कंप्यूटर के हार्डवेयर घटक कौन कौन से हैं? - kampyootar ke haardaveyar ghatak kaun kaun se hain?

  •  कम्प्यूटर के घटक
    • परिचय
    • कम्प्यूटर के घटक
    • हार्डवेयर
    • सॉफ्टवेयर
      • SOFTWARE  मुख्य रूप से तीन TYPES (प्रकार) के होते है, जो इस तरह है।
      • SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर)
      • APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)
      • (प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर) PROGRAMMING SOFTWARE
    •  DATA (डाटा)
      • संख्यात्मक डाटा
      • चिन्हात्मक डाटा
    • INFORMATION (सूचना)

 कम्प्यूटर के घटक

परिचय

 मने अपने पिछली पोस्ट में देखा देखा की COMPUTER क्या होते है। COMPUTER की SPECIALITY क्या है ,आज इस टॉपिक “कम्प्यूटर के घटक” के तहत हम कम्प्यूटर के घटक के बारे में जानेंगे।

यदि COMPUTER की बात की जाये तो COMPUTER (कम्प्यूटर) एक COMPUTING DIVICE  (गणना यन्त्र ) है । CHARLES BABBAGE को इसका जनक कहा जाता है, बात यदि में INDIA  की करूँ। तो INDIA  में सर्वप्रथम COMPUTER का उपयोग सन 1955 में किया गया था ।

   संबंधित पोस्ट

  1. कम्प्यूटर क्या होता है,और कंप्यूटर की परिभाषा एवं कंप्यूटर का शाब्दिक अर्थ क्या है
  2. रोबोटिक्स क्या है रोबोटिक्स की शुरुआत कब और कैसे हुयी ?
  3. कम्प्यूटर की-बोर्ड क्या होता है की-बोर्ड के प्रकार और संबंधित आवश्यक जानकारियां ।
  4. कम्प्यूटर माउस, तथा उसके कार्य एवं प्रकार।
  5. इनपुट डिवाइस तथा कम्प्यूटर इनपुट डिवाइस के प्रकार और कार्य
  6. आउटपुट डिवाइस तथा आउटपुट डिवाइस के प्रकार एवं कार्य
  7. कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी एवं प्राइमरी मेमोरी के प्रकार और कार्य
  8. कम्प्यूटर का उद्धभव और विकास कैसे हुआ,तथा कंप्यूटर की शुरुआत कैसे हुई ?
  9. सॉफ्टवेयर क्या होता है,कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के कार्यो एवं प्रकारों की विवेचना।

हालाँकि 1985 के बाद ही इस कार्य में तेजी आ सकी थी। प्रारम्भ में कम्प्यूटर के उपयोग के साथ कुछ समस्या आयी थी ,जैसे इनका बड़ा आकार का होना ,कम गति का होना ,तथा तकनिकी रूप से अधिक जटिल होना।

परन्तु कालान्तर में इन सभी कमियों पर कार्य किया गया जिसका परिणाम ये हुआ की आज कम्प्यूटर बहुत ही सरलता से प्रयोग किया जा सकता है। मे कम्प्यूटर के घटकों को मुख्या रूप से तीन भागों यथा हार्डवयर ,सॉफ्टवेयर और डाटा में बांटा जा सकता है जो इस प्रकार से है। 

कम्प्यूटर के घटक

1- हार्डवेयर
2- सॉफ्टवेयर
3- डाटा

हार्डवेयर

 कम्प्यूटर के घटक के रूप में , कम्प्यूटर और उससे सलंग्न या भौतिक रूप से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों को जिनको हम छूं सकते है, देख सकते है ,महसूस कर सकते है को हार्डवेयर की संज्ञा दी जाती है।

इसके तहत डाटा इनपुट के लिए प्रयुक्त तथा उससे जुड़े सभी साधन होते है। जैसे की-बोर्ड,माउस ,मॉनीटर,सी.पि.यू.,PRINTER  ,हार्ड डिस्क ड्राइव ,मदर बोर्ड ,PROCESSOR  ,स्पीकर आदि आ जाते है। KEY-BOARD ,प्रिंटर,और MODEM  को पेरिफेरल DEVICE कहा जाता है।   

इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस निम्न लिखित है

क्रम संख्या कम्प्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस
1 की -बोर्ड
2 माउस
3 ट्रेक बॉल
4 ट्रेक बॉल
5 जॉयस्टिक
6 स्कैनर
7 माइक्रोफोन
8 वेब कैम
9 बार कोड रीडर
10 ओ सी आर
11 एम् आई सी आर
12 ओ एम् आर
13  किमबॉल टैग रीडर
14  स्पीच RECOGNITION सिस्टम
15  लाइट पेन
16  टच स्क्रीन

1– की -बोर्ड
2- माउस
3- ट्रेक बॉल
4- जॉयस्टिक
5- स्कैनर
6- माइक्रोफोन
7- वेब कैम
8- बार कोड रीडर
9- ओ सी आर 
10- एम् आई सी आर
11- ओ एम् आर
12-  किमबॉल टैग रीडर
13- स्पीच RECOGNITION सिस्टम
14- लाइट पेन
15- टच स्क्रीन

आपको यह भी पढ़ने चाहिए

  1. सामान्य सर्दी ,फ्लू और कोरोना संक्रमण में अंतर, कोरोना और छींकने का संबन्ध
  2. कोरोना में घर से बाहर सुरक्षित निकलना और लौटना कितना आवशयक है।
  3. खुशहाल पारिवारिक जीवन का रहस्य,कैसे परिवार के साथ अपना सर्वोत्तम समय बिताएं ।

सॉफ्टवेयर

कम्प्यूटर के घटक के रूप में ,सॉफ्टवेयर एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो कम्प्यूटर को विभिन प्रकार के निर्देश देता है और इसी के आधार पर COMPUTER कोई भी कार्य सम्पादित कर सकता है।

बिना SOFTWARE के PROGRAM कोई भी कार्य नहीं कर सकता हैं। इसका PRIMARY  उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। औरSOFTWARE के निर्देशों के अनुसार ही HARDWARE भी कार्य करता है।

SOFTWARE को हम छूं नहीं सकते है और न ही भौतिक रूप से देख सकते है। हम कह सकते है की ” यदि COMPUTER  का शरीर हार्डवेयर है तो सॉफ्टवेयर COMPUTERआत्मा है।”   

नोट – जो व्यक्ति SOFTWARE को DEVELOP करता है, या परिक्षण करता है उसे प्रोग्रामर कहते है।    

   ⇒ दूसरी तरफ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच समपर्क बनाने  के लिए  उपयोग में लायी जाने वाली प्रक्रिया को  इंटरफेस कहते है।
   ⇒ COMPUTER  को चलाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले प्रोग्राम को ही सॉफ्टवेयर कहते है।

SOFTWARE  मुख्य रूप से तीन TYPES (प्रकार) के होते है, जो इस तरह है।

1-  SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर)।
2-  APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)  ।
3-   कस्टम सॉफ्टवेयर /प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर ।

SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर)

इसे सामान्यतया आपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर सिस्टम को चलते है, या जो हार्डवेयर को प्रोग्राम सुरु करने का आदेश देता है । यह SOFTWARE OMPUTER  की मूल संचालन संबंधी PROCEDURE  तथा उसकी POLICIES का निर्धारण करता है।

APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)

इस सॉफ्टवेयर को अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। यह किसी विशेष किन्तु वृहत स्तर पर कार्य करने के लिए निर्मित प्रोग्राम होते है। जिसका मुख्य उदेशय बड़े-बड़े DEPARTMENTON में एक ही तरह की समस्या को सुलझाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

उदाहरण के लिए   रेल आरक्षण आदि। उच्च स्तर की भाषा का प्रयोग कर यह सॉफ्टवेयर बनाया जाता है। SOFTWARE PROGRAM केवल अंग्रेजी भाषा का उपयोग कर ही बनाये जाते है। जिसके कारण इसका प्रयोग आसानी से किया जाता है।  जैसे चिकत्सा सॉफ्टवेयर,शैक्षणिक सॉफ्टवेयर आदि।

(प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर) PROGRAMMING SOFTWARE

 यह सामान्यतया COMPUTER PROGRAM को लिखने के लिए प्रोग्रामर की सहायता करने के लिए एक माध्यम उपलब्ध कराता है। यथा-पथ सम्पादक  ,कम्पाइलर ,डी -बगैर इंटरप्रटेर ,आदि।

⇒  प्रोग्रामिंग में यदि गलती हो जाती है जिसके कारण गलत या अनुपयुक्त परिणाम आते है, उसे बग कहते है।
⇒  ज्ञात SOFTWARE बैग के लिए INTERNET पर उपलब्ध छोटा PROGRAM होता है। जो निशुल्क REPAIR का कार्य करता है,उसे पैच कहते है।
⇒  जबकि सॉटवेअर कार्ड में बग का पता लगाने की प्रक्रिया को डिबगिंग कहते है।

 DATA (डाटा)

 COMPUTER के मुख घटक के रूप में डाटा या तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन होता है। डाटा को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है ।

1-संख्यात्मक डाटा

2-चिन्हात्मक डाटा

संख्यात्मक डाटा

यह अंकों से बना होता है जिसमे 0,1,2…9  तक के अंकों का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के डाटा से हम अंकगणितीय क्रियाएं कर सकते है। जैसे कर्मचारियों का वेतन और विद्यार्थियों की अंक तालिका।

चिन्हात्मक डाटा

 इस डाटा के तहत अक्षरों,अंकों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। इसमें अंक गणितीय क्रियाएं नहीं हो पाती है। परन्तु इनकी तुलना की जा सकती है। उदाहरण के लिए किसी OFFICE में तैनात EMPLOYEES का घर का पता।

INFORMATION (सूचना)

 डाटा काप्रयोग करने के आधार पर किये गए विश्लेषण और एकत्र करने के बाद प्राप्त तथ्यों को सूचना कहते है। इस प्रकार डाटा अव्यवस्तिथ तथ्य है,जबकि सूचना व्यवस्तिथ डाटा है जो उपयोग  करने वाले के लिए महत्वपूर्ण होता है।

आपको यह भी पढ़ने चाहिए

  1. संस्कृति 
  2. सामाजिक भूमिका 
  3. सामाजिक परस्तिथि 
  4. सामजिक समूह 
  5. संस्था और समिति

कम्प्यूटर के घटकों के नाम लिखो ?

COMPUTER के घटक इस तरह से हैं।
1- हार्डवेयर
2- सॉफ्टवेयर
3- डाटा

हार्डवेयर किसे कहते हैं ?

कम्प्यूटर के घटक के रूप में , कम्प्यूटर और उससे सलंग्न या भौतिक रूप से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों को जिनको हम छूं सकते है, देख सकते है ,महसूस कर सकते है को हार्डवेयर की संज्ञा दी जाती है।
इसके तहत डाटा इनपुट के लिए प्रयुक्त तथा उससे जुड़े सभी साधन होते है। जैसे की-बोर्ड,माउस ,मॉनीटर,सी.पि.यू.,PRINTER  ,हार्ड डिस्क ड्राइव ,मदर बोर्ड ,PROCESSOR  ,स्पीकर आदि आ जाते है। KEY-BOARD ,प्रिंटर,और MODEM  को पेरिफेरल DEVICE कहा जाता है।

सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?

कम्प्यूटर के घटक के रूप में ,सॉफ्टवेयर एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो कम्प्यूटर को विभिन प्रकार के निर्देश देता है और इसी के आधार पर COMPUTER कोई भी कार्य सम्पादित कर सकता है।
बिना SOFTWARE के PROGRAM कोई भी कार्य नहीं कर सकता हैं। इसका PRIMARY  उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। औरSOFTWARE के निर्देशों के अनुसार ही HARDWARE भी कार्य करता है।
SOFTWARE को हम छूं नहीं सकते है और न ही भौतिक रूप से देख सकते है। हम कह सकते है की ” यदि COMPUTER  का शरीर हार्डवेयर है तो सॉफ्टवेयर COMPUTERआत्मा है।” 

Post Views: 2,698

कंप्यूटर हार्डवेयर के घटक कौन कौन से हैं?

कंप्यूटर सिस्टम में तीन घटक होते हैं: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस, मेमोरी।

हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

कम्प्यूटर हार्डवेयर को ही कम्प्यूटर के भाग के नाम से जाना जाता है। जैसे- मॉनीटर, कीबोर्ड, हार्ड डिस्क ड्राइव, माउस, प्रिण्टर, मैमोरी, मदरबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड, साउण्ड कार्ड आदि हार्डवेयर डिवाइस हैं। सभी इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, सी.पी. यू.

हार्डवेयर के 4 प्रकार क्या हैं?

हार्डवेयर के प्रकार – Types of Hardware in Hindi.
इनपुट डिवाइस (Input Device) इनपुट डिवाइस उन Hardware Devices को कहा जाता है, जो कंप्यूटर को इनपुट (डेटा) देने का कार्य करते है। ... .
आउटपुट डिवाइस (Output Device) ... .
प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device) ... .
स्टोरेज डिवाइस (Storage Device).

कंप्यूटर हार्डवेयर को कितने भागों में बांटा जाता है?

कंप्यूटर के मुख्य भाग कंप्यूटर सिस्टम के दो मुख्य भाग होते हैं - हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर । हार्डवेयर में कंप्यूटरों के वे समस्त पार्ट्स शामिल हैं, जो दिखाई देते हैं अथवा जिन्हें हम स्पर्श कर सकते हैं, जैसे- माउस, कुँजीपटल, इलैक्ट्रॉनिक और इलैक्ट्रिक सर्किट, मॉनिटर इत्यादि ।