क्या आपको किसी ने व्हट्सएप से ब्लॉक कर दिया है आईये जानिये कैसे करें खुद को अनब्लॉक? - kya aapako kisee ne vhatsep se blok kar diya hai aaeeye jaaniye kaise karen khud ko anablok?

अगर आपको whatsapp से किसी ने block कर दिया है तो whatsapp में खुद को unblock कैसे करे आज हम आपको इसी बिषय के बारे में बताने जा रहे है. वाट्सऐप फेसबुक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क साईट है जिसे अब आप अपने मोबाइल के अलावा अपने लैपटॉप में चला सकते है हालाकि ये सुविधा पहले नहीं थी लेकिन हालही में लैपटॉप यूजर्स के लिए भी वाट्सऐप साईट बना दी है लेकिन मोबाइल में लैपटॉप की तुलना में कही ज्यादा वाट्सऐप चलाया जाता है.

क्या आपको किसी ने व्हट्सएप से ब्लॉक कर दिया है आईये जानिये कैसे करें खुद को अनब्लॉक? - kya aapako kisee ne vhatsep se blok kar diya hai aaeeye jaaniye kaise karen khud ko anablok?
whatsapp block ko kaise hataye

कई बार हमारे दोस्त किसी वजह से हमें whatsapp पर block कर देते है जिसके बाद हम काफी परेशान हो जाते है क्योंकि हमें दोस्त का कोई अपडेट नहीं मिल पाता है. लेकिन आप अपने दोस्त के whatsapp पर अपने दोस्त के बताये बिना खुद को unblock कर सकते है इसका तरीका काफी आसान है आप कुछ मिनटों ही ये काम कर सकते है वो भी बिना किसी मदद के तो चलिए जानते हैं.

  • दोस्त ने whatsapp पर block कर दिया है तो कैसे पता करे
  • दोस्त के whatsapp में खुद को unblock कैसे करे

दोस्त ने whatsapp पर block कर दिया है तो कैसे पता करे

जब आप अपने दोस्त को मेसेज भेजते है तो मेसेज के अंत में सिर्फ एक ही टिक मार्क आता है इसका मतलब आपका दोस्त आपके मेसेज नहीं पड़ा रहा है इसके अलावा अगर आप अपने दोस्त के प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस, लास्ट सीन और उसके मेसेज नहीं दिखते तो इसका मतलब है आपके दोस्त ने आपको block कर दिया है.

दोस्त के whatsapp में खुद को unblock कैसे करे

सबसे पहले आपको अपने वाट्सऐप की सेटिंग में जाना है यहाँ अकाउंट पर क्लिक करना हैं. इसके बाद delete my account पर क्लिक करना है.

क्या आपको किसी ने व्हट्सएप से ब्लॉक कर दिया है आईये जानिये कैसे करें खुद को अनब्लॉक? - kya aapako kisee ne vhatsep se blok kar diya hai aaeeye jaaniye kaise karen khud ko anablok?
whatsapp me khud ko unnlock kaise kare

इसके बाद आपसे आपका वाट्सऐप नंबर पूछा जायेगा तो नंबर डालकर अपने वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर देना है. अकाउंट डिलीट करने के बाद वाट्सऐप को भी अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर देना है.

अब मोबाइल को रिबूट या रिस्टार्ट करना है इसके बाद फिर से प्लेस्टोर में जाकर वाट्सऐप इनस्टॉल करना है. अब अपना नंबर डालकर फिर से वाट्सऐप अकाउंट बना लेना है.

जब आपका अकाउंट बन जायेगा तो आप अपने दोस्त के whatsapp से unblock हो जायेंगे. और आपके मोबाइल में जितने भी whatsapp कांटेक्ट है वह सभी आपके फिर से फ्रेंड लिस्ट में आ जायेंगे whatsapp से खुद को unblock कैसे करे अब आप ये जान गए होंगे. Note अब ये ट्रिक काम नहीं कर रही है इसलिए आप अपना whatsapp अकाउंट बिल्कुल डिलीट न करे इससे आपके चैट और ग्रुप डिलीट हो सकते है अगर इससे सम्बंधित कोई नई ट्रिक आती है तो उसे हम इस पोस्ट के जरिये अपडेट कर देंगे.

ये भी पढ़े –

  • बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये
  • जियो की स्पीड कैसे बढायें, सिर्फ ये 3 सेटिंग चेंज करके
  • सांप के काटने का ये अचूक उपाय कभी भी आपके काम आ सकता है

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

कोई ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करें?

अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है और आपको उससे बात करनी है, तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा। उसके बाद आप अपने आप उस कांटेक्ट नंबर से अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे।

अगर किसी ने मुझे व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो क्या मैं उनके बारे में देख सकता हूं?

इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. आप उस कॉन्टैक्ट की बदली गई प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं देख पाएँगे. जिस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने पर सिर्फ़ एक चेकमार्क (मैसेज भेजा गया) दिखेगा और दूसरा चेकमार्क (मैसेज पहुँच गया) कभी नहीं दिखेगा. आप उन्हें कॉल नहीं कर पाएँगे.

क्या किसी के व्हाट्सएप से खुद को अनब्लॉक करना संभव है?

अकाउंट डिलीट करने के बाद आपके फोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। अपने फोन को रीस्टार्ट या रीसेट करें, फिर व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोर पर जाएं। आपका खाता फिर से बनाना होगा। जब आपका अकाउंट बन जाता है और आप अपने दोस्त के व्हाट्सएप से अनब्लॉक हो जाते हैं।

किसी का नंबर अनब्लॉक कैसे करें?

अगर आप ब्लॉक किये गए नंबर को Android फोन में नंबर Unblock करना चाहते हैं तो आपको बापस से इस एप के होमपेज में जाना है. इसके बाद Block साइन पर टैप करना है यहां आपको उन नंबर की लिस्ट मिल जाएगी जिन्हें आपने ब्लॉक किया हुआ है. इन नंबर के आगे Remove का ऑप्शन होता है जिसपर टैप करके आप नंबर को आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं.