फेसबुक क्यों नहीं चल रहा है - phesabuk kyon nahin chal raha hai

Facebook ना खुलने के बहुत वजह हो सकते हैं। आप अपना Password सही न डाल रहे हो, या सब कुछ सही होने के बाद भी नहीं खुल रहा है। जो लोग अपनी daily life में Facebook का ज्यादा इस्तेमाल करते है, और कभी ऐसा हुआ की उनका Facebook  नहीं खुले तो वो लोग ज्यादा परेशान हो जाते हैं। फेसबुक नहीं चल रहा तो क्या करें।

कई बार ऐसा होता है की जब आप Facebook Login करने की कोशिस करते है। तो आप अपना User ID डालते समय कुछ Number या spelling अनजाने में गलत type कर देते है। जिससे भी आपका Facebook Account नहीं खुल पाता है, जब तक आप Facebook Login करते समय अपना User ID और Password सही enter नहीं करेंगे, तब तक फेसबुक नहीं खुलेगा।

  • Facebook nahi khul raha kaise khole
    • फेसबुक अकाउंट बनाएं
    • सही लॉगिन क्रिडेंशियल डालें
    • Mobile Number/email
    • Password
    • अनयूजुअल एक्टिविटी
  • Bina password ke Facebook ID kaise khole

Facebook nahi khul raha kaise khole

फेसबुक अकाउंट बनाएं

यदि आप अपने Phone या computer में Facebook को चलाना चाहते है, और social media के जरिये लोगों से जुड़ना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास Facebook Account होना चाहिए। क्योंकि बिना Facebook Account के आप Facebook नहीं चला सकते है। जब आपके पास इसका Account होगा, तब आप अपने अकाउंट को Facebook app में अपना Number और Password डाल कर Login कर सकते है। क्या आपके पास Facebook Account है, यदि नहीं हैं तो सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट बनाएं।

सही लॉगिन क्रिडेंशियल डालें

यदि आपके पास Facebook Account है लेकिन खुल नहीं रहा है, इसका क्या कारण हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते है, और अक्सर यह problem बहुत से लोगो के साथ होती है, जिनके पास Facebook Account होने के बावजूद भी अपने Phone में खोल नहीं पाते है। कुछ लोग होते है जो एक बार Facebook Account बना लेते है, और कुछ दिनों तक उसको अपने Phone में चलाते है। लेकिन यदि किसी कारण से उनका Facebook Account logout हो जाता है, तब वे दोबारा से अपना Facebook Login करने के लिए अपनी id ही भूल जाते है, की उन्होंने किस नंबर से id बनाया था।

बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको अपना Facebook id तो पता होता है, की मैंने इस Number से या इस email से अपना Facebook create किया था। लेकिन उनको ये नहीं पता होता है की, हमने उसका Password क्या डाला था। क्यूंकि एकबार Login करने के बाद Password की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती, तो अक्सर लोग उसको भूल जाते है। और जब वो Facebook को Login करने के लिए Phone Number तो सही डालते है, लेकिन उनको पासवर्ड तो पता नहीं होता है। तो ऐसे में वो अपने अंदाज से कोई Password डालकर Login करने की कोसिस करते है। और उसमे Password गलत बता देता है और Facebook Login नहीं हो पाता है।

Mobile Number/email

फेसबुक लॉगइन पेज पर अपना वही मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालें, जिसका इस्तेमाल ना आपने अपना फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए किया था।

Password

Facebook का Password भूलना एक आम बात है, बहुत से लोग अक्सर इसको भूल जाते है लेकिन Facebook Login करने में इसकी विशेष भूमिका होती है। बिना Password को डालें आप अपना Facebook नहीं खोल सकते है। ऐसे में यदि आप भी अपना Facebook Password भूल जाते है, ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप उसको आसानी से दोबारा प्राप्त कर सकते है और उसको Login करते समय इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook को दोबारा से पाने के लिए आपको अपना Password reset करना होगा, और उसमे एक नया Password डालना पड़ेगा। और फेसबुक पासवर्ड को रीसेट करने के लिए आपको अपना वह मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालना होगा, जिसका इस्तेमाल करके अपने फेसबुक अकाउंट बनाया था। और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, जिसे डाल कर आप अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बना सकते हैं। और उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और वही पासवर्ड डालकर फेसबुक में लॉगिन कर पाएंगे।

