क्या बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए? - kya budhavaar ko jhaadoo khareedana chaahie?

आज के युग में हर घर में झाड़ू पाई जाती है। यह घर का एक ऐसा सामन है, जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है। यह आमतौर पर घास, फाइबर, प्लास्टिक या सींख की बनी होती है। यह घर में काम आने वाली एक सामान्य वस्तु है परन्तु इसका संबंध सुख और सौभाग्य से है। ज्योतिषों के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी महालक्ष्मी से है। ऐसा कहा जाता है कि जहां साफ़-सफाई होती है वहाँ माँ लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे कई नियम हैं जिन्हें न मानने पर माँ लक्ष्मी नारज हो जाती हैं। कई बार घर की झाड़ू खराब हो जाती है, जिसे फेंक कर लोग बाजार से नई झाड़ू ले आते हैं। झाड़ू लेने और फेकने का भी दिन निश्चित होता है। आइये आपको बताते हैं कि बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए कि नहीं?

बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए कि नहीं?

बुधवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। झाड़ू खरीदने का सही दिन मंगलवार और शनिवार है अर्थात इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। पुरानी झाड़ू फेंकने को कभी भी गुरुवार और शुक्रवार के दिन बाहर नहीं फेंकना चाहिए। इस दिन झाड़ू बाहर फेंकने से घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

  • Jhadu Ko English Mein Kya Bolate Hain – झाड़ू को इंग्लिश में क्या बोलते हैं
  • तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं?
  • क्या छिपकली में जहर होता है?
  • सुबह का सपना सच होता है या नहीं?

झाड़ू खरीदना कब माना जाता है शुभ? कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

झाडू एक ऐसा घरेलू सामान है जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है. यह घास की, फाइबर की, प्लास्टिक की, सींख की, कई तरह की होती है और इसका इस्तेमाल हर घर में ही किया जाता है.

X

क्या बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए? - kya budhavaar ko jhaadoo khareedana chaahie?
झाडू खरीदने का शुभ दिन

स्टोरी हाइलाइट्स

  • वास्तु विज्ञान और शास्त्रों में झाडू खरीदने के भी हैं नियम.
  • हिंदू धर्म में झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
  • किसी भी दिन झाडू खरीद लाना डाल सकता है आपके जीवन पर गलत असर.

झाड़ू एक ऐसा घरेलू सामान है जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है. यह घास, फाइबर, प्लास्टिक या सींख की होती है और इसका इस्तेमाल हर घर में ही किया जाता है.

इस्तेमाल करते करते झाड़ा खराब भी होती है और इसे बदलकर मार्केट से नई झाड़ू भी लाई जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि वास्तु  शास्त्र के अनुसार, झाड़ू खरीदने के भी कई नियम होते हैं. यूं ही किसी भी झाड़ू को खरीद लाना आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकता है.

हिंदू धर्म में झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए पुरानी या खराब झाड़ू को गुरुवार और शुक्रवार के दिन तो घर से बिल्कुल भी न निकालें. गुरुवार श्री नारायण का और शुक्रवार मां लक्ष्मी का वार होता है. इस दिन घर से झाड़ू निकालने से भगवान रुष्ठ हो जाते हैं और उस घर से चले जाते हैं. इस पर पैर पड़ जाना या इसे लांघना भी अशुभ माना जाता है.

झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. घर में संपन्नता आती है. शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि वार के साथ ही पक्ष का ध्यान रखना भी जरूरी है. झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरीदी जाए तो अच्छा रहता है.

मान्यता है कि इसे घर के ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की भी नजर न जाए और इसे बिस्तर के नीचे तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. झाड़ू लगाने के समय की बात करें तो सूर्यास्त के बाद इसके प्रयोग की मनाही होती है.

ये भी पढ़ें

  • Vastu: बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, होता है निगेटिव असर
  • Vastu: घर की इस जगह पर भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा, होता है अशुभ प्रभाव
  • गरीब को अमीर बना सकते हैं ये 5 सपने, क्या नींद में आपने देखी हैं ये चीजें?

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • क्या बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए? - kya budhavaar ko jhaadoo khareedana chaahie?

  • क्या बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए? - kya budhavaar ko jhaadoo khareedana chaahie?

धन की देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन खरीदें झाड़ू, घर में हमेशा बनी रहेगी खुशहाली

धर्म डेस्क, अमर उजला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Fri, 25 Feb 2022 06:52 AM IST

झाड़ू एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। ये एक ऐसा घरेलू सामान है, जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है। झाड़ू ज्यादातर घास, फाइबर, प्लास्टिक या सींख की बनी होती है। घर की साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को लोग भले ही एक सामान्य सी वस्तु मानते हों, लेकिन इसका संबंध आपके सुख और सौभाग्य से जुड़ा हुआ है। ज्योतिष के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है। कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है, उसी घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इसके अलावा भी शास्त्रों में झाड़ू से जुड़े कई निमय बताए गए हैं, जिसे नहीं मानने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। अक्सर झाड़ू का इस्तेमाल करने से वो खराब हो जाती है, जिसके बाद इसे बदलकर बाजार से नई झाड़ू लाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि झाड़ू किसी भी दिन खरीद कर घर नहीं लाना चाहिए। शास्त्र के अनुसार कुछ दिनों के बारे में बताए गए हैं, जिस दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है। आइए जानते हैं किस दिन झाड़ू खरीदना चाहिए...   

किस दिन खरीदें झाड़ू?

  • ज्योतिष के अनुसार झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे उत्तम और शुभ होता है। मंगलवार या शनिवार को झाड़ू खरीदने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही ऐसे घर में मां लक्ष्मी की भी कृपा हमेशा बनी रहती है। 

  • सिर्फ यही नहीं, झाड़ू खरीदने के लिए वार के अलावा पक्ष का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहा जाता है कि कृष्ण पक्ष में भी झाड़ू खरीदना अच्छा और शुभ रहता है।  

पुरानी झाड़ू किस दिन फेंके?

  • कहा जाता है कि घर का जो भी टूटा-फूटा या पुराना सामान है, उन्हें अमावस्या के दिन घर से बाहर निकालना चाहिए। झाड़ू भी आप इसी दिन बाहर निकाल सकते हैं। साथ ही शनिवार के दिन भी झाड़ू को घर बाहर निकाला जा सकता है। 

  • पुरानी झाड़ू भूलकर भी गुरुवार या शुक्रवार के दिन घर के बाहर ना फेकें। इससे मां लक्ष्मी भी झाड़ू के साथ घर के बाहर चली जाती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार क्रमशः भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से संबंध रखते हैं। 

झाड़ू कौन से दिन खरीदना शुभ होता है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में साल भर सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

बुधवार को झाड़ू खरीदने से क्या होता है?

बुधवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। झाड़ू खरीदने का सही दिन मंगलवार और शनिवार है अर्थात इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। पुरानी झाड़ू फेंकने को कभी भी गुरुवार और शुक्रवार के दिन बाहर नहीं फेंकना चाहिए।