जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

नई दिल्ली। रिलायंस जियो का जियो फोन लॉन्च हो चुका है और 24 अगस्त से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस ऐप की कई खासियतों में से एक खासियत यह भी है कि इसमें पीएम मोदी का ऐप भी मुफ्त में मिलेगा। आइए जानते हैं जियो फोन में आपको कौन-कौन से ऐप मिलेंगे मुफ्त।

जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

नरेन्द्र मोदी ऐप मिलेगा मुफ्त

जियो फोन में नरेन्द्र मोदी ऐप मुफ्त में मिलेगा। इस ऐप के जरिए आप पीएम मोदी की मन की बात भी सुन सकेंगे और मोदी सरकार की तरफ से आपके लिए की जा रही खास घोषणाओं की जानकारी भी आपको मिल सकेगी। लॉन्चिंग के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के इस ऐप का मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने डेमो भी दिया था।

जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

ये 13 मिलेंगे मुफ्त में

जियो फोन में कुल 13 ऐप मुफ्त मिलेंगे।
1- नरेन्द्र मोदी ऐप
2- माय जियो
3- जियो टीवी
4- जियो सिनेमा
5- जियो म्यूजिक
6- जियो मैग्स
7- जियो एक्सप्रेसन्यूज
8- जियो क्लाउड
9- जियो4जीवाइस
10- जियो मनी
11- जियो सिक्योरिटी
12- जियो न्यूजपेपर
13- जियो नेट

जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

    Reliance Jio extends validity of 'Dhan Dhana Dhan' offer | वनइंडिया हिंदी

    जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

    पॉपुलर ऐप वाट्सऐप नहीं मिलेगा

    जियो फोन भले ही लोगों को मुफ्त में मिल रहा हो और इसके साथ-साथ बहुत से ऐप भी मुफ्त में मिल रहे हों, लेकिन आपको आज का पॉपुलर ऐप वाट्सऐप जियो फोन में नहीं मिलेगा। इसके विकल्प के तौर पर कंपनी का अपना चैटिंग प्लेटफॉर्म जियो चैट है, जिससे आप चैटिंग कर सकते हैं। अभी तो जियो चैट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जियो फोन के आ जाने के बाद जियो चैट का भी लोग खूब इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि मुफ्त में मिल रहे जियो फोन में उन्हें कोई और विकल्प नहीं मिलेगा।

    जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

    क्या है जियो फोन?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 40 साल पूरे होने पर कंपनी की तरफ से एजीएम में जियो फोन लॉन्च किया गया है। यह फोन सभी रिलायंस जियो यूजर्स को मुफ्त में दिए जाने की घोषणा की गई है। हालांकि, इसके लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1500 रुपए जमा करने होंगे। ये पैसे आपको तीन साल बाद फोन वापस करने पर वापस भी मिल जाएंगे। इस तरह से आपको मुफ्त में यह फोन मिल जाएगा।

    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें

    जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं? - jiyo phon mein kaun kaun se aip chala sakate hain?

    बात करे जिओ फ़ोन का तो जिओ फ़ोन यूजर को हमेसा अपने जिओ फ़ोन में new app का बहुत इंतजार होता है और हमें google से पता चला है की डेली google और youtube पर भी बहुत जादा लोग सर्च करते है की आखिर जिओ फ़ोन में और कौन कौन से app आने वाला है

    इसी लिए आज सभी जिओ फ़ोन यूजर को बता दू की जिओ फ़ोन में आपको Future में कौन कौन से apps मिलने वाले है

    1 Social media apps

    बात करे जिओ फ़ोन का तो अभी आपको social media से related 2 apps आपके जिओ फ़ोन में ablaible है फेसबुक और youtube परन्तु आपको आपके जिओ फ़ोन में बहुत जल्द social media से related कुछ new app मिलने वाले है जैसे :- Gmail का ऑफिसियल app , twitter और instagram .

    Gmail का ऑफिसियल app

    आप सभी जिओ फ़ोन यूजर को ईमेल सेंड और ईमेल receive करने में बहुत परेशानी होती है इस लिए आपको आपके जिओ फ़ोन में जीमेल का ऑफिसियल app बहुत जल्द मिलने  वाला है जिसके मदद से आप आसानी से किसी को भी ईमेल सेंड कर सकते है और ईमेल receive भी कर सकते है और आप अपने जिओ फ़ोन में एक smart फ़ोन की तरह ईमेल का यूज कर पायंगे जिसका बहुत जादा लाभ जिओ फ़ोन यूजर को होगा

