बंद खाता चालू करने के लिए क्या करें? - band khaata chaaloo karane ke lie kya karen?

बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi, Band Bank Account Ko Chalu Karne Ke Liye Application in hindi. खाते को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है? कितने समय बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास बैंक अकाउंट होता है, और यदि किसी कारण से आपका बैंक खाता बंद हो गया है तो आप उसे कैसे खुलवा सकते हैं और बंद खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं? इस लेख में जानेंगे।

बंद खाता चालू करने के लिए क्या करें? - band khaata chaaloo karane ke lie kya karen?
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

  • बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi – Band Bank Account Ko Chalu Karne Ke Liye Application
  • खाते को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है?
  • FAQs: Khata chalu karne ke liye application
    • कितने समय बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?
    • बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की जरूरत होती हैं?

नोट : यहाँ पर जो आवेदन पत्र दिया गया है उसमें आप सारी डिटेल अपनी लिखे जैसे नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम आदि।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम लिखें)
सीधी, मध्य प्रदेश

विषय :- बंद खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम रोहित सोनी (अपना नाम लिखें) है, और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। लंबे समय तक में किसी कारणवश अपने बैंक खाते मे लेनदेन नहीं कर सका ( आपका अगर कोई दूसरा कारण हो तो वो कारण लिखे ) इस कारण से मेरा बैंक खाता बंद हो गया है। जिसकी खाता संख्या 12345678910 है। ( यहाँ पर अपना खाता संख्या लिखें)

अत: श्रीमान से अनुरोध है की मेरे खाते को पुनः चालू करने की महान कृपा करें, ताकि मे अपने बैंक खाते मे फिर से लेनदेन शुरू कर सकूं।

सधन्यवाद

दिनांक :- DD/MM/YYY

आपका विश्वासी
नाम:- रोहित सोनी(अपका नाम)
अकाउंट नंबर :- 12345678910 (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)
मोबाइल नंबर :-999322XXXX
हस्ताक्षर :- …………….

खाते को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है?

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक खाते को निष्क्रिय करने के कुछ नियम बनाए हैं, जैसे कि अगर किसी अकाउंट से लंबे समय तक लेनदेन ना हो तो ऐसे बैंक खातों को निष्क्रिय किया जा सकता है। लेकिन हो सकता है कि अलग-अलग खातों के लिए यह नियम भी अलग हो, लेकिन एक निश्चित समय में इन खातों को निष्क्रिय करने का नियम जरूर है। यदि 2 साल के बीच में किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन नहीं किया गया हो, तो ऐसे में इन बैंक खातों को बैंक द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाता है।

अतः आप अपने बैंक अकाउंट को चालू रखने के लिए बीच बीच में लेनदेन करते रहें। और इसके साथ ही जरूरी बैंलेस भी जरूर से मेंटेन करके रखें।

FAQs: Khata chalu karne ke liye application

कितने समय बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

बैंक कभी भी आपके खाते को बंद नहीं करता है बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल ना होने पर वह आपके खाते को निष्क्रिय कर देता है।

बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की जरूरत होती हैं?

बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आपको एप्लीकेशन, केवायसी फॉर्म, आधार कार्ड या पेन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

यह भी जानें-

  • बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
  • बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
  • बैंक में हस्ताक्षर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

Related Post

आज के समय मे बैंक खाता हम सभी के पास होता है चाहे बचत खाता हो या फिर करंट अकाउंट। क्योंकि आज के समय मे सभी काम डिजिटल होने के कारण सभी को बैंक खाते की आवश्यकता होने लग गई है। बैंक खाता होने के एक आम व्यक्ति को अनेक लाभ भी है। इस कारण सभी अपना खाता खुलवाकर रखते है। इसका मुख्य कारण यह भी है अभी के समय मे अगर कोई सरकारी योजना के द्वारा भी आपको किसी राशि का लाभ भी मिलता है, तो वो राशि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट मे भेजी जाएगी। लेकिन कही बार हमारी अनदेखी के कारण हमारा बैंक खाता बंद हो जाता है। आज हम बात करेंगे की बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र किस तरह से लिखा जाता है। तकि हम समय पर अपने बैंक खाते को चालू करा सके।

  • बैंक खाता के बंद होने के मुख्य कारण
    • खाते को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है ?
    • Band Bank Account Ko Chalu Krane Ke Liye Application
    • बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज
      • बंद बैंक खाता कितने दिन बाद चालू हो जाता है
      • बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र से संबंधित प्रश्न ( FAQs )

बैंक खाता के बंद होने के मुख्य कारण

अगर आपका भी किसी बैंक मे खाता है और वो खाता बंद हो चुका है। तो इसके बहुत से कारण हो सकते है। हम आपको बैंक अकाउंट बंद होने के मुख्य कारण कौन-कौनसे हो सकते है। आगे हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे। आपका भी बैंक खाता बंद होने का इनमे से कोई एक कारण हो सकता है।

  • अगर आप भी अपने बैंक खाते मे लंबे समय तक ( उदाहरण के तौर पर 6 महीने तक ) किसी भी तरह की कोई लेनदेन नहीं करते है। इस कारण भी आपका बैंक खाता बंद हो सकता है।
  • बैंक खाते मे कम बेलेन्स होने के कारण भी कही बार बैंक खाते को बंद कर दिया जाता है। हमेशा बैंक खाते मे आपको जितना बैंक के द्वारा निर्धारित किया गया है। उतनी राशि अपने खाते मे रखने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि अकाउंट बंद होने जैसे परेशानी से बचा जा सके

अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक मे है तो यह जरूर पढे :-

  • भारतीय स्टेट बैंक का बंद खाता चालू कैसे कराये ?

खाते को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है ?

हम अगर कुछ सावधानी रखते है तो अपने बैंक खाते को बंद होने से आसानी से बचा सकते है। इसमे ज्यादा आपको ध्यान देने की भी जरूरत नहीं है। बस कुछ मुख्य बाते है जिनका आपको पालन करना होता है जैसे –

  1. कोशिश करे की अपने खाते मे समय – समय पर पैसों को निकालने व जमा करवाने का कार्य करते रहे। ताकि लेनदेन लंबे समय तक नहीं करने के कारण आपका खाता बंद न हो सके।
  2. जिस भी बैंक मे आपका खाता है, वहाँ के कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर से आपको मालूम जरूर करना चाहिए कि हम अपने खाते मे कितने रुपये रखे ताकि हमारा खाता बंद न हो सके।
  3. मालूम होने पर आपको उतना बैंक बेलेन्स आपको खाते मे रखने की कोशिश करनी है। ताकि किसी तरह के बैंक भी आपसे जुर्माना राशि के रूप मे चार्ज न वसूल सके।

बंद खाता चालू करने के लिए क्या करें? - band khaata chaaloo karane ke lie kya karen?

Band Bank Account Ko Chalu Krane Ke Liye Application

सेवा मे,

श्रीमान शाखाप्रबंधक महोदय

( आपकी बैंक का नाम लिखे, जिसमे आपका खाता है )

( शहर का पूरा नाम लिखे, जिला व राज्य लिखे )

विषय :- बंद खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र 

मान्यवर

सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम सोहन लाल है, और मे आपके बैंक का पिछले 5 साल से खाताधारक हूँ। लंबे समय तक में किसी कारणवश अपने बैंक खाते मे लेनदेन नहीं कर सका ( आपका अगर कोई दूसरा कारण हो तो वो कारण लिखे ) इस कारण से मेरा बैंक खाता बंद हो गया है। जिसकी खाता संख्या 12345678910 है। ( आपको अपने खाते की संख्या लिखनी है )

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे खाते को वापिस चालू करने की कृपा करे, ताकि मे अपने बैंक खाते मे वापिस लेनदेन शुरू कर सकु।

सधन्यवाद

आपका विश्वासी

सोहन लाल ( यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है )

पता – मानसरोवर जयपुर ( आप अपना खुद का पता लिखे )

खाता संख्या – ( अपनी पास – बुक मे देखकर खाता संख्या लिखे )

मोबाईल नंबर – ( अपने खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखना है )

दिनांक – ( आवेदन पत्र लिखने के दिन की दिनांक )

यह भी जरूर पढे :-

बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने के लिए आवेदन – पत्र 

बिजली विभाग को आवेदन पत्र 

बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज

ऐसी मेरी आशा है की अपने मैंने जिस तरह से आपको बंद अकाउंट को वापिस चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बताई है आपने लिख भी ली होगी। अब हम बात करते है आपको इस आवेदन – पत्र के साथ बैंक शाखा मे और कौन – कौनसे डॉक्युमेंट्स को जमा करवाना है। ताकि आपका समय पर वापिस बैंक खाता चालू हो सके।

