लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तराखंड भारत में किस स्थान पर है - lingaanupaat kee drshti se uttaraakhand bhaarat mein kis sthaan par hai

Author: Raksha PanthariPublish Date: Fri, 01 Jan 2021 10:45 AM (IST)Updated Date: Fri, 01 Jan 2021 10:45 AM (IST)

उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में देश के प्रथम 10 राज्यों में शामिल हो गया है। केंद्र ने उत्तराखंड को लिंगानुपात में नौवें स्थान पर रखा है। वहीं राष्ट्रीय स्तर के टॉप 30 जिलों में भी उत्तराखंड के पांच जिले शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में देश के प्रथम 10 राज्यों में शामिल हो गया है। केंद्र ने उत्तराखंड को लिंगानुपात में नौवें स्थान पर रखा है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर के टॉप 30 जिलों में भी उत्तराखंड के पांच जिले शामिल हैं। इनमें छठवें स्थान पर बागेश्वर, 13 वें स्थान पर अल्मोड़ा, 22 वें स्थान पर चंपावत, 24 वें पर देहरादून और 25 वें स्थान पर उत्तरकाशी है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों ने बालिका लिंगानुपात में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है, उन्हें 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। 

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लिंगानुपात के आंकड़ों की सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है, वहां का लिंगानुपात 985 है। उत्तराखंड 1000 बालकों में 949 बालिकाओं के लिंगानुपात के साथ नौवें स्थान पर है। बीते वर्ष उत्तराखंड में यह लिंगानुपात 938 रहा। प्रदेश की इस उपलब्धि पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने कहा कि यह उपलब्धि कठिन परिश्रम औरप्रदेश के प्रबुद्ध व शिक्षित जनमानस के सहयोग से हासिल हुई है। उन्होंने स्वयं भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लिंगानुपात अधिक करने को देहरादून से हरिद्वार तक साइकिल यात्रा निकाली थी। 

इसके अलावा प्रदेश में विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक जनजागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। कॉलेजों में गोष्ठियों का आयोजन कर इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। परिवार में बेटी के जन्म होने पर वैष्णवी किट प्रदान की गई। बालिका दिवस पर विकासखंड और जिला स्तर पर हाई स्कूल एवं इंटर की टॉपर बालिकाओं को स्मार्ट फोन दिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भारत सरकार देहरादून और ऊधमसिंह नगर को बालिका लिंगानुपात में बढ़ोतरी के लिए सम्मानित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि भविष्य में उत्तराखंड को और बेहतर स्थान मिले।

यह भी पढ़ें- हिमालयी हौसलों के आगे पस्त हुई कोरोना की चाल

Edited By: Raksha Panthari

लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तराखंड का भारत में कौनसा स्थान है?

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में देश के प्रथम 10 राज्यों में शामिल हो गया है। केंद्र ने उत्तराखंड को लिंगानुपात में नौवें स्थान पर रखा है।

वर्तमान में उत्तराखंड का लिंगानुपात कितना है?

जनसंख्या घनत्व 41 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी० जनपद उत्तरकाशी में है। 2001-2011 के दशक के दौरान उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में जनसंख्या वृद्धि की दर अलग रही जो कि अधिकतम 33.40% ऊधमसिंह नगर व न्यूनतम 1.73% अल्मोड़ा में रही।

2011 के अनुसार उत्तराखंड का लिंगानुपात कितना है?

वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में महिला-पुरुष लिंगानुपात 963 (प्रति हजार पुरुषों में महिलाओं की संख्या) है।

क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का कौन सा स्थान है?

इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल (Area) 53,483 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के कुल क्षेत्रफल का 1.69% है और क्षेत्रफल की दृष्टी से उत्तराखंड भारत का 18वाँ राज्य (State) है।