ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अगर मैं बात करो वर्तमान समय की तो हमारा भारत देश भी धीरे-धीरे डिजिटल दुनिया की और बढ़ रहा है। क्योंकि जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हो गया है तब से हर कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन लेकर ऑनलाइन गेम्स, वीडियोस आदि जैसे चीजों का लाभ उठाते हैं।

Show

लेकिन हममें से बहुत सारे ऐसे दोस्त होंगे जो इन चीजों का लाभ ही नहीं उठाते है। क्योंकि इन चीजों का लाभ उठाने के लिए हमें एक ईमेल आईडी की जरूरत पढ़ती है। इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूँ की Email Id Kaise Banaye वह भी स्क्रीनशॉट्स के साथ।

आज से कई वर्ष पहले हमें किसी भी प्रकार का किसी भी जगह संदेश भेजने के लिए डाक का सहारा लेना पड़ता था और इसमें काफी समय ज्यादा था परंतु आज आप इलेक्ट्रॉनिक ईमेल की सहायता से सिर्फ सामने वाले का ईमेल एड्रेस पता करके उसे सेकंड में ईमेल भेज सकते हो और इसी को ईमेल आईडी कहते हैं।

जिस प्रकार से पहले हमें किसी भी जगह पर संदेश भेजने के लिए डाकघर में जाकर कागज पर संदेश लिख कर भेजना पड़ता था और जहां पर भी हमें संदेश भेजना है उसका एड्रेस लिखना पड़ता था ठीक उसी प्रकार से यहां पर हमें इलेक्ट्रॉनिक ईमेल में सामने वाले व्यक्ति का ईमेल आईडी इंटर करना होता है और वहां पर हमें ईमेल टाइप करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। ईमेल टाइप करने के बाद हम उसे ईमेल एड्रेस पर सेंड कर सकते है और इतना ही नहीं आप डॉक्यूमेंट, फोटोस और भी बहुत कुछ ईमेल पर सेंड कर सकते हो और यह सब कुछ फ्री में होता हैं।

Email Id बनाने के लिए रिक्वायरमेंट 

अगर आपको ईमेल आईडी बनाना है तो इससे संबंधित रिक्वायरमेंट के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए। वैसे तो जीमेल आईडी बनाने के लिए आपको ज्यादा किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी परंतु आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी और उन्हीं जानकारी को आप आईडी बनाने के लिए मेन रिक्वायरमेंट समझ सकते हो तो चलिए जान लेते है कि ईमेल आईडी बनाने के लिए रिक्वायरमेंट क्या है? जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई हैं।

  • जब आप ईमेल आईडी बनाओगे तो आपसे एक मोबाइल नंबर और एक अल्टरनेट जीमेल आईडी पूछा जाएगा जिसका इस्तेमाल अगर आपकी ईमेल आईडी कभी आप से डिलीट हो गई या फिर आप उसका पासवर्ड भूल गए हो और उसे रिकॉर्ड करना चाहते हो तब किया जाएगा।
  • जिस का ईमेल आईडी बनाया जाता है उसका ओरिजिनल नाम और उसका ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी में देना होता हैं।
  • आपको ईमेल आईडी बनाने के दौरान अपना है कि यूनीक यूजरनेम सेलेक्ट करना होता हैं।
  • इन सभी चीजों के अलावा आपको अपनी ईमेल आईडी का यूनिक पासवर्ड क्रिएट करने के लिए भी कहां जाता है जिसमें करैक्टर, सिंबल, नंबर्स और अल्फाबेट के अक्षर होने अनिवार्य हैं।

Email Id कैसे बनाये

ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप ईमेल आईडी बना सकते है। लेकिन हममें से बहुत सारे ऐसे दोस्त भी है जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन तो होता है लेकिन लैपटॉप नहीं होता है। अगर आपके पास भी लैपटॉप नहीं है तो फिर आप मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये लेख पढ़ सकते है और अगर आप लैपटॉप से ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो इसके लिए आप मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. गूगल में Gmail.com टाइप करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम या गूगल के ब्राउज़र पर जाना है और जीमेल सर्च करके उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आप Gmail.com डायरेक्ट भी सर्च कर सकते हो।

