मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

कई बार क्या होता है हमे अनजान नंबर से Call आती है या कोई अनजान व्यक्ति कॉल करके परेशान करता है। तो इस प्रॉब्लम के समाधान के लिए हमें उस मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहिए। लेकिन कई लोगों को ये पता नहीं होता है की आखिर Mobile Number से नाम कैसे पता करें?

शायद आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा और इसके लिए आपने कस्टमर केयर में कॉल करके उस व्यक्ति की डिटेल मांगी होगी। लेकिन फ्रॉड होने से बचने के लिए कंपनी वाले हमे किसी की भी कॉल डिटेल नहीं बताते है। अब दूसरे तरीके में अगर आपको कोई ज्यादा परेशान करता है तो इसके लिए आप FIR दर्ज करवा सकते है।

क्योंकि मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? ये पुलिस के लिए बहुत ही आसान काम है। लेकिन हम में से कई लोग ऐसे है जो पुलिस के चक्कर में नहीं पढ़ना चाहते है और खुद Mobile Number Trace करने के तरीके जानना चाहते है।

यहाँ मैं आपको तीन से चार ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से सिम किसके नाम पर है कैसे पता करे और मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन कैसे पता करें इसके बारे में जान जाओगे। तो चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते है।

Contents

  • 1 मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन सीखें
    • 1.1 1. Eyecon App से Mobile Number से नाम कैसे पता करें
      • 1.1.1 Mobile Number Trace करने वाला Apps
    • 1.2 2. Truecaller Website से मोबाइल नंबर से नाम पता करें
      • 1.2.1 Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट
    • 1.3 3. Official App से सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें
    • 1.4 4. Google से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे पता करें?
  • 2 FAQs
    • 2.1 क्या Facebook से किसी के नंबर से नाम पता कर सकते है?
    • 2.2 क्या Truecaller पर बताया नाम सही होता है?
    • 2.3 क्या हम Eyecon ऍप से हम उस व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर सकते है?

मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन सीखें

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे ऐसे ऍप्स और वेबसाइट मिल जाते है जो मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन ट्रेस करने का दावा करते है। लेकिन सभी ऍप्स 100 प्रतिशत सही नहीं होते है। इनमे से कुछ ऍप्स और वेबसाइट फ्रॉड भी होते है। लेकिन मैं आपको यहाँ जो भी ऍप और वेबसाइट बताऊंगा वो बिलकुल ही सही और वर्किंग है।

और आसान तरीके से बताऊंगा जिनको कोई भी बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकता हैं चाहे उस व्यक्ति को ज्यादा मोबाइल उपयोग करना भी नहीं आता हो।

1. Eyecon App से Mobile Number से नाम कैसे पता करें

अगर आप बहुत ही इजी तरीके से मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए सबसे कारगर साबित हो सकता है। इस ऍप से ज्यादातर चांस होते है की आपको उस मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने वाले का सही नाम पता चल जाये। तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Step-1. सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Eyecon App को डाउनलोड करें। आप चाहे तो यहाँ से भी Download कर सकते है।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-2. अब इस ऍप को अपने फ़ोन में ओपन करें और Get Started के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यह कुछ परमिशन मांगेगा इन्हे Allow कर दें।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-3. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना नंबर डालकर CONECT के बटन पर क्लिक करें। अब OTP आने के बाद ऑटोमेटिकली वेरीफाई हो जायेगा।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-4. अब आपके सामने Your Profile का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप चाहे तो Get Photo पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट कर सकते है और Enter Name में अपना नाम डालें इसके बाद This is me के बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Note:- इसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम रियल ना डालें। इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है। यहाँ आप फेक नाम भी यूज़ कर सकते है।

Step-5. अब आपके सामने इस App का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा। इसमें आपको Dailpad का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-6. यहाँ आपको जिस भी नंबर का नाम पता करना है उस नंबर को डालें और बाईं और दिखाए Search के बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-7. यह ऍप कुछ टाइम तक सर्च करेगा इसके बाद उस व्यक्ति का नाम, फोटो और व्हाट्सप्प नंबर दिखाई देगा। इसके साथ ही अगर इस नंबर पर Facebook आईडी बनी हुई है तो आप यहाँ से उस आईडी पर जा सकते है और उसके बारे में पूरी डिटेल जान सकते है।

