क्या किशमिश से वजन घटता है? - kya kishamish se vajan ghatata hai?

किशमिश खाने से जंक और प्रोसेस्ड फूड को खाने की क्रविंग को कंट्रोल करने में मदद करता है. किशमिश को खाने से आपके दिमाग में एक केमिकल रिलीज होता है जो किसी भी तरह की क्रेविंग को कम कर सकता है.

क्या किशमिश से वजन घटता है? - kya kishamish se vajan ghatata hai?

वजन कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

वजन घटाने की राह में सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब हम अपनी क्रेविंग को कंटोल करने की कोशिश करते हैं. इस दौरान हमें बाहर का जंक फूड और अनहेल्दी चीजें खाने की क्रेविंग होती हैं. आप दिन भर स्वस्थ खाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन जब दोपहर की भूख आपको परेशान करती हैं तो इस समय सबसे ज्यादा क्रेविंग होती है.

आप अपनी डाइट में एक ऐसी चीज शामिल कर सकते हैं जिसे खाने के बाद आपको अनहेल्दी चीजों को खाने की क्रेविंग नहीं होगी. भले ही आपको पढ़कर यकीन न हों. लेकिन किशमिश खाने से जंक और प्रोसेस्ड फूड को खाने की क्रविंग को कंट्रोल करने में मदद करता है. किशमिश को खाने से आपके दिमाग में एक केमिकल रिलीज होता है जो किसी भी तरह की क्रेविंग को कम कर सकता है.

कैसे किशमिश खाने से कम होती है क्रेविंग

किशमिश में कैलोरी की मात्रा कम और पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो एक बेहतरीन मिड डे स्नैक है. इसमें नेचुरल शुगर और लेप्टिन होता है जो भूख को कम करने में मदद करता है. किशमिश खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इसके अलावा लेप्टिन थर्मोजेनेसिस प्रकिया की मदद से फैट सेल्स को बर्न करने में मदद करता है. इसमें न्यूरोट्रांसमिटर होते हैं जो गामा-एमिनोब्यूट्रिक एसिड (जीएबीए) के रूप में जाना जाता है जो भूख को कम करते हैं. साथ ही पाचन तंत्र को धीमा करता है. इससे तनाव कम होता है जो क्रेविंग को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है.

इस तरह खाएं किशमिश

सबसे पहले एक किशमिश लें और उसे ध्यान से देखें और फिर उसे सूंघे. जब आप ऐसा करते हैं, तो इस बात पर ध्यान दें कि आपका शरीर इस पर कैसे प्रतिक्रिया करता है, जैसे मुंह में पानी आना या पेट में गड़गड़ाहट. फिर किशमिश को अपनी जीभ पर रखें और इसकी बनावट और स्वाद को महसूस करते हुए इसे अपने मुंह के चारों ओर घुमाएं. इसके स्वाद का ध्यान रखते हुए धीरे-धीरे इसे चबाना शुरू करें.

करीब पांच मिनट में आपको भूख नहीं लगेगी या जंक फूड खाने का मन नहीं करेगा. यह आपके शरीर को कंट्रोल करता है कि आपको कोई भी अनहेल्दी चीज नहीं खाना है. ये प्रभावी तरीका है. कई स्टडी में माना गया है कि चीजों को सूंघने से क्रेविंग कम और ज्यादा हो सकती है.

अन्य फूड जिससे क्रेविंग नहीं होती है

सेब और केला: एक अध्ययन से पता चलता है कि जब मोटे लोग भूख लगने पर हरे सेब या केले को सूंघते हैं तो भी वजन तेजी से घटता है. ऐसी इसलिए क्योंकि फलों की महक से भी भूख पर लगाम लगाया जा सकता है.

लहसुन: लहसुन की मजबूत सुगंध आपकी भूख को नियंत्रित करता है. इसमें कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है.

डार्क चॉकलेट: डार्क चॉकलेट की महक घ्रेलिन को नियंत्रित कर सकती है, एक हार्मोन जो आपकी भूख को नियंत्रित करता है और आपके मस्तिष्क को संकेत भेजता है, जिससे आपका पेट भरा हुआ महसूस करता है.

ये भी पढ़ें – Grapes Health Benefits : अंगूर के सेवन से होते हैं ये 9 बेहतरीन फायदे

ये भी पढ़ें – Health Tips : कोरोना के मरीज भूलकर न करें ये 3 ब्रीथिंग एक्सरसाइज, हो सकता है नुकसान

Raisins for Weight Gain: छोटी सी किशमिश खाने के सेहत पर कई फायदे (Raisins Benefits) होते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर मीठे पकवानों में किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किशमिश खाने से वजन बढ़ता है. अक्सर लोग वजन घटाने के टिप्स देते हैं, लेकिन जब बात आती है वजन बढ़ाने की तो लोगों को समझ नहीं आता कि किन चीजों का सेवन करें, जिससे तेजी से वजन बढ़े. आपको वजन घटाना (Weight Loss) नहीं, बल्कि बढ़ाना है, तो आप किशमिश (Kishmish) खाएं. दरअसल, कुछ लोग हद से ज्यादा दुबले नजर आते हैं. उनके शरीर पर कोई भी कपड़े हैंगर की तरह टंगे नजर आते हैं. कुछ भी पहन लें, वह सही से फिट नहीं होता है. ऐसे में वजन बढ़ाना जरूरी हो जाता है. यदि आप थोड़ा-बहुत भी वजन बढ़ाना चाहते (How to Gain Weight) हैं, तो इसके लिए आपको काफी मेहनत-मशक्कत करने की जरूरत नहीं है, बस प्रतिदिन डाइट में थोड़ी सी किशमिश शामिल करना शुरू कर दें. इससे ना सिर्फ शरीर वजन बढ़ेगा (kishmish for weight gain), बल्कि कई रोगों से भी बचाव होगा.

प्रेसवायर18 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि आपको वजन बढ़ाना है, तो डाइट में कैलोरी की मात्रा अधिक शामिल करनी होगी. और, किशमिश में कैलोरी काफी अधिक होती है. 100 ग्राम किशमिश में लगभग 299 कैलोरी होती है. 100 ग्राम किशमिश में मौजूद 299 कैलोरी आपके दैनिक कैलोरी सेवन का लगभग 15% है. जर्नल फॉर फूड एंड न्यूट्रिशन रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, किशमिश का सेवन बेहतर वजन बढ़ाने के मापदंडों और पोषक तत्वों के सेवन से भी जुड़ा है. ऐसे में आप यदि वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो किशमिश का सेवन कर सकते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आप किशमिश खाकर हेल्दी तरीके से वजन बढ़ा सकते हैं, क्योंकि यह कई अन्य पोषक तत्वों की कमी भी दूर करती है.

किशमिश में मौजूद पोषक तत्व

वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो आप प्रतिदिन 10 से 20 किशमिश का सेवन (weight gain diet) कर सकते हैं. इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत को कई अन्य लाभ भी पहुंचाते हैं. कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कई तरह के विटामिंस, कॉपर, प्रोटीन, पोटैशियम आदि होते हैं. यह बड़ों के साथ ही बच्चों के लिए भी बेहद हेल्दी ड्राई फूट है.

इसे भी पढ़ें: बालों से गायब हो रही है शाइन और सॉफ्टनेस तो रोज खाएं काली किशमिश, हर कोई पूछेगा राज़

किशमिश कैसे बढ़ाती है वजन

किशमिश में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, जो वजन बढ़ाने (kishmish for weight gain) में मदद करती है. इसके अलावा, इसमें नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट्स भी होते हैं, जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. जब आप अधिक कैलोरी युक्त चीजों का सेवन करते हैं, तो वजन तेजी से बढ़ाने में मदद मिलती है. किशमिश के अलावा आप दूसरे कैलोरी युक्त फूड्स भी शामिल कर सकते हैं. जैसा कि किशमिश में नेचुरल शुगर होता है और शुगर में फ्रक्टोज अधिक होता है. कुछ शोध कहते हैं कि फ्रुक्टोज युक्त फूड्स के सेवन से वजन बढ़ाना आसान हो जाता है. तो आप भी वजन बढ़ाने के लिए डाइट में किशमिश शामिल कर सकते हैं. वहीं, कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ शरीर में ऊर्जा बढ़ाते हैं. जब शरीर को पर्याप्त ऊर्जा मिलती है, तो वजन बढ़ाने में आसानी होती है.

इसे भी पढ़ें: स्किन पर सुपरफास्ट तरीके से काम करती है किशमिश, ऐसे करें इस्तेमाल

वजन बढ़ाने के लिए ऐसे करें किशमिश का सेवन

यदि आप वजन तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आप 10-12 किशमिश खाकर एक गिलास दूध पी लें. यदि आप किशमिश के सभी पोषक तत्वों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें एक कप फुल फैट दूध में रात भर भिगो दें और अगले दिन इसका सेवन करें. सूजी, बेसन, गाजर आदि का हलवा बनाएं, तो उसमें ढेरी सारी किशमिश डालें. आप इसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह खाली पेट इस किशमिश का सेवन करें. कोई भी मीठे पकवान जैसे खीर, सेवई, मिठाई, स्वीट डेजर्ट, केक, ओट्स में किशमिश के कुछ दानें जरूर मिलाएं. साथ ही इसे शेक, स्मूदीज में भी डाल सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : March 05, 2022, 10:51 IST

वजन घटाने के लिए किशमिश को कैसे खाएं?

घर के बड़े बच्चों को भीगी हुई किशमिश खाने को देते हैं। इसके पीछे वजह है इनमें मौजूद ढेर सारे पोषक तत्व। किशमिश वजन कम करने से लेकर हड्डियां मजबूत करने तक कई तरह से आपके लिए उपयोगी होती हैं। सूखी किशमिश खाने के बजाय अगर आप इन्हें भिगाकर खाते हैं तो इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू बढ़ जाती है।

सुबह खाली पेट किशमिश खाने से क्या होता है?

आयरन की कमी करे दूर किशमिश को सुबह में खाली पेट भिगोकर खाने से शरीर में आयरन की कमी पूरी हो जाती है. जिन लोगों के शरीर में हिमोग्लोबिन की समस्या है उन्हें तो इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

किशमिश का पानी कितने दिन तक पीना चाहिए?

4- सुबह इस किशमिश वाले पानी को छान कर हल्का गुनगुना करके खाली पेट इसका सेवन करें. आपको इसे 30 से 35 मिनट तक कुछ और नहीं खाना है. 5- रोजाना 4 दिनों तक इस तरह पानी पीने से आपको गजब के फायदे मिलेंगे.

किशमिश कितने दिनों तक खाना चाहिए?

आपको रोजाना 5 से 10 किशमिश ही खानी चाहिए. 1- किशमिश खाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होता है. 2- भीगी हुई किशमिश खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है. इससे आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फाइबर जैसे पोषक तत्व मिलते हैं.