ई मित्र को क्या कहते हैं? - ee mitr ko kya kahate hain?

ई-मित्र, राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी ई-शासन पहल है, जिसमे सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को सुविधा और पारदर्शिता हेतु राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल का उपयोग करके राज्य के सभी 33 जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा है।

ई-मित्र राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न कार्यों का फायदा उठाने के लिए सभी 33 ज़िलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने के लिए बनाई गयी एक ई-गवर्नेंस है। [1] ई-मित्र में मूलनिवास ,जाति प्रमाण पत्र[2] ,जन्म प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड भामाशाह कार्ड इत्यादि बनाये तथा सुधारे जाते है। [3] इनके अलावा ई-मित्र से पानी का बिल , बिजली का बिल , मोबाईल तथा टेलिविज़न ऑनलाइन अर्थात सीधे ही भर सकते है। [4][5]

ई-मित्र की विशेषताएं क्या हैं?[संपादित करें]

ई-मित्र का प्राथमिक उद्देश्य सभी विभागों से एक छत के नीचे जनता को एक कुशल, पारदर्शी, सुविधाजनक और मैत्रीपूर्ण तरीके से एकीकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है।नागरिक ई-मित्र या इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  1. ऑनलाइन पहुंच किसी भी दिन, कभी भी, कहीं भी: ई-मित्रा पर कोई छुट्टियां नहीं हैं यह सेवा आपको 24 घंटे, 365 दिन के लिए उपलब्ध है। यदि आपके पास इंटरनेट तक पहुंच है तो आप उपयोगिता बिल लेनदेन कर सकते हैं।

ई-मेल अधिसूचना ई-मित्र की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड पंजीकरण के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए ईमेल पते पर भेजा जाता है।

  1. ग्राहक सहायता: किसी भी प्रश्न के मामले में ई-मित्र की वेबसाइट पर जाकर फीडबैक फॉर्म के माध्यम से ई-मेल भेजें। ई-मित्र पर आ रही समस्यों के निराकरण लिए आप ई-मित्र सपोर्ट पर ईमेल भी कर सकते है।

पंजीकरण आईडी क्या है?[संपादित करें]

पंजीकरण आईडी: पंजीकरण आईडी प्रत्येक ऐसे नागरिक के लिए एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या है जो नेट-आधारित और किओस्क ई-मित्र सर्वर का उपयोग करने के लिए तैयार है। इंटरनेट द्वारा ई-मित्रा के आवेदन के लिए पहली बार किसी भी नागरिक के लिए मेल द्वारा अधिसूचित किया गया। किओस्क में पहली बार पंजीकृत होने पर नागरिक को अवगत कराया गया। किसी भी नागरिक को इंटरनेट (ई-मित्र वेबसाइट) के माध्यम से किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण आईडी अनिवार्य है।

किओस्क में पंजीकरण की क्या आवश्यकता है?

पहली बार किओस्क / इंटरनेट पर ई-मित्रा द्वारा की जाने वाली किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए, एक नागरिक को पंजीकरण करना होगा।

  1. किओस्क / इंटरनेट पर पंजीकरण आईडी / टोकन आईडी दर्ज करके / प्रवेश करके नागरिक पहले से लाभान्वित सेवाओं की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  2. किसी भी सेवा के भुगतान और बाड़ों की प्राप्ति के बाद, नागरिक को एक अद्वितीय टोकन आईडी दिया गया है।
  3. टोकन आईडी प्रत्येक सेवा के लिए अद्वितीय है पंजीकरण आईडी टोकन आईडी के पीछे के लिए उपयोगी है।

नोट: ई-मित्रा में पंजीकृत हर नागरिक के पास एक अद्वितीय पंजीकरण आईडी है। एक नागरिक द्वारा प्राप्त की जाने वाली प्रत्येक सेवा को एक अद्वितीय टोकन आईडी द्वारा एक्सेस किया जाता है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

आधिकारिक जालस्थल

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ख़ासख़बर Archived 2015-05-26 at the Wayback Machine अब ई मित्र पर बनेंगे राशन कार्ड
  2. राजस्थान पत्रिका Archived 2015-05-26 at the Wayback Machine अब ई-मित्र ऑनलाइन सबमिशन
  3. राजस्थान पत्रिका Archived 2015-05-26 at the Wayback Machine अब ई-मित्र पर ऑनलाइन भामाशाह कार्ड बनेंगे
  4. राजस्थान पत्रिका Archived 2015-05-26 at the Wayback Machine -ई-मित्र पर राशन कार्ड भी बनाना शुरु किया

