पोलेराइड क्या है तथा इसके उपयोग लिखिए? - poleraid kya hai tatha isake upayog likhie?

What is Polaroids ?

रेखीय ध्रवित या समतल ध्रुवित प्रकाश उत्पन्न करने के लिए पोलेराइड (Polaroids) नामक युक्ति का उपयोग किया जाता है। इसमें एक फिल्म होती है जिसे कांच की दो प्लेटों के बीच रखा जाता है। इस फिल्म को बनाने के लिए नाइट्रो सेलुलोज (Nitro cellulose) की एक पतली शीट पर कार्बनिक यौगिक हरपेथाइट (Herapathite) या आयडोक्विनाइन सल्फेट (Idoquinine sulphate) के अति सूक्ष्म आकार के क्रिस्टल इस प्रकार फैलाकर रखें जाते हैं, कि सभी क्रिस्टलों के अक्ष एक-दूसरे के समानान्तर रहें।

पोलेराइड के उपयोग (Uses of Polaroids)

1. प्रकाश की चकाचौंध दूर करने के लिए सन ग्लासेस (Sunglasses) में।

2. मोटर कार के विंड स्क्रीन (Wind screen) तथा हेडलाइट के कवर ग्लास पर पोलेराइड लगा दिया जाते हैं। पोलेराइडों के अक्ष ऊर्ध्वाधर से 45° के कोण पर झुके रहते हैं।

3. वायुयान और ट्रेन में प्रवेश करने वाले प्रकाश की तीव्रता को नियन्त्रित करने में।

4.त्रिविमीय वाले चित्रों को देखने में।

5. धातुओं के प्रकाशीय गुणों के अध्ययन में।

6. पोलेराइड फोटोग्राफी और कैमरा में

पोलेराइड क्या है इसके उपयोग को लिखे

Answer:

  1. ध्रुवण एक सयंत्र है जिससे समतल ध्रुवित प्रकाश उत्पन्न होता है उदहारण टर्मलीन क्रिस्टल 
  2. ध्रुवन का उपयोग 
  3. धुप के चश्मे में 
  4. रेल तथा हवाई जहाज में इसका उपयोग किया जाता है 
  5. कार तथा बस के हेडलाइट में इस उपकरण का उपयोग किया जाता है 
  6. त्रि नियामक चलचित्र में इसका उपयोग किया जाता है 
  7. इन फोटो इलास्टिक स्ट्रेस एनालिसिस फोटो इलास्टिसिटी 
     

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(1119)

विषयसूची

  • 1 पोलेराइड क्या है इसके उपयोग को लिखे?
  • 2 वृत्तीय ध्रुवित प्रकाश क्या है?
  • 3 प्रकाश के व्यतिकरण से क्या समझते हैं?
  • 4 व्यतिकरण से आप क्या समझते हैं इसके लिए आवश्यक शर्ते लिखिए?
  • 5 समतल ध्रुवित प्रकाश क्या है?

पोलेराइड क्या है इसके उपयोग को लिखे?

इसे सुनेंरोकेंचकाचौंध को दूर करने में – पोलेराइड का उपयोग अत्यधिक श्वेत अथवा चमकीले तलों या गीली सड़कों से प्रकाश के परावर्तन व्दारा उत्पन्न चकाचौंध अथवा सूर्य की चिलचिलाती धूप को कम करने में किया जाता है । चकाचौंध में आंशिक ध्रुवित प्रकाश होता है ।

ध्रुवण मापी क्या है?

इसे सुनेंरोकें“जब सामान्य प्रकाश को टूरमैलीन क्रिस्टल से गुजारा जाता है तो बाहर निकलने वाला प्रकाश की तरंगों का कम्पन्न केवल एक ही तल में होते है , जिन प्रकाश तरंगों का कम्पन्न एक ही तल में होता है उस प्रकाश को ध्रुवित प्रकाश कहते है और अध्रुवित प्रकाश से ध्रुवित प्रकाश में परिवर्तन की घटना को ध्रुवण कहते है। ”

वृत्तीय ध्रुवित प्रकाश क्या है?

इसे सुनेंरोकेंजब दो समतल ध्रुवित प्रकाश किरणें विशेष परिस्थितियों में एक – दूसरे पर इस प्रकार अध्यारोपित हों कि परिणामी प्रकाश सदिस एक निश्चित परिमाण से तरंग संचरम की दिशा के लम्बवत् तल में घूर्णन करने लगे तब प्रकाश सदिश में कम्पन का विस्थापन एक वृत्त के रुप में होता है । ऐसे प्रकाश को वृत्तीय ध्रुवित प्रकाश कहते हैं ।

पोलेराइड क्या है?

