हिन्दी प्रथम कहानी कौन सी है? - hindee pratham kahaanee kaun see hai?

हिंदी की प्रथम आधुनिक कहानी कौन सी है?

पर ये भी जयशंकर प्रसाद की 'ग्राम' नामक कहानी को आधुनिक हिंदी की पहली मौलिक कहानी मानते हैं। इन सब में गौर करने वाली बात तो यह है कि विद्वानों ने सन 1915 में लिखी गयी चंद्रधर शर्मा गुलेरी की 'उसने कहा था' कहानी को भी प्रथम कहानी के दौड़ में शामिल कर लिया।

हिंदी की पहली कविता कौन सी है?

हिंदी (खड़ी बोली) की पहली कविता प्रख्यात कवि 'अमीर खुसरो' ने लिखी थी. * 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक वोट से यह निर्णय लिया कि 'हिंदी' ही भारत की राजभाषा होगी. * हिंदी भाषा के इतिहास पर पहले साहित्य की रचना एक फ्रांसीसी लेखक ग्रासिन द तैसी ने की थी.

हिंदी की पहली कहानी के लेखक कौन थे?

परन्तु किशोरी लाल गोस्वामी द्वारा कृत 'इन्दुमती' को मुख्यतः हिन्दी की प्रथम कहानी का दर्जा प्रदान किया जाता है।

हिंदी की प्रथम कहानी का नाम क्या है?

हिन्दी की सर्वप्रथम कहानी समझी जाने वाली कड़ी के अर्न्तगत सैयद इंशाअल्ला खाँ की 'रानी केतकी की कहानी' (सन् 1803 या सन् 1808), राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद की 'राजा भोज का सपना' (19 वीं सदी का उत्तरार्द्ध), किशोरी लाल गोस्वामी की 'इन्दुमती' (सन् 1900), माधवराव सप्रे की 'एक टोकरी भर मिट्टी' (सन् 1901), आचार्य रामचंद्र ...