गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

प्रेग्‍नेंसी के समय में महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। गर्भावस्‍था में कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं जिनमें से एक डिहाइड्रेशन भी है। बार-बार प्‍यास लगना, सिर चकराना, रूखी त्‍वचा और होंठों का सूखना शरीर में पानी की कमी का संकेत है। अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं और आपको ये सभी लक्षण महसूस हो रहे हैं तो आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।
आइए जानते हैं गर्भावस्‍था में डिहाइड्रेशन के कारण।

प्रेगनेंसी में पानी की कमी क्यों होती है?

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

Show

प्रेग्‍नेंसी की पहली तिमाही और 14वें से 16वें हफ्ते तक मॉर्निंग सिकनेस रहती है। दूसरी तिमाही तक उल्‍टी और मतली जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। मॉर्निंग सिकनेस की वजह से शरीर में इलेक्‍ट्रोलाइट्स और फ्लूइड्स की कमी हो जाती है।

यह भी पढें : प्रेग्‍नेंसी में आयरन की कमी के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं

​हार्मोनल बदलाव

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

हार्मोनल बदलाव और खानपान की आदतों में बदलाव के साथ-साथ कुछ चीजों को खाने का मन न करना, दस्‍त का कारण बन सकता है। ऐसा खासतौर पर तीसरी तिमाही में होता है। इसकी वजह से शरीर में फ्लूइड और इलेक्‍ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है।

​एक्‍सरसाइज

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

इसमें पसीना ज्‍यादा आता है और गर्मी के मौसम में एक्‍सरसाइज में ज्‍यादा पसीना बहने से डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसके अलावा बुखार में उल्‍टी से शरीर में फ्लूइड की कमी हो जाती है जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढें : प्रेगनेंसी में केला खाने से क्या होता है?

गर्भावस्था में पानी की कमी के लक्षण

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

अगर आप प्रेगनेंट हैं तो आपमें डिहाइड्रेशन के निम्‍न लक्षण दिखाई दे सकते हैं -

  • डिहाइड्रेशन का सबसे पहला लक्षण प्‍यास लगना है। इसे नजरअंदाज न करें और खूब पीएं। हर घंटे में कम से कम एक गिलास पानी जरूर पीएं।
  • आमतौर पर खड़े होने या झुकने पर चक्‍कर आने, वर्टिगो या सिर चकाराने की समस्‍या होती है। ऐसा डिहाइड्रेशन के कारण ब्‍लड प्रेशर गिरने पर होता है।
  • सिरदर्द खासतौर पर माइग्रेन भी डिहाइड्रेशन का अन्‍य प्रमुख लक्षण है।
  • पीले रंग का बदबूदार पेशाब आने का मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है। पेशाब का साफ रंग यही बताता है कि आपके शरीर में पर्याप्‍त मात्रा में पानी है।
  • जीभ में सूजन और होंठ फटना
  • पेट में दर्द और ऐंठन के साथ उल्‍टी एवं मतली होना।
  • इसके अलावा गंभीर स्थिति में कमजोरी, ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत, कब्‍ज, बवासीर और मूत्र मार्ग संक्रमण जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।

​प्रेग्‍नेंसी में कितना पानी पीना चाहिए?

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

गर्भवती महिला को दिन में से कम से आठ से दस गिलास पानी पीना चाहिए। आप कोई पेय पदार्थ भी ले सकते हैं लेकिन पानी सबसे बेहतर होता है। जूस, दूध, चाय और कॉफी में भी पानी होता है जो शरीर में फ्लूइड की मात्रा भी बढ़ाते हैं लेकिन इनमें कैलोरी की मात्रा भी ज्‍यादा होती है।

यह भी पढें : बच्चों को खिलाएं ये Foods, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

प्रेगनेंसी में पानी की कमी कैसे दूर करें

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

  • डिहाइड्रेशन के कारण एनर्जी लेवल कम हो सकता है जिससे थकान महसूस होती है। इससे बचने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीएं।
  • हर घंटे में एक कप पानी यानी 150 से 180 मि.ली पानी पीएं।
  • अगर सादा पानी पीने में दिक्‍कत हो रही है तो पानी में नींबू आदि डालकर भी पी सकती हैं।
  • शरीर में फ्लूइड की मात्रा बढ़ाने के लिए सूप, जूस और स्‍मूदी लें।
  • कैफीन, प्रोसेस्‍ड फ्रूट जूस और सोड़ा लेने से बचें क्‍योंकि इसकी वजह से पेशाब ज्‍यादा आता है जो कि डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है।
  • गर्मी के मौसम में ज्‍यादा लंबे समय तक एक्‍सरसाइज न करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

प्रेग्‍नेंसी में पानी पीने को लेकर की इतनी बड़ी गलती तो पड़ेगा पछताना, बच्‍चे को भी होगा नुकसान

parul rohatagi |

Navbharat Times | Updated: Mar 26, 2021, 1:55 PM

शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पानी पीना आवश्‍यक होता है लेकिन अगर पानी की कमी हो जाए तो इसकी वजह से कई तरह की दिक्‍कतें हो सकती हैं।

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?
प्रेग्‍नेंसी में पानी पीने को लेकर की इतनी बड़ी गलती तो पड़ेगा पछताना, बच्‍चे को भी होगा नुकसान

पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। दिनभर में पर्याप्‍त पानी पीकर कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। हर उम्र के व्‍यक्‍ति के लिए पानी आवश्‍यक है और शरीर में पानी की कमी होने पर कई तरह की समस्‍याएं पैदा होने लगती हैं।

गर्भवती महिलाओं को भी दिनभर में खूब पानी पीने के लिए कहा जाता है। गर्भस्‍थ शिशु को मां के आहार से ही पोषण मिलता है और यदि गर्भवती महिला पर्याप्‍त पानी न पिए, तो इससे बच्‍चे को भी दिक्‍कत हो सकती है।

अगर आप भी प्रेगनेंट हैं और कम पानी पीती हैं तो जरा यहां जान लें कि ऐसा करना आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है।

​प्रेग्‍नेंसी में सूजन होना

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

गर्भवती महिलाओं को इस समय हाथ-पैरों में सूजन की शिकायत रहती है लेकिन अगर वो पानी भी कम पिएं तो इसका खतरा और बढ़ जाता है। शरीर में पानी की कमी सूजन को बढ़ाता है जिससे आपकी समस्‍या गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए प्रेग्‍नेंसी में पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। इससे शरीर में एनर्जी भी रहती है और प्रेग्‍नेंसी में होने वाली थकान भी दूर होती है।

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाएं गर्म पानी पीने में बरतें ये सावधानी

​मूत्र मार्ग में संक्रमण

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

गर्भवती महिलाओं को यूटीआई यानि यूरीनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन होने का खतरा ज्‍यादा रहता है और शरीर में पानी की कमी होने की वजह से इसका जोखिम और बढ़ जाता है। इसके अलावा पानी की कमी के कारण एम्‍निओटिक फ्लूइड के स्‍तर में भी कमी आती है।

जब प्रेगनेंट महिला पर्याप्‍त पानी नहीं पीती है तो इससे ब्रैक्‍स्‍टन हिक्‍स कॉन्‍ट्रैक्‍शन पैदा होती हैं और कई बार इन कॉन्‍ट्रैक्‍शंस को शांत करने के लिए ज्‍यादा फ्लूइड दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा पानी पीना चाहिए? यहां जानें सही जवाब

​प्रेग्‍नेंसी में कितना पानी पीना चाहिए

गर्भावस्था में पानी की कमी कैसे दूर करें? - garbhaavastha mein paanee kee kamee kaise door karen?

इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिसिन के अनुसार गर्भवती महिलाओं को दिनभर में दो लीटर पानी पीना चाहिए। शिशु को दूध पिलाती हैं तो आपको 2.5 से 3 लीटर पानी पीने की जरूरत होती है। गर्भावस्‍था में शरीर को अधिक फ्लूइड की जरूरत होती है ताकि अधिक खून और एम्‍निओटिक फ्लूइड बन सके।

आप नींबू पानी, पुदीने का रस और हर्बल टी से भी शरीर में फ्लूइड्स की जरूरत को पूरा कर सकती हैं। इसके लिए कोई हेल्‍दी स्‍मूदी भी ले सकती हैं। जब भी घर से बाहर जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें और घर पर भी थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीती रहें। रोज सुबह उठकर पानी पीने की आदत डाल लें।

यह भी पढ़ें : जानिए प्रेग्‍नेंसी में डिहाइड्रेशन के लक्षण, कारण और इससे बचने के तरीके

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

प्रेगनेंसी में पानी कम हो तो क्या करे?

प्रेगनेंसी में पानी की कमी कैसे दूर करें हर घंटे में एक कप पानी यानी 150 से 180 मि. ली पानी पीएं। अगर सादा पानी पीने में दिक्‍कत हो रही है तो पानी में नींबू आदि डालकर भी पी सकती हैं। शरीर में फ्लूइड की मात्रा बढ़ाने के लिए सूप, जूस और स्‍मूदी लें।

गर्भवती महिला को 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए?

गर्भवती महिलाओं के लिए सही मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी होता है. प्रेग्नेंट महिलाओं को एक दिन में 8 ग्लास पानी पीना चाहिए. पानी से बॉवेल मूवमेंट आसानी से काम करती है.

प्रेगनेंसी में पानी की मात्रा कितनी होनी चाहिए?

आइए जानते हैं गर्भवती महिलाओं के लिए एक दिन में कितना पानी पीना जरूरी होता है. गर्भवती महिलाओं को पीना चाहिए इतना पानी- हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान 1 दिन में गर्भवती महिला को लगभग 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए.

बेटा होने के लक्षण क्या होते हैं?

​गर्भ में बेटा होने के लक्षण.
आपकी बेटी की धड़कनें एक मिनट में 140 बीट से ज्यादा है।.
आपके पेट का आकार गोल है। ... .
आपका चेहरा मुरझाने लगा है। ... .
आपका बायां स्तन दाएं स्तन से बड़ा है। ... .
गर्भावस्था में आपको मीठा जैसे जूस, मिठाई आदि खाने की चाह ज्यादा हुई है।.