कौन सी कंपनी की बैटरी सबसे अच्छी होती है? - kaun see kampanee kee baitaree sabase achchhee hotee hai?

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 | Sasta99 में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान (Sabse Sasta Saman) और सबसे अच्छे सामान कहाँ मिलते हैं उसकी जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको एक और उपयोगी चीज के बारे में बतायंगे जो गर्मियों में बहुत काम आती है. और वह है इन्वेर्टर की बैटरी (Inverter Battery). आज हम आपको बतायंगे की सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है और सबसे सस्ती बैटरी (Sabse Sasti Inverter Battery) कहाँ से लें | पुरानी बैटरी का रेट .

यह भी पढ़ें :

  • Luminous का सबसे सस्ता इन्वर्टर
  • सबसे सस्ता और अच्छा कूलर
  • सबसे सस्ते पंखें
  • सबसे सस्ता लैपटॉप

सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है | Sabse Best Inverter Battery

आजकल गर्मियों का मौसम चल रहा है. और बिजली भी परेशान करने लगी है. ऐसे में घरों में इन्वर्टर (Home Inverter) का होना आम बात हो गई है. क्योंकि किसी को भी गर्मी सहन नहीं होती है. ऐसे में अगर आपके पास इन्वर्टर नहीं है तो आपको नया इन्वर्टर और बैटरी लेनी पड़ेगी.और अगर आपकी पुरानी इन्वर्टर की बैटरी खराब हो गई है तो आपको सिर्फ बैटरी ही लेनी पड़ेगी. लेकिन हम सबके मन में एक सवाल जरुर होता है और हम अक्सर अपने जानने वालों से पूछते रहते हैं कि सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है? तो आपको बता दें कि ब्रांडेड कंपनियों की बैटरी ही सबसे अच्छी मानी जाती है. क्योंकि वह अपनी क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते. एक अच्छी बैटरी में और क्या क्या देखना चाहिए हम आपको यहाँ बताते हैं.

  • एक अच्छी बैटरी ब्रांडेड कंपनी की होनी चाहिए.
  • बैटरी का बैकअप ज्यादा होना चाहिए. अपने घर में उर्जा की आवश्यकता के अनुसार बैटरी लें.
  • बैटरी की गारंटी कम से कम 3 साल पूरी होनी चाहिए. [कंडीशन अप्लाई जरुर पूछना चाहिए ]
  • टूबलर बैटरी (Tubular Battery) अच्छी मानी जाती है.

तो चलिए आपको बताते हैं की हमने सस्ती और ब्रांडेड बैटरी कैसे खरीदी.

सबसे सस्ती ब्रांडेड इनवर्टर बैटरी | Cheapest Exide Battery Price

दोस्तों हमारे घर में काफी सालों से इन्वर्टर लगा हुआ है. और हम कई बार अपनी बैटरी बदलवा भी चुके हैं. क्योंकि आम तौर पर बैटरी 3 या 4 साल ही चलती हैं और उनकी गारंटी भी इतनी ही होती है. इस साल हमैर बैटरी की गारंटी ख़तम हो गई थी और हमारी इन्वर्टर बैटरी भी खराब हो गई थी. तो हमने नई बैटरी लेना के लिए जानकारी लेना शुरू किया.

टॉप ब्रांडेड इन्वर्टर बैटरी | Top Branded Battery Companies List

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि बाज़ार में कौन – कौनसी ब्रांडेड कम्पनियों (Branded Company) की इन्वर्टर बैटरी मिलती है. और सबसे ज्यादा बिकिती है. आप भी इनमें से कोई भी इन्वर्टर बैटरी खरीद सकते हैं.

S. NoCompany NameOnline Price1Exide BatteryCheck Price2Amaron BatteryCheck Price3Luminous BatteryCheck Price4Livguard BatteryCheck Price5Okaya BatteryCheck Price6ULT BatteryAsk Dealer

सबसे पहले हमने ऑनलाइन शौपिंग पोर्टल पर उसके रेट पता किये. फिर उसके बाद हमने लोकल मार्किट काशीपुर में उनके दाम पता किये. तो हमें पता चला की हैं utl या exide की बैटरी सबसे सस्ती है और सबसे अच्छी है. और हमने इनमें से ही एक कम्पनी की बैटरी लेने का मन बनाया. हमारी पहले वाली इन्वर्टर बैटरी exide कम्पनी की ही थी. इसीलिए हमने उसके रेट की जानकारी लेना शुरू किया.

