क्या समांतर चतुर्भुज एक समचतुर्भुज हो सकता है हां या नहीं? - kya samaantar chaturbhuj ek samachaturbhuj ho sakata hai haan ya nahin?

हेलो दोस्तों आइए देखते हैं एक प्रश्न बताइए कथन सत्य है या असत्य ऐसे पहला कथन दिया है कि सभी आयत जो है वह वर्ग होते हैं अब देखिए यहां पर मैंने कुछ आयत और वर्ग बनाए हैं यह आयत है और यह वर्ग फिर ने कहा है कि सभी आयत वर्ग होते हैं अब यह वाला जो आयत है यह आयत है और यह यहां पर वर्ग है तो जबकि वर्ग में क्या होता है वर्क की चारों भुजाएं जो है वह आपस में बराबर होती है जबकि आयात में आमने और सामने की भुजा बराबर होती है जैसे इसके सामने की बजाइए बराबर होगी और इस वाली भुजा के सामने कि यह वाली भुजा बराबर होगी तो सभी आयत जो है वह वर्ग नहीं होते इसलिए यह वाला जो और यह कह रहे हैं कि सभी आयत वर्ग होते हैं तो यह वाला कथन क्या हो जाएगा असत्य हो जाएगा ठीक है अब दूसरा कथन देखते हैं दूसरे में क्या कह रहे हैं सभी सम चतुर्भुज समांतर चतुर्भुज होते हैं अब देखें

समचतुर्भुज पहले समझ गए समचतुर्भुज एक ऐसा चतुर्भुज होता है जैसे मैंने यहां पर बनाया यह समचतुर्भुज जिसकी आमने-सामने की भुजाएं क्या होती है समांतर होती है यह वाली भुजा जो है वह इस के समांतर है और यह वाली जो मजा है वह इस के समांतर है और जिसकी सारी भुजाएं आपस में बराबर भी होती है जैसे एबी जो है वह सीधी के बराबर है सीडी बराबर है एडीके और एडी बराबर है बीसी के लिए चारों भुजाएं आपस में इसकी बराबर भी है और एक दूसरे की और जो सामने आमने की भुजाएं समांतर भी है तो इसलिए यह वाला कथन बिल्कुल सत्य है ठीक है क्यों क्योंकि एक समांतर चतुर्भुज जो होता है वह समांतर चतुर्भुज तो होता ही है ठीक है बस उसमें खासियत यह हो जाती है किस की भुजाएं भी आपस में बराबर हो जाती हैं ठीक है अब देखते हैं तीसरा स्थान तीसरे में क्या कह रहे हैं कि सभी वर्ग

जो है वह समचतुर्भुज और आयत होते हैं अब देखिए सभी वर्ग जो है वह समचतुर्भुज होते हैं तो वर्ग समचतुर्भुज होता है बिल्कुल होता है क्यों क्योंकि देखिए इस वर्ग में यह जो यह वाली भुजा है इसके समांतर है और जो यह वाली भुजा है इसके समांतर है ठीक है और एक बात आपको पता ही है कि वर्ग की चारों भुजाएं जो है वह आपस में बराबर होती है तो यह तो बात सकते हैं और आयत मदद सभी वर्ग जो है वह आयत होते हैं तो यह बात भी सत्य वर्ग अपने आप में एक आयत भी होता है लेकिन यह एक विशेष परिस्थिति है जिसमें कि इसकी सारी भुजाएं जो है वह आपस में बराबर होती है तो हम यह भी तो कह सकते भाई जब चारों भुजाएं आपस में बराबर है तो यह बात तो जाहिर सी है की आमने सामने की भुजा आपस में बराबर होंगी जब चारों भुजाएं बराबर है तो और आयत की यही तो शर्त होती है कि उसकी आमने-सामने

