जब हम देश भक्त शब्द बोलते हैं तो आप क्या समझते हैं कि देश भक्त कौन हैं? - jab ham desh bhakt shabd bolate hain to aap kya samajhate hain ki desh bhakt kaun hain?

Show

देशभक्त कौन ?

देश में चुनाव आते ही नेताओं में देश भक्ति जाग उठती है. चुनावी मौसम से सभी नेता देश भक्त हो जाते है. ये हर चीज को लेकर देश भक्ति की दुहाई देने लगते हैं. जैसे देश भक्ति के मानप का पैमाना यही तय करते है. बाकी देश के लोगों में देश भक्ति की भावना न हो जैसे.

बिहार चुनाव में लगातार राजनेताओं की एक दूसरे पर बयानबाजी जारी है.  बीफ के मुद्दे के बाद अब देश के माहौल को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. सम्मान लौटाए जा रहे हैं. देश में असहिष्णुता का माहौल बताया जा रहा है.

राजनेताओं के शब्दों के बाण एक दूसरे पर प्रतिघात कर रहे है. हाल में असहिष्णुता को लेकर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का बयान ने बीजेपी नेताओं में खलबली मचाकर रख दी. किसी ने शाहरूख को पाक का ऐजेंट बताया तो किसी ने कह दिया कि वह रहते यहां पर है और उनका मन पाकिस्तान में है. तो किसी ने उनकी तुलना हाफिज सईद से कर डाली. जब कहीं विरोध होगा तो बचाव में भी लोग जरूर आएगें. कांग्रेस के कुछ नेता शाहरूख के बचाव में आए तो लालू यादव भी पीछे कैसे रहते.

उन्होने बीजेपी और आरएसएस को देश विरोधी बताते हुए देशद्रोही कहा. ये नेता देशभक्ति की परिभाषा जनता को बतलाए. इनके हिसाब से देशद्रोही कौन है.  और देशभक्ति किसे कहते हैं. देशभक्ति के लेकर अभी मुम्बई में शिवसेना ने सुधीर कुलकर्णी के मुखपर कालिख इसलिए पोती थी कि पाक के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी के पुस्तक के विवेचन में जा रहे थे. साथ ही कहा कि पाक का कोई भी कार्यक्रम महाराष्ट्र में नही होने देगे. ये कहकर उन्होने अपनी देशभक्ति का परिचय दिया. ये खुद शिवसेना का कहना था.

ये नेता लोग देश को लूटने में कोई कसर नही छोड़ते है. और देशभक्ति की बात करते हैं. लालू यादव चारा घोटाले में जेल गए. और देश भक्ति और देश द्रोही की बात करते हैं. देश को लूट कर खा जाओ. और देशभक्त कहलाओ. कांग्रेंस की सरकार में घोटाले के ऊपर घोटाले किए गए. जिनके नाम लिखूं तो शायद ये लेख घोटालों से भर जाए. जिसने देश का कितना नुकसान किया और ये देश भक्त हो गए. देशभक्ति की परिभाषा देने लगे.

देश के बहुत सारे नेताओं का काला धन विदेशों में जमा है. जो देश कि सम्पत्ति है, जिससे देश के विकास की गाड़ी धीमी हो गई है. वो कोई मायने नही रखता. बस देशभक्ति का राग गाने लगते हैं.  बीजेपी के नेताओं के खिलाफ भी बहुत सारे मामले हैं. वो भी देश भक्त है. भारत को अपनी मां कहते है. और उसी को लूटने में कोई कसर नही छोड़ते हैं. देश प्रेम इन नेताओं का सिर्फ चुनाव के समय जगता है. गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगवाकर देशभक्ति के गाने बजाते रहते है. अगर देश का इतना ही ख्याल था तो लूटकर इतनी सम्पत्ति क्यों बना ली.

आजादी के 68 सालों के बावजूद आज भी हम विकासशील देशों में रेंग रहे हैं. विकसित होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.  जिसे जैसे मौका मिला देश को लूटता रहा. किसी के असहिष्णुता के बयान को लेकर उसे देशद्रोही बताना एक हंसी जैसा लगता है. अभिनेता शाहरूख के अलावा भी तो बहुत लोगों ने यही बयान दिया है. वो भी देश द्रोही है. मै कोई शाहरूख खान का प्रसंशक नही हूं. लेकिन इन नेताओं से देशप्रेम और देशभक्ति के बारे मे जरूर पूछना चाहूंगा.

जिन्होने सात चूहे खाकर, बिल्ली चली हज को करने वाला काम किया है. देश भक्ति को जानना है तो सीमा पर खड़े उन सेना के जवानों से पूछों. जिनके लिए दिन-रात, गर्मी-सर्दी, मे शरहद पर घर परिवार से दूर तैनात रहते है. अपनी जान की बाजी लगाकर. नेताओं की तरह नही सत्ता की गद्दी पर बैठकर लूटने का. इस तरह से एक दूसरे को देश द्रोही और अपने को देशभक्त बताना कहा तक उचित है.

क्या सिर्फ देश के खिलाफ बयान देना ही देशद्रोह है, क्या देश को लूटना देश द्रोह की संज्ञा में नही आना चाहिए. जिससे करोड़ों देशवासियों का कल्याण होता उसी को लूटकर अपना कल्याण किया. ऐसे लोग जो देशप्रेम की दुहाई देते है उनसे पूछंना चाहता हूं देशभक्तकौन?

रवि श्रीवास्तव

लेखक, कवि, व्यंगकार

देश भक्ति शब्द से आप क्या समझते हैं?

बच्चों में देश के प्रति अपनत्व की भावना का विकास करना । प्रत्येक बच्चे के अंदर देश के प्रति त्याग की भावना तथा त्याग करने वालों के प्रति सम्मान की भावना का विकास करना। बच्चे समझ सकें कि उनके द्वारा देशहित में किया गया हर छोटे से छोटा काम या योगदान भी देशभक्ति से जुड़ा होता है।

जब हम देशभक्त शब्द बोलते हैं तो आपको क्या लगता है कि देश भक्त कौन है?

रोजमर्रा के जीवन में हम अपना देश भूल जाते हैं। 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है ताकि प्रत्येक नागरिक अपने देश से सच्चा प्रेम कर सके। इससे बच्चे जब बड़े होंगे और काम करना शुरू करेंगे और किसी समय अगर वह रिश्वत लेंगे तो उन्हें यह जरूर महसूस होना चाहिए कि उन्होंने अपनी 'भारत माता' को धोखा दिया है।

सच्चा देश भक्त कौन है?

केवल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहार मनाकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री न समझ लें। जातिवाद को बढ़ावा न देकर राष्ट्रवाद को अपनाएं। हर दिन, हर छोटे-बड़े कार्य में देशहित का सोचें व उस पर अमल करें तो शायद बिना वर्दी के भी सच्ची देशभक्ति होगी।

लेखक के अनुसार देश भक्ति क्या है?

(क) कैप्टन एक देश प्रेमी था, नेताजी जैसे देशभक्त के लिए उसके मन में सम्मान की भावना थी। उसके मर जाने के बाद हालदार साहब को लगा कि अब समाज में किसी के भी मन में नेताजी या देशभक्तों के प्रति सम्मान की भावना नहीं है।