गोपियों के अनुसार पहले से ही चतुर कौन है? - gopiyon ke anusaar pahale se hee chatur kaun hai?

NCERT Solution of Class 10 Hindi क्षितिज भाग 2 Chapter 1 सूरदास chapter 1 MCQ Question Answer. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

Also Read :- Class 10 Hindi क्षितिज भाग 2 NCERT Solution

  1. Also Read – Class 10 Hindi क्षितिज भाग 2 NCERT Solution in Videos
  2. Also Read – Class 10 Hindi कृतिका भाग 2 NCERT Solution in Videos

NCERT Solution of Class 10th Hindi Kshitij bhag 2/  क्षितिज भाग 2 Kavita Chapter 1 Surdas MCQ Question And Answer Solution.


1. योग का संदेश गोपियों को कैसा लगा ?
(i) मनभावन
(ii) रुचिकर
(iii) कड़वी ककड़ी
(iv) मिठाई।

Answer

उत्तर — (iii) कड़वी ककड़ी‌।


2. सूरदास ने हरि की तुलना किससे की है ?
(i) गरुड़ के पंख से
(ii) बाज के पंजे से
(iii) तोते की चोंच से
(iv) हारिल की लकड़ी से।

Answer

उत्तर — (iv) हारिल की लकड़ी से।


3. गोपियाँ सपने में सोते-जागते, दिन-रात क्या करती है ?
(i) कान्ह-कान्ह
(ii) शिव शिव
(iii) राम-राम
(iv) पिय- पिय।

Answer

उत्तर — (i) कान्ह-कान्ह।


4. उद्धव गोपियों को क्या संदेश देने के लिए गया है ?
(i) राम भक्ति का
(ii) शिव भक्ति का
(iii) इंद्र भक्ति का
(iv) योग-साधना का।

Answer

उत्तर — (iv) योग-साधना का।


5. सूरदास के पदों में ‘अति बढ़भागी’ किसे कहा गया है ?
(i) गोपियों को
(ii) उद्भव को
(iii) श्रीकृष्ण को
(iv) यशोदा को।

Answer

उत्तर — (ii) उद्भव को


6. उद्धव को बड़भागी कहने में कौन-सा भाव निहित है?
(i) बड़ाई का
(ii) क्रोध का
(iii) लड़ाई का
(iv) व्यंग्य का।

Answer

उत्तर — (iv) व्यंग्य का।


7. ‘सु तो व्याधि हमको लै आए’ – यहाँ ‘व्याधि’ का अर्थ है :
(i) शिकारी
(ii) रोग
(iii) परेशानी
(iv) ब्याज।

Answer

उत्तर — (ii) रोग


8. ‘अपरस रहत सनेह तगा – यहाँ ‘तगा’ का अर्थ है :
(i) सगा
(ii) सम्बंधी
(iii) बंधन
(iv) दगा देना।

Answer

उत्तर — (iii) बंधन


9. ‘गुर चाँटी ज्यों पागी’ यहाँ ‘गुर’ का अर्थ है :
(i) गुरु
(ii) बड़ा
(iii) गुड़
(iv) गुर सिखाना।

Answer

उत्तर — (iii) गुड़


10. गोपियों के लिए योग का संदेश लेकर कौन गया था ?
(क) नन्द
(ख) उद्धव
(ग) बलराम
(घ) कंस।

Answer

उत्तर — (ख) उद्धव


11. श्रीकृष्ण ने गोपियों को संदेश देने के लिए किसको भेजा है ?
(क) बलराम
(ख) नंद
(ग) उद्धव
(घ) अक्रूर।

Answer

उत्तर — (ग) उद्धव


12. गोपियों का मन चुरा कर कौन ले गया था ?
(क) राम
(ख) कृष्ण
(ग) उद्धव
(घ) बलराम

Answer

उत्तर — (ख) कृष्ण


13. गोपियों के अनुसार पहले से ही चतुर कौन था ?
(क) बलराम
(ख) दुर्योधन
(ग) श्रीकृष्ण
(घ) परशुराम।

Answer

उत्तर — (ग) श्रीकृष्ण


गोपियों के अनुसार पहले से ही चतुर कौन हैं?

(ii) प्रस्तुत काव्यांश का प्रसंग स्पष्ट कीजिए।

गोपियों के अनुसार चतुर कौन था?

गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण पहले से ही चतुर थे। वे पहले से ही चतुर थे, अब तो ग्रंथ वगैरह पढ़कर और ज्यादा चतुर हो गए हैं। द्वारका जाकर उनका मन बदल गया है, जिसके कारण है गोपियों से मिलने की जगह योग की शिक्षा देने के लिए उद्धव को भेज रहे हैं। श्री कृष्ण इस कृत्य गोपियों के मन को बहुत ठेस पहुँची।

6 गोपियों के लिए व्याधि क्या है?

(1)गोपियों ने उद्धव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते से की है जो नदी के जल में रहते हुए भी जल की ऊपरी सतह पर ही रहता है। अर्थात् जल का प्रभाव उस पर नहीं पड़ता। श्री कृष्ण का सानिध्य पाकर भी वह श्री कृष्ण के प्रभाव से मुक्त हैं। (2)वह जल के मध्य रखे तेल के गागर (मटके) की भाँति हैं, जिस पर जल की एक बूँद भी टिक नहीं पाती।

गोपियों के अनुसार हरि अब पहले से ज्यादा चतुर कैसे हो गए हैं?

उत्तर : गोपियों के पास कृष्ण के प्रेम की अद्भुत शक्ति थी, जिसके बल पर उन्होंने महान ज्ञानी उद्धव को भी परास्त कर दिया । गोपियों की बातों, तर्कों और उदाहरणों के सामने वे निरुत्तर हो गएगोपियों की कृष्ण-भक्ति और एकनिष्ठ कृष्ण- प्रेम ही उनके वाक्चातुर्य की अमोघ शक्ति थी ।