरिका में नीलामी में आईफोन का ये 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका है. जेडडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक नीलामी में फर्स्ट जेनरेशन 2007 एपल आईफोन मॉडल 28 लाख रुपये में सेल हुआ है जोकि सील्ड बॉक्स में बंद है यानी इस आईफोन के बॉक्स को कभी खोला ही नहीं गया है. इस नीलामी में कई और प्रोडक्ट्स की भी नीलामी हुए, जिसमें Apple-1 का सर्किट बोर्ड 6,77,196 डॉलर यानी 5.41 करोड़ रुपये में बिका.

इस आईफोन में क्या क्या खासियतें हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीलामी में बेचे गए आईफोन का मॉडल, 9 जनवरी 2007 को एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांस्सिको के मैकवर्ल्ड कंवेंशन में लॉन्च किया था. आईफोन में टचस्क्रीन के साथ 2  मेगापिक्सल कैमरा, आईपोड और वेब-ब्राउजिंग जैसे फंक्शन हैं. इस आईफोन में वेब ब्राउजर और विजुअल वॉयसमेल का फीचर भी है. आपको बता दें कि जून 2007 में अमेरिका में इस आईफोन के 8जीबी वैरियंट मॉडल को 499 डॉलर यानी 39,852 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.  

बता दें कि आज यानी 07 सितंबर 2022 को एप्पल अपना Apple iPhone 14 लॉन्च करने वाला है. नीलामी में बेचा गया आईफोन मौजूदा आईफोन से 13 जेनरेशन पुराना है. आज एप्पल Apple iPhone के 4 वैरियंट लॉन्च कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 

Apple iPhone 14 Launch Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल लॉन्चिंग इवेंट लाइव

इस सिंपल तरीके से Android से iPhone में आसानी से करें WhatsApp Chat ट्रांसफर, जानें स्टेप्स

हाइलाइट्स

ऐपल के सबसे महंगे फोन- Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max है.
Apple iPhone 14 Pro (1TB) मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.
Apple iPhone 14 Pro Max (1TB) मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये रखी गई है.

ऐपल फैंस का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है. कंपनी ने इवेंट में आईफोन 14 सीरीज़ के 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max पेश किए हैं. आईफोन हमेशा से अपनी कीमत को लेकर चर्चा में रहा है, और अब नए सीरीज़ के दो आईफोन के दाम भी लोगों के होश उड़ा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सीरीज़ के दो आईफोन की कीमत काफी ज़्यादा रखी गई है. यहां हम बात कर रहे हैं सीरीज़ के सबसे महंगे आईफोन- Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की.

नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं. कीमत की बात करें तो Apple iPhone 14 Pro (128GB) मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro (256 GB) की कीमत 1,39,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro (512 GB) स्टोरेज की कीमत 1,59,900 रुपये और आखिर में Apple iPhone 14 Pro (1TB) मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.

(ये भी पढ़ें-Apple Watch Ultra पहनकर स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं आप; 89,900 रुपये है इसकी कीमत)

दूसरी तरफ Apple iPhone 14 Pro Max (128GB) स्टोरेज की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है. इसके अलावा Apple iPhone 14 Pro Max(256GB) की कीमत 1,49,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro Max (512GB) की कीमत 1,69,900 रुपये और Apple iPhone 14 Pro Max (1TB) मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये रखी गई है.

4 कलर में आते हैं iPhone 14 Pro सीरीज़ के फोन
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स चार कलर में उपलब्ध होंगे- डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक. ये फोन प्री-ऑर्डर के लिए 9 सितंबर से पेश किए जाएंगे और यह 16 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे.

इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइस में नए पिल-शेप नॉच दिया गया है, जो कि नोटिफिकेशन के हिसाब से साइज़ बदल लेता है. ऐपल ने इसे डायनेमिक आइलैंड कहा है. मौजूदा समय में काफी यूनीक फीचर है, जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन पर नहीं देखा गया है.

मिलेगा स्टेनलेस स्टील डिज़ाइन
iPhone 14 प्रो सीरीज़ में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है और ये लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है. इसमें सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन के जरिए इमरजेंसी एसओएस भी है. इस सीरीज़ में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें क्वाड-पिक्सेल सेंसर और फोटोनिक इंजन है.

ऐपल iPhone 14 Pro (6.1-इंच) और iPhone 14 Pro Max (6.7-इंच) में स्टेनलेस स्टील और टेक्सचर्ड मैट ग्लास डिज़ाइन है. दोनों मॉडल में प्रो-मोशन के साथ एक नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले शामिल है. iPhone 14 सीरीज़ को लेटेस्ट iOS 16 सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलेगा और यूज़र्स Apple फिटनेस + मेंबरशिप प्राप्त करने के एलिजिबल होंगे, भले ही उनके पास Apple वॉच हो या न हो.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Apple, Iphone, Tech news

FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 08:18 IST

एप्पल का सबसे महंगा सेट कितने का है?

Apple iPhone 15 Ultra कंपनी का अब तक का सबसे महंगा आईफोन होने वाला है. इसकी कीमत 1,099 डॉलर रह सकती है. भारत में इसकी कीमत और भी ज्यादा रह सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये iPhones के Pro Max वैरिएंट्स को रिप्लेस कर सकता है.

दुनिया की सबसे महंगी मोबाइल कौन सी है?

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot सबसे महंगे मोबाइल फोन की लिस्ट में Gresso का Las Vegas Jackpot भी शामिल है। इसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर है। ये फोन लिमिटेड एडिशन में था जिसके सिर्फ तीन मॉडल तैयार किए गए थे। इस फोन को 180 ग्राम सोने और 45.5 कैरेट ब्लैक डायमंड से तैयार किया गया था।

आईफोन 14 की कीमत कितनी है?

आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 63,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत में इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस की कीमत अमेरिका में 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) है और भारत में इसे 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

आईफोन 15 की कीमत क्या है?

भारत में एप्पल आईफोन 15 की कीमत 77,990 रुपये होने की उम्मीद है । एप्पल आईफोन 15 Dec 26, 2022 पर शुरू होने की उम्मीद है । इस प्रोडक्ट की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। स्पेसिफिकेशन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिए गए हैं.