इसे सुनेंरोकें(what is polaroid in hindi) पोलेरॉइड क्या है , परिभाषा , उदाहरण , कार्य , उपयोग पोलेरोइड : यह एक ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग अध्रुवित प्रकाश को ध्रुवित प्रकाश में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है। अत: समतल ध्रुवित प्रकाश उत्पन्न करने के लिए यह सबसे बेहतरीन पदार्थ या विधि है।

प्रकाश के व्यतिकरण से क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकुछ स्थानों पर प्रकाश की तीव्रता अधिकतम, कुछ स्थानों पर न्यूनतम अथवा शून्य होती है. अत: जब समान आव्रत्ति की दो प्रकाश तरंगे किसी माध्यम में एक ही दिशा में गमन करती हैं तो उनके अध्यारोपण के फलस्वरूप प्रकाश की तीव्रता में परिवर्तन हो जाता है. इस घटना को प्रकाश का व्यतिकरण कहते हैं.

ध्रुवण कोण से क्या तात्पर्य है किसी पारदर्शी माध्यम से के लिए ध्रुवण कोण का मान किन कारकों पर निर्भर करता है?

इसे सुनेंरोकेंध्रुवण कोण – आपतन कोण के उस न्यूनतम मान को , जिसके लिए परावर्तित प्रकाश पूर्णतः ध्रुवित होता हैं , ध्रुवण कोण कहते हैं । किसी पारदर्शी माध्यम के लिए ध्रवण कोण (i) माध्यम के अपवर्तनांक और (ii) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य पर निर्भर करता हैं ।

व्यतिकरण से आप क्या समझते हैं इसके लिए आवश्यक शर्ते लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंदो तरंगों का व्यतिकरण-“जब किसी माध्यम में समान आवृत्ति की दो तरंगें एकसाथ एक ही दिशा में चलती है तो इनके अध्यारोपण से माध्यम के विभिन्न बिन्दुओं पर परिणामी तीव्रता उन तरंगों की अलग-अलग तीव्रताओं के योग से भिन्न होती है। दोनों तरंगों की आवृत्तियाँ अथवा तरंगदैर्घ्य बराबर होनी चाहिए। …

धुवण से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंप्रकाश का धुवण- प्रकाश की तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं जिनमें वैद्युत वेक्टर के कम्पन तरंग के संचरण की दिशा के लम्बवत् तल में सभी दिशाओं में होते हैं। क्रिस्टल से निर्गत् प्रकाश को ‘समतल-धुवित प्रकाश’ कहते हैं तथा यह घटना प्रकाश का धुवण’ कहलाती है।

इसे सुनेंरोकेंपोलेराइड का उपयोग प्रगोशाला में समतल ध्रुवित प्रकाश उत्पन्न करने के लिए बहुत अधिक किया जाता है। इनका बहुत अधिक उपयोग सूर्य वाले चश्मों में प्रकाश को ध्रुवित करने के लिए किया जाता है ताकि आँखों को सुरक्षित रखा जा सके। इसका उपयोग रात में सामने से आने वाले बाहन के कारण उत्पन्न तेज रौशनी से बचने के लिए किया जाता है।

समतल ध्रुवित प्रकाश क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसमतल ध्रुवित प्रकाश यह ध्रुवित प्रकाश के जैसा ही होता है। समतल ध्रुवित प्रकाश में कंपन केवल एक ही सीधी रेखा के अनुदेश होते हैं। जब कंपन वस्तु के तल के समांतर होते हैं तब समतल ध्रुवित प्रकाश को तीर द्वारा दर्शाया जाता हैं।

पोलेरोइड क्या है तथा इसके उपयोग लिखिए?

पोलेरॉइड एक विशेष प्रकार के कार्बनिक यौगिक हरपेथाइट (कुनैन आयडोसल्फेट) के क्रिस्टल से बना होता है जिनमे यह विशेष गुण होता है कि यह पदार्थ एक विशेष प्रकाश को अवशोषित करते है और अन्य विशेष प्रकाश को इसमें से जाने देते है जिससे इससे प्रकाश के ध्रुवन के लिए फ़िल्टर बनाये जाते है अर्थात इनकी सहायता से अध्रुवित प्रकाश को ...

7 पोलेराइड क्या है इसके उपयोग को लिखे?

एक द्विआधारी संख्या `(cd c c dd c c c ddd)_2` से निरूपित की जाती है, जहाँ `c gt d ` है ।

पोलेराइड से समतल ध्रुवित प्रकाश का संशोधन कैसे करेंगे?

<br> यदि पोलेरॉइड को घुमाने से उससे निर्गत प्रकाश की तीव्रता में परिवर्तन होता हैं तो पोलेरॉइड पर आपतित प्रकाश ध्रुवित प्रकाश होगा और यदि निर्गत प्रकाश की तीव्रता में कोई परिवर्तन न हो तो पोलेरॉइड में आपतित प्रकाश अध्रुवित प्रकाश होगा ।