लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार लगातार यूपी सरकार को पत्र लिख रही है। और यूपी सरकार की राय जानना चाहती है। अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन रिमाइंडर प्रदेश सरकार को भेजे हैं। और कहाकि शीघ्र अपनी राय दें। जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कवायद हो रही है उसका नाम झांसी रेलवे स्टेशन है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। चारबाग स्‍टेशन के पीछे आनंदनगर की तरफ सात मंजिला नया रेलवे स्टेशन बनेगा। इस स्टेशन भवन में व्यावसायिक कांप्लेक्स, वीआइपी लाबी, बजट होटल, विश्रामालय, फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। प्रतीक्षालय के साथ टिकट एरिया और आगमन व प्रस्थान के लिए अलग क्षेत्र विकसित होंगे। चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के संशोधित एकीकृत विश्वस्तरीय स्टेशन प्रोजेक्ट में देश की 30 बड़ी कंपनियों ने रूचि दिखायी है।

लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?

UP Politics- सरकारी एजेंसियों पर है भाजपा का कब्जा: अखिलेश यादव; झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक से की मुलाकात

यह भी पढ़ें

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने इस प्राेजेक्ट का 427.78 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। मंगलवार को होटल रेनेसां में टेंडर की प्री-बिड कांफ्रेंस हुई। जिसमें आरएलडीए ने अपने डीपीआर पर चर्चा की।

इस विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चारबाग स्टेशन से लखनऊ जंक्शन होकर दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन आपस में जुड़ जाएगा।

लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?

लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?

दादी ने 100 रुपये नहीं दिए तो पोते ने काटकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें

दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से होगा कनेक्‍ट : चारबाग स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से नौ तक रेल लाइन के ऊपर 120 मीटर लंबा और 115 मीटर चौड़ा कानकोर्स बनेगा। ट्रेन आने पर यात्री कानकोर्स से लिफ्ट व एस्केलेटर से उतरकर प्लेटफार्म पर आएंगे। इसी तरह लखनऊ जंक्शन पर 75 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा कानकोर्स बनेगा, जो सीधे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। कैबवे का और विस्तार किया जाएगा। एक तरफ से प्रवेश और दूसरी ओर से निकासी की व्यवस्था होगी।

लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?

Honour Killing: लखनऊ में जघन्य वारदात, अवैध संबंधों के शक में भाई ने छोटी बहन की हत्या कर कमरे में दफनाया शव

यह भी पढ़ें

लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?

चारबाग स्टेशन से मेट्रो तक बनेगा ओवरब्रिज : आरएलडीए के मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि चारबाग मेट्रो और चारबाग रेलवे स्टेशन को एक ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा। यह कार्य प्राथमिकता पर होगा। जिससे लखनऊ स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ नहीं होगी। यात्री सीधे पुल से मेट्रो तक पहुंच सकेंगे। अपर महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एचके श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद नगर में बनने वाले नए स्टेशन भवन में सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर जैसी सुविधा होगी।

उत्तर रेलवे प्रशासन ने चारबाग स्टेशन के प्लैटफॉर्म तीन के वॉशिबल एप्रन के पुर्ननिर्माण का निर्णय लिया है। इस दौरान 32 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं। लिस्ट में देखें सभी ट्रेनों के नाम और बदले गए प्लेटफॉर्म...

लखनऊ रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है? - lakhanoo relave steshan ka naya naam kya hai?
फाइल फोटो

लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब राजधानी लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का का नाम भी बदला जाएगा। इसे लेकर स्थानीय भाजपा सांसद कौशल किशोर ने केन्द्रीय रेलमंत्री से आग्रह किया है।

इस स्टेशन का नाम बदला

बतातें चलें कि मथुरा के पास स्टेशन का नाम टाउन फरह था। जिसे बदलकर पं दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है। उसी की तर्ज पर अब आलमनगर स्टेशन का नाम बुधेश्वरधाम रखा जाएगा। इसके लिए मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने केन्द्रीय रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह किया है।

पूरा स्थान बुद्धेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध

सांसद कौशल किशोर ने अपने पत्र में कहा है कि रामचरित मानस के अनुसार जब सीता मां का वनगमन हुआ तो उन्होंने इसी स्थान पर भगवान शंकर की पूजा की थी। यह पूरा स्थान बुद्धेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध है जहां पर हर बुधवार को एक बडा मेला लगता हैं। प्रदेश सरकार ने भी इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें…BJP सांसद का बड़ा बयान, पुलिस के संरक्षण में होता है जहरीली शराब का कोरबार

यूपी के इलाहाबाद स्टेशन का नाम बदला

इसके पहले भी रेलमंत्रालय ने यूपी के इलाहाबाद स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज कर चुका है। साथ ही इससे जुडे़ चार स्टेशनों के भी नाम बदले जा चुके हैं। बदलाव के बाद अब इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागघाट का नाम बदलकर अब प्रयागराज संगम हो गए है।

ये भी पढ़ें…भयानक आतंकी हमला: कई लोगों की मौत, गुस्साई सेना ने 29 आतंकियों को किया ढेर

मानक नगर रेलवे स्टेशन

मानक नगर रेलवे स्टेशन पर भी ऊंचाई वाले तीन नए प्लेटफार्म के साथ इसका विकास किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने आलमनगर स्टेशन के लिए 10 और मानकनगर स्टेशन के लिए 25 करोड़ रूपए दे चुका है। लखनऊ के आलमनगर समेत अन्य स्टेशनों के विकास का काम तेजी से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…पाकिस्तान को तगड़ा झटका: सऊदी ने तोड़ दी दोस्ती, कहा- तुरंत सभी कर्ज लौटाओ

आलमनगर रेलवे स्टेशन का विकास किए जाने और इसका नाम बदलने को लेकर काफी दिनों से स्थानीय लोग मांग करते आ रहे हें इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुके है। लेकिन इस बार स्थानीय सांसद की दिलचस्पी के कारण अब माना जा रहा है कि जल्द ही आलमनगर रेलवे स्टेशन का को बुद्वेष्वरधाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

लखनऊ जंक्शन का दूसरा नाम क्या है?

लखनऊ जंक्शन (आधिकारिक तौर पर लखनऊ एनईआर, स्टेशन कोड: एलजेएन) 5 ft 6 in (1,676 mm) ब्रॉड गेज ट्रेनों के लिए लखनऊ के दो मुख्य रेलवे स्टेशनों में से एक है।

लखनऊ में सबसे बड़ा स्टेशन कौन सा है?

लखनऊ रेलवे स्टेशन (उर्दू: چارباغ ریلوے سٹیشن) लखनऊ का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। चारबाग में स्थित होने के कारण इसे चारबाग स्टेशन भी कहते हैं।

लखनऊ में कुल कितने स्टेशन है?

है। लखनऊ में कितने रेलवे स्टेशन हैं? लखनऊ में 18 रेलवे स्टेशन हैं।

लखनऊ में कौन कौन से रेलवे स्टेशन है?

लखनऊ के रेलवे स्टेशन.
आलमनगर.
मल्हौर.
उत्तरटिया.
ट्रांस्पोर्ट नगर.
दिलखुशा.
गोमतीनगर.
बादशाह नगर.
मानक नगर.