लखनऊ तो इंदौर ट्रैन टिकट प्राइस - lakhanoo to indaur train tikat prais

लखनऊ से दिल्ली तक 10 मई से चलेगी सबसे सस्ती AC ट्रेन, जानिए कहां-कहां होंगे स्टॉपेज

लखनऊ तो इंदौर ट्रैन टिकट प्राइस - lakhanoo to indaur train tikat prais

Show

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के फिर से चल जाने से यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी.

दूसरी गाड़ियों में एसी चेयर कार का किराया इससे ज्यादा है. मसलन, तेजस में ये 1134 रूपये, स्वर्ण शताब्दी में 1390 रूपये जबकि गोमती एक्सप्रेस में 725 रूपये है. इसके अलावा इस गाड़ी में दूसरी गाड़ियों से ज्यादा सीटें भी होंगी. ऐसे में दिल्ली के लिए आपको कंफर्म टिकट मिलना भी आसान होगा. 8 डब्बों वाली इस ट्रेन में कुल 960 चेयर कार हैं. प्रति डिब्बा 120 सीटें. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली के बीच 3 स्टॉपेज होंगे.

अधिक पढ़ें ...

  • News18 Uttar Pradesh
  • Last Updated : April 29, 2022, 15:56 IST

लखनऊ. लखनऊ से दिल्ली की यात्रा 10 मई से और सस्ती होने जा रही है. एक एसी ट्रेन चलने वाली है जिसका किराया बाकी सभी गाड़ियों से सबसे कम होगा. ऐसे में यदि गर्मी की छुट्टी मनाने लखनऊ से दिल्ली या फिर उसके आगे हिमाचल और कश्मीर की यात्रा का प्लान बना रहे हों तो आपके लिए राहतभरी खबर है. इस ट्रेन की खासियत ये भी है कि इसमें सीटें भी दूसरी गाड़ियों से ज्यादा हैं. यानी रिजर्वेशन के लिए भी मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. बस इसे लखनऊ से पकड़ने के लिए आपको सुबह जगना पड़ेगा क्योंकि ये ट्रेन सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ जंक्शन से रवाना हो जायेगी.

लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली ये ट्रेन नंबर- 12583 डबल डेकर है. इसे फिर से चलाने का फैसला लिया गया है. ट्रेन 10 मई से हफ्ते में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चला करेगी. इन्हीं दिनों में ये दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ लौटेगी भी. इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि इस ट्रेन के एसी चेयर कार का किराया बाकी सभी गाड़ियों से सबसे सस्ता है. लखनऊ से दिल्ली तक इसका किराया 665 रूपये लगेगा.

कितना होगा AC चेयर कार का किराया
दूसरी गाड़ियों में एसी चेयर कार का किराया इससे ज्यादा है. मसलन, तेजस में ये 1134 रूपये, स्वर्ण शताब्दी में 1390 रूपये जबकि गोमती एक्सप्रेस में 725 रूपये है. इसके अलावा इस गाड़ी में दूसरी गाड़ियों से ज्यादा सीटें भी होंगी. ऐसे में दिल्ली के लिए आपको कंफर्म टिकट मिलना भी आसान होगा. 8 डब्बों वाली इस ट्रेन में कुल 960 चेयर कार हैं. प्रति डिब्बा 120 सीटें. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली के बीच 3 स्टॉपेज होंगे. बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद. न्यूज़ 18 से बातचीत में लखनऊ जंक्शन के डिविजनल चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर आनंद मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ से बरेली तक 435 रूपये, मुरादाबाद तक 525 रूपये, गाजियाबाद तक 660 रूपये किराया चुकाना होगा.

जानें ट्रेन की टाइमिंग
लखनऊ जंक्शन (पहले जिले छोटी लाइन कहते थे) से ये ट्रेन सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जायेगी. यानी 8 घंटे में ये दिल्ली पहुंचा देगी. बरेली में इसकी टाइमिंग 08.25 बजे, मुरादाबाद में 10.08 बजे, गाजियाबाद में 12.33 बजे है. इसी तरह 12584 नंबर से ये गाड़ी सेम डे में आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर चल पड़ेगी और रात साढ़े दस बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के फिर से चल जाने से यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी. दिल्ली जाना अब और आसान हो जाएगा. जल्दी ही ट्रेन में बुकिंग भी होने लगेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Delhi Railway Station, Indian Railways, Irctc, Lucknow News Today, Train Time Table, UP news

FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 15:56 IST

लखनऊ-वाराणसी शटल ट्रेन में बुकिंग शुरू, जानिए किराया

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से पहली शटल सेवा की ट्रेन वाराणसी से लखनऊ के बीच 17 नवंबर से शुरू हो रही है। इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है। इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि वर्तमान में चल...

लखनऊ तो इंदौर ट्रैन टिकट प्राइस - lakhanoo to indaur train tikat prais

Deep Pandeyहिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 16 Nov 2021 03:20 PM

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से पहली शटल सेवा की ट्रेन वाराणसी से लखनऊ के बीच 17 नवंबर से शुरू हो रही है। इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है। इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि वर्तमान में चल रही ट्रेनों से कम समय में यह लखनऊ से वाराणसी और वाराणसी से लखनऊ चार घंटे 10 मिनट में पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 कोच जनरल के व एक कोच चेयरकार के होंगे। जिसमें यात्रियों को जनरल का किराया 135 व चेयरकार का 480 रुपये देना होगा। 

बता दें कि ट्रेन नंबर 20401 वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर लखनऊ 10:10 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ से  शाम छह बजे चलकर वाराणसी रात 10:10 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन रोजाना लखनऊ से  वाराणसी के बीच चलेगी। बुधवार से शुरू होने वाली ट्रेन के सेकंड सिटिंग में खबर लिखे जाने तक 1093 सीटें खाली रही। जबकि चेयरकार में मात्र चार सीटें खाली हैं। 18 नवंबर को चेयरकार में वेटिंग और जनरल में एक हजार से ज्यादा सीटें खाली है। 

आज लखनऊ से गुजरेगी महाकाल एक्सप्रेस 

 एक बार फिर वाराणसी से इंदौर वाया लखनऊ के बीच चलने वाली महाकाल सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे ने बहाल कर दिया है। यह ट्रेन 16 नवंबर को ट्रेन नंबर 82401 से वाराणसी से दोपहर पौने तीन बजे चलकर लखनऊ शाम सात बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में 17 नवंबर को ट्रेन नंबर 82402 इंदौर से सुबह दस बजे चलकर लखनऊ रात एक बजकर दस मिनट पर पहुंचेगी।   
 

लखनऊ तो इंदौर ट्रैन टिकट प्राइस - lakhanoo to indaur train tikat prais

लखनऊ से इंदौर का टिकट कितने का है?

लखनऊ से इंदौर तक Ppta Indb Spl ट्रेन का किराया सबसे किफ़ायती है। किराया 515 रुपए है और ट्रेन कोड 09322 है।

इंदौर से लखनऊ की ट्रेन कब है?

20414 काशी महाकाल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन 14.10 घंटे 10:15..
19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन 15.35 घंटे ... .
19305 इंदौर गुवाहाटी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन 15.50 घंटे ... .
09321 इंदौर पाटलीपुत्र स्पेशल लखनऊ जंक्शन 15.25 घंटे ... .
19321 राजेन्द्रनगर एक्स्प्रेस लखनऊ जंक्शन 15.30 घंटे ... .
09323 इंदौर पाटलीपुत्र स्पेशल लखनऊ जंक्शन 15.00 घंटे.

इंदौर का टिकट कितने का है?

पश्चिम रेलवे के चुनिंदा स्टेशनों पर यात्रियों को छोड़ने के लिए जाना स्वजन को महंगा पड़ेगा। रेलवे ने यहां प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का कर दिया है। इन स्टेशनों में इंदौर, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। बाकी स्टेशनों पर इनकी दर 10 रुपये ही रहेगी।

इंदौर का किराया कितना है ट्रेन का?

इंदौर से कोवलम तक चलने वाली सबसे सस्ती ट्रेन: ट्रेन नं. 22645 Indb Kcvl Sf Exp इंदौर से 16:45:00 बजे निकलती है और 15:50:00 बजे कोवलम पहुँचती है। Indb Kcvl Sf Exp की टिकट की कीमत 560 रुपये है। यह ट्रेन Mon को चलती है।