Step-8. आप उस व्यक्ति का Whatsapp पर फोटो और Bio में नाम तथा Facebook पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर देखें। जिससे आपको उसके बारे में जानने में आसानी होगी।

Mobile Number Trace करने वाला Apps

  • Truecaller
  • Mobile Number Locator
  • Phone Tracker By Number
  • Mobile Number Locator Famisafe App

2. Truecaller Website से मोबाइल नंबर से नाम पता करें

अब हम दूसरे तरीके के बारे में जानने वाले है इस तरीके में भी नंबर से नाम पता करना बहुत ही आसान हैं। इसमें आपको किसी भी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है।

Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र या गूगल से truecaller.com की वेबसाइट पर जाएँ।

Step-2. अब आपके सामने Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें Sign in With Google पर क्लिक करें। और अपनी जीमेल आईडी से Sign in कर लें।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-3. इसके बाद आपको Search a Phone Number का बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जो भी नंबर सर्च करना चाहते है वो डालें और सामने वाले सर्च आइकॉन से सर्च कर लें।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-4. अब आपके सामने उस व्यक्ति का नाम, इमेज और लोकेशन दिखाई देगा लोकेशन में उसका स्टेट दिखाई देगा।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-5. लोकेशन ट्रेस करने के लिए स्टेट पर क्लिक करें। यह सीधा आपको गूगल मैप में ले जायेगा। और यहाँ से आप उसका लोकेशन ट्रेस कर पाओगे। लेकिन यहाँ बताया नाम और लोकेशन सही होगा इसकी कोई गारण्टी नहीं है।

Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट

दोस्तों यहाँ हम truecaller की सिमिलर वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, आप कहे तो मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • tracephoonenumber.in
  • freephonetracer.com
  • mobilenumbertracker.com
  • indiantrace.com
  • bmobile.in

3. Official App से सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें

इस तरीके से जानने के लिए आपके पास उस सिम का होना जरुरी है। अगर आपको मोबाइल नंबर से बिलकुल सही नाम पता करना है तो आप इस तरीके का उपयोग कर सकते है। इस तरीके में आपको सो प्रतिशत सही नाम बताया जायेगा।

इसके लिए आपके पास जिस भी टेलीकॉम कंपनी की सिम है उसका ऑफिसियल ऍप इनस्टॉल करें। इसके बाद अपने नंबर से इसमें लॉगिन करें। इसके बाद इसके Menu से Setting में जाकर Sim किसके नाम पर है पता कर सकते है।

हमारे पास जिओ की सिम है तो जिओ नंबर किसके नाम पर है यह कैसे देखते है। इसे हम स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में My Jio App को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें।

Step-2. इसके बाद इसे ओपन करें अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हे Allow कर दें। इसके बाद Enter Mobile Number के बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें और Generate OTPके बटन पर क्लिक करें। अब ओटीपी आने के बाद आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-3. अब Left-Side दिखाई 3 लाइनों पर क्लिक करें। यहाँ सबसे ऊपर आपको सिम जिसके भी नाम पर है उसका नाम दिखाई देगा।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-4. दूसरे तरीके में 3 लाइन पर क्लिक करके सबसे निचे Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको नाम और सिम का प्रकार (Prepaid/Postpaid) दिखाई देगा।

मोबाइल नंबर किसका है कैसे जाने - mobail nambar kisaka hai kaise jaane

Step-5. Edit Profile में जाकर आप सिम Owner के बारे में डिटेल से जान सकते है। जैसे ओनर की डेट ऑफ़ Birth और एड्रेस आदि।

4. Google से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे पता करें?

अगर आप सबसे सिंपल तरीके से किसी के भी मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति का नाम जानना चाहते है तो आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप जिस भी नंबर के नाम का पता करना चाहते है उस नंबर को गूगल के सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करें।

ऑनलाइन लोग अपने नाम और नंबर कई सारी वेबसाइटो पर अपलोड करते है। ऐसे में अगर गूगल पर उस नंबर से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध होगी तो गूगल आपके सामने ला देगा। यहाँ से हो सकता है उस मोबाइल नंबर के ओनर की सारी जानकारी मिल जाये। लेकिन हाँ जरुरी नहीं की सभी नंबर की जानकारी यहाँ मिल जाये।

FAQs

क्या Facebook से किसी के नंबर से नाम पता कर सकते है?

नहीं, क्योंकि Facebook ने अपनी सिक्योरिटी बढ़ा ली है। अगर आप फेसबुक पर उस नंबर को सर्च करते तो भले ही उस नंबर पर अकाउंट बना हुआ हो लेकिन फेसबुक नहीं दिखायेगा।

क्या Truecaller पर बताया नाम सही होता है?

अधिकतर केस में सही होता है। लेकिन Truecaller कभी- कभी गलत नाम और लोकेशन भी दिखा देता है।

क्या हम Eyecon ऍप से हम उस व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर सकते है?

Eyecon ऍप में लोकेशन ट्रेस करने का ऑप्शन नहीं है। लेकिन अगर उस नंबर पर Facebook अकाउंट बना हुआ है। तो इस ऍप से फेसबुक में जाकर उसके About सेक्शन में सारी जानकारी देख सकते है।

दोस्तों अगर आप किसी के भी मोबाइल नंबर से नाम का पता करे ऑनलाइन तो इन चार तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको मैंने सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें? इसके बारे में भी बताया है। उम्मीद करता हूँ इन तरीको के माध्यम से आपको मोबाइल नंबर से उस नंबर के ओनर के बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान होगा।

अगर आपको इन तरीको से मोबाइल नंबर किसका है जानने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

  • गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
  • ऑनलाइन Driving Licence Status कैसे चेक करें
  • ऑनलाइन Driving Licence कैसे Download करें
  • किसी भी गाड़ी का Insurance कैसे चेक करें
  • बिना नंबर दिखाए किसी को भी कॉल कैसे करें

मोबाइल नंबर से कैसे पता करें कि सिम किसके नाम है?

सिम नाम चेक ऑनलाइन करने के लिए, सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर के ऑफिसियल वेबसाइट www.truecaller.com पर जाना होगा। सिम डिटेल्स ऑनलाइन पता लगाने के लिए यहाँ आप जिस भी मोबाइल नंबर का details जानना चाहते है। उस Mobile नंबर को search box में enter करके search करें। उसके बाद आपको sign in करने को कहा जाएगा।

मोबाइल नंबर कैसे चेक किया जाता है?

Check Own Mobile Number सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो बैलेंस जानने के लिए *123# और मोबाइल नंबर पता करने के लिए *222# या *888# या *1# या *785# या फिर *555# को डायल करें। वहीं अगर एयरसेल के ग्राहक हैं तो बैलेंस चेक करने के लिए *111# और अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *234*4# का इस्तेमाल करें

इस फोन का मालिक कौन है?

इसमें आप जिस भी नंबर के नाम का पता करना चाहते है उस नंबर को गूगल के सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करें। ऑनलाइन लोग अपने नाम और नंबर कई सारी वेबसाइटो पर अपलोड करते है। ऐसे में अगर गूगल पर उस नंबर से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध होगी तो गूगल आपके सामने ला देगा। यहाँ से हो सकता है उस मोबाइल नंबर के ओनर की सारी जानकारी मिल जाये।

एयरटेल सिम किसके नाम पर है कैसे जाने?

आप Airtel ऐप की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी सिम किस नाम से रजिस्टर्ड है। आपके पास जिस टेलीकॉम कंपनी का नंबर है, उसकी ऐप आपको डाउनलोड करनी होगी। सभी की प्रोसेस एक जैसी ही रहती है। सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Airtel ऐप डाउनलोड करें।