हम बिना नेट के यूट्यूब कैसे चला सकते हैं? - ham bina net ke yootyoob kaise chala sakate hain?

आज हम इस आर्टिकल में Youtube tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है – यूट्यूब पर बिना इंटरनेट वीडियो कैसे देखे, बिना इन्टरनेट यूट्यूब पर विडियो कैसे देखे। Youtube pe bina internet video kaise dekhe, Youtube pe offline video kaise dekhe !

कई सारे लोग यूट्यूब के इस फीचर का लाभ ले रहे है और ऑफलाइन विडियो देख रहे है। इससे आपके  इन्टरनेट डेटा की भी बचत होगी और आप फ्री में यूट्यूब पर मूवी, विडियो सॉंग ट्रेलर, कॉमेडी विडियो आदि बहुत ही आसानी से देख सकते है। यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मौजूद है, आप अपने स्मार्टफोन में बिना इन्टरनेट के भी यूट्यूब पर विडियो आसानी देख सकते है।

आप एक विडियो को बार बार, कितनी भी बार देख सकते हो वो भी बिना विडियो लटके। लेकिन First Time आपको इन्टरनेट डेटा खर्च करना होता है, उसके बाद आप उस विडियो को कई भी, कितनी भी बार बिना इन्टरनेट देख सकते है। चलिए आगे जानते है इसकी सभी प्रक्रिया।

.

यूट्यूब पर बिना इंटरनेट वीडियो कैसे देखे (How to Watch Videos Without Internet on YouTube)

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऑफलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करे। आप यह एप्लीकेशन निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Download Offline YouTube यहाँ से यूट्यूब की ऑफलाइन एप्लीकेशन्स इन्स्टाल करे।

2. उसके बाद उस एप्लीकेशन्स को मोबाइल में ओपन करे और उसके सर्च बॉक्स में अपना कोई भी पसंदीदा सॉंग सर्च करे।

3. विडियो ओपन करने के बाद उसके निचे एक डाउनलोड आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक करे।

4. अब वह विडियो आपके मोबाइल में ऑफलाइन सेव होना सुरु हो जाएगा, विडियो सेव हो जाने के बाद इन्टरनेट डेटा ऑफ कर दे।

5. उसके बाद यूट्यूब ऑफलाइन एप्लीकेशन ऑफ ऑन करे, उसके बाद जो विडियो सेव हुवा है उसे ऑफलाइन देख सकते हो। लेकिन इस विडियो की वैलिडिटी सिर्फ 2 दिन ही रहती है, आप इस विडियो को 2  दिन में कितनी भी बार देख सकते है।

कई लोग इस ट्रिक्स को सबसे बेकार ट्रिक्स कहते है, हमारे हिसाब से ये ट्रिक सच में बहुत ही बेकार है। लेकिन कई लोगों को यह ट्रिक बहुत अच्छा लगा है, ना जाने उन लोगो को इसमें से क्या पसंद आया। हमने तो यह ट्रिक सिर्फ जानकारी के लिए शेयर किया है।

नई दिल्ली। जिस तरह से आज के दौर में लगभग हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है, उसी तरह से पिछले कुछ सालों में यूट्यूब की तरफ लोगों की रुचि में भी इजाफा हुआ है। यूट्यब वीडियोज की तरह बढ़ती इस डिमांड के चलते अक्सर लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल भी आते हैं।

चुपके से ऐसे देखें किसी का भी WhatsApp स्टेटस, Seen में नहीं आएगा नजर

वैसे कई बार तो आप यूट्यूब पर कुछ बहुत ही अच्छा और अपना मनपसंद कुछ देख रहे होते हैं और अचानक से इंटरनेट बंद हो जाए , तो बहुत गुस्सा भी आ जाता है। खासकर ये समस्या तब जरूर आती है, जब आप कही सफर कर रहे होते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के भी आप यूट्यूब वीडियोज देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक प्रोसेस से गुजरना होगा।

बिना इंटरनेट के भी प्ले कर सकते हैं यूट्यूब वीडियो

आपमें से शायद कइयों को ये बात पता हो कि यूट्यूब पर एक ऑफलाइन मोड दिया गया है। जिसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा यूट्यूब वीडियोस म्यूजिक ट्रैक या फिर कोई सीरियल आदि डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आप कभी भी कहीं भी बिना इंटरनेट के भी यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकेंगे। ये बात तो तब की है, जब आप ऑफलाइन मोड के लिए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करते हैं। लेकिन ऑफलाइन मोड के लिए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी।

चलिए अब जान लेते हैं कि यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?

Step1- यूजर्स को सबसे पहले अपने Youtube वीडियो प्लेटफॉर्म खोलना होगा।
Step2- इसके बाद जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे प्ले करना होगा।
Step3- इसके बाद आपको वीडियो के नीचे साइड में डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Step4- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप वीडियो को किस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं। आपको क्वॉलिटी ऑप्शन में (720 या 360 पिक्सल) के बारे में पूछा जाएगा।
Step5- अब आपको इन दोनों ऑप्शन्स में से किसी एक को सेलेक्ट करन होगा।
Step6- ये प्रक्रिया पूरी होते ही आपका यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

इसके बाद आप उन इलाकों ( नो-इंटरनेट जोन) में भी यूट्यूब वीडियो चला सकेंगे, जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है या कहें कि इंटरनेट नहीं चल रहा हो।


अब जान लेते हैं कि यूट्यूब वीडियो को बिना इंटरनेट के चलाएं कैसे ?

