ईट से ईट बजाना मुहावरे का अर्थ क्या है - eet se eet bajaana muhaavare ka arth kya hai

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Eent se eent bajaana Muhavara ka arth)

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ – हिंसा का करारा जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना, नष्ट-भ्रष्ट कर देना, पुरी तरह से नष्ट करना, पूर्ण विनाश कर देना।

Eent se eent bajaana Muhavara ka arth – hinsa ka karaara javaab dena, khulakar ladaee karana, nasht-bhrasht kar dena, puree tarah se nasht karana, poorn vinaash kar dena.

दिए गए मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग

वाक्य प्रयोग: कोविड-19 के कारण हर देश की हालत बिगड़ गई है हर देश चाहता है कि वह कोविड-19 को ईट से ईट बजा कर उसका जवाब दें।

वाक्य प्रयोग: हमारे भारत देश के देशवासी सभी यह दिल से चाहते हैं कि जब भी कोई भी देश हमारे देश पर आंख उठा कर देखे तो हम उसके ईट से ईट बजा कर करारा जवाब दें।

वाक्य प्रयोग: रावण ने जब माता सीता का हरण किया तो भगवान राम ने रावण को ईट से ईट बजा कर करारा जवाब दिया था।

वाक्य प्रयोग: हमारे भारत देश के आर्मी जवान पूरे देश को संभालने के लिए दूसरों देशों के दुश्मनों को ईट से ईट बजा कर जवाब देते हैं।

यहां हमने “ईंट से ईंट बजाना” जैसे बहुचर्चित मुहावरे का अर्थ और उसके वाक्य प्रयोग को समझा।ईट से ईट बजाना मुहावरे का अर्थ होता है कि हिंसा का करारा जवाब देना, जब कोई व्यक्ति आपके साथ बुरा करें या आपके साथ हिंसा करें तो आप उसको खुलकर लड़ाई करें। उसके ईट से ईट बजा दे उसे नष्ट भ्रष्ट कर दे पूरी तरह से नष्ट कर दें वैसी परिस्थिति में कहा जाता है कि ईट से ईट बजा कर करारा जवाब देना। चुकी यह मुहावरा है और मुहावरा और असामान्य अर्थ प्रकट करता है इसीलिए यहां इस मुहावरे का अर्थ दोहरा लाभ प्राप्त करने से हैं।

मुहावरे परीक्षाओं में मुख्य विषय के रूप में पूछे जाते हैं। एक शब्द के कई मुहावरे हो सकते हैं।यह जरूरी नहीं कि परीक्षा में यहाँ पहले दिये गए मुहावरे ही पूछा जाए। परीक्षा में सभी किसी का भी मुहावरे पूछा जा सकता है।

मुहावरे का अपना एक भाग है प्रत्येक पाठ्यक्रम में, छोटी और बड़ी कक्षाओं में मुहावरे पढ़ाया जाता है, कंठस्थ किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में यह एक मुख्य विषय के रूप में पूछा जाता है और महत्व दिया जाता है।

परीक्षा के दृष्टिकोण से मुहावरे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुहावरे का अपना-अपना भाग होता है। चाहे वह पेपर हिंदी में हो या अंग्रेजी में यहां तक कि संस्कृत में भी मुहावरे पूछे जाते हैं।

मुहावरे कोई बहुत कठिन विषय नहीं है। यदि इसे ध्यान से समझा जाए तो याद करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसे समझ समझ कर ही लिखा जा सकता है।

अन्य महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका वाक्य प्रयोग

1000+ हिंदी मुहावरों के अर्थ और वाक्य प्रयोग का विशाल संग्रह 

Home » Muhavare (मुहावरे)

Meaning

‌‌‌ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ (eent se eent bajana ka arth) – उचित प्रतिकार करना, परास्त करना, नष्ट करना, करारा जवाब देना

ईंट से ईंट बजाना पर टिप्पणी

ईट से ईट बजाना यह एक बहुचर्चित मुहावरा है जिसके कई मतलब निकाले जा सकते हैं लेकिन आसान भाषा में कहें तो किसी की फाड़ देना. 

किसी ने आपको कुछ उल्टा बोल दिया तो आपने उनको उचित प्रतिकार किया तो इस मुहावरे का प्रयोग होगा, कबड्डी के खेल में यदि एक टीम ने दूसरे को हरा दिया तब भी इसका प्रयोग होगा, युद्ध में या लड़ाई में अगर एक समूह ने दूसरे को हरा दिया तब भी इसका प्रयोग हो सकता है.

In English “To destroy”.

ईंट से ईंट बजाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – तुम मुन्ना पहलवान से पंगा मत लो वरना वह तुम्हारी ईट से ईट बजा देगा

वाक्य – संजय बहुत ही झगड़ालू स्वभाव का है वह दूसरों की ईट से ईट बजाने को तत्पर रहता है

वाक्य – कबड्डी के खेल में हम हारने लगे थे परंतु फिर बाजी पलटी और हमने विपक्ष की ईट से ईट बजा दी 

वाक्य – रूस यूक्रेन युद्ध में रूस ने यूक्रेन की ईंट से ईंट बजा दी

वाक्य – हमने गांव में आए हुए डाकुओं की ईंट से ईंट बजा दी और सब भाग खड़े हुए

ईट से ईट बजाना मुहावरे का क्या अर्थ है?

April 12, 2019

(A) बर्बाद कर देना
(B) अच्छा काम बिगड़ जाना
(C) बहुत समय बाद दिखायी देना
(D) भाग्य की विचित्रता

Question Asked : IAS 2007, BPSC 1989 RAS 1882

Answer : बर्बाद कर देना

ईट से ईट बजाना मुहावरे का अर्थ है– बर्बाद कर देना/कड़ा मुकाबला करना/नष्ट भ्रष्ट कर देना। वाक्य प्रयोग : आतंकवादी कितने भी संगठित क्यों न हो, चुस्त-दुरुस्त प्रशासन उनकी ईंट से ईंट बजाने में सक्षम होता है। मुहावरा उन वाक्य अथवा वाक्यांश को कहते हैं, जो अपने शब्दों का सामान्य अर्थ न प्रकट कर, कुछ विलक्षण ही अर्थ जताते हैं। जैसे-खाने के बारें में सुनते ही उसके पेट में चूहे कूदने लगे। मुहावरा शब्द मूलत: अरबी भाषा का शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है-अभ्यास करना। हिन्दी के कुछ विद्धान मुहावरा शब्द को 'वाग्धारा' अथवा ''रोजमर्रा' भी कहते हैं। किन्तु प्रचलित भाषा में 'मुहावरा' ही है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams

Latest Questions

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

ईट से ईट बजाना मुहावरे का क्या अर्थ होगा?

ईट से ईट बजा देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है । अर्थ -डटकर प्रतिरोध करना।

ईट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ क्या है?

ईट का जवाब पत्थर से देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है । अर्थ -कड़ा प्रतिरोध करना मुँहतोड़ जवाब देना

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

गाल बजाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है। बहुत बढ़-चढ़्कर बातें करना या डींग मारना।

बजाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ gaal bajana muhavare ka arth – डींग हांकना या बढ़–चढ़कर बातें करना।