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Emitra क्या हैं व emitra sso कैसे खोले इसके बारे में बताने वाले हैं आज के समय में सरकारी कागजदो की माँग को देख के अंदाजा लगाया जा सकता हैं की Emitra में आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं हर रोज Emitra gov की मांग हर जगह बढ़ती ही जा रही हैं छोटे छोटे गावो में भी 3 -4 Emitra आपको आसानी से देखने को मिल जाते हैं ऐसे में आप Emitra खोल के अपना Career बना सकते है.

ई मित्र को क्या कहते हैं? - ee mitr ko kya kahate hain?

e mitra registration कोई बड़ा काम नही हैं पर जानकारी के आभाव में आपको ये काम मुश्किल लग सकता हैं आज का आर्टिकल आपको इसी के बारे में सही जानकारी देने के लिए लिखा गया हैं जिससे आप बहुत आसानी से व कम समय में अपना खुद का emitra sso खोल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

अगर आप सही जगह व अधिक जनसख्या वाले गांव या शहर में Emitra खोलते हैं तो आप महीने के 30,000 रूपए से 50,000 रूपए तक हर महीने आराम से कमा सकते हैं व ये बहुत अच्छा बिज़नेस होता हैं जिसे आप अपने गांव या शहर में भी शुरू कर सकते है.

  • YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
  • 30+ Low Investment Business कम पैसे में शुरु करें बिजनेस
  • Paisa Kamane Wala Game : गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके
  • Instagram Ads क्या हैं और Instagram से पैसे कैसे कमाए
  • WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

Emitra SSO क्या हैं

Emitra राजस्थांन सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना हैं इसे शुरुआत में काफी कम कार्यो के लिए शुरू किया गया था पर धीरे धीरे इसका उपयोग काफी बढ़ने लगा व बादमे राजस्थान सरकार द्वारा इसे सबसे सफल योजना का दर्जा दिया गया वर्तमान में राजस्थान में कुल 40,000 Emitra हैं.

ईमित्र के माध्यम से लोग अपने कई सरकारी कार्य ऑनलाइन करा सकते हैं इसमें योजना में आवेदन करना, बैंक से सम्बंधित कार्य, बिल भरना, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना, अलग अलग योजनाओ की जानकारी प्राप्त करना, भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित कार्य ईमित्र के माध्यम से किये जा सकते है.

आज के समय में अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं जिसके कारण लोगो को किसी भी कार्य के लिए ईमित्र का सहारा लेना ही होता हैं इसके द्वारा कई सारे अलग अलग कार्य एक स्थान से ही कराये जा सकते है.

Emitra के कार्य

Emitra में कई सारे अलग अलग कार्य किये जाते हैं इस योजना के तहत सभी सरकारी कार्यो का एक समावेश है। ई मित्र कियोस्क ये सभी कार्य होते है.

  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • मूल प्रमाण पत्र
  • ड्राईवर लाइसेंस
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • RTO सम्बंधित
  • वोटर कार्ड
  • पेंशन सम्बंधित
  • सरकारी योजनाओ के फॉर्म
  • सरकारी नौकरी के फ़ॉर्म
  • विधालय या कॉलेज के फॉर्म

इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कार्य हैं जो आप ईमित्र के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए सरकार ने एक निश्चित राशि तय की हुई हैं उसके अनुसार ही आपको किसी भी कार्य का शुल्क देना होता है.

ई मित्र से कितनी कमाई होती है

ई मित्र से कितनी कमाई होती हैं ये आपकी दूकान किस जगह हैं व आपके पास कितने ई मित्र हैं इस पर निर्भर करंता हैं पर अंदाज से ई मित्र संचालक हर माह 25,000 से 60,000 तक की कमाई कर लेते हैं व सरकारी योजनाओ या भर्ती के फॉर्म भरने पर इसमें अधिक कमाई की जाती हैं व लाइट या पानी आदि के बिल भर के भी आप पैसे कमा सकते हैं एक बिल के सरकार आपको 2 या 3 रूपए तक देती है.

