मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए क्या करें? - manapasand jeevanasaathee paane ke lie kya karen?

हम सभी अपने जीवनसाथी को लेकर सपने देखते हैं। सपनों का राजकुमार या राजकुमारी मिल भी जाए तो उस के साथ शादी में अड़चनें आती हैं। यहां बेहद सरल उपाय आपके लिए प्रस्तुत हैं।


1.केले के वृ्क्ष की पूजा करें। गुरुवार को केले के वृ्क्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए तथा
जल भी अर्पित करना चाहिए। मनचाहे जीवनसाथी का नाम लेकर कामना करें।

2. छुआरे सिरहाने रख कर सोएं। शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोएं। तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में मनचाहे साथी का स्मरण करते हुए इन्हें प्रवाहित कर दें।

3 . चांदी की छोटी कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें शक्कर एवं उबले हुए चावल मिलाकर चतुर्थी के चंद्रोदय के समय चंद्रमा को नेवैद्य बताएं। चंद्रमा में अपने प्रेमी साथी के चेहरे की कल्पना करें


4. गुरुवार के दिन प्रात:काल हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं। 7 गुरुवार नियमित रूप से यह विधि करने से शीघ्र विवाह होता है। गाय के कान में धीरे से फुसफुसाकर साथी का नाम लें।

5. मंगलवार के दिन देवी मंदिर में लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं, पूजन करें एवं मंगलवार का व्रत रखें। यह नौ मंगलवार तक करें। गुलाब के फूलों के बीच अपने साथी का नाम लिखकर कागज छुपा दें।

भोले नाथ की आराधना इसलिए भी

हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है। इसके पीछे वजह यह भी है कि, भगवान शिव को भोले भी कहा जाता है। वह जल्द ही अपने भक्त से प्रसन्न होकर उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। शिव पुराण के अनुसार अगर कोई कूवारी लड़की या लड़का भगवान शिव की पूजा-अर्चना सच्चे मन से करता है, तो उसे मनचाहा जीवन साथी मिलता है। शिव जी अपने भक्तों से वैसे तो हमेशा खुश ही रहते हैं, लेकिन अगर उनके भक्त से अनजाने में कोई गलती को जाए और वह सच्चे मन से भोले बाबा से उसकी क्षमा मांगे तो वह तुरंत ही उसे माफ भी कर देते हैं। इसलिए अगर आप अपने लिए एक अच्छा और अपना पसंदीदा जीवनसाथी पाना चाहते हैं, तो शिव की अराधना करना आपके लिए बड़ा लाभकारी साबित होगा।

इस तरह करें अराधना

-भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने भी भगवान शिव की अराधना की थी, इसी बिना पर उन्होंने भोलेनाथ को प्राप्त किया था। ऐसे में अगर आप भी अपनी पसंद का जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो आपको शिव की अराधना करना बड़ा ही लाभकारी साबित होगा।

-शिव पुराण के अनुसार भोलेनाथ अपने भक्तों के मन की बात बहुत बेहतर ढंग से समझते हैं, इसलिए अगर भक्त सच्ची श्रद्धा से शिव को मनाए तो बहुत जल्द ही वह उससे प्रसन्न हो जाते हैं। भोलेनाथ को मनाना बहुत आसान होता है, इस महीने मे वह अपने सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा कर उन्हे मनवांछित फल देते । मनपसंद वर या वधु पाने के लिए लड़किया और लड़के ब्रम्ह मुहुर्त में भगवान शिव के मिट्टी का शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक करना लाभदायक होता है।

-जीवन में पसंदीदा साथी की चाहत रखने वाले अगर रोजाना लुबह शाम नियमित रूप से केले के पेड़ पर जल चढ़ाने हैं, तो भगवान शिव की कृपा उनपर बढ़ती रहेगी, जिससे आपकी हर चाहत ज़रूर पूरी होगी। ऐसे में अगर आप भोलेनाथ के सामने अपने जीवन साथी के लिए तय की गई इच्छा रखते है, तो शिव आराधना आपकी इस मनोकामना ज़रूर करेंगे।