की भुजाएं बराबर होती है यह वाला कथन भी क्या हो जाएगा सत्य हो जाएगा ठीक है चलिए अब देखते हैं सभी वर्ग समांतर चतुर्भुज नहीं होते चौथे में क्या करें सभी वर्क समांतर चतुर्भुज नहीं होते देखे यह बात बिल्कुल सत्य है क्योंकि समांतर चतुर्भुज की शर्त क्या होती है यह मैंने जैसे एक समांतर चतुर्भुज बनाया है तो इस समांतर चतुर्भुज की क्या शर्त होती है किस की आमने और सामने की भुजाएं एक दूसरे के समांतर होती है जबकि वर्ग में भी ऐसा होता है कि वर्ग की जो आमने-सामने की भुजाएं हैं जैसे मैंने यहां कह दिया ए बी सी डी यहां पर क्या है कि यदि समांतर है सीडी के और बीसी समांतर है एडीके तो इसलिए वर्ग तो एक समांतर चतुर्भुज होता है और यह मना कर रहे हैं कि नहीं होता तो इसलिए झूठ बोल रहे हैं या नहीं यह बात सत्य है ठीक है चलिए अब देखते

हैं अगला भाग अगले भाग में क्या क्या इन्होंने की सभी पतंगे समचतुर्भुज होती हैं देखे यह बात कुछ के लिए ठीक है और कुछ के लिए गलत है क्यों क्योंकि पतंग किस रूप में होती है इस रूप में होती है ठीक है हालांकि कुछ पतंगे इस रूप में होती है कि भाई वह एक समचतुर्भुज पथ लब इन की सारी भुजाएं बराबर होती है और एक दूसरे के सम्मेलन सामने आमने की भुजाएं समांतर होती है और सारी आपस में बराबर होती केवल आमने-सामने की वजह समांतर होती है और सारी भुजाएं आपस में बराबर होती है तब जाकर यह तंग होती है लेकिन यहां पर क्या है कि यह सिर्फ एक विशेष परिस्थिति के लिए है सभी पतंगे समचतुर्भुज नहीं होती इसलिए यह वाला कथन क्या हो जाएगा यह कथन आपका आ सकते हो जाएगा ठीक है चलिए अब देखते हैं अगला कथन अगला कथन क्या है आप सभी समचतुर्भुज

समलंब होते हैं अब समचतुर्भुज की क्या शर्त है कि समचतुर्भुज में सारी जो भुजाएं हैं वह बराबर होती है जबकि समलंब चतुर्भुज में ऐसा हो सकता है कि कोई एक दो भुजाएं बराबर ना हो जैसे देखे यह वाली भुजा इस के बराबर ही नहीं है और ना ही समांतर है जबकि सम्मेलन में क्या होता है केवल दो भुजाएं समांतर होती है तो यह हो गई और यह कोई जरूरी नहीं है कि इसमें यह दोनों भुजाएं बराबर होंगी जबकि सामान समचतुर्भुज में चारों भुजाएं आपस में बराबर होती है और आमने-सामने की भुजाएं समांतर भी होती है यहां पर यह दोनों भुजाएं समांतर तो है परंतु यह दोनों भुजाएं समांतर नहीं है तो इसलिए जो यह वाला कथन है यह भी क्या है असत्य है आप देखते हैं सबसे लास्ट वाला कथन की क्या सभी वर्ग समलंब होते हैं

देखें हमारे पास एक वर्ग है ठीक है तो वर्ग क्या एक समलंब चतुर्भुज होता है जी बिल्कुल होता है क्यों क्योंकि समलंब चतुर्भुज की शर्त यह होती है कि उसकी दो भुजाएं जो है वह समांतर होनी चाहिए और बाकी जो है वह यहां पर ऐसा भी हो सकता है कि दो मुझे सामान करना भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन वर्ग में तो चारों ही भुजाएं क्या होती है बराबर होती है और एक दूसरे के समांतर भी होती है तो इसलिए हर एक वर्ग समलंब होता है यह वाली जो बात है यह वाली बात बिल्कुल सत्य है तो इस तरह से सभी बातों को हम सत्य सत्य कथन बता देंगे

