मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसा कमाने के 10 नए तरीके 2022। Android Smartphone Apps से पैसे कैसे कमाए? या फिर पैसे कमाने का एप्प कोन सा होता है? Top 10 Paise kamane wala app की जानकारी. (mobile se paise kaise kamaye full guide in hindi?)

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से App Install करके पैसे कमाना चाहते हो तो Internet पर और Google Playstore पर आपको बहुत सारे money making apps मिल जयिंगे, लेकिन उनमें से बहुत काम की Working होते है, और ज्यादातर Apps Fake होते है, जो की आपको Payment send नहीं करते।

  • फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
  • WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप भी अपने android smartphone की मदद से घर बैठे online internet से पैसे कमाना चाहते हो तो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का 10 तरीका? पैसे कमाने का एप्प कोन सा होता है? Top 10 Paise kamane wala app की जानकारी. (mobile se paise kaise kamaye full guide in hindi?)

Contents

  • 1 मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
    • 1.1 1. Affiliate Marketing
    • 1.2 2. Social Media
    • 1.3 3. Link Shorting
    • 1.4 4. Play Games
      • 1.4.1 Top 5 Paise Kamane Wala Game
    • 1.5 5. YouTube
    • 1.6 6. Blogging
    • 1.7 7. PPD Websites
    • 1.8 8. Article Writing
    • 1.9 9. Dream11
    • 1.10 10. Mobile Apps
  • 2 Top 10 Paise Kamane Wala App
    • 2.1 1. GetMega
    • 2.2 गेटमेगा पर खेलने के फायदे
    • 2.3 गेटमेगा की सबसे ख़ास ख़ूबी:
    • 2.4 2. Google Pay
    • 2.5 3. MPL
    • 2.6 4. KWAI
    • 2.7 5. OneAd
    • 2.8 6. Task Bucks
    • 2.9 More Features:
    • 2.10 7. Earn Talktime
    • 2.11 More Features:
    • 2.12 8. FreeB
    • 2.13 More Features:
    • 2.14 9. mCent
    • 2.15 More Features:
    • 2.16 10. Ladooo
    • 2.17 More Features:

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

1. Affiliate Marketing

अगर आप पैसे कमाने का कोई genuine method ढून्ढ रहे हो तो आपके लिए affiliate marketing एक बहेतर option हो सकता है. दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है, वल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से भी affiliate marketing के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

affiliate marketing क्या होता है? यह तो आपको पता ही होगा, अगर नहीं पता तो in-short में आपको बता दू की affiliate marketing में आप अगर किसी कंपनी का कोई product & service sell करते हो, तो आपको उसका कमीशन मिलता है. जितने ज्यादा आप किसी कंपनी के product & service sell करोगे,  उतना ही आपको उसका कमीशन मिलेगा, और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है।

किसी कंपनी या e commerce site का affiliate program join करके उससे पैसे कमा सकते हो. अगर आप डिटेल से जानना कहते हो की Affiliate Marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? तो उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. 

जी हाँ। आप घर बैठे बिना किसी investment के अपने मोबाइल फ़ोन से ही social media websites से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

अगर आप भी facebook, whatsapp, instagram जैसे social media websites से पैसे कमाना कहते हो तो उसके लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है, आप सिर्फ अपने Smartphone से ही social media websites से पैसे कमा सकते हो।

social media websites से पैसे कैसे कमाए? उसकी पूरी जानकरी यहां है…

  • फेसबुक से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 तरीके
  • WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 तरीके
  • इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका

Link Shorting का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, दोस्तों बिना किसी investment & hard work के online internet से पैसे कमाना चाहते हो तो Link Shorting आपके लिए एक best option हो सकता है.

Link Shorting में आपको अपने किसी भी link को short करके उसको ज्यादा से ज्यादा share करना होता है, और जितने ज्यादा आपके उस लिंक पर clicks होते है, उतनी ही ज्यादा आपकी income होती है.

Link Shorting में भी आपको किसी कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत नहीं है, वल्कि आप आसानी से अपने किसी भी smartphone से Link Shorting करके पैसे कमा सकते हो।

URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए? उसकी पूरी जानकारी यहां है।

यह भी पढ़े: Shorte.st क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए?

4. Play Games

जी हाँ। दोस्तों आज के समय में आप अपने smartphone में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो। एसे बहुत से gaming application available है, जिसपर आप सिर्फ़ गेम खेलकर अपने मोबाइल फ़ोन से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों इन games में आपको अपना थोड़ा सा दिमाग़ लगाना होता है, और highest score बनाना होता है, आप जितना ज़्यादा score बनाते हो आपको उतने ही coin (cash) मिलता है, जिसको आप आसानी से अपने paytm account में tranfer कर सकते हो।

यहाँ में आपको कुछ top best working paise kamane wala games के बारे में बता रहा हु, आपको जो भी best लगे आप उसको try कर सकते हो।

Top 5 Paise Kamane Wala Game

  1. Bulb Smash
  2. Whaff Reward
  3. PlayerZon
  4. Loco Game
  5. MISTPLAY

5. YouTube

जी हां। जरूरी नहीं कि आपके पास वीडियो edit करने या अपलोड करने के लिए के लिए एक कंप्यूटर/ लैपटॉप हो। आप अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। यूट्यूब चैनल Create कर सकते हैं। और वीडियो बनाकर उसे अपलोड भी कर सकते हैं।

आप यह तो शायद भली-भांति जानते ही होंगे। कि यूट्यूब का क्रेज इस समय भारत में कितना है। आज लोग यूट्यूब को एक कैरियर के रूप में देख रहे हैं।

तथा पूरी मेहनत के साथ इस प्लेटफार्म पर वीडियोस बनाकर youtube से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। और कहीं लोग असल में इससे लाखों रुपए भी कमा रहे हैं।

तो यदि आपके पास भी कोई टैलेंट है या क्रिएटिविटी या कोई भी नॉलेज है जो लोगों के लिए उपयोगी हो। तो आप उसे लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते है। और यदि आपके द्वारा बनाई गई वीडियोस लोगों को पसंद आती है तो फिर आप भी यूट्यूब पर आने वाले समय में न सिर्फ पैसा बल्कि नाम कमा सकते हैं।

  • YouTube Channel Kaise Banaye (Step by Step Guide)
  • YouTube से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का 10 तरीका

6. Blogging

दोस्तों जिस तरह हम ऑफलाइन बुक पढ़ते हैं। और उस बुक को पढ़कर जानकारी हासिल करते हैं। ठीक उसी तरह इंटरनेट पर Blogs होते हैं यह ब्लॉग विभिन्न टॉपिक पर होते हैं।

जैसे कि हेल्थ, फूड, टेक्नोलॉजी, इत्यादि तथा लोग इंटरनेट पर जब भी अपने सवालों को पूछते हैं तो इन Blogs में उनके आर्टिकल उत्तर लिखे होते हैं और लोग उन्हें पढ़ते हैं.

Example के लिए आप Futuretricks ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियां पढ़ने के लिए आते हैं।

तो यदि आपके पास भी किसी टॉपिक पर अच्छी नॉलेज है। पर आप और लिखने के शौकीन है तो फिर आप भी किसी टॉपिक (Niche) पर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं।

आप अपना ब्लॉग किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल से बना सकते हैं। और मोबाइल से ही पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं और Blog को मैनेज कर सकते हैं।

ब्लॉग कैसे बनाएं की विस्तृत जानकारी यहां दी गई है।

  • 2020 में Blog कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में
  • ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका

दोस्तों ध्यान रहे यदि आपके पास अभी लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है। तो आपको जरूर थोड़ी सी परेशानी शुरू में आ सकती है। लेकिन Blog बनाने के बाद यदि earning शुरू होने लगे। तो फिर आप अपने लिए एक लैपटॉप purchase कर सकते हैं इससे ब्लॉगिंग में आपको काफी आसानी होगी.

7. PPD Websites

पीपीडी साइट वे साइट्स होती हैं। जो आपको किसी कॉन्टेंट को डाउनलोड करने का पैसा देती हैं।

अर्थात आपको PPD वेबसाइट में कोई भी फाइल, फोटोज, डॉक्यूमेंट वीडियो इत्यादि अपलोड करनी होती है और उसे अपलोड करने के बाद एक लिंक आपको मिल जाता है.

अब आप इस लिंक को शेयर करते हैं तो जितने अधिक लोग आपके लिंक पर क्लिक कर उस फाइल को डाउनलोड करते हैं तो एक PPD वेबसाइट उतना कमीशन आपको देती है।

अतः मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप पार्ट टाइम में PPD वेबसाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कहीं सारी Fake PPD साइट्स भी हैं तो आपको किसी ऐसी साइट पर अकाउंट बनाकर काम करना चाहिए। जिससे बाद में आपके द्वारा कमाया गया पैसा आपको मिल सके। यहां कुछ विश्वसनीय PPD साइट्स की लिस्ट दी गई है.

8. Article Writing

दोस्तों मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और तरीका यह है कि आप अपनी लिखने की कला से पैसे कमा सकते हैं। आप सामान्यतः अपने मोबाइल से हिंदी या इंग्लिश में तो टाइपिंग करते ही होंगे तो इसी तरह आप अपने मोबाइल से आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप सोच रहे हैं किस विषय पर आर्टिकल लिखा जाए। तो इसका जवाब यह है कि आपका जिसमें भी इंटरेस्ट है। फिर चाहे आप को स्पोर्ट्स में, हेल्थ में या कोई भी अन्य टॉपिक जिसमें आपको अच्छी इंफॉर्मेशन हो साथ ही इंटरनेट पर उस टॉपिक पर पहले से ही Blogs बनाए गए हो।

उदाहरण के लिए यदि आप हिंदी में “सेहत” के विषय पर लोगों को कोई जानकारी आर्टिकल के जरिए पहुंचाना जाते हैं। तो फिर आपको इंटरनेट पर ऐसे हिंदी हैल्थ ब्लॉक देखने होंगे और आपको उन ब्लॉग्स में दिए गए contact us पेज में जाकर संपर्क कर सकते हैं और पता कर सकते है कि क्या आप भी उनके लिए पोस्ट लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको यह सुविधा मिलती है तो फिर आप इसी तरह कहीं अन्य हेल्थ ब्लॉग्स के लिए काम कर सकते हैं। दोस्तों इसके अलावा आपको बता दें कहीं ऐसी Freelancing वेबसाइट्स हैं जहां पर आप अपनी राइटिंग skills से पैसा कमा सकते हैं। नीचे कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग साइट्स के नाम दिए गए हैं।

  • Freelancer
  • Upwork
  • Fiverr
  • Reselling business

Meesho इंडिया का सबसे बड़ा रीसेलर एप्स में से एक है। जिसके जरिए आप बिना इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक मार्केटप्लेस व्हाट्सएप ग्रुप्स इत्यादि के जरिए sell कर पैसा कमा सकते हैं।

अच्छी बात यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। यदि आप पहले से ही मीशो एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप जानते होंगे यदि आपके पास अच्छी Selling skills है और आप अपने स्मार्ट माइंड का उपयोग करते हैं।

तो आप दिन के हजार रुपे तक मीशो एप के जरिए कमा सकते हैं। यदि आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बार आपको यह तरीका जरूर अपनाना चाहिए। इस समय meesho के अलावा और भी कई रेसलिंग ऐप मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं।

9. Dream11

dream11 का नाम इंडिया में शायद ही किसी ने ना सुना हो। दिन भर आए विज्ञापनों में dream11 के बारे में अक्सर सुनते ही रहते हैं और कई क्रिकेट प्रेमी आज dream11 को रोजाना खेलते भी हैं। और इससे पैसे भी कमाते हैं।

तो यदि आप अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो dream11 आपके लिए बेस्ट है। लेकिन इस गेम से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्रिकेट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। तभी आपको इसका अधिक बेनिफिट मिलेगा अन्यथा पैसे हार भी सकते हैं।

dream11 में जिन भी दो टीम्स का मैच होता है। मैच से पूर्व दोनों टीम के बेस्ट प्लेयर्स को चूस करना होता है। और यदि आपके द्वारा choose किए गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपके इसमें जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।

Dream11 ऐप से कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने लाख रुपए भी कमाए हैं। तो अब आपके luck और नॉलेज पर निर्भर करता है कि आप dream11 से कितने पैसे कमाते हैं।

यह भी पढ़े: Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलें? (Detailed Guide)

10. Mobile Apps

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको बहुत से ऐसे applicatons मिल जायिंगे जिनकी help से आप आसानी से घर बैठे अपने smartphone से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो, लेकिन उनमे से बहुत से apps fake भी होते है.

लेकिन यहां आज इस पोस्ट में मैं आपको top 10 पैसे कमाने वाले मोबाइल एप्प्स के बारे में बताऊंगा। तो चलिए देखते है की आखिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? पैसे कमाने का एप्प कोन सा होता है? Top 10 Paise kamane wala app की जानकारी. (mobile se paise kaise kamaye full guide in hindi?)

Top 10 Paise Kamane Wala App

1. GetMega

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

गेटमेगा मेगाशॉट्स इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है। यह विभिन्न प्रकार के गेम जीतने पर खिलाड़ियों को वास्तविक नकद प्रदान करता है। गेटमेगा का यूजर इंटरफेस और यूजर अनुभव वास्तविक है और यह आश्वासन देता है कि गेटमेगा में कोई बॉट या नकली आईडी प्लेयर नहीं हैं।

यदि कोई खिलाड़ी अपनी पहली जमा राशि पर कोड LISTB100 का उपयोग करता है, तो Getmega उसे कूपन कोड का उपयोग करके 200% कैशबैक देगा। Getmega के पास कई ऑफ़र हैं जिनका आप नियमित समय अंतराल पर लाभ उठा सकते हैं।

गेटमेगा का लीडरबोर्ड काफी प्रभावशाली है क्योंकि इसे 24×7 अपडेट किया जाता है और खिलाड़ियों को लीडरबोर्ड पर रैंकिंग के आधार पर आकर्षक नकद पुरस्कार और अन्य पुरस्कार प्राप्त होते हैं। Getmega लीडरबोर्ड पर रैंक करने वाले उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 10,00,000 रुपये तक की पेशकश करता है।

असली रम्मी गेम Getmega द्वारा पेश किए जाते हैं और उपयोगकर्ता अपने कौशल के अनुसार उन्हें 1 रुपये से 2,400 रुपये की न्यूनतम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह उपयोगकर्ताओं को पेटीएम, फोन पे, गूगल पे पर यूपीआई भुगतान जैसे ऑनलाइन भुगतान अनुप्रयोगों पर ऑफ़र के साथ 1 न्यूनतम निकासी सुविधाएँ भी प्रदान करता है और यह बैंक हस्तांतरण भी प्रदान करता है।

Getmega में चैट सपोर्ट है जिसमें यूजर्स को 15 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स मिल सकता है। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन समर्थन देता है और गेटमेगा को एक विश्वसनीय और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के रूप में मान्यता देता है।

गेटमेगा ने भारत को पहला आरएमजी प्लेटफॉर्म दिया है, जो गेम्स के दौरान वीडियो चैट प्रदान करता है, जो कि उपयोगकर्ता के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ अनुभव करने के लिए काफी रोमांचक चीज है।

गेटमेगा 3 प्रकार के खेल प्रदान करता है:

  • कार्ड गेम (पोकर और रम्मी)
  • कैज़ुअल गेम (पूल और कैरम)
  • सामान्य ज्ञान (प्रश्नोत्तरी)

गेटमेगा पर खेलने के फायदे

  1. असली पैसे का खेल खेलें
  2. प्रति घंटा, दैनिक, साप्ताहिक लीडरबोर्ड के आधार पर पुरस्कार प्राप्त करें
  3. लीडरबोर्ड में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं
  4. आरएनजी और एआईजीएफ सत्यापित
  5. लाइव वीडियो चैट सुविधा
  6. 1 मिनट का भुगतान निकासी
  7. लाइव वार्तालाप सुविधा
  8. बाय-इन के लिए न्यूनतम 1 रुपये
  9. 10 रु से न्यूनतम डिपॉजिट शुरू

गेटमेगा की सबसे ख़ास ख़ूबी:

अब, आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ लाइव वीडियो चैट पर रम्मी खेल सकते हैं।

Download

2. Google Pay

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

Google Pay के बारे में तो आप जानते ही होंगे, google pay (tez) गूगल का ही एक money transfer app है जिसकी help से आप आसानी से bank to bank पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हो तो google pay app में आपको refer & earn का option मिलता है, जिससे आप अपने एक दोस्त को google pay app refer करके 51 रुपए कमा सकते हो।

इसके इलावा आपको google pay app में काफी सारे rewards भी मिलते है, जिसमे आप अपने monthly bills, mobile recharges करके google pay app से rewards कमा सकते हो।

Download

3. MPL

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

MPL – Mobile Premier League यह एक new & trending app है, जो की हाल ही में launch किया गया है। अगर आप गेम खेलना पसंद करते हो, तो यह एप्प आपके लिए एक दम बेस्ट है, क्युकी इसमें आप अपने मोबाइल में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हो।

जब आप इस app को install करते हो तो आपको कुछ token मिलिंगे जिनकी मदद से आप इसमें गेम खेल सकते हो, और गेम जितने के बाद winners को ranking के हिसाब से इसमें पैसे मिलते है।

यह भी पढ़े: Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका

तो अगर आप गेम खेलकर अपने मोबाइल से पैसे कमाना कहते हो तो एक बार MPL – Mobile Premier League को जरूर try करे।  

Download

4. KWAI

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

अगर आओ time pass करके अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हो तो KWAI App आपके लिए बेस्ट है क्युकी इसमें आप videos देखकर पैसे कमा सकते हो.

KWAI App में आपको videos देखने के & video बनाकर upload करने के भी पैसे मिलते है. और इसमें आप कम से कम 5$ अपने paypal account के throw निकाल सकते हो.

अगर आप बिना किसी महेनत & hard work के अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हो तो एक बार इस app को try जरूर करे।

Download

5. OneAd

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

One Ad App भी मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बेस्ट है. इसमें भी आप अपने मोबाइल में गेम खेलर इससे पैसे कमा सकते हो। इसके इलावा इसमें reffer & earn का option भी मिलता है जिसमे आप अपने friend को reffer करके 6 रूपए कमा सकते हो।

यह भी पढ़े: Flipkart से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीका

इस एप्प में coupon, ऑफर्स और डील्स भी प्रोवाइड किये जाते हैं, जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हो.

Download

6. Task Bucks

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हो तो दोस्तों Task Bucks एक best & popular online money making app है. इसमें आपको बहुत सारे offers मिलते है, पैसे कमाने के लिए, बस simple से कुछ apps डाउनलोड करके आप इससे पैसे कमा सकते हो.

यह भी पढ़े: गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका

और अपने balance से आप अपने किसी भी sim का recharge कर सकते हो, और इसके इलावा आप अपने और भी बहुत सारे recharges कर सकते हो.

More Features:

  • Free mobile recharge and Data recharges
  • Free Paytm cash , we have partnered with Paytm to offer you more rewards ।
  • Free postpaid mobile bill payments
  • Mobikwik money
  • Take free mobile recharges
  • Transfer your TaskBucks earning to your Paytm or Mobikwik wallet
  • Participate in daily contests to win EXTRA.

7. Earn Talktime

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

यह भी एक बेस्ट app है online पैसे कमाने के लिए. Earn Talktime में आप reffer करके upto 50rupees कमा सकते हो. और आपको इसमें बहुत सारे amazing offers भी मिलते है, App download करने के इलावा।

और अपने balance से आप अपने किसी भी sim का recharge कर सकते हो, और इसके इलावा आप अपने और भी बहुत सारे recharges कर सकते हो.

More Features:

  • Earn unlimited money: install apps, Data usage, surveys, inviting friends
  • Spend your money: mobile prepaid recharges, DTH recharges, mobile postpaid bill payments and Flipkart gift vouchers
  • Earn money for every friend you get to download the earn talktime app
  • Invite friends through whatsapp, facebook, wechat or SMS
  • Earn more money when your friend uses earn talktime
  • Prepaid mobile operators: Airtel, Vodafone, Reliance, Idea, Aircel, BSNL, MTNL, Tata Docomo, Uninor, MTS, Videocon, Loop
  • DTH operators: Airtel Digital TV, TATA Sky, Reliance Big TV, Sun TV , Videocon D2H
  • Postpaid mobile bill payments: Airtel, Vodafone, Reliance, Idea, Aircel, BSNL, MTNL, Tata Docomo, Uninor, MTS, Videocon, Loop.

8. FreeB

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

अगर आप अपने Android मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हो तो FreeB एक best app है, मोबाइल से पैसे कमाने के लिए. इसको install करते ही आपको 25 rupees फ्री में मिलते है, और आपको इसमें बहुत सारे amazing offers भी मिलते है, App download करने के इलावा।

यह भी पढ़े: Blog से पैसे कैसे कमाए?

इसके balance से आप अपने किसी भी sim का recharge कर सकते हो और Dish DTH का भी रिचार्ज कर सकते हो.

More Features:

  • Latest trending apps & utilities for your daily use
  • Best Deals from food to shopping.
  • Content portal with trending videos, graffiti to enjoy and share with friends
  • Free Daily Astrology.
  • Upto 100% Cashback on Shopping
  • Free recharge
  • No login or registration required
  • Get free recharge for every action you do on FreeB
  • Free and instant mobile recharge across all operators in India
  • Supports Airtel, Aircel, BSNL, MTNL, Idea, MTS, Reliance, Tata, Uninor, Videocon, Vodafone
  • Wallet with PG integration
  • Recharge DTH accounts across Tata Sky, Videocon d2h, Dish TV, Sun TV, Reliance Big TV, Airtel.

9. mCent

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

दोस्तों mCent का नाम तो आपने सुना ही होगा यह भी एक best or popular app है एंड्राइड मोबाइल से पैसे कमाने के लिए. इसमें आप mobile apps install करने के इलावा friend को reffer करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

इसके balance से भी आप अपने किसी भी sim का recharge कर सकते हो और Dish DTH के इलावा और भी बहुत सारे रिचार्ज कर सकते हो.

More Features:

  • Latest trending apps & utilities for your daily use
  • Free recharge
  • Get free recharge for every action you do on mCent.
  • Free and instant mobile recharge across all operators in India
  • Earn money from referrals to friends.

10. Ladooo

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए? - mobail phon se paisa kaise kamae?

दोस्तों Ladoo भी एक best free recharge app है, इससे भी आप आसानी से बस कुछ apps install करके पैसे कमा सकते हो. और इसके balance से भी आप अपने किसी भी sim का recharge कर सकते हो और Dish DTH के इलावा और भी बहुत सारे रिचार्ज कर सकते हो.

More Features:

  • Free Cash to PayPal
  • Instant free mobile recharge for all major operators like Airtel, Aircel, BSNL, MTNL, Idea, Loop Mobile, MTS, Reliance, Tata Docomo, Tata Indicom, Uninor, Videocon, Virgin Mobile, Vodafone etc
  • Free DTH recharge across Tata Sky, Videocon d2h, Dish TV, Sun TV, Reliance Big TV and Airtel DTH
  • Paid recharge using debit card
  • Free cash in digital wallets such as Paytm that can be used for:
  • Pay for your Uber ride
  • Book movie tickets through BookMyShow
  • Book train tickets with IRCTC
  • Pay your electricity, gas and landline bills
  • Send money to your friends
  • Shop & more.

Download

तो दोस्तों यह थे वो कुछ Top 10 Best Apps जिनकी मदद से आप अपने Android मोबाइल फ़ोन से पैसे कमा सकते हो. Hope अब आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का 10 तरीका की जानकारी हो गयी होगी।

  • Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
  • Amazon Se Paise Kaise Kamaye?

उम्मीद है की पता चल गया होगा की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसा कमाने के 10 नए तरीके 2022! पैसे कमाने का एप्प कोन सा होता है? Top 10 पैसे कमाने वाला एप्प की जानकारी. (mobile se paise kaise kamaye full guide in hindi?)

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

रोज 1000 कैसे कमाए?

Daily 1000 Rs Kaise Kamaye | ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?.
ब्लॉग शुरू करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ ... .
Google Adsense का उपयोग करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ ... .
लिंक टेक्स्ट का उपयोग करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएं ... .
यूट्यूब से हर दिन 1000 रुपए कमाए ... .
डिस्प्ले एडस् के साथ भारी मात्रा में कमाई करें ... .
सर्वेक्षण करके कमाएं ... .
लेखक बनें.

घर बैठे अब मोबाइल से कैसे पैसे कमा सकते हैं?

घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाए आसान तरीके.
YouTube से करें कमाई हाल के कुछ वर्षों में वीडियो कंटेंट काफी ज्यादा बढ़ा है। ... .
Instagram से पैसे कमाए ... .
4. Facebook से पैसे कमाए ... .
ब्लॉग्गिंग से करें कमाई ... .
Content Writting करके पैसा कमाए ... .
गेम खेलकर करें कमाई ... .
ऑनलाइन सर्वे करके करें कमाई ... .
Refer करके पैसे कमायें.

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?

Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022 App..
Dream11 App से पैसे कमाए.
MPL App से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए.
Winzo App से पैसे कमाए.
Google Task Mate से ऑनलाइन पैसे कमाए.
CashKaro App से घर बैठे ऑनलाइन कमाएं.
Pocket Money App से ऑनलाइन पैसे कमाए.
Current Rewards App की मदद से Phone से पैसे कमाए.

500 रुपये रोज कैसे कमाए?

मोबाइल से रोज ₹500 कमाने के लिए आपको अपने दो दोस्तों को उनका डिमैट अकाउंट खुलवाना है और आप रोज ₹500 कमा सकते हो आपको सबसे पहले अपना 5paisa एप में डिमैट अकाउंट खोलना है और उसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने हैं। जून महीने में 5paisa में ऑफर चल रहा है जिसमें आप यही नाम जीत सकते हो।