कैसे आईटीआई के बाद 12 वीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने up? - kaise aaeeteeaee ke baad 12 veen pramaan patr praapt karane up?

यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 – UP ITI Admission 2022 के लिए राज्य के जो भी इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहते है वे आवेदन फॉर्म भर कर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। कक्षा 10 वीं/12 वीं पास छात्र आईटीआई एडमिशन फॉर्म भर सकते है। उम्मीदवारों को यूपी आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। इस लेख में हम आपको UP ITI Admission 2022 एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, काउंसलिंग आदि से संबंधित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराएँगे। यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

कैसे आईटीआई के बाद 12 वीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने up? - kaise aaeeteeaee ke baad 12 veen pramaan patr praapt karane up?

Contents show

1 यूपी आईटीआई एडमिशन 2022

1.1 UP ITI Admission 2022 Highlights

1.1.1 शैक्षिक योग्यता

1.1.1.1 (कोर्स ग्रुप ए) इंजीनियरिंग व्यवसाय

1.1.1.2 (कोर्स ग्रुप ए ) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स

1.1.1.3 (कोर्स ग्रुप बी ) इंजीनियरिंग ट्रेड्स

1.1.1.4 (कोर्स ग्रुप बी ) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स

1.1.2 आईटीआई एड्मिशन के लिए आयुसीमा

1.1.3 जाति के आधार पर आरक्षण प्रतिशत छूट

1.1.3.1 UP ITI Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.2 यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ?

1.2.1 यूपी आईटीआई कॉउन्सिलिंग

1.3 उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

1.3.1 हेल्पलाइन नंबर

यूपी आईटीआई एडमिशन 2022

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आई.टी.आई एडमिशन फॉर्म जारी किये जाते है। वे इच्छुक छात्र जो आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है उनका चयन कक्षा 10वीं के अंकों के बेस पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। UP ITI Admission Form 2022 आने के बाद इच्छुक छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इसके बाद आईटीआई उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदनकर्ताओं की सूची जारी की जाएगी। उसके बाद कॉउन्सिलिंग की जाएगी जिसमें चुने गए छात्रों को कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।

UP ITI Admission 2022 Highlights

आयोजनतिथियांआवेदन शुरू होने की तिथि04 अगस्त 2021आवेदन की अंतिम तिथि28 अगस्त 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि28 अगस्त 2021पहला अलॉटमेंट रिजल्ट09 सितम्बर 2021आईटीआई में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि18 सितम्बर 20212nd राउंड रिजल्ट जारी होने की तिथि23 सितम्बर 2021आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि29 सितम्बर 2021तृतीय चरण रिजल्ट जारी होने की तिथिजारीरिक्त सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (3rd राउंड)शुरूआईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि (3rd राउंड)13 अक्टूबर 2021चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथिशुरूचौथे चरण की कॉउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 20214th राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि25 अक्टूबर 2021रिपोर्टिंग की तिथि (4th राउंड)30 अक्टूबर 2021प्रवेश लेने की अंतिम तिथि30 नवंबर 2021निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि29 नवंबर 2021राजकीय/निजी संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
(अंतिम चरण)14 जनवरी 2022अंतिम चरण में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि15 जनवरी 2022

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश आईटीआई एड्मिशन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से UP ITI Admission शैक्षणिक योग्यता देख सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

यहाँ भी देखें >>> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें

कैसे आईटीआई के बाद 12 वीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने up? - kaise aaeeteeaee ke baad 12 veen pramaan patr praapt karane up?

(कोर्स ग्रुप ए) इंजीनियरिंग व्यवसाय
व्यवासयप्रशिक्षण अवधिशैक्षणिक योग्यताफिटर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )टर्नर1 वर्ष
(4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )मैकेनिस्ट2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर1 वर्ष
(2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )उपकरण और डायमेकर (डाय और मोल्ड2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )टूल और डिमर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )ड्राफ्ट्समन (सिविल)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )सर्वेयर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )इलेक्ट्रीशियन (बिजली वितरण)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)विद्युत्‌-लेपक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )मैकेनिस्ट ग्रीनर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )आईसीटीएसएम Information Communication Technology System Maintenance (ICTSM)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)मैकेनिक डीजल इंजन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)मैकेनिक मोटरसाइकिल1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क प्रबंधन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)मैकेनिक मोटर वाहन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)फ़ॉन्ड्रेमेअन तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)मैकेनिक कृषि मशीनरी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)भौतिक चिकित्सा तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)मैकेनिक ट्रेक्टर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास विज्ञान और गणित विषयों के साथटेक्नियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)वस्त्र अपशिष्ट प्रसंस्करण तकनीकी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथमैकेनिक चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथमैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)लिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथरेडियोलॉजी तकनीशियन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)मैकेनिक ऑटो बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथमैकेनिक अॉटो बॉडी मरम्मत1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)आर्किटेक्चर सहायक1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ न्यूनतम 40%औद्योगिक चित्रकार1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ या बराबरपलंबर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पासआंतरिक सजावट और डिजाइन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ कम से कन 40%आईटी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
(कोर्स ग्रुप ए ) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स
ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण समयावधिशैक्षणिक योग्यतास्टेनोग्राफी और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी)और हिंदी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(हिंदी अनिवार्यता के साथ)सीओपीए (COPA)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पासड्रेस डिज़ाइनर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पासफैशन डिज़ाइनर टेक्नोलॉजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पासबेसिक कोस्मेटिकोलोजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पाससचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(कोर्स ग्रुप बी ) इंजीनियरिंग ट्रेड्स
ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण की समयावधिन्यूनतम शैक्षणिक योग्यतावायरमैन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8 वीं पासपेंटर सामान्य2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8 वीं पासबढ़ई1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासमैसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासअसबाब1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासशीट मेटल कर्मचारी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासवेल्डर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
(कोर्स ग्रुप बी ) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स
ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण की समयावधिशैक्षणिक योग्यताभूतल अरनेंटेशन तकनीशियन (भ्रूण)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासप्रोविजनिंग टेक्नोलॉजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासचमड़े की वस्तु निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पासजूते निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास

आईटीआई एड्मिशन के लिए आयुसीमा

  • UP ITI Admission के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 साल होनी अनिवार्य है।
  • आईटीआई के लिए कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है।

जाति के आधार पर आरक्षण प्रतिशत छूट

जाति/वर्गआरक्षण प्रतिशतअनुसूचित जनजाति02 %अनुसूचित जाति21 %अन्य पिछड़ा वर्ग27 %
UP ITI Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज

वे उम्मीदवार जो UP ITI Admission फॉर्म भरना चाहते है उनके पास सभी आवश्यक दस्तावे/डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे कि आपको नहस दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताया गया है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल-आईडी

यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ?

उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक छात्र UP ITI Admission फॉर्म भरकर आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है। हम आपको उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया कुछ सिंपल से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने के लिए राज्य व्यावसायिक परीक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
    कैसे आईटीआई के बाद 12 वीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने up? - kaise aaeeteeaee ke baad 12 veen pramaan patr praapt karane up?
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर मेन्यू में आपको प्रवेश का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
    कैसे आईटीआई के बाद 12 वीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने up? - kaise aaeeteeaee ke baad 12 veen pramaan patr praapt karane up?
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे आपको प्रवेश सत्र का चयन करना होगा।
  • उसके बाद अगले पेज में आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प आ जायेंगे जैसे कि-
    • राजकीय
    • निजी
    • राजकीय और निजी
  • यहाँ आपको इनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन कर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • फॉर्म में आपको समस्त सूचनाएं सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन और सिग्नेचर भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • फॉर्म अप्लाई करने की पेमेंट भी आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।
  • ओस इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इस तरह से आपकी यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

यूपी आईटीआई कॉउन्सिलिंग

उम्मीदवार ध्यान दें UP ITI Counselling का आयोजन केवल उन छात्रों के लिए किया जायेगा जिनका चयन किया गया है या जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा। राज्य व्यावसायिक परीक्षण परिषद, यूपी आईटीआई के द्वारा ही काउंसलिंग का प्रबंध किया जाएगा। चयनित छात्रों को काउंसलिंग अटेंड करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही छात्र काउंसलिंग अटेंड कर सकते है। यदि कोई छात्र काउंसलिंग अटेंड नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि सभी छात्रों की अपने साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

यूपी आईटीआई एडमिशन से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप आईटीआई से संबंधित समस्त सूचनाएं प्राप्त कर सकते है।

आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है ?

आपको UP ITI Admission के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जैसे कि- आवेदक का आधार कार्ड
कक्षा 10वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
कक्षा 12वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट
मूल निवास प्रमाण पत्र
करैक्टर सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
आवेदन फॉर्म
मोबाइल नंबर
ईमेल-आईडी, आदि

UP ITI Admission Form ऑनलाइन कैसे भरें ?

आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म भर सकते है। आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस लेख में उपलब्ध कराई है।

आवेदन शुक्ल का भुगतान कैसे करें ?

आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए न्यूनतम आयुसीमा क्या है ?

न्यूनतम 14 साल की उम्र के छात्र उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म भर सकते है।

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

10वीं और 12 वीं पास छात्र उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरकर एडमिशन ले सकते है लेकिन उसके लिए छात्रों को चयन प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा।

यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे चेक कर सकते है ?

आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने आपको इस लेख में उपलब्ध कराया है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपको UP ITI Admission से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आपको यूपी आईटीआई एडमिशन से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है।

आईटीआई के बाद 12 वीं कैसे करें?

आईटीआई स्टूडेंट्स को अब अलग से 10वीं व 12वीं पास नहीं करनी पड़ेगी। आईटीआई कोर्स के साथ ही स्टूडेंट्स को 10वीं व 12वीं के हिंदी या अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने पर बोर्ड सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी सर्टिफिकेट दे देगा। 8वीं के बाद हिंदी-अंग्रेजी व 10वीं के बाद सिर्फ अंग्रेजी विषय में 12वीं का पेपर उत्तीर्ण करना होगा।

क्या आईटीआई 12वीं के बराबर है?

इन छात्रों को अब 12वीं करने की जरूरत नहीं है। दो साल के आईटीआई के कोर्स की मान्यता 12वीं के बराबर होगी। छात्रों को अलग से 12वीं करने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक आईटीआई में दो साल के कोर्स की मान्यता 10वीं के बराबर ही थी।

क्या मैं आईटीआई और 12वीं एक साथ कर सकता हूँ?

हाँ किया जा सकता है परंतु अब iti करने के बाद आपको 11 और 12 की डिग्री साथ में ही मिल जाती है। आईटीआई या पॉलिटेक्निक में कौन सा कोर्स अच्छा रहेगा? आईटीआई कोर्स एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का कोर्स है । यह कोर्स पोस्ट सेकंडरी स्कूल के अंतर्गत आता है ।

आईटीआई के बाद बीटेक कर सकते हैं क्या?

प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से आईटीआई करने वाले छात्र अपना कोर्स पूरा होने के बाद सीधे बीटेक में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) और तकनीकी शिक्षा विभाग के बीच अहम करार हुआ है।