जियो फोन में टिकट कैसे डाउनलोड करें? - jiyo phon mein tikat kaise daunalod karen?

Contents

  • 1 Jio Rail App Download Kaise Kare
  • 2 Jio Rail App Install
  • 3 JioPhone पर ट्रेन टिकट कैसे बुक / रद्द करें
  • 4 जिओ रेल एप पर ट्रेन कैसे देखें

Reliance Jio ने भारत में अपने Jio Phone और Jio Phone 2 उपयोगकर्ताओं के लिए JioRail ऐप प्रदान की है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता बिना किसी परेशानी के रेलवे टिकट को अपने जिओ फ़ोन से बुक कर सकें। Jio फ़ोन उपयोगकर्ता JioRail app से ट्रेन टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आइये देखें jio rail online open, जिओ रेल एप डाउनलोड कैसे करे, हाउ टू यूज जिओ रेल एप, jio rail pnr number व jio rail online open की जानकारी | आप jio store (jio app store) से irctc की official app जो की जियो फोन के लिए बनाई है, डाउनलोड कर सकते हैं|

Jio Rail App Download Kaise Kare

इस नयी ऍप के आने के बाद, जियो फोन में स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले साल कंपनी ने JioPhone में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब उपलब्ध कराया था। अब इस रेलवे ऍप के आने के बाद इस फोन में एक और नई सुविधा उपभोक्ताओं को मिली है। आप इस ऐप को Jio App Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Reliance Jio ने IRCTC के साथ मिलकर इस ऐप को उपलब्ध कराया है।

जियो फोन में टिकट कैसे डाउनलोड करें? - jiyo phon mein tikat kaise daunalod karen?

Jio rail app की मदद से आप ट्रेन टिकट बुकिंग आसानी से कर सकते हैं| अगर आपके पास JioPhone अथवा JioPhone 2 है तो आप यह ऐप jio play store से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके अनतर्गत दी हुई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।  साथ ही जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं जानिए

Jio Rail App Install

jio rail app install in jio phone: JioRail App को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए निर्देशों का पालन करें:

  1. सबसे पहले अपने जियो फोन पर Jio ऐप स्टोर खोलें
  2. इसके बाद Search Box में JioRail ऐप को खोजें।
  3. एप को download होने दें|
  4. App डाउनलोड करने के बाद स्वयं Install हो जाएगी|
  5. अब अपनी मौजूदा IRCTC ID का उपयोग करें या एक नया खाता बनाने के बाद साइन इन करें।
  6. इसके बाद आप चाहे तो Online Train Booking या PNR check आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

JioPhone पर ट्रेन टिकट कैसे बुक / रद्द करें

  1. सबसे पहले अपने Jio Phone पर जियो रेल ऐप को चुनें।
  2. अपने IRCTC अकाउंट से Sign in करें या नया खाता बनाएं।
  3. यहां से ट्रेन बुकिंग, PNR स्टेटस, टिकट कैंसिलेशन या ट्रेन शेड्यूल से एक विकल्प चुनें।
  4. विकल्प के आधार पर आवश्यक विवरणों को दर्ज करें।
  5. इसके पश्चात आप सभी विवरणों को प्राप्त कर सकते हैं ।

जिओ रेल एप पर ट्रेन कैसे देखें

  1. सबसे पहले अपने Jio Phone पर जियो रेल ऐप को चुनें।
  2. अपने IRCTC अकाउंट से Sign in करें या नया खाता बनाएं।
  3. यहां से ट्रेन बुकिंग, के विकल्प को चुनें।
  4. विकल्प के आधार पर आवश्यक विवरणों को दर्ज करें।
  5. इसके पश्चात आप सभी विवरणों को प्राप्त करें।

How to Book Tickets on JioRail, Check PNR Status on JioPhone, जियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखें, jio phone me train app download, JioRail app for JioPhone व where is my train app download apk free download की जानकारी भी हमने ऊपर प्रदान की है|

How do I download Jio Rail app?

You can simply download the Jio Railway Application by downloading and installing the app from the Jio Store app present in your Jio Phone.

You may also like

जिओ फोन से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?

JioRail ऐप से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट – जियो ऐप स्टोर से अपने जियोफोन में जियो रेल ऐप डानलोड करें. – बुकिंग पर क्लिक करें. – यात्रा की डिटेल्स जैसे किसी स्टेशन से किस स्टेशन तक जाना है, सफर की तारीख आदि सिलेक्ट करें. – सभी जरूरी डिटेल्स डालने के बाद पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें.

रेल एप्स डाउनलोड कैसे करें?

Jio Rail App Install.
सबसे पहले अपने जियो फोन पर Jio ऐप स्टोर खोलें.
इसके बाद Search Box में JioRail ऐप को खोजें।.
एप को download होने दें|.
App डाउनलोड करने के बाद स्वयं Install हो जाएगी|.
अब अपनी मौजूदा IRCTC ID का उपयोग करें या एक नया खाता बनाने के बाद साइन इन करें।.

जियो फोन में ट्रेन कैसे देख सकते हैं?

जियो फोन में लाइव ट्रेन लोकेशन कैसे देखें.
Jio rail app को Open करें.
अब track your train पर जाएं.
दिए हुए स्थान पर ट्रेन नंबर या नाम दर्ज करें.
ट्रेन प्रस्थान की तारीख का चयन करें.
सूची आपको वर्तमान ट्रेन स्थान दिखाएगी।.
यह ETA या अनुमानित समय और आगमन का समय और ETD या प्रस्थान का अनुमानित समय भी दिखाएगा।.

रेलवे का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

भारतीय रेलवे की जानकारी देने वाले 5 बेस्ट एंड्राइड ऐप?.
Indian Rail Train Info:.
IRCTC Rail Connect:.
Rail Yatri – Indian Railways..
NTES App..