लाख के कंगन कैसे बनाए जाते हैं? - laakh ke kangan kaise banae jaate hain?

लाख का चूड़ा कैसे बनते हैं?

लाख की चूड़ियाँ लाख नामक पदार्थ से बनती हैं। पहले लाख को गर्म करके पिघलाया जाता है। फिर लकड़ी की चौखट पर उसे सलाख के समान पतला करके चूड़ी का आकार दिया जाता है। तत्पश्चात् गोल बेलन जैसे गुटके मैं डालकर उन्हें सही आकार देकर रंगा जाता है ।

लाख की चूड़ियों से क्या क्या बनता है?

लाख से चूड़ियों के अतिरिक्त गोलियाप, मूर्तियों तथा अन्य सजावटी सामान बनता है।

लाख की चूड़ियाँ कहाँ बनती है?

लाख की चूड़ियों के लिए जयपुर का बाजार भले ही विश्वभर में प्रसिद्ध हो लेकिन श्योपुर में बनने वालीं नगीना जड़ी लाख की चूड़ियां भी किसी से कम नहीं है। उत्कृष्ट डिजाइनिंग व उम्दा कारीगरी की वजह से राजस्थान-मप्र सहित उत्तरप्रदेश दिल्ली व हरियाणा में भी श्योपुर की लाख की चूड़ियां प्रसिद्ध हैं।

लाख की चूड़ियाँ बनाने वाले को क्या कहते हैं?

Answer: लाख की चूड़ी बनाने वालों को मणियार कहते हैं। अतः इस संदर्भ मे प्रचीन काल की बात करें तो अंग्रेजों के शासन काल के पहले कि बात करें तो उस समय चूड़ी बनाने का काम मणियार ही करते थे ।