इसमें कई सारे कार्य होते हैं और कमाई भी आपके ऊपर निर्भर करती हैं आप जितना ज्यादा काम करते हैं आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती हैं कमाई आपकी लोकेशन, बोल चाल, आपके कार्य, ग्राहक की संतुष्टि आदि कई चीजों पर निर्भर करती हैं इससे आपके ग्राहक बढ़ते हैं और उससे आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती है.

अधिकांश कमाई उस क्षेत्र में होती हैं जहा ईमित्र नहीं हो और उस क्षेत्र में आप अपना ईमित्र खोल लेते हैं तो वहा के सभी लोग किसी भी कार्य के लिए आपके पास आएंगे और इससे आप बहुत कम समय में बहुत ही अच्छी कमाई कर पाएंगे इसके अलावा शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक कमाई होने की संभावना होती है.

ई मित्र के लिए लोकेशन कैसे देखे

ई मित्र के लिए लोकेशन देखना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं हैं पर आपको सही जगह पर लोकेशन लेना जरुरी हैं ताकि आप अच्छी कमाई कर सके जिस क्षेत्र में कोई ई मित्र न हो ऐसे ईमित्र लेने से आपको ज्यादा फायदा होता हैं क्युकी  इससे उस क्षेत्र से बहुत से लोग आपके ग्राहक बन जाते है.

इसके अलावा आप अच्छी कमाई करने के लिए ग्राम पंचायत के आस पास, तहसील, जिलाध्यक्ष कार्यालय के पास या किसी कोर्ट व न्यायालय के पास ईमित्र खोल सकते हैं सबसे ज्यादा ईमित्र ग्राहक ऐसे क्षेत्र में ही मिलने की संभावना होती हैं और वहा पर आप काम समय में बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते हैं ऐसे क्षेत्र में ज़ेरॉक्स की व लेमिनेशन की कमाई सबसे ज्यादा होती है.

ई मित्र खोलने के लिए आवश्यक योग्यता

ई मित्र खोलने के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नही होती इसमें आपका 10th उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं व आपको कम्प्यूटर की जानकारी होनी भी आवश्यक हैं व आपके पास कंप्यूटर का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

  • दसवीं पास
  • कंप्यूटर कोर्स
  • पहचान पत्र
  • ई मित्र खोलने के लिए कुल खर्चा.

ई मित्र खोलने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नही  होती आप जरुरत के हिसाब से पैसे खर्च कर के ई मित्र की शुरुआत कर सकते हैं.

  • कंप्यूटर 20 हजार रुपये
  • प्रिंटर मशीन और स्केन मशीन 5000 रुपये
  • ई मित्र लाइसेंस रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपये
  • कागज, स्याही अन्य खर्चे 2000 रुपये
  • एक दूकान जहा ईमित्र शुरू करना हो

ई मित्र में मात्र 30000 रुपये तक का खर्चा आयेगा। या सामग्री के हिसाब से खर्चा थोड़ा ज्यादा कम भी हो सकता है.

ईमित्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Emitra लेना चाहते  चाहते इसके लिए आपके पास में कुछ जरूरी दस्तावेज होने बहुत ही जरुरी हैं तभी आप ईमित्र ले सकते हैं इसके  लिए निम्न दस्तावेज चाहिए.

  • आधार कार्ड 
  • भामाशाह या  जन आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • 10 क्लास की मार्कशीट
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • किओस्क्स की लोकेशन
  • PAN कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ 4 फोटो नवीनतम

अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज पुरे हैं तो उसके बाद आप ईमित्र के लिए आवेदन कर सकते है.

ई मित्र कैसे ले

आपको ईमित्र खोलना हैं तो आपको bc से सम्पर्क करना होता है। यह वो लोग हैं जिन्हैंं सरकार ने निर्धारित किया हैं ईमित्र का licence देने के लिए। इनके माध्यम से ही आप ई मित्र का लाइसेंस लेना होगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको ईमित्र क्या होता हैं और emitra कैसे खोलते हैं इसके बारे में जानकारी बतायी हैं आपको ये पसंद आयी होगी अगर आप इसके बारे में कोई सवाल  पूछना चाहो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर  भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी मिले.

ईमित्र का काम कैसे करे

अगर आपको ईमित्र के काम के बारे में पता नहीं हैं की आप इसमें कैसे काम कर सकते हैं तो आप किसी भी ईमित्र में कुछ महीने नौकरी कर सकते हैं वहा पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाती हैं की आप इसमें कैसे कार्य कर सकते हैं उसके आधार पर जब आप पूरा कार्य सिख जाते हैं तो उसके बाद ईमित्र  ले सकते है.

अगर आप चाहो तो ऑनलाइन भी कई तरीके हैं जिसके द्वारा आप ईमित्र  का कार्य सिख सकते हैं इसमें बहुत से कार्य ऑनलाइन होते हैं जिसके कारण इसमें कार्य सिखने में ज्यादा समय नहीं लगता आपको किसी भी कार्य के लिए उससे संबधित वेबसाइट पर जाना होता हैं उसके बाद आपको जो कार्य करना हैं उसका चयन करना है.

अगर आपको कोई आवेदन करना हैं तो आवेदन का चयन करे बादमे उसमे मांगी गयी जानकारी सही सही भर ले और सभी डॉक्यूमेंट जो मांगे जाते हैं वो उपलोड कर दे इस प्रकार से आप किसी भी कार्य का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

ईमित्र लेने पर महीने का खर्च

अधिकांश लोगो को पहले से अंदाजा होता हैं की अगर हम ईमित्र लेते हैं तो हर महीने हमें कितना खर्च करना पड़ सकता हैं क्युकी इसकी जानकारी के बाद आप कोई भी बिजनेस करते हैं तो आपको बादमे पछताना नहीं पड़ेगा.

  • ईमित्र लेने पर आपका बिजली का बिल 1500 – 2000 तक का आ सकता हैं क्युकी कई विधुत उपकरण इसमें लम्बे समय तक चालु रहते है.
  • इसमें wifi होना बहुत जरुरी हैं और उसका बिल प्रतिमाह 500 से 1000 रूपए तक आ सकता है.
  • अगर आप किराए की दूकान लेते हैं तो उसका किराया जो आप निश्चित करते है.
  • इसके अलावा आप अन्य सुविधा का इस्तमाल करना चाहते हैं तो उसका खर्च भी हो सकता है.

Emitra लेने पर आपको हर माह इतना खर्चा उठाना पड़ सकता हैं पर यह एक निश्चित राशि नहीं हैं बल्कि अनुमानित राशि हैं इसके अलावा इसका खर्च हमने बताया उससे ज्यादा या काम भी हो सकता हैं यह सब आपके ऊपर निर्भर करेगा की आप इसमें कितनी बचत कर सकते है.

  • Paise Kamane Wala App : घर बैठे Apps से पैसे कैसे कमाए
  • Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
  • पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
  • PayTm EKYC सेंटर कैसे खोले व इससे पैसे कैसे कमाए
  • RozDhan App क्या हैं व RozDhan से पैसे कैसे कमाए

Calculation –  इस आर्टिकल में हमने आपको emitra kaise khole इसके बारे में जानकारी  बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी  अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

Emitra को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Source: www.emitra.rajasthan.gov.in E-Mitra का Full Form “Electronic Mitra” होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “इलेक्ट्रॉनिक मित्र” होता है। यह राजस्थान सरकार की एक बहोत ही महत्वपूर्ण इ-गवर्नेंस पहल है। राजस्थान सरकार ने आम लोगो की जिंदगी को आसान करने के लिए इस Service का Launch किया है।

ई मित्र की शुरुआत कब हुई Rajasthan me?

सरकारी योजनाओं और सेवाओं को जनता तक ऑनलाइन पहुंचाने के लिए राजस्थान में 2004 में ई-मित्र योजना शुरू की गई थी.

मित्रों के लिए क्या करना चाहिए?

जब तुम सभी से मित्रता करोगे, तब ही तुम्हें हीरे की तरह कोई एक सच्चा मित्र मिलेगा। जो तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा और बुरे समय में तुम्हारी मदद करेगा।

मित्र कैसे बनाया जाता है?

ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन आवश्यक दस्तावेज.
आधार कार्ड.
पैन कार्ड.
10 वीं की मार्कशीट.
चरित्र प्रमाण पत्र.
100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर.
भामाशाह कार्ड.
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी.
मूल निवास.