गोपिया स्वर को क्या समझती है? - gopiya svar ko kya samajhatee hai?

जब गोपियों को ज्ञात हुआ कि उद्धव भगवान श्रीकृष्ण का संदेश लेकर आये हैं, तब उन्होंने एकान्त में मिलने पर उनसे श्यामसुन्दर का समाचार पूछा। उद्धव ने कहा- "गोपियों! भगवान श्रीकृष्ण सर्वव्यापी हैं। वे तुम्हारे हृदय तथा समस्त जड़-चेतन में व्याप्त हैं। उनसे तुम्हारा वियोग कभी हो ही नहीं सकता। उनमें भगवद बुद्धि करके तुम्हें सर्वत्र व्यापक श्रीकृष्ण का साक्षात्कार करना चाहिये।"

प्रियतम का यह सन्देश सुनकर गोपियों को प्रसन्नता हुई तथा उन्हें शुद्ध ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रेम विह्वल होकर कृष्ण के मनोहर रूप और ललित लीलाओं का स्मरण करते हुए अपनी घोर वियोग-व्यथा प्रकट की तथा भावातिरेक की स्थिति में कृष्ण से ब्रज के उद्धार की दीन प्रार्थना की। परन्तु श्रीकृष्ण का सन्देश सुनकर उनका विरह ताप शान्त हो गया। उन्होंने श्रीकृष्ण भगवान को इन्द्रियों का साक्षी परमात्मा जानकर उद्धव का भली-भाँति पूजन और आदर-सत्कार किया। उद्धव कई महीने तक गोपियों का शोक-नाश करते हुए ब्रज में रहे। गोपियों ने कहा- "उद्धवजी! हम जानती हैं कि संसार में किसी की आशा न रखना ही सबसे बड़ा सुख है, फिर भी हम श्रीकृष्ण के लौटने की आशा छोड़ने में असमर्थ हैं। उनके शुभागमन की आशा ही तो हमारा जीवन है। यहाँ का एक-एक प्रदेश, एक-एक धूलिकण श्यामसुन्दर के चरण चिह्नों से चिह्नित है। हम किसी प्रकार मरकर भी उन्हें नहीं भूल सकती हैं।"

गोपियों के अलौकिक प्रेम को देखकर उद्धव के ज्ञान अहंकार का नाश हो गया। वे कहने लगे- "मैं तो इन गोप कुमारियों की चरण रज की वन्दना करता हूँ। इनके द्वारा गायी गयी श्रीहरि कथा तीनों लोकों को पवित्र करती है। पृथ्वी पर जन्म लेना तो इन गोपांगनाओं का ही सार्थक है। मेरी तो प्रबल इच्छा है कि मैं इस ब्रज में कोई वृक्ष, लता अथवा तृण बन जाऊँ, जिससे इन गोपियों की पदधूलि मुझे पवित्र करती रहे।" गोपियों की कृष्णभक्ति से उद्धव इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने गोपियों की चरण रज की वन्दना की तथा इच्छा प्रकट की कि- "मैं अगले जन्म में गोपियों की चरण रज से पवित्र वृन्दावन की लता, औषध, झाड़ी आदि बनूँ।" इस प्रकार कृष्ण के प्रति ब्रजवासियों के प्रेम की सराहना करते हुए तथा नन्दादि, गोप तथा गोपियों से कृष्ण के लिए अनेक भेंट लेकर वे मथुरा लौट आये।

श्रीमद्भागवत महापुराण का उल्लेख

'श्रीमद्भागवत महापुराण'[1] के अनुसार- श्रीशुकदेवजी कहते हैं- "परीक्षित! गोपियों ने देखा कि श्रीकृष्ण के सेवक उद्धवजी की आकृति और वेषभूषा श्रीकृष्ण से मिलती-जुलती है। घुटनों तक लंबी-लंबी भुजाएँ हैं, नूतन कमलदल के समान कोमल नेत्र हैं, शरीर पर पीताम्बर धारण किये हुए हैं, गले में कमल-पुष्पों की माला है, कानों में मणिजड़ित कुण्डल झलक रहे हैं और मुखारविन्द अत्यन्त प्रफुल्लित है। पवित्र मुस्कान वाली गोपियों ने आपस में कहा- "यह पुरुष देखने में तो बहुत सुन्दर है। परन्तु यह है कौन? कहाँ से आया है? किसका दूत है? इसने श्रीकृष्ण-जैसी वेशभूषा क्यों धारण कर रखी है?" सब-की-सब गोपियाँ उनका परिचय प्राप्त करने के लिये अत्यन्त उत्सुक हो गयीं और उसमें से बहुत-सी पवित्रकीर्ति भगवान श्रीकृष्ण के चरणकमलों के आश्रित तथा उनके सेवक-सखा उद्धवजी को चारों ओर से घेरकर खड़ी हो गयीं।

जब उन्हें मालूम हुआ कि ये तो रमारमण भगवान श्रीकृष्ण का सन्देश लेकर आये हैं, तब उन्होंने विनय से झुककर सलज्ज हास्य, चितवन और मधुर वाणी आदि से उद्धवजी का अत्यन्त सत्कार किया तथा एकान्त में आसन पर बैठकर वे उनसे इस प्रकार कहने लगीं- "उद्धवजी! हम जानती हैं कि आप यदुनाथ के पार्षद हैं। उन्हीं का सदेश लेकर यहाँ पधारे हैं। आपके स्वामी ने अपने माता-पिता को सुख देने के लिये आपको यहाँ भेजा है। अन्यथा हमें तो अब नन्दगाँव में, गौओं के रहने की जगह में उनके स्मरण करने योग्य कोई भी वस्तु दिखायी नहीं पड़ती; माता-पिता आदि सगे-सम्बन्धियों का स्नेह-बन्धन तो बड़े-बड़े ऋषि-मुनि भी बड़ी कठिनाई से छोड़ पाते हैं। दूसरों के साथ जो प्रेम-सम्बन्ध का स्वाँग किया जाता ई, वह तो किसी-न-किसी स्वार्थ के लिये ही होता है। भौंरों का पुष्पों से और पुरुषों का स्त्रियों से ऐसा ही स्वार्थ का प्रेम-सम्बन्ध होता है। जब वेश्या समझती है कि अब मेरे यहाँ आने वाले के पास धन नहीं है, तब उसे वह धता बता देती है। जब प्रजा देखती है कि यह राजा हमारी रक्षा नहीं कर सकता, तब वह उसका साथ छोड़ देती है। अध्ययन समाप्त हो जाने पर कितने शिष्य अपने आचार्यों की सेवा करते हैं? यज्ञ की दक्षिणा मिली कि ऋत्विज लोग चलते बने। जब वृक्ष पर फल नहीं रहते, तब पक्षीगण वहाँ से बिना कुछ सोचे-विचारे उड़ जाते हैं। भोजन कर लेने के बाद अतिथि लोग ही गृहस्थ की ओर देखते हैं? वन में आग लगी कि पशु भाग खड़े हुए। चाहे स्त्री के हृदय में कितना भी अनुराग हो, जार पुरुष अपना काम बना लेने के बाद उलटकर भी तो नहीं देखता।"

परीक्षित! गोपियों के मन, वाणी और शरीर श्रीकृष्ण में ही तल्लीन थे। जब भगवान श्रीकृष्ण के दूत बनकर उद्धवजी ब्रज में आये, तब वे उनसे इस प्रकार कहते-कहते भूल ही गयीं कि कौन-सी बात किस तरह किसके सामने कहनी चाहिये। भगवान श्रीकृष्ण ने बचपन से लेकर किशोर-अवस्था तक जितनी भी लीलाएँ की थीं, उन सबकी याद कर-करके गोपियाँ उनका गान करने लगीं। वे आत्मविस्मृत होकर स्त्री-सुलभ लज्जा को भी भूल गयीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। एक गोपी को उस समय समरण हो रहा था भगवान श्रीकृष्ण के मिलन की लीला का। उसी समय उसने देखा कि पास ही एक भौंरा गुनगुना रहा है। उसने ऐसा समझा मानो मुझे रूठी हुई समझकर श्रीकृष्ण ने मनाने के लिये दूत भेजा हो। वह गोपी भौंरे से इस प्रकार कहने लगी।

गोपी ने कहा- "रे मधुप! तू कपटी का सखा है; इसलिये तू भी कपटी है। तू हमारे पैरों को मत छू। झूठे प्रणाम करके हमसे अनुनय-विनय मत कर। हम देख रही हैं कि श्रीकृष्ण की जो वनमाला हमारी सौतों के वक्षःस्थल के स्पर्श से मसली हुई है, उसका पीला-पीला कुंकुम तेरी मुछों पर भी लगा हुआ है। तू स्वयं भी तो किसी कुसुम से प्रेम नहीं करता, यहाँ-से-वहाँ उड़ा करता है। जैसे तेरे स्वामी, वैसा ही तू! मधुपति श्रीकृष्ण मथुरा की मानिनी नायिकाओं को मनाया करें, उनका वह कुंकुमरूप कृपा-प्रसाद, जो यदुवंशियों की सभा में उपहास करने योग्य है, अपने ही पास रखे। उसे तेरे द्वारा यहाँ भेजने की क्या आवश्यकता है? जैसा तू काला है, वैसे ही वे भी हैं। तू भी पुष्पों का रस लेकर उड़ जाता है, वैसे ही वे भी निकले। उन्होंने हमें केवल एक बार-हाँ, ऐसा ही लगता है-केवल एक बार अपनी तनिक-सी मोहिनी और परम मादक अधरसुधा पिलायी थी और फिर हम भोली-भाली गोपियों को छोड़कर वे यहाँ से चले गये। पता नहीं; सुकुमारी लक्ष्मी उनके चरणकमलों की सेवा कैसे करती रहती हैं। अवश्य ही वे छैल-छबीले श्रीकृष्ण की चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गयी होंगी। चितचोर ने उनका भी चित्त चुरा लिया होगा। अरे भ्रमर! हम वनवासिनी हैं। हमारे तो घर-द्वार भी नहीं है। तू हम लोगों के सामने यदुवंशशिरोमणि श्रीकृष्ण का बहुत-सा गुणगान क्यों कर रहा है? यह सब भला हम लोगों को मनाने के लिये ही तो? परन्तु नहीं-नहीं, वे हमारे लिये कोई नये नहीं हैं। हमारे लिये जाने-पहिचाने, बिल्कुल पुराने हैं। तेरी चापलूसी हमारे पास नहीं चलेगी। तू जा, यहाँ से चला जा और जिनके साथ सदा विजय रहती है, उन श्रीकृष्ण की मधुरपुरवासिनी सखियों के सामने जाकर उनका गुणगान कर। वे नयी हैं, उनकी लीलाएँ कम जानती हैं और इस समय वे उनकी प्यारी हैं; उनके हृदय की पीड़ा उन्होंने मिटा दी है। वे तेरी प्रार्थना स्वीकार करेंगी, तेरी चापलूसी से प्रसन्न होकर तुझे मुँहमाँगी वस्तु देंगी। भौंरे! वे हमारे लिये छटपटा रहे हैं, ऐसा तू क्यों कहता है? उनकी कपटभरी मनोहर मुस्कान और भौंहों के इशारे से जो वश में न हो जायँ, उनके पास दौड़ी न आवें-ऐसी कौन-सी स्त्रियाँ हैं? अरे अनजान! स्वर्ग में, पाताल में और पृथ्वी में ऐसी एक भी स्त्री नहीं है। औरों की तो बात ही क्या, स्वयं लक्ष्मीजी भी उनके चरणरज की सेवा किया करती हैं।

फिर हम श्रीकृष्ण के लिये किस गिनती में हैं? परन्तु तू उनके पास जाकर कहना कि ‘तुम्हारा नाम तो ‘उत्तमश्लोक’ है, अच्छे-अच्छे लोग तुम्हारी कीर्ति का गान करते हैं; परन्तु इसकी सार्थकता तो इसी में है कि तुम दीनों पर दया करो। नहीं तो कृष्ण! तुम्हारा ‘उत्तमश्लोक’ नाम झूठा पड़ जाता है। अरे मधुकर! देख, तू मेरे पैर पर सिर मत टेक। मैं जानती हूँ कि तू अनुनय-विनय करने में, क्षमा-याचना करने में बड़ा निपुण है। मालूम होता है तू श्रीकृष्ण से ही यही सीखकर आया है कि रूठे हुए को मनाने के लिये दूत को-सन्देश-वाहक को कितनी चाटुकारिता करनी चाहिये। परन्तु तू समझ ले कि यहाँ तेरी दाल नहीं गलने की। देख, हमने श्रीकृष्ण के लिये ही अपने पति, पुत्र और दूसरे लोगों को छोड़ दिया। परन्तु उनमें तनिक भी कृतज्ञता नहीं। वे ऐसे निर्मोही निकले कि हमें छोड़कर चलते बने। अब तू ही बता, ऐसे अकृतज्ञ के साथ हम क्या सन्धि करें? क्या तू अब भी कहता है कि उन पर विश्वास करना चाहिये? ऐ रे मधुप! जब वे राम बने थे, तब उन्होंने कपिराज बालि को व्याध के समान छिपकर बड़ी निर्दयता से मारा था। बेचारी सूपर्णखा कामवश उनके पास आयी थी, परन्तु उन्होंने अपनी स्त्री के वश होकर उस बेचारी के नाक-कान काट लिये और इस प्रकार उसे कुरूप कर दिया। ब्राह्मण के घर वामन के रूप में जन्म लेकर उन्होंने क्या किया? बलि ने तो उनकी पूजा की, उनकी मुँहमाँगी वस्तु दी और उन्होंने उसकी पूजा ग्रहण करके भी उसे वरुणापाश में बाँधकर पाताल में डाल दिया। ठीक वैसे ही, जैसे कौआ बलि खाकर भी बलि देने वाले को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घेर लेता है और परेशान करता है। अच्छा, तो अब जाने दे; हमें श्रीकृष्ण से क्या, किसी भी काली वस्तु के साथ मित्रता से कोई प्रयोजन नहीं है। परन्तु यदि तू यह कहे कि ‘जब ऐसा है तब तुम लोग उनकी चर्चा क्यों करती हो?’ तो भ्रमर! हम सच कहती हैं, एक बार जिसे उसका चस्का लग जाता है, वह उसे छोड़ नहीं सकता। ऐसी दशा में हम चाहने पर भी उनकी चर्चा छोड़ नहीं सकतीं। श्रीकृष्ण की लीलारूप कर्णामृत के एक कण का भी जो रसास्वादन कर लेता है, उसके राग-द्वेष, सुख-दुःख आदि द्वन्द छूट जाते हैं। यहाँ तक कि बहुत-से लोग तो अपनी दुःखमय-दुःख से सनी हुई घर-गृहस्थी छोड़कर अकिंचन हो जाते हैं, अपने पास कुछ भी संग्रह-परिग्रह नहीं रखते और पक्षियों की तरह चुन-चुनकर-भीख माँगकर अपना पेट भरते हैं, दीन-दुनिया से जाते रहते हैं। फिर भी श्रीकृष्ण की लीला कथा छोड़ नहीं पाते। वास्तव में उसका रस, उसका चस्का ऐसा ही है। यही दशा हमारी हो रही है। जैसे कृष्णसार मृग की पत्नी भोली-भाली हरिनियाँ व्याध के सुमधुर गान का विश्वास कर लेती हैं और उसके जाल में फँसकर मारी जाती हैं, वैसे ही हम भोली-भाली गोपियाँ भी उस छलिया कृष्ण की कपटभरी मीठी-मीठी बातों में आकर उन्हें सत्य के समान मान बैठीं और उनके नखस्पर्श से होने वाली कामव्याधि का बार-बार अनुभव करती रहीं। इसलिये श्रीकृष्ण के दूत भौंरें! अब इस विषय में तू और कुछ मत कह। तुझे कहना ही हो तो कोई दूसरी बात कह।

हमारे प्रियतम के प्यारे सखा! जान पड़ता है तुम एक बार उधर जाकर फिर लौट आये हो। अवश्य ही हमारे प्रियतम ने मनाने के लिये तुम्हें भेजा होगा। प्रिय भ्रमर! तुम सब प्रकार से हमारे माननीय हो। कहो, तुम्हारी क्या इच्छा है? हमसे जो चाहो सो माँग लो। अच्छा, तुम सच बताओ, क्या हमें वहाँ ले चलना चाहते हो? अजी, उनके पास जाकर लौटना बड़ा कठिन है। हम तो उनके पास जा चुकी हैं। परन्तु तुम हमें वहाँ ले जाकर करोगे क्या? प्यारे भ्रमर! उनके साथ-उनके वक्षःस्थल पर तो उनकी प्यारी पत्नी लक्ष्मीजी सदा रहती हैं न? तब वहाँ हमारा निर्वाह कैसे होगा। अच्छा, हमारे प्रियतम के प्यारे दूत मधुकर! हमें यह बतलाओ कि आर्यपुत्र भगवान श्रीकृष्ण गुरुकुल से लौटकर मधुपुरी में अब सुख से तो हैं न? क्या वे कभी नन्दबाबा, यशोदा रानी, यहाँ के घर, सगे-सम्बन्धी और ग्वालबालों की भी याद करते हैं? और क्या हम दासियों की भी कोई बात कभी चलाते हैं? प्यारे भ्रमर! हमें यह भी बतलाओ कि कभी वे अपनी अगर के समान दिव्य सुगन्ध से युक्त भुजा हमारे सिरों पर रखेंगे? क्या हमारे जीवन में कभी ऐसा शुभ अवसर भी आयेगा?

श्रीशुकदेव जी कहते हैं- "परीक्षित! गोपियाँ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिये अत्यन्त उत्सुक-लालायित हो रही थीं, उनके लिये तड़प रही थीं। उनकी बातें सुनकर उद्धवजी ने उन्हें उनके प्रियतम का सन्देश सुनाकर सान्त्वना देते हुए इस प्रकार कहा- "अहो गोपियों! तुम कृतकृत्य हो। तुम्हारा जीवन सफल है। देवियों! तुम सारे संसार के लिये पूजनीय हो; क्योंकि तुम लोगों ने इस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण को अपना हृदय, अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया है। दान, व्रत, तप, होम, जप, वेदाध्ययन, ध्यान, धारणा, समाधि और कल्याण के अन्य विविध साधनों के द्वारा भगवान की भक्ति प्राप्त हो, यही प्रयत्न किया जाता है। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि तुम लोगों ने पवित्र कीर्ति भगवान श्रीकृष्ण के प्रति वही सर्वोत्तम प्रेमभक्ति प्राप्त की है और उसी का आदर्श स्थापित किया है, जो बड़े-बड़े ऋषि-मुनियों के लिये भी अत्यन्त दुर्लभ है। सचमुच यह कितने सौभाग्य की बात है कि तुमने अपने पुत्र, पति, देह, स्वजन और घरों को छोड़कर पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण को, जो सबके परम पति हैं, पति के रूप में वरण किया है। महाभाग्यवती गोपियों! भगवान श्रीकृष्ण के वियोग से तुमने उन इन्द्रियातीत परमात्मा के प्रति वह भाव प्राप्त कर लिया है, जो सभी वस्तुओं के रूप में उनका दर्शन कराता है। तुम लोगों का वन भाव मेरे सामने भी प्रकट हुआ, यह मेरे ऊपर तुम देवियों की बड़ी ही दया है। मैं अपने स्वामी का गुप्त काम करने वाला दूत हूँ। तम्हारे प्रियतम भगवान श्रीकृष्ण ने तुम लोगों को परम सुख देने के लिये यह प्रिय सन्देश भेजा है। कल्याणियों! वही लेकर मैं तुम लोगों के पास आया हूँ, अब उसे सुनो।

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- "मैं सबका उपादान कारण होने से सबका आत्मा हूँ, सब में अनुगत हूँ; इसलिये मुझसे कभी भी तुम्हारा वियोग नहीं हो सकता। जैसे संसार के सभी भौतिक पदार्थों में आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी-ये पाँचो भूत व्याप्त हैं, इन्हीं से सब वस्तुएँ बनी हैं, और यही उन वस्तुओं के रूप में हैं। वैसे ही मैं मन, प्राण, पंचभूत, इन्द्रिय और उनके विषयों का आश्रय हूँ। वे मुझमें हैं, मैं उनमें हूँ और सच पूछो तो मैं ही उनके रूप में प्रकट हो रहा हूँ। मैं ही अपनी माया के द्वारा भूत, इन्द्रिय और उनके विषयों के रूप में होकर उनका आश्रय बन जाता हूँ तथा स्वयं निमित्त भी बनकर अपने-आपको ही रचता हूँ, पालता हूँ और समेट लेता हूँ। आत्मा माया और माया के कार्यों से पृथक है। वह विशुद्ध ज्ञानस्वरूप, जड़ प्रकृति, अनेक जीव तथा अपने ही अवांतर भेदों से रही सर्वथा शुद्ध है। कोई भी गुण उसका स्पर्श नहीं कर पाते। माया की तीन वृत्तियाँ हैं- 'सुषुप्ति', 'स्वप्न' और 'जाग्रत'। इनके द्वारा वही अखण्ड, अनन्त बोधस्वरूप आत्मा कभी प्राज्ञ, तो कभी तैजस और कभी विश्वरूप से प्रतीत होता है। मनुष्य को चाहिये कि वह समझे कि स्वप्न में दीखने वाले पदार्थों के समान ही जाग्रत-अवस्था में इन्द्रियों के विषय भी प्रतीत हो रहे हैं, वे मिथ्या हैं। इसलिये उन विषयों का चिन्तन करने वाले मन और इन्द्रियों को रोक ले और मानो सोकर उठा हो, इस प्रकार जगत के स्वाप्निक विषयों को त्यागकर मेरा साक्षात्कार करे। जिस प्रकार सभी नदियाँ घूम-फिरकर समुद्र में ही पहुँचती हैं, उसी प्रकार मनस्वी पुरुषों का वेदाभ्यास, योग-साधन, आत्मानात्म-विवेक, त्याग, तपस्या, इन्द्रियसंयम और सत्य आदि समस्त धर्म, मेरी प्राप्ति में ही समाप्त होते हैं। सबका सच्चा फल है मेरा साक्षात्कार; क्योंकि वे सब मन को निरुद्ध करके मेरे पास पहुँचाते हैं।

गोपियों! इसमें सन्देह नहीं कि मैं तुम्हारे नयनों का ध्रुवतारा हूँ। तुम्हारा जीवन-सर्वस्व हूँ। किन्तु मैं जो तुमसे इतना दूर रहता हूँ, उसका कारण है। वह यही कि तुम निरन्तर मेरा ध्यान कर सको, शरीर से दूर रहने पर भी मन से तुम मेरी सन्निधि का अनुभव करो, अपना मन मेरे पास रखो। क्योंकि स्त्रियों और अन्याय प्रेमियों का चित्त अपने परदेशी प्रियतम में जितना निश्चल भाव से लगा रहता है, उतना आँखों के सामने, पास रहने वाले प्रियतम में नहीं लगता। अशेष वृत्तियों से रहित सम्पूर्ण मन मुझमें लगाकर जब तुम लोग मेरा अनुस्मरण करोगी, तब शीघ्र ही सदा के लिये मुझे प्राप्त हो जाओगी। कल्याणियों! जो समय मैंने वृन्दावन में शारदीय पूर्णिमा की रात्रि में रास-क्रीड़ा की थी, उस समय जो गोपियाँ स्वजनों के रोक लेने से ब्रज में ही रह गयीं-मेरे साथ रास-विहार में सम्मिलित न हो सकीं, वे मेरी लीलाओं का स्मरण करने से ही मुझे प्राप्त हो गयी थीं।[2]

श्रीशुकदेवजी कहते हैं- "परीक्षित! अपने प्रियतम श्रीकृष्ण का सँदेशा सुनकर गोपियों को बड़ा आनन्द हुआ उनके सन्देश से उन्हें श्रीकृष्ण के स्वरूप और एक-एक लीला की याद आने लगी। प्रेम से भरकर उन्होंने उद्धवजी से कहा- "उद्धवजी! यह बड़े सौभाग्य की और आनन्द की बात है कि यदुवंशियों को सताने वाला पापी कंस अपने अनुयायियों के साथ मारा गया। यह भी कम आनन्द की बात नहीं है कि श्रीकृष्ण के बन्धु-बान्धव और गुरुजनों के सारे मनोरथ पूर्ण हो गये तथा अब हमारे प्यारे श्यामसुन्दर उनके साथ सकुशल निवास कर रहे हैं। किन्तु उद्धवजी! एक बात आप हमें बतलाइये। ‘जिस प्रकार हम अपनी प्रेमभरी लजीली मुस्कान और उन्मुक्त चितवन से उनकी पूजा करती थीं और वे भी हमसे प्यार करते थे, उसी प्रकार मथुरा की स्त्रियों से भी प्रेम करते हैं या नहीं?" तब तक दूसरी गोपी बोल उठी- "अरी सखी! हमारे प्यारे श्यामसुन्दर तो प्रेम की मोहिनी कला के विशेषज्ञ हैं। सभी श्रेष्ठ स्त्रियाँ उनसे प्यार करती हैं, फिर भला जब नगर की स्त्रियाँ उनसे मीठी-मीठी बातें करेंगी और हाव-भाव से उनकी ओर देखेंगी तब वे उन पर क्यों न रीझेंगे?" दूसरी गोपियाँ बोलीं- "साधो! आप यह तो बतलाइये कि जब कभी नागरी नारियों की मण्डली में कोई बात चलती है और हमारे प्यारे स्वछन्दरूप से, बिना किसी संकोच के जब प्रेम की बातें करने लगते हैं, तब क्या कभी प्रसंगवश हम गँवार ग्वालिनों-की भी याद करते हैं?" कुछ गोपियों ने कहा- "उद्धवजी! क्या कभी श्रीकृष्ण उन रात्रियों का स्मरण करते हैं, जब कुमुदिनी तथा कुन्द के पुष्प खिले हुए थे, चारों ओर चाँदनी छिटक रही थी और वृन्दावन अत्यन्त रमणीय हो रहा था! उन रात्रियों में ही उन्होंने रास-मण्डल बनाकर हम लोगों के साथ नृत्य किया था। कितनी सुन्दर थी वह रासलीला! उस समय हम लोगों के पैरों के नूपुर रुनझुन-रुनझुन बज रहे थे। हम सब सखियाँ उन्हीं की सुन्दर-सुन्दर लीलाओं का गान कर रही थीं और वे हमारे साथ नाना प्रकार के विहार कर रहे थे।"

कुछ दूसरी गोपियाँ बोल उठीं- "उद्धवजी! हम सब तो उन्हीं के विरह की आग से जल रही हैं। देवराज इन्द्र जैसे जल बरसाकर वन को हरा-भरा कर देते हैं, उसी प्रकार क्या कभी श्रीकृष्ण भी अपने कर-स्पर्श आदि से हमें जीवनदान देने के लिये यहाँ आयेंगे?" तब तक एक गोपी ने कहा- "अरी सखी! अब तो उन्होंने शत्रुओं को मारकर राज्य पा लिया है; जिसे देखो, वही उनका सुहृद् बना फिरता है। अब वे बड़े-बड़े नरपतियों की कुमारियों से विवाह करेंगे, उनके साथ आनन्दपूर्वक रहेंगे, यहाँ हम गँवारिनों के पास क्यों आयेंगे?" दूसरी गोपी ने कहा- "नहीं सखी! महात्मा श्रीकृष्ण जो स्वयं लक्ष्मीपति हैं। उनकी सारी कामनाएँ पूर्ण ही हैं, वे कृतकृत्य हैं। हम वनवासिनी ग्वालिनों अथवा दूसरी राजकुमारियों से उनका कोई प्रयोजन नहीं है। हम लोगों के बिना उनका कौन-सा काम अटक रहा है। देखो वेश्या होने पर भी पिंगला ने क्या ही ठीक कहा है- "संसार में किसी की आशा न रखना ही सबसे बड़ा सुख है।" यह बात हम जानती हैं, फिर भी हम भगवान श्रीकृष्ण के लौटने की आशा छोड़ने में असमर्थ हैं। उनके शुभागमन की आशा ही तो हमारा जीवन है। हमारे प्यारे श्यामसुन्दर ने, जिनकी कीर्ति का गान बड़े-बड़े महात्मा करते रहते हैं, हम से एकान्त में जो मीठी-मीठी प्रेम की बातें की है, उन्हें छोड़ने का, भुलाने का उत्साह भी हम कैसे कर सकती हैं? देखो तो, उनकी इच्छा न होने पर भी स्वयं लक्ष्मीजी उनके चरणों से लिपटी रहती हैं, एक क्षण के लिये भी उनका अंग-संग छोड़कर कहीं नहीं जातीं। उद्धवजी! यह वही नदी है, जिसमें वे विहार करते थे। यह वही पर्वत है, जिसके शिखर पर चढ़कर वे बाँसुरी बजाते थे। ये वे ही वन हैं, जिसमें वे रात्रि के समय रासलीला करते थे, और ये वे ही गौएँ हैं, जिनको चराने के लिये वे सुबह-शाम हम लोगों को देखते हुए जाते-आते थे। और यह ठीक वैसी ही वंशी की तान हमारे कानों में गूँजती रहती है, जैसी वे अपने अधरों के संयोग से छेड़ा करते थे। बलरामजी के साथ श्रीकृष्ण ने इन सभी का सेवन किया है।

यहाँ का एक-एक प्रदेश, एक-एक धूलिकण उनके परम सुन्दर चरणकमलों से चिह्नित है। इन्हें जब-जब हम देखती हैं, सुनती हैं-दिनभर यही तो करती रहती हैं-तब-तब वे हमारे प्यारे श्यामसुन्दर नन्दनन्दन को हमारे नेत्रों के सामने लाकर रख देते हैं। उद्धवजी! हम किसी भी प्रकार मरकर भी उन्हें भूल नहीं सकतीं। उनकी वह हंस की-सी सुन्दर चाल, उन्मुक्त हास्य, विलासपूर्ण चितवन और मधुमयी वाणी! आह! उन सबने हमारा चित्त चुरा लिया है, हमारा मन हमारे वश में नहीं है; अब हम उन्हें भूलें तो किस तरह? हमारे प्यारे श्रीकृष्ण! तुम्हीं हमारे जीवन के स्वामी हो, सर्वस्व हो। प्यारे! तुम लक्ष्मीनाथ हो तो क्या हुआ? हमारे लिये तो ब्रजनाथ ही हो। हम ब्रजगोपियों के एकमात्र तुम्हीं सच्चे स्वामी हो। श्यामसुन्दर! तुमने बार-बार हमारी व्यथा मिटायी है, हमारे संकट काटे हैं। गोविन्द! तुम गौओं से बहुत प्रेम करते हो। क्या हम गौएँ नहीं हैं? तुम्हारा यह सारा गोकुल जिसमें ग्वालबाल, माता-पिता, गौएँ और हम गोपियाँ सब कोई हैं-दुःख के अपार सागर में डूब रहा है। तुम इसे बचाओ, आओ, हमारी रक्षा करो।

श्रीशुकदेवजी कहते हैं- "प्रिय परीक्षित! भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय सन्देश सुनकर गोपियों के विरह व्यथा शान्त हो गयी थी। वे इन्द्रियातीत भगवान श्रीकृष्ण को अपनी आत्मा के रूप में सर्वत्र स्थित समझ चुकी थीं। अब वे बड़े प्रेम और आदर से उद्धवजी का सत्कार करने लगीं। उद्धवजी गोपियों की विरह-व्यथा मिटाने के लिये कई महीनों तक वहीं रहे। वे भगवान श्रीकृष्ण की अनेकों लीलाएँ और बातें सुना-सुनाकर ब्रज-वासियों को आनन्दित करते रहते। नन्दबाबा के ब्रज में जितने दिनों तक उद्धवजी रहे, उतने दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण की लीला की चर्चा होते रहने के कारण ब्रजवासियों को ऐसा जान पड़ा, मानो अभी एक ही क्षण हुआ हो। भगवान के परमप्रेमी भक्त उद्धवजी कभी नदी तट पर जाते, कभी वनों में विहरते और कभी गिरिराज की गातियों में विचरते। कभी रंग-बिरंगे फूलों से लदे हुए वृक्षों में ही रम जाते और यहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने कौन-सी लीला की है, यह पूछ-पूछकर ब्रजवासियों को भगवान श्रीकृष्ण और लीला के स्मरण में तन्मय कर देते। उद्धव ने ब्रज में रहकर गोपियों की इस प्रकार की प्रेम-विकलता तथा और भी बहुत-सी प्रेम चेष्टाएँ देखीं। उनकी इस प्रकार श्रीकृष्ण में तन्मयता देखकर वे प्रेम और आनन्द से भर गये। अब वे गोपियों को नमस्कार करते हुए इस प्रकार गान करने लगे-

"इस पृथ्वी पर केवल इन गोपियों का ही शरीर धारण करना श्रेष्ठ एवं सफल है; क्योंकि ये सर्वात्मा भगवान श्रीकृष्ण के परम प्रेममय दिव्य महाभाव में स्थित हो गयी हैं। प्रेम की यह ऊँची-से-ऊँची स्थिति संसार के भय से मुमुक्षुजनों के लिये ही नहीं, अपितु बड़े-बड़े मुनियों-मुक्त पुरुषों तथा हम भक्तजनों के लिये भी अभी वांछनीय ही है। हमें इसकी प्राप्ति नहीं हो सकी। सत्य है, जिन्हें भगवान श्रीकृष्ण की लीला-कथा के रस का चस्का लग गया है, उन्हें कुलीनता की, द्विजाति समुचित संस्कार की और बड़े-बड़े यज्ञ-यागों में दीक्षित होने की क्या आवश्यकता है? अथवा यदि भगवान की कथा का रस नहीं मिला, उसमें रुचि नहीं हुई, तो अनेक महाकल्पों तक बार-बार ब्रह्मा होने से ही क्या लाभ? कहाँ ये वनचरी आचार, ज्ञान और जाति से हीन गाँव की गँवार ग्वालिनें और कहाँ सच्चिंदानन्दघन भगवान श्रीकृष्ण में यह अनन्य प्रेम! अहो, धन्य है! धन्य हैं! इससे सिद्ध होता है कि कोई भगवान के स्वरूप और रहस्य को न जानकर भी उनसे प्रेम करे, उनका भजन करे, तो वे स्वयं अपनी शक्ति से अपनी कृपा से उनका परम कल्याण कर देते हैं; ठीक वैसे ही, जैसे कोई अनजान में भी अमृत पी ले तो वह अपनी वस्तु-शक्ति ही पीने वाले को अमर बना देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने रासोत्सव के समय इन ब्रजांगनाओं के गले में बाँह डाल-डालकर इनके मनोरथ पूर्ण किये। इन्हें भगवान ने जिस कृपा-प्रसाद का वितरण किया, इन्हें जैसा प्रेमदान किया, वैसा भगवान की परमप्रेमवती नित्यसंगिनी वक्षःस्थल पर विराजमान लक्ष्मीजी को भी नहीं प्राप्त हुआ। कमल की-सी सुगन्ध और कान्ति से युक्त देवांगनाओं को भी नहीं मिला। फिर दूसरी स्त्रियों की तो बात ही क्या करें? मेरे लिये तो सबसे अच्छी बात यही होगी कि मैं इस वृन्दावनधाम में कोई झाड़ी, लता अथवा ओषधि-जड़ी-बूटी ही बन जाऊँ! अहा! यदि मैं ऐसा बन जाऊँगा, तो मुझे इन ब्रजांगनाओं की चरणधूलि निरन्तर सेवन करने के लिये मिलती रहेगी। इनकी चरण-रज में स्नान करके मैं धन्य हो जाऊँगा। धन्य हैं ये गोपियाँ! देखो तो सही, जिनको छोड़ना अत्यन्त कठिन है, उन स्वजन-सम्बन्धियों तथा लोक-वेद की आर्य-मर्यादा का परित्याग करके इन्होंने भगवान की पदवी, उनके साथ तन्मयता, उनका परम प्रेम प्राप्त कर लिया है-औरों की तो बात की क्या-भगवद्वाणी, उनकी निःस्वासरूप समस्त श्रुतियाँ, उपनिषदें भी अब तक भगवान के परम प्रेममय स्वरूप को ढूँढती ही रहती हैं, प्राप्त नहीं कर पातीं।

स्वयं भगवती लक्ष्मीजी जिनकी पूजा करती रहती हैं; ब्रह्मा, शंकर आदि परम समर्थ देवता, पूर्णकाम आत्माराम और बड़े-बड़े योगेश्वर अपने हृदय में जिनका चिन्तन करते रहते हैं, भगवान श्रीकृष्ण के उन्हीं चरणारविन्दों को रासलीला के समय गोपियों ने अपने वक्षःस्थल पर रखा और उनका आलिंगन करके अपने हृदय की जलन, विरह-व्यथा शान्त की। नन्दबाबा के ब्रज में रहने वाली गोपांगनाओं की चरण-धूलि को मैं बारंबार प्रणाम करता हूँ, उसे सिर पर चढ़ाता हूँ। अहा! इन गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाकथा के सम्बन्ध में जो कुछ गान किया है, वह तीनों लोगों को पवित्र कर रहा है और सदा-सर्वदा पवित्र करता रहेगा।"

श्रीशुकदेवजी कहते हैं- "परीक्षित! इस प्रकार कई महीनों तक ब्रज में रहकर उद्धवजी ने अब मथुरा जाने के लिये गोपियों से, नन्दबाबा और यशोदा मैया से आज्ञा प्राप्त की। ग्वालबालों से विदा लेकर वहाँ यात्रा करने के लिये वे रथ पर सवार हुए। जब उनका रथ ब्रज से बाहर निकला, तब नन्दबाबा आदि गोपगण बहुत-सी भेंट की सामग्री लेकर उनके पास आये और आँखों में आँसू भरकर उन्होंने बड़े प्रेम से कहा- "उद्धवजी! अब हम यही चाहते हैं कि हमारे मन की एक-एक वृत्ति, एक-एक संकल्प श्रीकृष्ण के चरणकमलों के ही आश्रित रहे। उन्हीं की सेवा के लिये उठे और उन्हीं में लगी भी रहे। हमारी वाणी नित्य-निरन्तर उन्हीं के नामों का उच्चारण करती रहे और शरीर उन्हीं को प्रणाम करने, उन्हीं की आज्ञा-पालन और सेवा में लगा रहे। उद्धवजी! हम सच कहते हैं, हमें मोक्ष की इच्छा बिलकुल नहीं है। हम भगवान की इच्छा से अपने कर्मों के अनुसार चाहे जिस योनि में जन्म लें, वह शुभ आचरण करें, दान करें और उसका फल यही पावें कि हमारे अपने ईश्वर श्रीकृष्ण में हमारी प्रीति उत्तरोत्तर बढती रहे।" प्रिय परीक्षित! नन्दबाबा आदि गोपों ने इस प्रकार श्रीकृष्ण-भक्ति के द्वारा उद्धवजी का सम्मान किया। अब वे भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा सुरक्षित मथुरापुरी में लौट आये। वहाँ पहुँचकर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को प्रणाम किया और उन्हें ब्रजवासियों की प्रेममयी भक्ति का उद्रेक, जैसा उन्होंने देखा था, कह सुनाया। इसके बाद नन्दबाबा ने भेंट की जो-जो सामग्री दी थीं, वह उनको, वसुदेवजी, बलरामजी और राजा उग्रसेन को दे दी।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. दशम स्कन्ध, अध्याय 47, श्लोक 1-69
  2. तुम्हें भी मैं मिलूँगा अवश्य, निराश होने की कोई बात नहीं है।

संबंधित लेख

देखें  वार्ता  बदलें

कृष्ण कथा

देवकी विवाह · वसुदेव का कंस को वचन · कंस द्वारा देवकी पुत्रों की हत्या · कृष्ण जन्म · करवट उत्सव · पूतना वध · कृष्ण बाललीला · गोकुल में शिव · राधा-कृष्ण का विवाह · मृतिका भक्षण लीला · कृष्ण तथा फल बेचने वाली · माखन चोरी लीला · कृष्ण तथा प्रभावती गोपी · मईया दाऊ बहुत खिजायो · कृष्ण तथा गोबर की टिपकियाँ · तृणावर्त उद्धार · नामकरण संस्कार · ऊखल बंधन लीला · यमलार्जुन मोक्ष · वत्सासुर वध · शकटासुर वध · कागासुर वध · बकासुर वध · अघासुर वध · कृष्ण और ब्रह्मा का मोह · धेनुकासुर वध · कालिय नाग दमन · प्रलंबासुर वध · वेणुगीत · इन्द्रयज्ञ निवारण · दावाग्नि पान · गोवर्धन लीला · रासलीला · शंखचूड़ वध · वृषभासुर वध · केशी उद्धार · व्योमासुर उद्धार · अक्रूर की ब्रजयात्रा · कृष्ण बलराम का मथुरा आगमन · कृष्ण का मथुरा में प्रवेश · कुब्जा उद्धार · कुबलयापीड वध · चाणूर वध · मुष्टिक वध · कंस वध · यज्ञोपवीत तथा गुरुकुल प्रवेश · उग्रसेन को राजपद · उद्धव की ब्रजयात्रा · उद्धव गोपी संवाद और भ्रमरगीत · कृष्ण जरासंध युद्ध · द्वारका निर्माण · कालयवन वध · मुचुकुन्द की कथा · रुक्मिणी सन्देश · रुक्मिणीहरण · कृष्ण-रुक्मिणी विवाह · कृष्ण-जांबवती विवाह · कृष्ण-सत्यभामा विवाह · कृष्ण के अन्य विवाह · भौमासुर उद्धार · कृष्ण के सोलह हज़ार विवाह · कृष्ण सन्तति · नृग उद्धार · पौण्ड्रक उद्धार · कृष्ण की अग्रपूजा · शिशुपाल वध · कृष्ण और सुदामा · यदुवंश को ऋषियों का शाप · यदुवंश का नाश · कृष्ण का अंतिम समय · कृष्ण का स्वधामगमन