अनयूजुअल एक्टिविटी

यदि आपका Facebook Account सही User ID और Password डालने के बाद भी नहीं खुल रहा है। तो हो सकता है की Facebook ने आपके Account को block कर दिया है। क्योंकि यह समस्या बहुत से लोगो के साथ होती है की उनका Facebook Account bolck हो गया होता है। जिसकी वजह से वे Facebook Login नहीं कर पाते है, Facebook आपके Account को तब block करता है जब इसमें कुछ गलत activity होने लगती है। या Facebook को आपके Account के बारे में लगता है की आप कुछ गलत कर रहे हैं, या फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन कर रहे हैं। तब Facebook बिना आपके कोई अनुमति से आपके Account को lock कर देता है। ऐसे में आप चाहे तो दूसरा Facebook Account बना सकते है। यदि आप उसी Account को चलाना चाहते है तो आप उसको चला सकते है, लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook Account को unblock करवाना होगा।

Bina password ke Facebook ID kaise khole

फेसबुक अकाउंट को बिना पासवर्ड खोलना असंभव है। हां लेकिन यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप उसे रिसेट कर सकते हैं

एक आर्टिकल में आपने सीखा Facebook kyun nahi chal raha, Facebook kaise chalaye। हमें उम्मीद है ये जानकारी facebook nahin chal raha to kya karen आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

फेसबुक क्यों नहीं चल रहा है - phesabuk kyon nahin chal raha hai

Facebook पर यूज़र्स अपने दोस्तो के साथ मे कनेक्टेड रह सकते है, इसमे आप अपने दोस्तों या किसी की भी पोस्ट को देख सकते है उसके पोस्ट पर लाइक कर सकते है और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है, फेसबुक पर अभी यूज़र्स को Watch वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे की आपको कई सारी कैटेगरी के वीडियो भी देखने को मिल जाते है लेकिन अगर आपके फ़ोन में फेसबुक नही चल रहा है तो इसके कई सारे कारण हो सकते है जिनके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

  • Instagram Professional Account कैसे बनाये
  • instagram Star कैसे बने

Mera Facebook Nahi Chal Raha Hai ?

Contents

    • 0.1 Mera Facebook Nahi Chal Raha Hai ?
  • 1 Facebook नही चल रहा है ? कैसे सही करे ( 2 Special Tips )
      • 1.0.1 1. App Not Updated
      • 1.0.2 2. Network Issue
      • 1.0.3 3. Use more apps
      • 1.0.4 4. Facebook Account Locked
      • 1.0.5 5. Server Down & Technical Issue
    • 1.1 Facebook नहीं चल रहा है क्या करे
    • 1.2 1.Update Facebook App
    • 1.3 2. Clear Cache
    • 1.4 निष्कर्ष –

कई सारे लोग मोबाइल में फेसबुक नही चल रहा था क्योकि 4 October 2021 को किसी तकनीकी कारण की वजह से फेसबुक के सर्वर डाउन हो गए थे, Facebook के साथ ही Instagram, WhatsApp भी नही चल रहे थे यानी की कोई भी Instagram Reels में भी कोई भी वीडियो नही दिखा रहा था और WhatsApp पर Message भी सेंड नही हो रहे,

लेकिन अभी Facebook, WhatsApp और Instagram यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म काम कर रहे है लेकिन अभी भी आपके मोबाइल में फेसबुक अप्प नही ओपन हो रहा है तो उसका क्या कारण हो सकता है इसके बारे में ही बताने वाला हु।