    Twitter का app

    अब बात करे twitter का तो अभी जिओ फ़ोन यूजर को twitter का app नही मिलेगा परन्तु मिलेगा जरुर क्यों की एक सर्वे में हमें पता चला की जिओ फ़ोन में twitter यूजर की संख्या बहुत कम है जिसके कारन इस आप को अभी जिओ फ़ोन के लिए नही उपलब्ध करवाया जा सकता है परन्तु मिलेगा जरुर

    instagram का app

    अब बात करे आपके जिओ फ़ोन में इन्स्टा ग्राम की तो आपको आपके जिओ फ़ोन में instagram का app भी अभी नही मिलेगा परन्तु ये app भी आपको मिलेगा instagram एक फेसबुक का ही app है जो की आपके लिए फेसबुक के तरफ से आपके लिए Devlop होगा और जिओ फ़ोन में जिओ स्टोर में मिल जाएगा

    Shoping से related app

    बात करे जिओ फ़ोन में shoping से related app की जैसे amazon , flipkart और Ajio आदि की तो आपको आपके जिओ फ़ोन में shoping के लिए भी apps मिलेगा

    अगर आपको आपके जिओ फ़ोन में shoping से related app मिल गया तो आप आसानी से जिओ फ़ोन से भी shoping कर पायंगे

    तो बस कुछ दिनों तक इंतजार कीजिए आपको shoping का app भी आपको जिओ फ़ोन में मिलने वाला है

    Browser app

    बात करे जिओ फ़ोन के लिए एक browser की तो आपको आपके जिओ फ़ोन में एक browser का app भी मिलेगा जैसे :- google chrome या जिओ browser

    आपको आपके जिओ फ़ोन में browser आने के बाद आपका जिओ फ़ोन एक बेहतर फ़ोन हो जाएगा जिससे आप एक smart फ़ोन में जो काम करते थे उस काम को भी आप जिओ फ़ोन में भी कर पायंगे आसानी से

    कुछ अन्य apps

    वैसे और भी बहुत से apps है जो जिओ फ़ोन में आपको मिलेगा बहुत जल्द मिलने वाला है एक एक कर के आपको पता है है की जिओ फ़ोन india में बहुत ज्यादा यूज होता है जिसके वजह से बहुत से लोग अपने एंड्राइड apps को अब जिओ फ़ोन के लिए भी Devlop करना लगे है जैसे फेसबुक ने अपना app जिओ फ़ोन के लिए devlop किया हाल ही में Zee5 के नाम से आपको एक app मिला था वो app भी zee के तरफ से devlop किया गया क्यों की हमारे जिओ फ़ोन के यूजर india में बहुत से तेजी से बढ़ रहे है जिसके कारन सभी कंपनी ये चाहती है की उसका app जादा से ज्यादा use हो इस लिए ओ अपने apps को जिओ फ़ोन के लिए भी बनाना start कर रहे है

    इसी तरह जिओ फ़ोन यूजर को कुछ दिनों में एंड्राइड apps में यूज होने वाला सभी apps जिओ फ़ोन के लिए भी devlop हो जायंगे

    अभी जिओ फ़ोन में kaios operating सिस्टम है इस operating सिस्टम के app Devloper अभी बहुत कम है परन्तु जिओ फ़ोन की कामयाबी को देखते हुए इस version के app debloper भी बढ़ रहे है और new app बनाने पे काम कर रहे है तो जैसे ही किसी कंपनी का app तैयार होता है वैसे ही आपके लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है और आप अपने जिओ फ़ोन में देखपाते है और उसे यूज भी कर पाते है


    जियो फोन में कौन कौन से ऐप चाहिए?

    आइए जानते हैं जियो फोन में आपको कौन-कौन से ऐप मिलेंगे मुफ्त।.
    नरेन्द्र मोदी ऐप.
    माय जियो.
    जियो टीवी.
    जियो सिनेमा.
    जियो म्यूजिक.
    जियो मैग्स.
    जियो एक्सप्रेसन्यूज.
    जियो क्लाउड.

    Jio ऐप कौन सा है?

    My Jio App, Reliance Jio का ही एक App है, जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, दैनिक डाटा बैलेंस और इंटरनेट स्पीड चैक कर सकते हैं, अपने Call, SMS और Data Plan डिटेल निकाल सकते हैं, और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा आप माय जिओ अप्प से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं।

    फोन में कितने एप्स हैं?

    एंड्रॉयड दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ईकोसिस्टम में करीब 15 लाख से ज्यादा ऐप हैं। इनके बारे में विस्तार से गूगल प्ले स्टोर के जरिए जाना जा सकता है।

    जियो फोन में नया ऐप कैसे लाएं?

    सबसे पहले अपने जियो फोन के Menu बटन को दबाएं। अब स्क्रीन पर आपको कई एप्स मिलेंगी जिनमें से Jio store के ऐप पर जाएं। 2. अब Jio store आपको कई तरह के ऐप्स पेश करता है, आप Sports, Racing इत्यादि कैटेगरी साथ-साथ कई अन्य तरह के टॉप एप्स को अपने जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।