  • सबसे पहला काम आपको खाली पेज मे ऊपर बताए अनुसार एक आवेदन – पत्र लिख लेना है।
  • आपका जिस भी बैंक ब्रांच मे अकाउंट है, वहाँ से आपको बंद खाते को चालू करवाने का एक फॉर्म लेना है।
  • फॉर्म को आपको अच्छी तरह से भर लेना है। अगर आपको फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप बैंक मे किसी से सहायता भी ले सकते है।
  • इस फॉर्म मे आपकी अपने बंद खाते की सभी जानकारी जैसे नाम, पूरा पता, बंद अकाउंट की खाता संख्या आदि अच्छी तरह से भर देनी है।
  • आपको अपने आधार – कार्ड व अगर आपके पास पेन कार्ड बना हुआ है तो आधार – कार्ड और पेन कार्ड की फोटो कॉपी करवा कर अपने हस्ताक्षर करने के बाद आवेदन – पत्र के साथ लगा देनी है।
  • बैंक कर्मी के बताए अनुसार राशि आपको अपने खाते मे जमा करवानी है। और कुछ समय बाद आपको खाते से कुछ पैसा वापिस निकलवा लेना है। ताकि खाते मे वापिस लेनदेन हो सके।

बंद बैंक खाता कितने दिन बाद चालू हो जाता है

खाते को वापिस चालू करवाने की आपने सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। तो जल्द ही बैंक के द्वारा आपका खाता वापिस चालू कर दिया जाता है। अगर दिनों की बात करे लगभग 1 से 2 दिन लग जाता है। अगर बैंक मे कार्य ज्यादा है तो थोड़ा समय ज्यादा भी लग सकता है।

बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र से संबंधित प्रश्न ( FAQs )

बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की जरूरत होती है ?

बंद बैंक खाता को वापिस चालू करवाने के लिए आपको एप्लीकेशन, केवायसी फॉर्म, आधार कार्ड या पेन कार्ड की आवश्यकता होगी।

कितने दिनों के बाद बैंक खाता बंद हो जाता है ?

अगर हम अपने बैंक खाते मे लगातार 6 महीने तक किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन नहीं करते है तो हमारा बैंक खाता बंद कर दिया जाता है। वापिस चालू करवाने के लिए हमारे को बैंक ब्रांच मे जाकर एक एप्लीकेशन व केवाईसी फॉर्म व दस्तावेज जमा करवाने के बाद अपने बैंक खाते मे कुछ लेनदेन करनी होगी इसके बाद आपका बैंक खाता वापिस चालू कर दिया जाता है।

बैंक खाता बंद है या चालू कैसे पता करे ?

अपना बैंक खाता चालू है या बंद इसका पता करने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर से पता कर सकते है। या फिर अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी आप पता कर सकते है।

इस तरह से अगर आपका भी बैंक खाता बंद हो गया है, तो आवेदन पत्र लिख कर आसानी से चालू करा सकते है। अगर आपके कोई सवाल बंद बैंक खाते को वापिस चालू करवाने को लेकर है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

मेरा खाता बंद हो गया है कैसे चालू करें?

बैंक अधिकारी को आवेदन दें: आप सीधे उस बैंक की Branch में जाकर संपर्क करें और अपना Account दोबारा चालू करने के लिए Application दे सकते हैं। कस्टमर केयर की मदद लें: सभी प्रमुख बैंकों के ग्राहक सेवा (Customer Care) नंबर होते हैं। इन पर बात करके भी आप अपना खाता दोबारा चालू करवा सकते हैं।

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मैं मोहन आपके बैंक का एक खाताधारी था। किसी मजबूरी के कारन मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। अब मैं फिर से अपना खाता चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं। अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

खाता चालू करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

यदि आपके बैंक में 12 महीने अर्थात एक साल तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और वह खाता निष्क्रिय हो गया है तो आप महज एक लेन-देन करके उसे चालू कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा। वहां जाना होगा। यहां आपको बताना होगा कि आपका खाता बंद है एवं आप उसे खुलवाना चाहते हैं।

कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

कितने दिनों बाद बैंक खाता बंद हो जाता हैं? यदि 6 महीने तक आप खाते में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करते तो खाता बंद तो नहीं होता पर inoperative हो जाता है जिसे पुनः चालू करवाने के लिए आपको स्वयं बैंक जाकर KYC जमा करना होगा और कुछ रुपये खाते में जमा करने होंगे फिर खाता चालू हो जाएगा।