डीएपी खाद में क्या-क्या होता है - deeepee khaad mein kya-kya hota hai

हमारे देश में बिजनेस के साथ- साथ बड़ी तदाद में लोग खेती का कार्य भी करते है | वर्तमान समय में हमारे देश के सभी किसान अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ खेती में सभी फसलों का उत्पादन करते है | खेती की अच्छी उपज के लिए किसानो को अपने खेतों में दवा के रूप में कई चीजों का छिड़काव करना पड़ता है, जिससे खेतों में उत्पादित होने वाले खाद्य पदार्थो में किसी भी प्रकार की बीमारी न हो पाए | इसलिए खेतों में अच्छी उपज के लिए देश के सभी किसानो द्वारा उर्वरक का इस्तेमाल किया जाता है | यदि किसान अपने खेतों के लिए किसी भी उर्वरक का इस्तेमाल नहीं करते है, तो वह अपने खेतों में अच्छी फसल प्राप्त नहीं कर पाते है |

डीएपी खाद में क्या-क्या होता है - deeepee khaad mein kya-kya hota hai
डीएपी खाद में क्या-क्या होता है - deeepee khaad mein kya-kya hota hai

किसान अपने खेतों में अच्छी उपज के लिए एनपीके (NPK) और डीएपी (DAP) उर्वरक का इस्तेमाल करते है, इससे किसानो द्वारा खेतों में बोये जाने वाले खाद्य पदार्थो को बड़ी मात्रा में पोषक मिलता है, जिससे खेतों में बोयी गई फसल भी किसानो को बड़ी मात्रा में प्राप्त हो होती है | इसलिए यदि आप एक किसान है, और आप एनपीके (NPK) और डीएपी (DAP) उर्वरक के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एनपीके व डीएपी का फुल फॉर्म और इसका उपयोग व लाभ से सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया गया है |

डीएपी खाद में क्या-क्या होता है - deeepee khaad mein kya-kya hota hai
डीएपी खाद में क्या-क्या होता है - deeepee khaad mein kya-kya hota hai

पॉली हाउस क्या होता है

एनपीके (NPK) उर्वरक क्या है ?

यदि किसान NPK उर्वरक यानि कि एनपीके खाद का इस्तेमाल करते है, तो किसानो को यह उर्वरक तीन तरह के अनुपात में ही प्रदान किये जाते हैं, क्योंकि उर्वरक भंडार में यह उर्वरक अधिकतर तीन तरह के ही अनुपात में बेचा जाता है | आपने देखा होगा कि जब आप उर्वरक के पैकेट को उर्वरक भण्डार से लेते है, तो उस पैकेट के ऊपर 18:18:18, 19:19:19 तथा 12:32:16: के अनुपात में लिखे हुए होते है | पहला अंक नाईट्रोजन के लिए होता है, दूसरा अंक फास्फोरस तथा तीसरा अंक पोटैसियम के लिए होता है | इसलिए किसान अपने काम के मुताबिक़, किसी एक उर्वरक को खरीद लेते है | वैसे तो अधिकतर किसान 12:32:16 यानि कि, पोटैसियम का ही इस्तेमाल के लिए खरीदते हैं |

इस अनुपात के उर्वरक में 12% नाईट्रोजन, 32% फास्फोरस तथा 16% पोटैशियम का मिश्रण पाया जाता है | किसान एनपीके उर्वक का इस्तेमालगाजर, आलू, प्याज, मूली आदि के लिए  कर सकते हैं, लेकिन किसान डीएपी उर्वरक का इस्तेमाल अधिक करते है, क्योंकि इसमें एनपीके उर्वरक में फास्फोरस की मात्र DAP से 14% कम पायी जाती है |

डीएपी (DAP) उर्वरक क्या है ?

डीएपी उर्वरक एनपीके उर्वरक से अधिक बेहतर माना जाता है, इसलिए डीएपी उर्वरक का इस्तेमाल किसानो द्वारा अधिक किया जाता है | वहीं यदि हम डीएपी के फुल फार्म की बात करें तो इसका पूरा नाम डाई अमोनियम फास्फेट है, लेकिन किसान इसे डीएपी उर्वरक के नाम से अधिक जानते है | इस उर्वरक में प्रमुख रूप से क्षारीय प्रकृति का रासायनिक उर्वरक (Chemical Fertilizer) पाया जाता है | इस उर्वरक का इस्तेमाल 1960 से शुरू कर दिया गया था, जिसका इस्तेमाल किसानो द्वारा सब उर्वरकों से अधिक किया जाता है, क्योंकि डीएपी में18% नाईट्रोजन तथा 46% फास्फोरस का मिश्रण पाया जाता है और इसके साथ ही इसमें 18% नाईट्रोजन में से 15.5% अमोनियम नाईट्रेट भी पाया जाता है |