एक्साइड बैटरी कितने की मिलती है | Exide Battery Price | UTL Battery Price

हमने utl के भी रेट पता किये और exide बैटरी के भी. हमें रेटों में कुछ खास अंतर नहीं लगा तो हमने exide कंपनी की बैटरी लेने का फैसला किया. और जहाँ से हमने पहले अपने इन्वर्टर के लिए बैटरी ली थी वही से हमने उसका मूल्य पता किया तो हमें उन्होंने बताया की वह हमें व्होल्सेल रेट पर 12500 में exide बैटरी दे देंगे. यह रेट हमें पसंद आगये और हमने उन्हें बैटरी लगवाने के लिए कह दिया.

अगर आप भी सबसे अच्छी और सबसे सस्ती ब्रांडेड बैटरी लेना चाहते है तो अपने आस पास व्होल्सेलर को ढूंढिए. क्योंकि वोही आपको सही दाम लगायगा. आप ऑनलाइन भी इन्वर्टर की बैटरी खरीद सकते हैं क्योंकि यहाँ भी आपको अच्छे दाम में सामान मिल जाता है. लेकिन आपको थोड़ी खोजबीन करनी होगी.

पुरानी बैटरी के कितने पैसे मिलते हैं | Old Battery Price Exide | Purani Battery Kitne Me Bikti hai

दोस्तों हमने आपको नई बैटरी सस्ते में कैसे ले उसकी जानकारी दी. अब हम आपको बताते हैं कि हमें यह 12500 हजार वाली बैटरी 8400 में कैसे पड़ी. तो आपको बता दें कि हमैर पुरानी इन्वर्टर बैटरी जो खराब हो गई थी उसको भी हम बेच सकते हैं. उसके रेट किलो के हिसाब से लगाए जाते हैं. हमने बहुत सारे पुरानी बैटरी खरीदने वालों से पुरानी बैटरी का रेट पता किया तो हमें एक ने 117 रुपये प्रति किलो बताये. जो हमें पसंद आगये. हमने अपनी पुरानी बैटरी को तुलवाया तो उसका वज़न 35 किलो के आस पास निकला. और कुल मिलकर 35×117=4100 रुपये हमें अपनी पुरानी बैटरी के मिले. और जो बैटरी हमें 12500 की पड़ी थी उसमें से हमने पुरानी बैटरी के 4100 रुपये कम करवा दिए. जिससे हमें नई बैटरी 8400 की ही पड़ी.

आप कम समय में ज़्यादा चलने बैकप देने वाली इंवर्टर बैटरी घर बैठे मंगा सकते हैं। यहां पर आपको जाने-माने ब्रांड्स की इंवर्टर बैटरी की जानकारी दी जा रही है। याहन आपको नयी टेक्नॉलजी की बैटरी के बारे में बताया जाएगा जो दुकान, स्कूल, ऑफ़िस, घर, फार्महाउस, होटेल, पेट्रोल पम्प, बैंक, जैसे जगहों में इस्तेमाल की जा सकती है।

Perfect Energy Storage

2 times battery life, consumes 50% less space, needs no maintenance & takes 60% less recharge time

Book @ ₹411/day

Inverter battery आज हर रहने और काम करने की जगहों की जरूरत बन चुकी हैं क्योंकि पॉवर बैकअप का यह बढ़िया और किफायती तरीका हैं। इनसे आपको पॉवरकट की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। ब्रांड्स की तरफ से इन बैटरी पर वॉरंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा अभी इन पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, तो आप अच्छी-खासी बचत भी कर सकते हैं।

1. CAML10048 (5kWh, 48V) Lithium Inverter Battery

CAML10048 एक multipurpose battery है जो की लिथियम फास्फेट सेल से बनी है। यह वही बैटरी है जो आपके मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, इलेक्ट्रिक स्कूटी, इत्यादि में प्रयोग की जाती है। इस बैटरी का उपयोग दुकान, मेडिकल क्लिनिक, पेट्रोल पम्प, बैंक, लक्शरी होम, स्कूल, इत्यादि जैसी जगहों में किया जाता है। यह बैटरी की कुछ बातें जैसे कि