फेसबुक नही चलता है तो क्या करे ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे जब वो Facebook App को ओपन करते है तो अप्प ओपन नही होता है, या फिर फेसबुक पर कोई भी पोस्ट नही दिखती तो इसके कई सारे कारण हो सकते है जिनकी वजह से आपके मोबाइल में Facebook नही चल रहा है ऐसे ही कुछ 5 कारण के बारे में बता रहा हु।

1. App Not Updated

अगर आपका फेसबुक अप्प अपडेट नही है तो भी वह ओपन नही होता है, क्योकि जब किसी अप्प में अपडेट किया जाता है तो उसमें कई सारे फ़ीचर्स को जोड़ा जाता है, लेकिंन आपने कई दिनों से Facebook App को Update नही किया है तो यह एक कारण हो सकता है जिसकी वजह से आपके फोन में फेसबुक का अप्प नही चल रहा, और WhatsApp में जब कोई नया अपडेट आता है तो आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को Update करना होता है तभी आप इस मैसेंजर का उपयोग कर पाते है।

2. Network Issue

अगर आपके मोबाइल की सिम में नेटवर्क सही नही आ रहे है, तो इंटरनेट की स्पीड भी स्लो होगी, और Slow Internet Connection पर Faceboook कभी कभी लोड नही होता है, मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को चेक करने के लिए कई सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है और बहुत से मोबाइल में Internet speed चेक करने के लिए ऑप्शन दिया होता है जिससे की आप अपने डिवाइस की Real Time Internet Speed को चेक कर सकते है इसके बारे में मैंने पोस्ट की है जिसे यहा से रीड कर सकते है।

3. Use more apps

जब आप अपने फ़ोन में बहुत जाएदा अप्प को इनस्टॉल कर लेते है तो इससे आपके डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज भर जाता है और आपका फ़ोन भी स्लो काम करने लगता है, और कुछ लोग तो अपने मोबाइल में ऐसी अप्प्स को इनस्टॉल करके रखते है जिनको कभी भी यूज़ नही करते है, और वो अप्प्स स्टोरेज का यूज़ करती रहती है, इसलिए मोबाइल में सिर्फ उन्ही अप्प को इनस्टॉल करे जिनका उपयोग करते है, मोबाइल में जाएदा अप्प्स से फ़ोन की internal Storage और Ram का जाएदा यूज़ होता है जिससे कि Facebook App को ओपन करने पर भी ओपन नही होती है, यानी कि मोबाइल में फेसबुक नही खुलती है।

4. Facebook Account Locked

आपका फेसबुक अकाउंट लॉक होने Your Account Is temporarily Locked ऐसा मैसेज दिखता है और फिर आप उस अकाउंट से Facebook को यूज़ नही कर सकते, फेसबुक के कुछ टर्म और कंडीशन है जिनको अगर कोई यूज़र्स फॉलो नही करते है तो उनके अकाउंट को temporarily या Permanently Locked कर दिया जाता है,

फेसबुक पर अगर आप किसी की पोस्ट पर बार बार लाइक और कमेंट करते है और एक ही पोस्ट पर एक जैसे कई सारे कमेंट करते है, और मैसेज या पोस्ट में गलत शब्दो का उपयोग करते है तो इस वजह से भी आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है, Facebook Locked Account को Unlock कराया जा सकता है और इसके बारे में मैने पोस्ट भी किया है।

5. Server Down & Technical Issue

क्या सिर्फ़ आपके मोबाइल में Facebook नही चल रहा है और सभी लोगो के मोबाइल में भी फेसबुक नही काम कर रहा तो यह सर्वर की वजह से भी हो सकता है, क्योकि जैसा कि मैंने बताया कि 4 अक्टूबर को सभी लोगो के मोबाइल में Facebook, WhatsApp, Instagram नही चल रहे थे, और इनपर मैसेज भी सेंड नही हो रहे थे, यह कोई Technical Issue था जो कि Resolve हो गया है,।

Facebook नहीं चल रहा है क्या करे

अगर आपके मोबाइल में फेसबुक अप्प नही चल रहा है तो यहां पर कुछ मेथड बता रहा हु जिनको फॉलो कर सकते है।