एनपीके उर्वरक की पहचान

  • एनपीके उर्वरक के दाने अधिकतर सफेद चमकदार दिखाई देते है, और साथ ही इस उर्वरक की आकृति गोल होती है |
  • यदि आप इस उर्वक के दाने को पानी में डालते है, तो पानी में इसके दाने पूरी तरह से घुल जाते है और इसके बाद वह घोल ठंडा और शीतल हो जाता है ।
  • यदि आप एनपीके उर्वरक के कुछ दानो को गर्म तवे पर रखते है, तो इसमें आपको एक भी दाना नहीं दिखाई देगा, क्योंकि यह गर्म करने पर पूरी तरह से पिघल जाता है |

सिंचाई पाइप लाइन योजना 

डीएपी उर्वरक की पहचान

  • डीएपी उर्वरक कई तरह के रंगों में पायी जाती है जैसे- सख्त, दानेदार, भूरा, काला, बादामी आदि | ये उर्वरक के ऐसे रंग होते है, जो आसानी पूर्वक नाखूनों से नहीं निकाले जा सकते है |
  • यदि किसान डी.ए.पीके कुछ दानों को अपने हाथो में लेकर और उसमें चूना मिलाकर उसे मलकर चेक करते है, तो उसमेंबहुत ही तेजी के साथ असहनीय तीक्ष्ण गन्ध निकलती है |
  • यदि डीएपी उर्वरक को तवे पर धीमी आंच में गर्म करते है, तो डीएपी के दाने पूरी तरह से फूल जाते है |

एनपीके का फुल फॉर्म क्या है ?

एनपीके का फुल फॉर्म नाइट्रोजन फास्फोरस एंड पोटेशियम (Nitrogen Phosphorus and Potassium) होता है | इस उर्वरक का इस्तेमाल मुख्य रूप से किसानो द्वारा फल, फूल जैसे सब्जियों की अच्छी उपज के लिए किया जाता है |

डीएपी आ फुल फॉर्म क्या है ?

डीएपी का फुल फॉर्म डाई अमोनियम फास्फेट (Dia Ammonia Phosphate) होता है | किसानो द्वारा इस उर्वरक इस्तेमाल खाद्य पदार्थों के उत्पादन के लिए जाता है |

एनपीके का उपयोग

NPK का उपयोग प्रमुख रूप से दानेदार धान, मूंग, उड़द, गेंहू आदि फसलो के लिए किया जाता है | इस उर्वरक में 16% पोटैसियम पाया जाता है | इस उर्वरक में पाए जाने वाला पोटेशियम से उगाने वाली फसलो के दानों में चमक आती है, और साथ ही उनका वजन बढ़ाने में भी यह मददगार साबित होता है |

डीएपी का उपयोग

अधिकतर किसान डीएपी उर्वरक का इस्तेमाल अधिक करते है | किसान लोग इस खाद का उपयोग आलू, गाजर, मूली, सकरकंद, प्याज आदि की अच्छी उपज के लिए करते है |

एनपीके 12 32 16 में कौन कौन से तत्व होते हैं?

दूसरी तरफ एनपीके में ज्यादातर किसान 12:32:16 का ही उपयोग करते है। इसमें 12% नाइट्रोजन, 32% फास्फोरस तथा 16% पोटैशियम होता है। कुछ समय से जिंक कोटेड रहने पर 0.5% जिंक की मात्रा रहती है। डीएपी की तुलना एनपीके में 14% फास्फोरस और 6% नाइट्रोजन कम होता है।

सबसे अच्छा खाद कौन सा होता है?

Dap Fertilizer पौधों में पोषण के लिए नाइट्रोजन एवं फास्फोरस की कमी पूरी करने के लिए सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है इसमें 18 परसेंट नाइट्रोजन, 46 परसेंट फास्फोरस (Contains) पाया जाता है। इन पोशक तत्वो मे 39.5 परसेंट घुलनशील फास्फोरस और 15.5% अमोनियम नाइट्रेट के साथ 50 केजी (50 kg) के पैक में बाजार मे उपलब्ध होता है।

डीएपी डालने से क्या होता है?

डीएपी खाद मिट्टी में मिल कर पानी कि उपस्थिति में मिट्टी में घुल जाती है, और पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है। डीएपी खाद फसलों की जड़ों का विकास करती है, जैसे आपने कोई फसल बोई है और उसमें यह खाद डाली है तो यह खाद पौधों की जड़ों एवं कोशिकाओं का विभाजन करता है।

डीएपी का मतलब क्या होता है?

(DAP) खाद:- 👉🏻DAP का पूरा नाम diammonium phosphate होता है | इसमें 18% नाईट्रोजन तथा 46% फास्फोरस होता है | इस18% नाईट्रोजन में से 15.5% अमोनियम नाईट्रेट होता है तथा 46% फास्फोरस में से 39.5% फास्फोरस पानी में घुलनशील होता है | बचा हुआ फास्फोरस मिट्टी में ही घुलता है | डाई अमोनियम फास्फेट (डी. ए.पी.)