मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें दोस्तों हिंदी के लिए आपको Hindi Typing को सीखना होगा लेकिन क्या आपको पता है आप बिना हिंदी मृपिंग सीखे ही हिंगलिश टाइपिंग की मदत से बहुत आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है वो भी Fast Experiance के साथ, आजकल English Typing तो सब कर लेते है क्योकि ये मोबाइल और कंप्यूटर के लिए डिफल्ट कीबोर्ड होता है। और और सभी इंग्लिश टाइपिंग आसानी से सिख जाते है।

मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके पास एक हिंदी ब्लॉग है तो आप हिंदी में टाइपिंग करते होंगे इसके लिए हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में बताएंगे Fast Hindi Typing कैसे करे। आजकल Social Media का जमाना है लोगों दिनभर अपने दोस्तों से Chat करते रहते है। और यदि आपको हिंदी भाषा मे चैट करने का आनंद लेना है तो आपको हमारी ये जानकारी आपके ही लिए है।

  • 17 उपयोगी वेबसाइट के नाम (Most Importent Useful Website List)
  • गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी कब किया जाता है ?

Hinglish क्या है।

क्या हिंगलिश Language के बारे में आपको पता है इसे हम language नही बल्कि हम Feture कह सकते है जिसमे हम English Typing तो करते है But हमे हिंदी Input मिलता है। जैसे यदि हम English Keyboard में Hello लिखते है तो Input में हमे हेलो लिखा मिलेगा और इसीलिए इसे हिंगलिश नाम दिया गया जिसमें English Keyboard से Hindi Type होती है।

कंप्यूटर या लैपटॉप में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें

विंडोज के नए संस्करण जैसे windows10 या विंडोज 11 में आपको यह अपडेट मिल चुका है जिसके द्वारा आप इंग्लिश कीबोर्ड टाइपिंग करने पर हिंदी इनपुट प्राप्त होता है यदि आपको नहीं पता तो हम आपको इसमें बताएंगे कंप्यूटर या लैपटॉप में इंग्लिश कीबोर्ड के माध्यम से हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में लैंग्वेज के ऑप्शन पर जाना है आप सर्च बार में लैंग्वेज सर्च कर के जा सकते हैं।
  • Language के सेक्शन में जाने के बाद आपको preferred Language का ऑप्शन मिलेगा। जहां पर आपको विंडोज डिस्प्ले लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा ।
  • अब आपको Edit Language पर क्लिक करके हिंदी लैंग्वेज को सिलेक्ट कर लेना है।
  • Hindi Language सेलेक्ट होने के बाद उस पर क्लिक करने और ऑप्शन मिलेगा ऑप्शन पर जाएं ऑप्शन के अंदर आपको Edit keyboard Options मिलेगा उस पर क्लिक करें।

मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

  • इंटर के बोर्ड में आपको Hindi Traditional और Hindi Phonetic दोनों Keyboard को सिलेक्ट कर लेना है।

मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

अब आपने यहां पर सेटअप कर लिया है अब आप एक बार टेस्ट टाइपिंग करके देख सकते हैं। आपका हिंदी टाइपिंग हो रहा है या नहीं यदि हिंदी टाइपिंग नहीं हो रहा है तो टास्कबार में देख ले कौन सा लैंग्वेज सेलेक्ट है।

यहां पर आप टास्कबार में लैंग्वेज के सभी कीबोर्ड दिखाई देंगे कीबोर्ड में आप Hindi Traditional या Hindi Phonetic करके एक बार टेस्ट कर ले कि आपका हिंदी टाइपिंग हो रहा है या नहीं यदि फिर भी नहीं हो रहा है तो आपके कीबोर्ड में हिंदी का पैक डाउनलोड नहीं हुआ होगा कृपया एक बार हिंदी पैक जिसमे आपको हैंडराइटिंग, वॉइस मिल जाएगा उसे डाउनलोड कर दें।

Google Input Tool से इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करना सीखे

क्या आपको पता है कंप्यूटर या लैपटॉप में इंग्लिश टू हिंदी यानी की  इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, यदि नहीं पता है तो हम आपको बता दे गूगल ने इसके लिए भी विंडोज सॉफ्टवेर बना रखा है जिसे Google इनपुट के नाम से जाना जाता है जिस प्रकार आप अपने मोबाइल में इंग्लिश कीबोर्ड के माध्यम से फ़ास्ट हिंदी टाइपिंग करते है उसी प्रकार आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी कर सकेंगे

पीसी यानी की विंडोज में हिंग्लिश टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल की हिंदी Input Tool को डाउनलोड करना होगा ये टूल आपको हमारी वेबसाइट में फ्री में डाउनलोड करने को मिल जायेगा और ये Offline work करता है यानी की आपके पास इन्टरनेट हो या न हो आप तब भी google हिंदी इनपुट से  Offline Typing कर सकते है  निचे दिए गए लिंक से अआप google Input TOOL डाउनलोड कर ले

मोबाइल में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करे

मोबाइल में इंग्लिश टाइपिंग कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने के लिए बहुत से आप आपको मिल जाते है, लेकिन आप किसी थर्ड पार्टी कीबोर्ड का इस्तेमाल ना करें केवल गूगल का ही कीबोर्ड इस्तेमाल करें।

गूगल द्वरा डेवलप किये गए 2 कीबोर्ड है जिसमे कि आप इंग्लिश के बोर्ड से हिंदी टाइपिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं।

  • Gboard
  • Google indic Keyboard

इनके अलावा भी आपको गूगल प्ले स्टोर में हिंग्लिश टाइपिंग के और भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन गूगल का Gboard सभी स्मार्टफोन में मिल जाएगा। आपको बस उसे सेटअप करना होगा। चलिए जान लेते है इंग्लिश टाइपिंग कीबोर्ड द्वारा हिंदी टाइप के लिए के बोर्ड सेटअप कैसे करते हैं।

मोबाइल कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग सेटअप कैसे करे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Setting में जाना है। मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद आपको लैंग्वेज और इनपुट का ऑप्शन मिलेगा यदि नहीं दिख रहा है तो आप सेटिंग में सर्च कर सकते हैं।

मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

  • यदि आपको कीबोर्ड एंड लैंग्वेज इनपुट का सेक्शन मिल गया है तो उसमें जाएं और Gboard keyboard पर क्लिक करें। यदि कोई अन्य कीबोर्ड है तो उसे हटा कर Gboard कीबोर्ड को सेट कर ले।

मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

  • जीबोर्ड वाले केबोर्ड के अंदर जाने के बाद आपको ऊपर ही लैंग्वेज का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आपको सिर्फ दो लैंग्वेज सेलेक्ट करना है पहला है इंग्लिश और दूसरा हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लें।

मोबाइल में इंग्लिश से हिंदी टाइपिंग कैसे करें? - mobail mein inglish se hindee taiping kaise karen?

  • अब आपको हिंदी वाले लैंग्वेज पर क्लिक करना है उसमें आपको Multilingual Typing Uncheck कर देना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

बस आपका काम हो जाता है आप कीबोर्ड से कहीं भी टाइपिंग करके एक बार टेस्ट कर ले आपका इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग हो रहा है या नहीं यदि नहीं हो रहा है तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

इंग्लिश टाइपिंग को हिंदी में कैसे बदलें?

अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको Google input tools को डाउनलोड करना होगा। इन्हे इनस्टॉल करने के बाद जहा टाइपिंग करना चाहते है उसे ओपन करे जैसे notepad और अब Left alt + Shit दबा कर हिंदी कीबोर्ड को सेलेक्ट करले।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए क्या करें?

Google Gboard Hindi typing – गूगल जीबोर्ड से एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइप कैसे करें.
Download Gboard – प्ले स्टोर से जीबोर्ड इनस्टॉल करके एनेबल करें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर जायें और “Gboard” सर्च करें। ... .
Input Method चुने ... .
Keyboards को चुने ... .
एंड्रॉयड मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग करें.

कीबोर्ड को हिंदी में कैसे करें?

इसके लिए आपको बस Shift+Alt बटन को एक साथ दबाना होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप हिंदी टाइपिंग कर रहे हैं तो Shift+Alt को दबाकर कीबोर्ड को अंग्रेजी में बदल सकते हैं। वहीं अगर आप अंग्रेजी में टाइपिंग कर रहे हैं तो Shift+Alt को दबाने से हिंदी में टाइपिंग शुरू कर कर सकते हैं।

गूगल मोबाइल हिंदी में कैसे करें?

मोबाइल ब्राउज़र.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सर्च सेटिंग पेज पर जाएं..
अपनी भाषा सेटिंग चुनें. Google प्रॉडक्ट की भाषा: यह सेटिंग, मैसेज और आपकी स्क्रीन पर मौजूद बटन सहित, Google इंटरफ़ेस की भाषा बदलती है. ... .
सेव करें पर टैप करें..