यट्यूब वीडियो तो डाउनलोड कर लिया, अब ये डाउनलोड वीडियो आपको दिखेगा कहां और कैसे आप डाउनलोडेड यूट्यूब वीडियो प्ले करें ? अब सवालों के भी जवाब बताते हैं. दरअसल, जब आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करते हैं तो वो सीधे आपके अकाउंट की लाइब्रेरी में सेव हो जाता है। जहां से इन वीडियो को एक्सेस किया जा सकता है।

पूरे 32 इंच की स्मार्ट LED टीवी 10 हजार से कम कीमत में! इतना तगड़ा ऑफर फिर ना मिलेगा

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

ये तो सहूलियत है कि आप यूट्यूब वीडियो को बिना इंटरनेट के भी एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप यूट्यूब के ऑफलाइन वीडियोज को लगातार एक्सेस कर रहे हैं, तो याद करें कि हर 30 दिन के भीतर अपने मोबाइल को एक बार जरूर इंटरनेट से कनेक्ट करें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप खुद का ही नुकसान कर बैठेंगे, यानी आप ऑफलाइन मोड में यूट्यब वीडियोज को आनंद नहीं उठा सकेंगे।

नई दिल्ली
अगर आपको अक्सर ऐसी जगहों पर ट्रैवल करना पड़ता है जहां इंटरनेट कनेक्शन स्लो रहता है जिसकी वजह से आपको YouTube के विडियो देखने में दिक्कत आती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ट्रिक जिसके जरिए आप बिना वाई-फाई या फिर इंटरनेट डेटा के भी यूट्यूब देख सकेंगे।

साल 2014 में यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए ऑफलाइन फीचर पेश किया था। यूट्यूब ऑफलाइन फीचर में आप वाई-फाई या डेटा का इस्तेमाल कर विडियो को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं। इसके बाद इंटरनेट के बिना भी आप इसे किसी भी समय देख सकते हैं। जानें इसका पूरा प्रोसेस....

- सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें। वाई-फाई या मोबाइल डेटा के जरिए उस विडियो को सर्च करें जिसे आप बाद में देखना चाहते हैं।

- इसके बाद विडियो के नीचे नजर आ रहे ऑफलाइन बटन पर टैप करें।

-विडियो क्वॉलिटी को सिलेक्ट करने के बाद ok पर टैप करें। इसके बाद आप ऑफलाइन भी आप इसे देख सकेंगे।

48 घंटे बाद खुद ही डिलीट हो जाएगा विडियो
हालांकि, वाई-फाई और डेटा के बगैर आप यह विडियो सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही देख पाएंगे। इसके बाद यह ऑटोमैटिक ही डिलीट हो जाएगा। जी हां, जिस विडियो को भी आपने ऑफलाइन देखने के लिए सेव किया होगा, वह 48 घंटे बाद बिना किसी नोटिफिकेशन के डिलीट हो जाएगा। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ विडियो में ऑफलाइन सेव का ऑप्शन नजर नहीं आता है। जैसे ही आप ऑफलाइन बटन पर क्लिक करते हैं आपको यह नोटिकिफेशन 'will not be available for offlining, due to rights issues' लिखा दिखाई देता है।

ऑफलाइन सेव का ऑप्शन ना आए, तो क्या करें?
अगर आप यूट्यूब के इस ऑफलाइन फीचर से संतुष्ट नहीं हैं तो आप विडियो को डाउनलोड करके भी रख सकते है। ये विडियो किसी लिमिटेड टाइम के बाद डिलीट भी नहीं होंगे और इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी आप आसानी से इसे देख पाएंगे।

बिना नेट के यूट्यूब को कैसे चलाएं?

दरअसल YouTube में ऑफलाइन मोड दिया जाता है, जहां यूजर्स अपने पसंदीदा YouTube वीडियो, सीरियल और म्यूजिक ट्रैक को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इन YouTube वीडियो को बिना इंटरनेट के प्ले कर सकते हैं। हालांकि इन्हें डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी। यूजर्स को सबसे पहले अपना Youtube वीडियो प्लेटफॉर्म ओपन करना होगा।

बिना एमबी के डाटा कैसे चलेगा?

स्क्रीन पर दिखाई देने वाला संदेश पढ़ें और ठीक पर टैप करें. डेटा सीमा पर टैप करें. कोई संख्या डालें. मेगाबाइट (एमबी) और गीगाबाइट (जीबी) के बीच स्विच करने के लिए, नीचे की ओर तीर

बिना नेट के वीडियो कैसे देखें?

यूट्यूब पर बिना इंटरनेट वीडियो कैसे देखे | Youtube pe offline....
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऑफलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करे। ... .
उसके बाद उस एप्लीकेशन्स को मोबाइल में ओपन करे और उसके सर्च बॉक्स में अपना कोई भी पसंदीदा सॉंग सर्च करे।.

बिना नेट के चलने वाला ऐप कौन सा है?

ऐसे में आज आपको एक ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी चैक कर सकते है। इस ऐप का नाम Fire Chat App है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है। कौन है 30 साल का ये गैंगस्टर जिसने सांसद हनुमान बेनीवाल को मारने की धमकी दी. इस गैंग से जुड़ा है ये....