-       यह 4 बैटरी के बजाय आपको सिर्फ़ एक बैटरी ही लगानी पड़ेगी
-       इस बैटरी की क्षमता ज़रूरत पड़ने पर आसानी से बढ़ा सकते है
-       बैटरी की चार्जिंग, डिस्चार्ज और बैकप की जानकारी अपने मोबाइल / लैपटॉप पर जान सकते है
-       इस बैटरी को एक बार लगाने के बाद बार – बार पानी डालने की जरूरत नहीं है
-       इस बैटरी को 100% तक प्रयोग कर सकते है।

पूरी जानकारी आप यहाँ जान सकते है: www.loomsolar.com/pages/48v-lithium-battery

2. EXIDE 150 Ah Insta Brite Inverter UPS Battery

यह हाई पर्फॉर्मेंस वाली Inverter Battery for Home है। यह फ्यूम और लीक रेजिस्टैंट है। इसमें स्पार्क अरेस्टर फिट किया हुआ है जो इस्तेमाल के दौरान फ्यूम और एसिड को निकलने से रोकता है। इसका मेंटेनेंस आसान है। इलेक्ट्रोलाइट लेवल की जानकारी के लिए इंडिकेटर भी दिया गया है। ब्रांड की तरफ से इस बैटरी पर 36 महीने की वॉरंटी दी जा रही है।

3. Luminous Red Charge Tubular Inverter Battery

यह भी एक रीसाइक्लेबल और टॉल टैबुलर Inverter Battery for Home है। इसकी कैपेसिटी 200 Ah की है। इसमें 6 वाटर लेवल इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें एटॉप्टिव बैटरी चार्जिंग कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यह तेजी से चार्ज होती है। यह लो मेंटेनेंस वाली बैटरी है और लंबे समय तक रहने वाले फ्रीक्वेंट पॉवर कट में भी काफी अच्छा पर्फॉर्म करती है।

4. Amaron AAM-CR-AR200TT54 200 AH Lead Acid Battery

यह एक पॉपुलर इंवर्टर बैटरी है। इसकी कैपेसिटी 200 Ah है और ब्रांड की तरफ से इस पर 36 महीने तक की वॉरंटी दी जा रही है। इसकी ग्रिड में हाई हीट रेजिस्टैंट हाइब्रिड एलॉय का इस्तेमाल किया गया है जो इसे लो मेंटेनेंस बनाता है। हाई हीट रेजिस्टैंट होने से यह भारतीय मौसम के हिसाब से टेंपरेचर में भारी उतार-चढ़ाव में भी अच्छी तरह से काम करती है।

5. Livguard | Recyclable Inverter Battery for Small Office

यह रीसाइक्लेबल Inverter Battery for Home है। घर के अलावा छोटे ऑफिस या छोटी शॉप के लिए भी यह काफी बढ़िया रहेगी। इसकी कैपेसिटी 150Ah है और इस पर 7 साल की लंबी वॉरंटी दी जा रही है। इसकी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन आपके घर के इंटीरियर के साथ भी मैच करेगी और घर की खूबसूरती को बढ़ाएगी।

घर के लिए सबसे अच्छी बैटरी कौन सी है?

इसलिए, बाढ़ वाली ट्यूबलर बैटरी भारत में 2021 में सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी है!

सबसे अच्छी इन्वर्टर की बैटरी कौन सी है?

EXIDE 150 Ah Insta Brite Inverter UPS Battery यह फ्यूम और लीक रेजिस्टैंट है। इसमें स्पार्क अरेस्टर फिट किया हुआ है जो इस्तेमाल के दौरान फ्यूम और एसिड को निकलने से रोकता है। इसका मेंटेनेंस आसान है। इलेक्ट्रोलाइट लेवल की जानकारी के लिए इंडिकेटर भी दिया गया है।

इंडिया की सबसे बेस्ट बैटरी कौन सी है?

3.180Ah Solar Battery Price 2022 180Ah की बैटरी का बैटरी बैकअप 150Ah की बैटरी से थोड़ा सा ज्यादा होता है तो यदि आप एक बैटरी वाले इनवर्टर के लिए बैटरी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 180Ah की बैटरी भी ले सकते हैं यह आपको 150Ah की बैटरी से थोड़ा सा ज्यादा बैटरी बैकअप दे देगी.

सबसे सस्ती बैटरी कौन सी कंपनी की है?

तो हमें पता चला की हैं utl या exide की बैटरी सबसे सस्ती है और सबसे अच्छी है.