भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है? - bhaarat aur paakistaan mein sabase jyaada taakatavar kaun hai?

Pak F-16 vs Indian Rafel पाकिस्तानी वायु सेना के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान एफ-16 के मुकाबले राफेल में किसी भी सुरक्षित एयरस्पेस को भेदने की क्षमता ज्यादा है। हालांकि चीन के J- 20ए विमान राफेल के लिए चुनौती होंगे चीन बड़ी संख्या में इन विमानों को वायुसेना में शामिल करेगा।

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Pak F-16 vs Indian Rafel Fighter: पाकिस्‍तान और अमेरिका के बीच वर्ष 2016 F-16 फाइटर जेट पर सौदा हुआ था। दोनों देशों के बीच यह रक्षा डील भारत के सामरिक हितों के लिए खतरनाक थी। अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इस रक्षा डील को हरी झंडी दी थी। ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को लगभग 70 करोड़ डालर कीमत के आठ F-16 लड़ाकू विमान बेचने का फैसला किया था। उस वक्‍त भारत ने अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को तलब कर पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय पर अपनी नाखुशी और निराशा जाहिर की। आखिर भारत को F-16 पर क्‍यों आपत्ति थी। F-16 की कौन सी खूबियां भारत को बेचैन कर रही थी। क्‍या भारतीय वायु सेना में फ्रांस का राफेल फाइटर जेट शामिल होने के बाद देश की चिंता कम हुई है। दोनों की क्‍या खूबियां हैं। इस पर विषेशज्ञों की क्‍या राय है।

1- रक्षा मामलों के जानकार डा अभिषेक प्रताप सिंह का कहना है, जब पाकिस्‍तान और अमेरिका के बीच एफ-16 को लेकर सौदा हुआ था उस वक्‍त भारतीय वायु सेना के पास उसका कोई विकल्‍प नहीं था। इसलिए भारत की चिंता लाजमी है। हालांकि, उन्‍होंने कहा कि अब तस्‍वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। वर्ष 2020 में फ्रांस और भारत के बीच राफेल को लेकर सौदा हुआ। राफेल भारतीय वायु सेना का हिस्‍सा बना। एफ-16 को टक्‍कर देने के लिए राफेल पर्याप्‍त है।

2- अभिषेक प्रताप सिंह का कहना है कि राफेल में ऐसा रडार सिस्टम दिया है, जो अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 में भी नहीं है। एफ-16 का रडार सिस्टम 84 किमी के दायरे में 20 लक्ष्‍यों को चिन्हित कर सकता है। राफेल का रडार सिस्टम 100 किमी के दायरे में एक बार में एक साथ 40 टारगेट डिटेक्ट कर सकता है। राफेल बहुत दूर से दुश्मन के लड़ाकू विमानों को डिटेक्ट कर सकता है। इसकी ज्यादा रेंज काम्बैट मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसका फायदा यह है कि आप दुश्मन के विमान में डिटेक्ट हुए बिना ही उन्हें देख सकते हैं। 

3- एफ-16 में लगने वाली मिसाइलों की रेंज अधिकतम 100 किमी है। राफेल का मिसाइल सिस्टम इससे कहीं एडवांस है। राफेल में खास बात यह है कि यह ज्यादा रेंज वाले हथियारों को भी ले जा सकता है। राफेल ऐसी मिसाइलों के साथ उड़ान भरने में सक्षम है जो 150 किमी से ज्यादा दूरी पर भी हवा में मूव कर रहे टारगेट पर बेहद सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं। यह छोटे मानव रहित विमानों के साथ-साथ क्रूज मिसाइलों को भी निशाना बना सकती हैं। इसी तरह राफेल विमान स्कैल्प मिसाइलों को भी ले जा सकता है। ये मिसाइलें करीब 300 किलोमीटर दूर जमीन पर स्थित किसी भी टारगेट को नष्ट कर सकती हैं। राफेल लड़ाकू विमान में लंबी रेंज वाली मिसाइलें उसे दुश्मन के हमले से तो सुरक्षित रखती ही हैं, साथ ही मिशन को सफलता दिलाने में भी इनका बड़ा रोल होता है।

4- रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि पाकिस्तानी वायु सेना के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान एफ-16 के मुकाबले राफेल में किसी भी सुरक्षित एयरस्पेस को भेदने की क्षमता ज्यादा है। हालांकि चीन के J- 20ए विमान राफेल के लिए चुनौती होंगे, क्योंकि आने वाले सालों में वह बड़ी संख्या में इन विमानों को वायुसेना में शामिल करेगा। पाकिस्तान को भी चीन से ये विमान मिल सकते हैं, ऐसे में इन्हें काउंटर करने के लिए राफेल के साथ-साथ भारतीय वायुसेना को बड़े पैमाने पर क्षमताएं बढ़ानी होंगी।

भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है? - bhaarat aur paakistaan mein sabase jyaada taakatavar kaun hai?

क्‍या है F-16 की खूबियां  What are the features of F-16

पाक वायु सेना के पास अमेरिका के F-16 हैं। यह मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है] जो पाक सेना की अगुवाई करता है। लाकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा बनाया गया फाल्‍कन F-16 एक मल्टीरोल फाइटर प्लेन है। F-16 में सिंगल इंजन लगा है। इसकी लंबाई 49 फीट 5 इंच और चौड़ाई 32 फीट 8 इंच होती है। एफ-16 अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। टेकआफ करते समय वजन 17009.7 किग्रा है। F-16 विमान एक बार उड़ान भरने के बाद 4200 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। F-16 विमान की स्पीड 2500 किलोमीटर/घंटा है। F-16 विमान की मारक क्षमता करीब 2000 माइलस से भी ज्यादा होती है। F-16 विमान एक M-61A1 20मिमी मल्टीबैरल कैनन विथ 500 राउंड, 6 एयर टु एयर, 2 एयर टु ग्राउंड एक साथ ले जाने में सक्षम है। 

भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है? - bhaarat aur paakistaan mein sabase jyaada taakatavar kaun hai?

राफेल फाइटर जेट की खूबियां Features of Rafale Fighter Jet

राफेल दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है। 4.5वीं पीढ़ी के इस लड़ाकू विमान को फ्रांस की कंपनी डसाल्ट एविएशन ने बनाया है। राफेल का इस्तेमाल परमाणु-विरोधी हमलों, जहाज-विरोधी हमलों और गहन अभियानों के लिए भी किया जा सकता है। ऊंचाई पर इसकी अधिकतम गति 2222 किमी/घंटा है। 1986 से अब तक इस लड़ाकू विमान की 201 यूनिट्स बन चुकी हैं। राफेल में फिट एक गन एक मिनट में 2500 गोलियां दागने में सक्षम है, जो इसे बेहद घातक फाइटर जेट बनाती है। राफेल का कुल खाली वजन 10 टन है। टेक-आफ वजन 24.5 टन है।

Edited By: Ramesh Mishra

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत होनी है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच 11 मैच हो चुके हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. इन 11 में से 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले पाकिस्तान के हाथ लगे हैं. एक मैच टाई भी हुआ है. इन मैचों से जुड़े 10 खास आंकड़े क्या हैं, यहां देखें...

1. सबसे ज्यादा रन: भारत-पाक टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 406 रन बनाए हैं.
2. हाई स्कोर: भारत-पाक टी20 मैचों में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है. उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में 55 गेंद पर 79 रन की पारी खेली थी.
3. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत: यह रिकॉर्ड भी मोहम्मद रिजवान के नाम है. रिजावान ने भारत के खिलाफ 96.50 की औसत से रन बनाए हैं.
4. सबसे ज्यादा छक्के: यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवराज ने भारत-पाक मैचों में 9 छक्के जड़े हैं.
5. सबसे ज्यादा विकेट: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल यहां टॉप पर हैं. उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.
6. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: मोहम्मद आसिफ ने 14 सितंबर 2007 को हुए भारत-पाक के पहले टी20 मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं. यह अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मैचों का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है.
7. सबसे अच्छी इकोनॉमी: भारत-पाक मैचों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 2 मैचों में 7 ओवर किए और महज 29 रन देकर 4 विकेट झटके. यानी उनका इकोनॉमी रेट 4.14 रहा.
8. सबसे ज्यादा मैच: सबसे ज्यादा भारत-पाक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 11 में से 10 मैच खेले हैं.
9. सर्वाच्च स्कोर: 28 दिसंबर 2012 को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. यह अब तक सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.
10. न्यूनतम स्कोर: 27 फरवरी 2016 को पाकिस्तान की पूरी टीम भारत के खिलाफ महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई थी.  दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में यह अब तक सबसे कम स्कोर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े

News Reels

IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी