माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी किया गया नया सॉफ्टवेयर कौन सा है? - maikrosopht dvaara jaaree kiya gaya naya sophtaveyar kaun sa hai?

विश्व प्रसिद्ध कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले दिनों नये ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज़-7’ को लांच किया है। इसे अपने पुराने सिस्टम ‘विस्टा’ से ज्यादा यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए कंपनी ने कई सुधार किए हैं। दरअसल, कंप्यूटर जगत में ‘विस्टा’ को  इसकी खामियों के चलते फ्लॉप माना जाता है, और इन खामियों को दूर करने के लिए इसे बाजार में उतारा गया है।

विंडोज 7 एक तरह से विस्टा की नाकामी को दूर करने के लिहाज से बनाया गया है। विस्टा माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे फ्लॉप प्रोडक्ट रहा है। कंपनी का दावा है कि विंडोज 7 तैयार करने में इतिहास के सबसे बड़े टेस्टिंग प्रोग्राम का सहारा लिया गया है। जानकार कहते हैं कि विस्टा की सबसे बड़ी खराबी यही है कि ये कई उत्पादों को चलाता ही नहीं है और मैमोरी की खपत ज्यादा करता है। विंडोज 7 में इन समस्याओं को दूर किया गया है। विंडोज 7 चलाने के लिए उपभोक्ता के पास 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और एक जीबी की मेमोरी की जरूरत पड़ेगी। कंपनी का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट के इतिहास का यह सबसे सरल और बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है।

टास्क बार
विंडोज 7 को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है। इससे यूजर सिर्फ प्रोग्राम आइकन पर क्लिक करके सभी ओपेन विंडो को एक साथ देख सकता है। इसके अलावा जब भी कोई यूजर टास्क बार में प्रोगाम आइकन पर क्लिक करेगा, वह देख पाएगा कि कितने डाक्यूमेंट खुले है। यही नहीं, वह एक डाक्यूमेंट से दूसरे पर आसानी से स्विच कर सकता है।

तेज स्पीड
विंडोज 7 की इस बात को लेकर खासी आलोचना हुई थी कि इसकी स्पीड कम है और यह स्टार्ट होने में भी अधिक समय लेता है। लेकिन इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ख्याल रखा गया है कि स्पीड बेहतर हो।

इंस्टालेशन आसान
विंडोज 7 को इंस्टाल करना ज्यादा कठिन नहीं है। वहीं ये नेटबुक का लाइटवेट वर्जन भी है। जानकारों का कहना है कि हाई एंड मशीन से डीवीडी द्वारा विंडोज 7 को इंस्टाल करने में 15 मिनट का समय लगेगा। वहीं पी-4 में ये इंस्टालेशन करने में 25 मिनट का समय लगेगा। आप चाहें तो विंडोज 7 को पेन ड्राइव द्वारा भी इंस्टाल कर सकते हैं।

जंप लिस्ट
यह विंडोज 7 का बिलकुल नया फीचर है। इसकी मदद से यूजर को उन डाक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है जिन पर हाल ही में काम किया है। वहीं इसमें एक और अलग बात ये भी है कि वर्ड या एक्सप्लोरर खोले बगैर ही यूजर द्वारा ये पता लगाया जा सकता है कि इस पर आमतौर पर कौन-कौन सी साइट सर्फ की जाती हैं।

रोजमर्रा के काम-काज आसान
इसमें आप सर्च तेजी से कर पाएंगे और ब्राउज करना आपके लिए पहले से अधिक आसान हो जाएगा।

बेहतर नेटवर्क
विंडोज 7 की मदद से नेटवर्क देखना और उससे कनेक्ट होना आसान हो जाएगा। आप मौजूद नेटवर्क को सिर्फ एक क्लिक की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं। भले ही वह नेटवर्क वाई-फाई हो, मोबाइल ब्राडबैंड या फिर कारपोरेट वीपीएन।

बार-बार नहीं आएगा सिक्योरिटी अलर्ट
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बार-बार सिक्योरिटी अलर्ट की दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है। विंडोज विस्टा में बार-बार आने वाले सिक्योरिटी अलर्ट लोगों के लिए परेशानी के सबब थे। नया ऑपरेटिंग सिस्टम बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि सिक्योरिटी अलर्ट एक सीमा से ज्यादा न आए।

डिवाइस के अनुरूप
जहां तक फीचर की बात है तो इसका ये फीचर बेहद शानदार है। इसकी मदद से आप पीसी, कैमरा, प्रिंटर को आसानी से जोड़ सकेंगे।

  कंट्रोल पैनल
कंट्रोल पैनल में कई नए फीचर्स बढ़ाए गए है, जिनमें क्लीयर टाइप टेक्स्ट ट्यूनर, डिस्प्ले कलर कैलीब्रेशन विजार्ड, रिकवरी, ट्रबलशूटिंग, वर्कस्पेस सेंटर, क्रिडेंशिएल मैनेजर, बायोमैट्रिक डिवाइस, सिस्टम आइकन और डिस्प्ले शामिल है।

टचस्क्रीन
विंडोज 7 में यूजर को टचस्क्रीन की सुविधा प्रदान की गई है। यूजर को फोल्डर और कंट्रोल प्रोग्राम सेलेक्ट करने के लिए माउस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब नहीं रहेंगे ये फीचर
विंडोज विस्टा के कई फीचरों को हटा दिया गया है। कहने का मतलब ये है कि नये विंडोज 7 में विस्टा के कुछ पुराने फीचर दिखाई नहीं देंगे। विंडोज विस्टा के कुछ फीचरों को जहां बदल दिया गया है वहीं कुछ को पूरी तरह से हटा दिया गया है। इनमें क्लासिक स्टार्ट मीनू यूजर इंटरफेस, विंडोज अल्टीमेट एक्सट्राज, इंक बाल और विंडोज कैलेंडर प्रमुख है। विंडोज विस्टा से जुड़े चार अप्लीकेशन विंडोज फोटो गैलेरी, विंडोज मूवी मेकर, विंडोज कैलेंडर और विंडोज मेल को विंडोज 7 में शामिल नहीं किया गया है पर ये अलग पैकेज जिसे विंडोज लाइव इंसेशियल कहा जाता है, के रूप में उपलब्ध है।

ड्राइवर खोने का गम नहीं
विंडोज 7 के साथ आपको ज्यादा हार्डवेयर ड्राइवर इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर ड्राइवर आपरेटिंग सिस्टम में इंस्टाल है।

विंडोज विस्टा
विंडोज विस्टा माइक्रोसॉफ्ट का आपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट का यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने  पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के छह साल के बाद आया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच करने के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की घोषणा कर दी थी बाजार में विंडोज एक्सपी जून 2008 तक ही बाजार में उपलब्ध रहेंगें। विंडोज विस्टा को इसके कोड नाम लांगहॉर्न के नाम से भी जाना जाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच करने के पीछे माइक्रोसॉफ्ट का मकसद था कि ऑपरेटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी को मजबूत करके यूजर की कंप्यूटिंग को सेफ बनाया जाए। लेकिन बार-बार सिक्योरिटी अलर्ट आना भी एक बड़ी परेशानी था। विंडोज विस्टा के छह एडीशन लांच किए गए थे। विंडोज 7 के होम बेसिक एडीशन की कीमत 5,899 रुपए रखी गई है जबकि इससे उन्नत संस्करण विंडोज 7 अल्टीमेट का मूल्य 11,799 रुपए है।

फीचर
यह विंडोज एक्सपी के होम एडीशन की तरह ही था। परफॉरमेंस सुधारने के लिए इसमें सुपरफैच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें सिस्टम इस बात का रिकॉर्ड रखेगा कि कौन सी फाइल या अप्लीकेशन का इस्तेमाल ज्यादा होता है। साथ ही इसमें बैकअप टूल, स्कैनिंग, फैक्स जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसमें इंस्टेंट सर्च, पेरेंटल कंट्रोल जैसे फीचरों को जोड़ा गया है। इसके अलावा विंडोज विस्टा पहले से ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता था। प्रमुख बात ये थी विंडोज विस्टा को इंस्टाल करने के लिए पर्सनल कंप्यूटर की मेमोरी क्षमता 512 मेगाबाइट और हार्ड ड्राइव की क्षमता कम से कम तीन गीगाबाइट होनी चाहिए।

नंबर 7 विंडोज के लिए भाग्यशाली रहेगा ?
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा जारी नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 आपकी इंटरनेट
ब्राउजिंग और डेस्कटॉप  कामकाज में असाधारण सुधार करेगा। यहां हम आपको पुराने जाने-माने विंडोज के नए अवतार के बारे में बता रहे हैं।

16 निर्माता एक माह में 100 विंडोज 7 से सुसज्जित डिवाइस जारी करेंगे। इनमें एसर, एचपी, डेल भी हैं।

5899 रुपए
होम बेसिक एडिशन की कीमत, विशेषकर भारत जैसे तेजी से बढ़ रहे बाजार के लिए।

11,799 रुपए
विंडोज 7 के पूरी तरह से लोडेड और सुसज्जित वर्जन की कीमत।

जरूरी बात
स्टार्टर और बेसिक वजर्न इस मल्टी-टच वजर्न को सपोर्ट नहीं करते जो आपके पीसी पर टचस्क्रीन फंक्शन का काम भी करती है।

क्या नया है
-कंप्यूटर एकदम से शुरू, जिसके लिए विंडोज के प्रतिद्वंद्वी एप्पल मशहूर है
-एक नई टास्कबार जिसमें आप लगातार इस्तेमाल होने वाली सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस रख सकते हैं और डैशबोर्ड की तरह बिना विंडो खोले दस्तावेजों, वीडियो या वेब पेज के प्रीव्यू देख सकते हैं।
-यदि आपके पास टचस्क्रीन वाला पीसी या लैपटॉप है तो आप केवल स्क्रीन पर अपनी उंगलियां छुआकर ही वेब सर्फ कर सकते हैं

ये है खास
भारतीय भाषाओं के 49 फॉन्ट: एक होमग्रुप फीचर जिससे कई पीसी और लैपटॉप को एक नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है, जिससे फाइलें आसानी से शेयर की जा सकती हैं। एक ही होमरूप नेटवर्क पर आप लैपटॉप से अपने किसी जानकार की फाइल देख सकते हैं

-दूर बैठे घर के पीसी की फाइलें भी खोली जा सकती हैं। मीलों दूर बैठकर भी आप अपने पीसी में स्टोर फाइलें इंटरनेट के जरिए देख सकते हैं डाटा का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए यूएसबी ड्राइव को पासवर्ड से सुरक्षित भी हो सकती है।

जब एक्सपी से अपग्रेड करे विंडोज 7
एक्सपी से विंडोज 7 को अपग्रेड करने के बारे में माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह बेहतर नहीं होगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक ऐसा करने में समय तो ज्यादा लगेगा ही,  और ये भी संभव है कि इंस्टालेशन करने के बाद कई प्रोग्राम काम न करें। दोनों की ही डाइरेक्टरी की संरचना अलग है। वहीं किसी पुरानी मशीन में विंडोज 7 को इंस्टाल करने से पहले विंडोज 7 अपग्रेड एडवाइजर प्रोग्राम द्वारा ये जांच कर लें कि मशीन विंडोज 7 इंस्टाल करने के लिए अनुकूल है या नहीं।

विंडोज 7 के एडीशन
विंडोज 7 बाजार में छह एडीशन में उपलब्ध होगा, पर ज्यादातर देशों में रिटेल में इसके होम और प्रीमियम एडीशन ही उपलब्ध होंगे। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज 7 के सारे फीचर एक मशीन में स्टोर होंगे। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 प्रीमियम का फैमिली पैक ऑफर कर रहा है, जिसे तीन कंप्यूटरों में इंस्टाल किया जा सकता है।

ये हैं कुछ खास फीचर
विंडोज 7 में कुछ नए फीचर्स है जिसमें टच और हैंडराइटिंग रिकग्निशन, वचरुअल हार्ड डिस्क को सपोर्ट, मल्टीकोर प्रोसेसर की परफोरमेंस में सुधार, बूट परफोरमेंस में बदलाव, डाइरेक्ट एक्सेस और करनेल में बदलाव शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज ईजी ट्रांसफर प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से अपनी पुरानी मशीन से नए विंडोज 7 कंप्यूटर में लोड कर सकेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट कौन सा सॉफ्टवेयर है?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस.

माइक्रोसॉफ्ट का वर्तमान संस्करण कौन सा है?

विंडोज़ एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडोज़ का उपयोग लगभग सभी व्यक्तिगत कम्प्यूटरों में होता है। इसका विकास माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने किया है। ... माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़.

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा क्या विकसित किया गया है?

[8] कम्पनी डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैब, गैजेट्स और सर्वरों के लिए इण्टरनेट खोज (बिंग के साथ), डिजिटल सेवा बाजार (एमएसएन के माध्यम से), मिश्रित वास्तविकता (HoloLens), क्लाउड कम्प्यूटिंग सहित अन्य उपभोक्ता और उद्यम सॉफ्टवेयर की एक विस्तृत श्रंखला का उत्पादन करती है।

पहला माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था?

20 नवंबर, 1985 को माइक्रोसॉफ्ट ने फर्स्ट वर्ज़न Windows 1.0 लॉन्च किया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले 'इंटरफेस मैनेजर' का कोडनेम दिया गया था, लेकिन फाइनली 'Windows' नाम दिया गया।