कृष्ण की प्रेमिकाएं   •   कृष्ण का नीला रंग   •   श्रीकृष्ण द्वारा जीवित लोग   •   शिव और कृष्ण का जीवाणु युद्ध   •   कृष्ण की पत्नियां   •   श्रीकृष्ण के पुत्रों के नाम   •   कृष्ण और राधा की पहली मुलाकात   •   कृष्ण और राधा का पुनर्मिलन   •  

देखें  वार्ता  बदलें

कृष्ण सम्बंधित लेख

कृष्ण · कृष्ण के इतिहास में प्रमाण · रत्नमाला · गांदिनी · मिश्री · माखन · कृष्ण जन्म घटनाक्रम · कृष्ण बाललीला · उपानन्द · वैष्णव · रणछोड़ · सुतसोमा · श्रुतदेव · मधु · सुनन्दन · न्यग्रोध · पौरवी · पराजित · वेहबाहु · ताम्रतप्त · मुकुंद · दीप्तमान · कृष्‍णात्रेय · वृहद्भानु · विरूप · अरुण · पाटला · पूर्णचन्द्रविमानना · वृषभानुसुता · कुटिला · कंसा · कंसवती · सुरभी · राष्ट्रपाली · कंका · कंक · सुनामा · सुभद्र · न्यग्रोध · शंकु · राष्ट्रपाल · उपदेवा · श्रुतिश्रवा · सुरूपा · देवरक्षक · सुदेव · वृष · बली · सुहू · शंकु · चित्रकेतु · ईश्वरी · रम्या · रमा · परात्परतरा · श्रीकृष्णवल्लभा · गान्धर्वा · मूल प्रकृति · पूर्णा · सत्यपरा वृन्दावनविहारिणी · कौशल्या · कुकुद्मी · परमेश्वरी · नंदलाल · बंशीधर · गिरधारी · चक्रधर · औत्थानिककौतुक · मुरारी · स्तम्बवती · श्रीदामा · यौधिष्ठरी · अवनस्तम्ब · स्तम्बवन · भद्रसेन · असिलोमा · निवासन · वनस्‍तम्‍ब · कौशिकी · श्रुतदेवी · वेदबाहु · चित्रा · चित्रसेन · दीप्तिमान · पुष्कर · कुमुद · भद्रकार · श्रम · अंगद · सत्यक · सत्यमती · तुष्टिमान · सृष्टि · भद्रकार · भद्रविन्‍द · बकासुर · चित्रवती · भद्रवाहु · आर्षभ · गद · रोचा · सुदेवा · पैठिक · चित्ररथ · बृहद्बल · कंसारि · देवभाग · जयंती · मित्रबाहु · बृहती · क्षुप · चारुगर्भ · चारुभद्र · भानु · शमीक · कीर्तिमान · श्रीदाम · उल्‍मुक · अगावह · ताम्रजाक्ष · रोहित · प्रभानु · अतिभानु · जलन्धमा · चन्द्रभानु · चारुदेह · वृहत्सेन · विदूरथ · सुचारु · विचारु · गात्रविन्द · पुरु · श्रुतसम्मित · श्रीभानु · भीममालिक · प्रतिश्रुत · शडंकु · गात्रगुप्त · भद्रवती · इला · अश्रुत · पूर्णमास ·सुदत्ता · महाश · दन्तवक्र · उपानन्द · रासेश्वरी · पतंग · सर्वाद्या · भामा · चन्द्रभागा · हर्ष · श्वेता · शैव्या · सत्य · देववान · राधिकात्मा · पतंग · भद्र · राधिकेश · सर्वाधार · सर्वेश · राधाप्राण · राधिकाजीवन · यशोदानन्दन · राधाबन्धु · स्वर्भानु · सर्वगति · क्षिप्र · देवरक्षित · भद्रसेन · चक्रवात · उपदेव · अश्वसेन · रंगदेवी · प्रबल · वृक · पावन · वर्धन · अपराजित · · भद्रचारु · प्रतिभानु · इंद्रयाग · कल्पवर्ष · कृत · मित्रदेवी · श्रीदेवी · गद · सत्यदेवी · यशोधरा · गोवर्धन लीला · रासलीला · अक्रूर की ब्रजयात्रा · दुर्मद · सुग्रीव · कृष्ण बलराम का मथुरा आगमन · कुवलयापीड़ वध · पीठ · कंस वध · कृष्ण जरासंध युद्ध · एरक · द्वारका निर्माण · अष्टसखी · ताम्रपर्णी · कृष्ण और पांडव · जिष्णु · मारिषा · श्रुतश्रवा · शूरसेन · शिशुपाल वध · कृष्ण और महाभारत · कृष्ण का द्वारका जीवन · सुषेण · विपृष्ठ · वृष्णि संघ · कृष्ण नारद संवाद · यदुवंश का नाश · कृष्ण का अंतिम समय · परिष्वंग · क्षुद्रभूत · धृणी · विश्रुत · धृतदेवा · उद्गीय · कृष्ण संदर्भ · कृष्ण वंशावली · कृष्ण के अवतार · माखन कटोरी · केशी · विष्णु · विष्णु सहस्रनाम · यज्ञोपवीत तथा गुरुकुल प्रवेश · कृष्ण चालीसा · कृष्ण जन्मस्थान · जगन्नाथ मंदिर पुरी · हलाहल विष · ध्रुव · जगन्नाथ रथयात्रा · भद्रा · सत्या · लक्ष्मणा · अनुविंद · शांतिदेवा · राजान · रौहिणेय · वार्ष्णेय · हरि · सुवर्ण · द्वारिकाधीश मंदिर · सुमित्र · सारण · सुमित्रा · दावाग्नि पान · द्वारिकाधीश मन्दिर · लट्ठमार होली · पांडय · सुमुख · देवकीनन्दन · बलवाहक · रसखान · मधुसूदन · मधुहा · कृष्ण जन्माष्टमी · कृष्ण जन्माष्टमी व्रत कथा · स्मर · शल · कूट · तोशल · राधाष्टमी · भौमासुर उद्धार · वासुदेव · गीता · नारद · प्राप्ति · भद्र · गोविन्द · गद · भक्त दर्जी और सुदामा माली · दुर्वासा · योगमाया · यदु वंश · राधा · नंद · बलराम · दारुक · वसुदेव · यम द्वितीया · चीरहरण लीला · कृष्ण तथा यज्ञपत्नियाँ · मयूरध्वज · देवकी · उरुवल्क · गोपी · श्रीदेवा · उपेन्द्र · अक्रूर · अंधक · कंस · वज्रनाभ · वर्धमान · द्वारका · पांचजन्य · कालयवन · यशोदा · कृष्ण और गोपियाँ · कृष्णावतार · रंगेश्वर महादेव · मुचुकुन्द की कथा · रुक्मिणी · जांबवती · हेमांगद · रुक्मी · होली · श्रीकृष्ण के नाम · पुरुषोत्तम · पीताम्बर · वेणुगीत · इन्द्रयज्ञ निवारण · मीरां · सूरदास · सुदर्शन चक्र · निशठ · यमल और अर्जुन · बाणासुर · केशी वध · उद्धव · देवरक्षिता · चारु · नन्दिनी · सनन्दा · कालिंदी · मित्रविंदा · धेनुकासुर वध · प्रलंब असुर · विश्वरूप · सुदामा · अनिरुद्ध · केशव · उषा · विपुल · देवावृध · गरुड़ध्वज · गरुड़ · तृणावर्त · रुक्मिणी सन्देश · रुक्मिणीहरण · कृष्ण-रुक्मिणी विवाह · विरजा · कुब्जा उद्धार · रोहिणी · कीर्ति · वसु · व्योमासुर · ललिता · सत्यभामा · श्रीकृष्ण का प्रताप · कंस मेला · शिशुपाल · देवक · रोचन · पारसंवी · मुचुकुन्द · संकर्षण · राधा के अट्ठाईस नाम · बाँसुरी · वृषभासुर · विंद · नृग उद्धार · निशठ · पौण्ड्रक उद्धार · रापाण · कृष्ण सन्तति · माधव · अभिनन्द · नन्दन · सुनन्द · निधिवन · उपनन्द · मधुरिपु · रेवती · शंखचूड़ (यक्ष) · कृष्ण की अग्रपूजा · शंखचूड़ (दानव) · कृष्ण और सुदामा · कृष्णलीला · पूतना · गर्ग संहिता · सोलह कला · धेनुक वध · प्रद्युम्न · सहदेवा · नरकासुर वध · कलावती · बलराम के नाम · गोप · कालियदह · अष्टकृष्ण · भूत · राधा-कृष्ण का विवाह · कृष्ण के सोलह हज़ार विवाह · प्रभास · सांब · इन्द्र · यदुवंश को ऋषियों का शाप · पर्णाशा · संदीपन · कृष्ण का स्वधामगमन · डाकौर · रणछोड़ जी मंदिर, द्वारका · अच्युत · वृषभेक्षण · अधोक्षज · अनदि · गद · हयशिरा · कसेरुमान · वत्सला · लक्ष्मणा · गरुड़ · अमध्य · संवर्त्तक · मेघपुष्प · शैव्य · चारुदेष्ण · अरिष्टनेमि · अज · चारुगुप्त · चारुचन्द्र · अनन्त · सत्राजित · दुर्मद · सुषेण · सुषेण · चारुयशा · चारुवेश · चारुश्रवा · चित्रकेतु · प्रमथ · चित्रबाहु · चित्रलेखा · ऋजु · एकशृंग · ऋतधामा · कृष्ण · नंद · पृश्निगर्भ · एककुण्डल · जनार्दन · ऋषिवास · जय · संग्रामजित · संतर्दन · संवर्त्तक · पुण्डरीकाक्ष · जरा · ऋजुदाय · कृतक · कदम्ब · ऊर्ध्वग · उषापति · भानु · उपसंग · सम्मर्दन · उत्तालतालभेत्ता · विजय · प्रजापति · शिपिविष्ट · सुतनु · सुतनु · सुतनु · हंस · सुदेष्ण · नारायणी · सुनीथ · शालिग्राम · श्वफल्क · सुभानु · सुभीमा · स्यमंतक · सात्वत · शम्भु · शूर · सेनजित · सोमक · हस्त · चक्र · श्रीकृष्णभावनामृत संघ · हैमवती · चारुमती · शान्ति · भानुमान · वृहद्मानु · बल · भानुमति · पुरुजित · शतजित · विजय · वसुमान · द्रविड · क्रतु · मित्रवती · वीर · वेगवान · चित्रगु · श्रुत · कवि · वृष · वीर · सुबाहु · सुवंस · भद्र · शान्ति · दर्श · पूर्णिमा · पर्जन्य गोप · चन्द्र · वसु · आम · कुन्ति · प्रघोष · गात्रवान · वाम · सिंह · प्रहरण · बल · चित्रभानु · ऊध्वर्ग · महाशक्ति · अरिजित · सह · गृध · वहि · ओज · क्षुधि · गात्रवती · शूर · आनन्द · आयु · शुचि · सुभद्र · अनिल · वृहत्सेन · शूर · तुलसी विवाह · हृषीकेश · मोहन · कान्हा · मुरलीधर · गोपाल · गिरधर · मधुसूदन · वनमाला · गोपीश्वर · परिक्रमा · गोपाष्टमी · रासमण्डल · सुदेवी · विशाखा सखी · इन्दुलेखा · चम्पकलता · तुंगविद्या · कंसध्वंसी · राधाप्राणाधिक · परिपूर्णतम · राधिकारमण · ब्रह्म · गरुड़ध्वज · श्रीश · विष्टरश्रवा · सनातन · राधिकाचित्तचोर · राधिकासक्तमानस · राधाधन · इन्द्रकेतु · राधिकासहचारी · प्रभु · सुरसिका · सत्या · वृन्दाराधा · रुक्मिणी · सर्ववन्द्या · कृष्णमत्राधिदेवता · अक्रूर तीर्थ · अक्रूर घाट · सुपर्ण · मुंजकेश · गिरधरलाल · एकानंगा