हेलो दोस्तों यहां पर प्रश्न है कि प्रत्येक समांतर चतुर्भुज समचतुर्भुज आज होता है ठीक अब यहां पर रखिए प्रत्येक समांतर चतुर्भुज हमें पता के समानांतर चतुर्भुज में क्या होता है इसकी वजह सामने वाली भुजा होती है वह बराबर होती है गाड़ी से देखिए हमारा समांतर चतुर्भुज इसको हमने बनाया क्या समांतर चतुर्भुज तो इसमें क्या होता है किस में होता कि जो हमारी आमने-सामने भुजाएं होती है वह बराबर टी वी जो होता है वह सीडी के बराबर होता है और एडी जो होता है वह बीसी के बराबर होता है बोल रहा है कि प्रत्येक समांतर चतुर्भुज समचतुर्भुज हैदरगंज समचतुर्भुज से यह मारा सम चतुर इसमें क्या होता है इसमें चारों भुजाएं बराबर होती है मैं तो ए बी बराबर बीसी बराबर सीडी बराबर एडी होता है ठीक तो यहां बुरा कि प्रत्येक समांतर चतुर्भुज में तो भी जरूरी तो नहीं है कि प्रशासन नाम से उसके सारे भुजाएं हमारी बराबर हो तो यहां पर जो कथन दिया वह हमारा क्या हो जगह सत्य क्योंकि अगर यह कहता कि प्रत्येक जो हमारे समचतुर्भुज और समांतर चतुर्भुज से यह हमारा सहयोग है कि हमारा क्या पता कि वह हमारा

दो ताकि चारभुजा इसकी बराबर होती है तो वह मैं उसको हम कैसे समचतुर्भुज हो सकता लेकिन यहां में बोल रहा कि समांतर चतुर्भुज है प्रत्येक सामना तो तुम समचतुर्भुज है इसमें अगर हमारी बुजुबुजा होगी सारी वह अगर हमारी बराबर होगी तभी हम कह सकते हैं कि वह समचतुर्भुज है लेकिन यहां पर यह सुना दो चित्र में क्या होता है किसी सावन वाले भुजाएं बराबर होती है तो यह जो कथन हो जाएगा वह क्या हो जाएगा यह सत्य हो जाएगा हमारा तो आशा करते दोस्तों यह प्रश्न आपको समझ में आया हो धन्यवाद

क्या एक समचतुर्भुज एक समांतर चतुर्भुज हो सकता है?

समचतुर्भुज समचतुर्भुज एक ऐसा समांतर चतुर्भुज होता है, जिसकी चारों भुजाओं की लंबाई बराबर होती है।

समांतर चतुर्भुज को एक समचतुर्भुज होने के लिए इनमें से कौन सा विकल्प सही होना चाहिए?

1️⃣ इसकी आसन्न भुजाएँ समान होनी चाहिए 2️⃣ इसके आसन्न कोण बराबर होने चाहिए 3️⃣ इनमें से एक कोण 90° का होना चाहिए

क्या सभी समांतर चतुर्भुज समलंब होते हैं?

(g) सभी समांतर चतुर्भुज समलंब होते हैं

चतुर्भुज समचतुर्भुज कैसे हो सकता है?

एक ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ समान हों समचतुर्भुज कहलाता हैं। इस चतुर्भुज के विकर्ण 90° पर एक दूसरे को काटते हैं। दूसरे शब्दों में ऐसे ज्यामितीय आकृति जिसकी चारों भुजाएँ समान हो लेकिन चारों कोण समकोण न हो अर्थात, प्रत्येक भुजा एक दूसरे के समरूप हो, लेकिन प्रत्येक कोण 90° का न हो, उसे समचतुर्भुज कहा जाता हैं।