1.Update Facebook App

Mobile Apps को Up to Date रखना चाहिए, क्योकि जब आपके मोबाइल में कई सारी अप्प्स ऐसी है जो कि अपडेट नही है तो इससे फ़ोन स्लो हो जाता है, एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से फेसबुक को अपडेट कर सकते है, अप्प को अपडेट करने से बहुत सारे फायदे होते है, अगर किसी अप्प को अपडेट किया जाता है तो उसमें बहुत सारे फीचर्स को भी जोड़ा जाता है, इसलिए अगर उन फ़ीचर्स का यूज़ करना चाहते है तो इसके लिए आपको उस अप्प को अपडेट करना होता है।

2. Clear Cache

फेसबुक अप्प नही खुल रहा है, तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

फेसबुक क्यों नहीं चल रहा है - phesabuk kyon nahin chal raha hai

  • अपने फ़ोन की Setting में जाये और फिर सर्च बॉक्स में App लिखकर सर्च करे, यहां पर आपको App Management वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

फेसबुक क्यों नहीं चल रहा है - phesabuk kyon nahin chal raha hai

  • उसके बाद आपको App List वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अगर आपके डिवाइस में System Apps और Installed Apps ऑप्शन दिख रहे है तो Installed Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

फेसबुक क्यों नहीं चल रहा है - phesabuk kyon nahin chal raha hai

  • अभी आपको अपने फ़ोन की सभी अप्प दिखने लगेगी, और Facebook App भी दिखेगा इसपर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Storage Uses वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

फेसबुक क्यों नहीं चल रहा है - phesabuk kyon nahin chal raha hai

  • यहां पर आपको Clear Cache वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे
  • अभी आपके मोबाइल में फेसबुक चलने लगेगा, ये बहुत ही सिंपल तरीका है, जो जायदातर अप्प्स पर काम करता है।

निष्कर्ष –

फेसबुक नही चल रहा है, कैसे चलाये, अगर आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप्प भी नही चल रहा है तो इन तरीकों का उपयोग कर सकते है।

  • WhatsApp About में क्या लिखे
  • Whatsapp पर High Quality HD Photo कैसे लगाये

दोस्तो Facebook नही चल रहा है क्या करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी फेसबुक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

मेरा फेसबुक खुल क्यों नहीं रहा है?

facebook.com/login/identify से "अपना अकाउंट ढूँढें" पेज पर जाएँ और निर्देशों का पालन करें. देख लें कि आप उसी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर रहे हों, जिससे आपने अपने Facebook अकाउंट में पहले भी लॉग इन किया हो. उस अकाउंट को सर्च करें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं.

फेसबुक बंद हो गया है कैसे खोलें?

https://www.facebook.com पर जाएँ: इससे फेसबुक होमपेज ओपन हो जाएगा। अगर आपने आपके अकाउंट को टेम्पररी डीएक्टिवेट किया है, तो आप जब चाहें तब उस पर वापस लॉगिन करके, या फिर किसी और जगह लॉगिन करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके, उसे रिकवर कर सकते हैं।

फेसबुक अपडेट नहीं हो रहा है क्या करें?

अपने मोबाइल पर Facebook ऐप अपडेट की सुविधा चालू या बंद करना.
Facebook में सबसे ऊपर दाईं ओर, पर टैप करें..
सेटिंग और प्राइवेसी पर टैप करें. इसके बाद सेटिंग पर टैप करें..
मीडिया पर टैप करें..
ऐप अपडेट पर टैप करें..
Facebook ऐप अपडेट को चालू या बंद करने के लिए ऑटो-अपडेट टॉगल को चालू या बंद करें..

फेसबुक अकाउंट वापस कैसे लाएं?

अपडेट किया गया मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल का नाम डालें..
उस प्रोफ़ाइल के नाम पर टैप करें, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं..
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट करें चुनें..
कुछ और चुनें..
यह अकाउंट रिकवर करें पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें..