मेरी इस फोन की ईमेल आईडी क्या है? - meree is phon kee eemel aaeedee kya hai?

आप भी गूगल मे जाकर यही सर्च करते हो मेरा Email id क्या है? Google तो आज मैं आपको कुछ तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने ही मोबाइल से ईमेल आईडी ढूंढ सकते हो अगर आपके पास ईमेल नहीं है तो यह पढ़ें Gmail id Kaise Banaye और अपना जीमेल आईडी बना लीजिए।

मेरा ईमेल आईडी क्या है कैसे पता करें? आखिरकार यह हम गूगल मे जाकर क्यूँ क्यों ढूंढते हैं, तो इसका जबाब है जब भी हम लोग ईमेल आईडी बनाते हैं उसे कहीं पर भी लिखकर नहीं रखते और ना ही याद रखते हैं रखने की कोशिश करते हैं इसीलिए हम अपना ईमेल आईडी भूल जाते हैं और फिर बाद में गूगल में जाकर ढूंढते हैं गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है?

तो आप जब भी ईमेल आईडी बनाते हैं तो कहीं पर लिख लीजिए और उसे याद करने की कोसिस करे। अब जानते है ईमेल क्या है इसके बारे में।

ईमेल क्या है? ईमेल और जीमेल मे अंतर क्या होता है?

ईमेल यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसा माध्यम जिसके सहायता से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने वाले लोगों के बीच कोई भी संदेशों का आदान-प्रदान (टेक्स्ट, इमेज) किया जा सकता है इस माध्यम से।

अब मैं आपको बताता हूं ईमेल और जीमेल में अंतर क्या होता है आप मेरा इस उदाहरण को समझिए जैसे कि हम सभी लोग अपने मोबाइल में सिम कार्ड का उपयोग करते हैं यहां पर सिम कार्ड हो गया ईमेल। और किस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं जैसे कि (वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल, जिओ, बीएसएनल) तो गूगल यह सर्विस प्रोवाइड करता है फ्री में इसीलिए अंतिम में gmail रख दिया। अगर हम Yahoo का मेल इस्तेमाल करें तो हमारे यूजरनेम के बाद आएगा @yahoomail.com

तो यहां पर yahoo.com या फिर google.com हो गया कंपनी जोकि फ्री में ईमेल सर्विस प्रोवाइड करता है आप इसका इस्तेमाल कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट में कर सकते हो

मेरा ईमेल आईडी क्या है?

मेरी इस फोन की ईमेल आईडी क्या है? - meree is phon kee eemel aaeedee kya hai?
आपका ईमेल आईडी क्या है जानिए

अगर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप उसमें गूगल की सर्विस जैसे कि (जीमेल, यूट्यूब, गूगल क्रोम, ड्राइव, मैप्स, प्ले स्टोर) का इस्तेमाल करते हो तो इसके लिए आपके पास एक जीमेल आईडी होना चाहिए अभी से आप इसे फ्री में भी बना सकते हैं।

और जब भी हम स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसी समय पर नया ईमेल आईडी भी बनाते हैं लेकिन यह बात नहीं है बनाने का, ईमेल आईडी भूल जाने के बाद हम उसे कैसे ढूंढ सकते हैं तो आगे मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।

✔ 5 तरीके – एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है?

इन तरीकों से आप जान सकते हो आपका ईमेल आईडी क्या है अगर आपने पहले बनाया है और गूगल अकाउंट, मोबाईल पर लॉगिन किया है तो आप इस तरीके से जान सकते हो

1.Mobile Settings के माध्यम से जाने अपना Email Id

गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है? जानने के लिए सबसे पहले यह तरीका अपनाएं अपने मोबाइल के स्मार्टफोन के Settings पर जाए जाने के बाद Accounts & Sync के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरीके से नीचे एक gmail id दिखाई देगा। जैसे कि ऊपर के चित्र में दिखाया गया है तो यह रहा वह ईमेल आईडी जो आपने भूल गए थे इसे कहीं पर भी नोट कर के रख ले।

मेरी इस फोन की ईमेल आईडी क्या है? - meree is phon kee eemel aaeedee kya hai?

2. Google Play Store से अपना ईमेल आईडी देखें

ईमेल आईडी देखना है तो सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर जाए और Google Play Store ओपन करें, ओपन करने के बाद Google Voice Search के राइट साइड में आइकन पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक pop up Box ओपन होगा, अगर आपका ईमेल आईडी इससे पहले कभी sign in किया हो रहेगा तो आपको यहां पर दिख जाएगा। जैसे कि ऊपर के इस चित्र में दिखाया गया है अगर यहां पर ना दिखे तो नया जीमेल अकाउंट बना सकते हैं और लॉगिन कर सकते हो।

मेरी इस फोन की ईमेल आईडी क्या है? - meree is phon kee eemel aaeedee kya hai?

तो आप Google Play Store की मदद से भी Mera Email id Kya Hai यह देख सकते हो

और पढे – IPL Match Live कैसे देखें? ~ 2021 में बेस्ट तरीका

✔ नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाये

3. Youtube App से जाने अपना ईमेल आईडी

Mera Gmail id Kya Hai यह जानने के लिए आप अपने स्मार्टफोन पर YouTube Application को ओपन करे और एक ही तरीके से यानि राइट साइड के आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद आपको भी वहां पर दिख जाएगा आपका जीमेल आईडी तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपना ईमेल आईडी देख सकते हो या जान सकते हो।

मोबाइल नंबर से पता करें अपना ईमेल आईडी या जीमेल आईडी क्या है?

  1. मेरा ईमेल आईडी क्या है मोबाइल नंबर के माध्यम से यह जानने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट को ऑन करें और टाइप करें किसी भी ब्राउज़र पर “Find My Gmail Id By Mobile Number” और नहीं तो आप Find Your Email यहाँ पर क्लिक करे।
  2. अब आपके सामने Phone Number & Email का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस बॉक्स में अपना 10 अंकों का Mobile Number दर्ज करे और Next पर क्लिक करें।
  3. जैसे ही आप नेट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और एक बॉक्स ओपन होगा जहां पर आपको आपका पहला नाम और लास्ट नाम यानी टाइटल डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का ओटीपी गूगल के द्वारा भेजा जाता है, जिससे आपको उस बॉक्स में डालना है और Next पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ जो भी ईमेल आईडी है वह दिख जाएगा आप वहां से जीमेल आईडी का पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हो अपने जीमेल अकाउंट पर। ऐसे ही आप जान सकते हो Mera Email id Kya Hai 2021 में

अगर आपको दिक्कत आ रहा है मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करने के लिए तो आप इस वीडियो को देख सकते हो-

Mera email id kya hai 2021 – Video credit Goes to Technical Help

मेरा राय

वैसे तो स्मार्टफोन आपको हर घर में दिख जाएगा लेकिन जो भी उपभोक्ता समय-समय पर ईमेल या जीमेल का इस्तेमाल नहीं करता है तो उन्हें याद नहीं रहता इसलिए आज मैंने मेरा ईमेल आईडी क्या है  इस पर या टीके लिखा यहां पर आप ऊपर दिया गया 3 तरीकों से यह देख सकते हो आपके उस स्मार्टफोन पर आपका ईमेल आईडी लॉगिन है या फिर नहीं अगर नहीं है।

तो आप एक नया ईमेल आईडी बना भी सकता है गूगल की मदद से फ्री में और अगर आपने कभी बनाया था और आपको याद नहीं है लेकिन वहां पर आपके पास मोबाइल है जिस मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने अपना ईमेल आईडी बनाया है तो आप उस मोबाइल नंबर से अपना ईमेल आईडी का पता लगा सकते हो मैं उम्मीद करता हूं मेरा यह पोस्ट Google Mera Email id Kya Hai पढ़ कर अच्छा लगा अगर कुछ पूछना है तो कमेंट करना ना भूले अच्छा लगा तो लाए शेयर करें अपने दोस्त के साथ।

मेरी इस फोन की ईमेल आईडी क्या है? - meree is phon kee eemel aaeedee kya hai?

मेरा नाम Uttam है, मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर भी हूं।इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा जानने और पढ़ने वाले लोगों के लिए है हिन्दी में जानकारी मिल सके। यहां पर आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करता रहूंगा जैसे की आपको शिक्षा, कंप्यूटर, तकनीकी और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए, इससे जुड़े हर तरीके का जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगा।

मेरे मोबाइल में ईमेल आईडी क्या है?

हम आपके नए ईमेल पते पर ईमेल भेजेंगे जिसमें पुष्टि करने के लिए एक लिंक दिया होगा. आपको वह ईमेल खोलकर उस लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको ईमेल नहीं मिलता है, तो समस्या ठीक करने की कोशिश करें. Gmail पते से किसी और ईमेल पते पर जाने के लिए, आपको अपना Gmail पता मिटाना होगा.

मेरा ईमेल आईडी क्या है मैं भूल गया हूं?

साइन इन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईमेल पता भूल जाने पर अपना उपयोगकर्ता नाम ढूंढने के लिए, यह तरीका अपनाएं. आपके पास ये जानकारी होनी चाहिए: खाता वापस पाने के लिए दिया गया फ़ोन नंबर या ईमेल पता. खाते में आपका पूरा नाम.

मेरा ईमेल आईडी कितना है?

सबसे पहेले आप फोन मे Gmail एप्प खोले। अब आपको Gmail एप्प मे ऊपर की और प्रोफ़ाइल का आईकोन दिखाई देगा असपे क्लिक करे। अब आपके सामने आपकी ईमेल आईडी दिख जाएगी।

फोन नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें?

उसके बाद Google account का पेज खुल जाएगा वहां पर नीचे आपको forgot email का बटन दिखाई देगा उस पर click करिए। अब आपके सामने email find का पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद के बाद next बटन पर click करिए। यहाँ जो मोबाइल नंबर आपने email id बनाते समय दिया था, वही नंबर डालना है।