मल्टी सिटी चेक क्या होता है? - maltee sitee chek kya hota hai?

 बहुशहरी चैक बुक

बैंक अपने सभी ग्राहकों को वैयक्तिक चेक बुकें जारी करता है, ये चेक  बैंक की भारत स्थित सभी शाखाओं पर सममूल्य पर देय होते हैं, इन्हें ही मल्टी सिटी चेक कहा जाता है.
मल्टी सिटी चेक बुक के साथ, आप स्वयं भी राशि निकाल सकते हैं और उस स्थान के अलावा जहां कि आप अपने खाते का रखरखाव करते हैं, अन्य शहरों/कस्बों  के लोगों को भी भुगतान कर सकते हैं॰
लाभ:

  • भारत भर में स्थित हमारी किसी भी शाखा से प्रतिदिन रु.1.00 लाख तक नकदी निकाल सकते हैं.
  • डिमांड ड्राफ्ट क्रय करने की कोई आवश्यकता नहीं. इससे समय और लागत की बचत होती है.
  • भारत भर में आपके कारोबारी सहयोगी स्थानीय समाशोधन के माध्यम से तत्काल भुगतान प्राप्त कर सकते हैं, इससे संग्रह प्रभारों की बचत होती है. यदि उनका खाता हमारे पास है, तो वे तुरंत जमा प्राप्त करेंगे.
  • बाह्य स्थान पर स्थित कार्यालय/घर के लिए आपके उपभोक्ता बिलों अर्थात बिजली, टेलीफ़ोन, रखरखाव आदि  का भुगतान मल्टी सिटी चेक के माध्यम से किया जा सकता है.

मल्टी सिटी चेक का मतलब क्या होता है?

बहुशहरी चैक बुक बैंक अपने सभी ग्राहकों को वैयक्तिक चेक बुकें जारी करता है, ये चेक बैंक की भारत स्थित सभी शाखाओं पर सममूल्य पर देय होते हैं, इन्हें ही मल्टी सिटी चेक कहा जाता है.

चेक के प्रकार कितने होते हैं?

अगर किसी शेयर का चेक उसी शहर में क्लियर हो तो उसको स्थानीय चेक कहते हैं. वहीं अगर स्थानीय चेक को शहर के बाहर ले जाकर क्लियर कराया जाए तो उसको आउटस्टेशन चेक कहेंगे. आउटस्टेशन चेक के लिए बैंक की ओर से तयशुदा चार्ज लिया जाता है. एट पार चेक देशभर में संबंधित बैंक के सभी ब्रांचों में स्वीकार किए जाते हैं.

चेक क्लियर होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर आप जब भी किसी भी भारतीय बैंक में अपना चेक लगाते हैं तो वह 2 दिन में क्लियर हो जाता है। सीटीएस चेक की क्लीयरिंग 24 घंटे में हो जाती है। अमूमन लेनदेन के लिए चेक दो प्रकार के होते हैं: Account Payee Cheque और Bearer Cheque – बियरर चेक

चेक कैसे क्लियर होता है?

एक बैंक के पास दूसरे बैंक का चेक लगाने पर क्लीयरेंस के लिए चेक को संबंधित ब्रांच (जिस ब्रांच का चेक है यानि क्लीयरिंग हाउस) को नहीं भेजना पड़ेगा। सिर्फ चेक की स्कैन कॉपी व जानकारी ही ईमेल के जरिए बैंक को भेजी जाएगी।