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं Class 10?

Answer: गोपियाँ उद्धव को भाग्यवान कहते हुए व्यंग्य कसती है कि श्री कृष्ण के सानिध्य में रहते हुए भी वे श्री कृष्ण के प्रेम से सर्वथा मुक्त रहे।

गोपियां स्वयं को क्या बताती है?

वे स्वयं को हारिल पक्षी के समान कहती हैं जिसने कृष्ण-प्रेम रूपी लकड़ी को दृढ़ता से थामा हुआ है। वे मन, वचन और कर्म से कृष्ण को मन में धारण किए हुए हैं। वे जागते-सोते, दिन-रात और यहाँ तक कि सपने में भी कृष्ण का नाम रटती रहती हैं।

गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं * 1 Point?

उनके मन में अपने सुख के लिए कल्पना भी नहीं होती। गोपी श्रीकृष्ण से अपने लिए प्रेम नहीं करती अपितु श्रीकृष्ण की सेवा के लिए, उनके सुख के लिए श्रीकृष्ण से प्रेम करती है। गोपी की बुद्धि, उसका मन, चित्त, अहंकार और उसकी सारी इन्द्रियां प्रियतम श्यामसुन्दर के सुख के साधन हैं

गोपियों ने उद्धव को क्या संदेश देना चाहा है?

गोपियो ने उध्दव को क्या सन्देश देना चाहा है? कृष्ण ने उद्धव को गोपियों के पास योग साधना का संदेश लेकर इसलिए भेजा था, क्योंकि वह जानते थे कि गोपियां उनसे बेहद प्रेम करती हैं और उनके विरह की अग्नि में जल रही हैं। जब वह गोकुल छोड़कर मथुरा आए तो कृष्ण ने गोपियों को वापस आने का वचन दिया था।