2. Create an account पर क्लिक करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

ज्योंहि आप जीमेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपको वहां सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Create an Account का विकल्प दिख रहा होगा जिस पर आप को क्लिक करना है। अगर आप अपना ईमेल आईडी पहले से बना चुके है, तो वहां मौजूद Sign in के विकल्प पर क्लिक करके अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।

3. अपना नाम और पासवर्ड लिखें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना First Name और Last Name लिखना है। उसके बाद ईमेल आईडी के सेक्शन में आपको अपने मन से कोई ऐसा ईमेल आईडी बनाना है जो अवेलेबल हो, और अंत में पासवर्ड का विकल्प होगा जहां 8 अंक का एक ऐसा मजबूत पासवर्ड बनाना है जिसमें अंक और अक्षर दोनों का इस्तेमाल किया गया हो, उसके बाद Next पर क्लिक करना है।

4. अपना नंबर लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा चाहा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिस मोबाइल नंबर से आप अपना ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को लिखें और Next पर क्लिक करे। उस पर एक ओटीपी आने वाला है, आपको यह भी बता दें कि एक मोबाइल नंबर से अलग-अलग ईमेल आईडी बनाया जा सकता है।

5. OTP लिखें और वेरीफाई पर क्लिक करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने मोबाइल पर आए OTP को लिखना है और उसके बाद Verify के बटन पर क्लिक करना है। अगर आप का ओटीपी सही होगा तो नया पेज खुलेगा।

6. DOB लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

आपके सामने एक नया पेज होगा जिस पर आपको अपना जन्म तिथि चुनना होगा। आपकी जन्म तिथि और Gender को चुनने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।

7. Yes, I’m in पर क्लिक करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

हम आपको बता दें कि इस पेज पर गूगल आपसे पूछता है कि आपने अपनी ईमेल आईडी बनाने के दौरान जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है क्या गूगल उसे अन्य गूगल प्रोडक्ट के साथ जोड़ सकता है? अगर आप चाहते हैं कि गूगल के अलग-अलग एप्लीकेशन पर आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर रहे तो आप Yes, I am In के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि जीमेल के अलावा किसी और प्रोडक्ट पर आपका वो मोबाइल नंबर ना जाए तो आप Skip के बटन पर क्लिक कर सकते है।

8. Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

ऊपर वाले विकल्प का चयन करने के बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा और उसमें आपको गूगल के सभी नियम कानून के बारे में बताया जाएगा जिसका आपको पालन करना है आप चाहे तो प्राइवेसी पॉलिसी में लिखी सभी बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है। वरना अपना समय बचाने के लिए ज्यादातर लोग “I Agree” के बटन पर क्लिक कर देते हैं।

9. Gmail के डैशबोर्ड का इंटरफेस देखिये

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपके सामने जीमेल का डैशबोर्ड खुलेगा, जहां आपको वो सारे ईमेल दिखाई देंगे जो किसी ने आपको भेजे है। इसके अलावा जीमेल पर मौजूद सभी प्रकार के विकल्प को आप अपने डैशबोर्ड पर देख पाएंगे।

10. आपका ईमेल बन गया हैं

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अगर ऊपर बताए गए निर्देशों का अब तक आपने आदेश अनुसार पालन किया है तो आपका ईमेल तैयार हो चुका है। हमने ऊपर वाले स्टेप में आपको जिस डैशबोर्ड के बारे में बताया है वो आपका ईमेल पेज है, जहां से आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते है और किसी के द्वारा ई-मेल आपने पर आपको प्राप्त होगा। अगर किसी व्यक्ति को ईमेल भेजना है तो उसका ईमेल आईडी पता होना चाहिए उसी तरह आपका ईमेल आईडी ऊपर दाहिनी तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने से पता चलेगा।

यह भी पढ़ें

  • WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
  • Task Mate App से पैसे कैसे कमाए
  • Bank से पैसे कैसे कमाए

Email कैसे भेजे

अगर आपके पास आपका इमेल आईडी बन कर तैयार हो चुका है तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करके आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते है। किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने से पहले आपके पास उसका ईमेल आईडी होना चाहिए। अगर आपके पास मेल आईडी है तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको जीमेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसका लिंक mail.google.com है।
  • इसके बाद बाईं तरफ ऊपर मौजुद “Compose” के बटन पर क्लिक करना है। तभी आपके पास न्यू मैसेज का बॉक्स खुलेगा।
  • इस बॉक्स के “To” में आपको उस व्यक्ति का ईमेल आईडी लिखना है जिसे आप मेल भेजना चाहते है।
  • उसके बाद आप किस विषय पर मेल भेजना चाहते हैं अर्थात मेल भेजने का कारण क्या है उसे एक लाइन में “सब्जेक्ट” में लिखना है।
  • इसके बाद मैसेज के विकल्प में आपको अच्छे से मैसेज लिखना है। अपनी मेल को विस्तार से लिखकर सेंड के बटन पर क्लिक करना है।
  • अगर आप “Photo” या “File” अपने मेल के साथ अटैच करना चाहते है तो उसके लिए सभी प्रकार के विकास पर नीचे दिए गए है।
  • Send” के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका ईमेल सीधे उस व्यक्ति के ईमेल के इनबॉक्स में चला जाएगा।

2 Step Verification इनेबल कैसे करें

सबसे पहले हम आपको बतादे 2 Step Verification से आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है और आपके अकाउंट को हैक होने के चांसेस बहुत ही कम होता है इसलिए जीमेल में 2 Step Verification जरूर करें

2 Step Verification को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले Gmail के डैशबोर्ड में आना होगा। उसके बाद आपको मेरे दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

सबसे पहले आपको अपने Gmail के डैशबोर्ड में जाना होगा और उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपको Manage your google account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

इस पेज पर आने के बाद आपको बाईं तरफ बहुत ही सारे विकल्प दिख जायेंगे। लेकिन 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए आपको केवल Security के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

Security के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज शो हो जायेगा जैसे कि आप ऊपर इमेज में देख रहे है। इस पेज में आपको तभी 2 स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प शो हो जायेगा जब तक कि आप इस पेज को स्क्रॉल करके नीचे नहीं लाओगे और जब आपके सामने 2 स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प शो हो जायेगा तो उसके आड़ आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

2 स्टेप वेरिफिकेशन को रखने के लिए अब आपको Get Started के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

Get Started के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप redirect हो जायेंगे Gmail के लॉग इन पेज पर redirect हो जायेंगे और इस लॉग इन पेज में आपको केवल पासवर्ड देना होगा और उसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपके सामने ऐसा पेज शो हो जायेगा और यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और उसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपको एक OTP आया होगा उस नंबर पर जो आपने 2 स्टेप वेरिफिकेशन के समय रखा था। जब वह OTP आपको आएगा तो उसके बाद आपको वह OTP यहाँ पर दाल कर नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ईमेल आईडी में क्या लिखा जाता है? - eemel aaeedee mein kya likha jaata hai?

अब आपको इस पेज पर Turn On के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्योंकि इस विकल्प के माध्यम से ही आपका 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हो जायेगा।

Email Id बनाने की विशेषताएं

दोस्तों चलिए अब हम आप सभी लोगों को ईमेल आईडी की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में भी बता देते है और इसकी जानकारी को आप नीचे ध्यान से पॉइंट के माध्यम से पढ़ें।

  • ईमेल आईडी का इस्तेमाल पूरी तरीके से सिक्योर होता हैं।
  • आप अपनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल मोबाइल और अपने कंप्यूटर दोनों में ही कर सकते हो।
  • ईमेल आईडी में आपको 15 जीबी तक का स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलता हैं।
  • आप अपने ईमेल आईडी का यूज करके अपना कोई भी डाक्यूमेंट्स, कोई भी फाइल, कोई भी टेक्स्ट, फोटो एवं वीडियोस आसानी से भेज सकते हो।
  • ईमेल आईडी से हम 1 मिनट के अंदर अंदर किसी को भी ईमेल टाइप करके भेज सकते है और यह बिल्कुल फ्री में होता हैं।

Normal ईमेल और बिजनेस ईमेल में क्या अंतर है

दोस्तों आपने कहीं ना कहीं कभी ना कभी बिजनेस ईमेल के बारे में सुना होगा परंतु क्या आपको पता है कि नॉर्मल इमेज और बिजनेस ईमेल क्या होता है और इन दोनों के बीच में क्या अंतर है। अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको बता दें कि नॉर्मल ईमेल Gmail.com,Outlook.com, Yahoo.com, Rediffmail.com और Hotmail.com जैसा ईमेल नॉर्मल ई-मेल के अंतर्गत आता है और एक बिजनेस ईमेल आपके द्वारा कस्टमाइज किया जाता है उदाहरण के तौर पर [email protected] एक बिजनेस ईमेल है और इसका सर्वर आप खुद होस्ट करते हो। इसके अलावा आप इस ईमेल को कभी भी डिलीट कर सकते हो और इस बिजनेस ईमेल में आप किसी को भी कोई भी सीक्रेट डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हो। बस इतना सा ही अंतर नॉर्मल ईमेल में और बिजनेस ईमेल में होता हैं।

Email Id बनाने के फायदे 

चलिए दोस्तों ईमेल आईडी बनाने के कुछ बेनिफिट के बारे में हम लोग जान लेते है। ईमेल आईडी बनाने के अपने बहुत सारे फायदे है और उनके बारे में यहां पर हमने डिस्कस किया हुआ हैं।

  • अगर आपके पास ईमेल आईडी होती है तो आप केवल एक ईमेल आईडी के जरिए गूगल के सारे प्रोडक्ट का यूज कर सकते हो और आपको बार-बार गूगल के किसी भी प्रोडक्ट को यूज करने के लिए लॉगिन करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
  • पहले के समय में लेटर का यूज किया जाता था जो पहुंचने में महीने, हफ्ते और साल तक लग जाता था। मगर आज ईमेल आईडी के जरिए आप किसी को भी सिर्फ 1 सेकेंड के अंदर अंदर संदेश भेज सकते हो।
  • आप ईमेल आईडी के जरिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट को किसी अन्य व्यक्ति को आसानी से भेज सकते हो।
  • ईमेल आईडी का यूज़ करने के लिए हमें कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है ईमेल आईडी का यूज़ बिल्कुल फ्री में किया जा सकता हैं। 
  • अगर आप कोई भी ईमेल लिखते हो और अचानक से आपको किसी काम को करना पड़ता है और ईमेल को बीच में ड्रॉप कर देना होता है तो आपका ईमेल उसी वर्जन में सेव हो जाता है जहां पर आपने एडिटिंग करके छोड़ा था।
  • आप अपनी ईमेल आईडी का यूज़ अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हो।
  • आजकल किसी भी प्रकार केऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें अपना ईमेल आईडी दर्द करना होता है अर्थात आज के समय में सब के पास ईमेल आईडी का होना बेहद जरूरी हैं।

Email Id बनाने के नुकसान

दोस्तों ईमेल आईडी बनाने के कुछ अपने नुकसान भी है तो चलिए ईमेल आईडी बनाने के कुछ नुकसान के बारे में जान लेते हैं जिसकी जानकारी नीचे हमने विस्तार पूर्वक से पॉइंट के जरिए आपको समझाई हुई हैं।

  • अगर कभी किसी कारण से इंटरनेट बंद हो जाता है तब आप ईमेल आईडी का यूज नहीं कर पाओगे।
  • दोस्तों ईमेल आईडी के जरिए आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां विज्ञापन का संदेश भेजती रहती है जिसका हमें कोई उपयोग नहीं रहता है इससे हमारा स्टोरेज भी भरता है और साथ में हम बेमतलब के संदेश को पाकर  खुद को एरिटेड भी करते हैं।
  • दोस्तों ईमेल आईडी का यूज़ पूरी तरीके से इंटरनेट पर निर्भर करता है और इंटरनेट पर कई सारे वायरस भी मौजूद है जो हमारी ईमेल में आकर हमारे सिस्टम को भी ध्वस्त कर सकते हैं।
  • दोस्तों अगर हमें किसी को ईमेल करना होता है और बीच में इंटरनेट कनेक्शन खराब हो जाता है तो हमारा ईमेल बीच में ही लटक जाता है और सामने वाले को नहीं मिल पाता।

यह भी पढ़ें

  • गूगल से पैसे कैसे कमाए
  • घर बैठे पैसे कैसे कमाए
  • मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

Email Id के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

यहाँ पर मैंने ऐसे कुछ सवालों के जवाब दिए है जो की अक्सर लोग बल्ब के बारे में पूछते रहते हैं।

Q. गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है?

अपने जीमेल के अकाउंट में जायें और दाईं ओर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे ताकि आप अपनी ईमेल आईडी देख सको।

Q. मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

जिस प्रकार से हमने अपने इस लेख में ईमेल आईडी बनाने का प्रोसेस जाना उसी प्रकार से आपको यह प्रोसेस मोबाइल में फॉलो करना है।

यह भी पढ़ें

  • पैसा कमाने वाला गेम
  • गेम खेलो पैसा जीतो
  • फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

अगर आपको Email Id Kaise Banaye लेख हेल्पफुल रहा है तो फिर आप इस लेख को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ताकि वह भी अपने लिए एक ईमेल आईडी बना सके। और अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल होगा तो उसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ईमेल में क्या लिखना चाहिए?

अपना नाम और पासवर्ड लिखें यहाँ पर आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है। अपना पहला और आखरी नाम लिखे और नीचे आपको यूजरनेम लिखना होगा अगर (ऑलरेडी टेकन आता है तो कुछ और लिखें) उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके अंदरआपको दोबारा पासवर्ड डालना है कन्फर्म करने के लिए।

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

Email ID Kaise Banaye.
स्टेप 1: Create Your Google Account पर क्लिक करें। ... .
स्टेप 2: अपना पूरा नाम डालें। ... .
स्टेप 3: अब अपना यूजर नेम बनाए। ... .
स्टेप 4: एक यूनिक पसवर्ड सेट करें। ... .
स्टेप 5: Mobile Number दर्ज करें। ... .
स्टेप 6: Alternative ईमेल दर्ज करें। ... .
स्टेप 7: DOB और Gender सेट करें। ... .
स्टेप 8: Privacy और Terms को अनुमति दें।.

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में?

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये.
Gmail की App ओपन करें सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन (Gmail) को ओपन करें।.
गूगल पर क्लिक करें ... .
Create Account पर क्लिक करें ... .
अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक करें ... .
अपनी DOB लिखे और Next पर क्लिक करें ... .
अपनी ईमेल चुने ... .
अपनी ईमेल का पासवर्ड रखे ... .
Yes, I'm in पर क्लिक करें.

ईमेल आईडी में क्या करते हैं?

ईमेल आईडी के उपयोग.
अगर आपकी ईमेल आईडी है तो आप किसी को भी मेल कर सकते हैं।.
ईमेल आईडी का उपयोग आप अपने फोन या कंप्यूटर में उपयोग होने वाले कई एप्प में कर सकते हो।.
फ़ोन के एप्प में उपयोग जैसे- Play Store, YouTube, google meet आदि कई एप्प में ईमेल का उपयोग कर सकते हो।.
कोई आपसे आपकी ईमेल आईडी के द्वारा भी संपर्क कर सकता है।.