-मिट्टी के बने शिवलिंग पर प्रतिदिन भगवान पर 108 विलपत्र अर्पित करें। साथ ही, पंचामृत से शिव का अभिषेक करना न भूले। अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो शिव आपसे प्रसन्न हो जाएंगे और जल्द से जस्द आपको जीवनसाथी मिल जाएगा।

इन खास उपायों को भी ज़रूर अपनाएं

-केले के वृक्ष की पूजा करें

गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही, जल भी अर्पित करना चाहिए। मनचाहे जीवनसाथी का नाम लेकर भी कामना की जा सकती है।

-छुआरे सिरहाने रख कर सोएं

शुक्रवार की रात में आठ छुआरे जल में उबालकर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख लें। तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में मनचाहे साथी का स्मरण करते हुए इन्हें प्रवाहित कर दें।

-चंद्रमा को नेवैद्य बताएं

चांदी की छोटी कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें शक्कर एवं उबले हुए चावल मिलाकर चतुर्थी के चंद्रोदय के समय चंद्रमा को नेवैद्य बताएं। चंद्रमा में अपने प्रेमी साथी के चेहरे की कल्पना करें।

भगवान शिव के ये उपाय दिलाएगें मनचाहा जीवन साथी, हर मनोकामना भी होगी पूरी

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Thu, 11 Feb 2021 06:12 PM IST

शिव जी की आराधना करने से न केवल मनचाहा वर मिलता है अपितु इनकी आराधना करने से मनचाही और सुद्गुणी पत्नी भी प्राप्त की जा सकती है। जो आपका हमेशा साथ निभाए। अच्छा और मनचाहा पाने के लिए लड़कियां तो सोलह सोमवार का व्रत करती ही हैं साथ ही शिव जी की पूजा करने से लड़कों को भी जीवनसाथी के रूप में मनपसंद संगिनी मिल सकती है। इसके अलावा विवाह की समस्याएं भी दूर होती हैं। ज्योतिष में कुछ ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे न केवल मनचाहा और अच्छा जीवनसाथी मिलता है, बल्कि आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होती है। तो चलिए जानते हैं उपाय...

मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए

यदि आप एक अच्छा और मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो आपको गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस में शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को प्रतिदिन मग्न होकर पढ़ना चाहिए। यह उपाय अत्यंत सरल है। बस आपको पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस पाठ को करने के साथ अच्छे जीवन साथी की कामना करनी चाहिए।

शिव जी का रूद्राभिषेक

रूद्राभिषेक यानि रूद्र के मंत्रों द्वारा द्रव्यों से भगवान शिव का अभिषेक करना। अलग-अलग कामना की पूर्ति के लिए अभिषेक में अलग-अलग द्रव्यों का प्रयोग किया जाता है। आप किसी शिव मंदिर में जाकर पांच फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। इससे न केवल आपका विवाह होता है बल्कि आपके ऊपर आने वाले संकट भी दूर हो जाते हैं।

मनोकामना पूर्ति के लिए

भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र की महिमा के बारे में हर कोई परिचित है। इस मंत्र का जाप समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ ही हर मनोकामना को पूर्ण करता है। यदि आपके मन में कोई कामना है तो किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला प्रतिदिन 11 माला जप करना चाहिए। माना जाता है कि इसका सकारात्मक परिणाम आपको बहुत जल्दी ही देखने को मिलता है और आपकी मनोकामना पूर्ण होती है।

मनचाहा वर पाने के लिए कौन सा उपाय करें?

मनचाहा वर पाने के उपाय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में कुंवारी कन्याएं 11 दिन तक लगातार पीले वस्त्र पहनकर भोलेनाथ की पूजा करें और शिवलिंग पर इत्र अर्पित करें। इसके साथ ही ओम पार्वती पतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करने से मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना पूर्ण होती है।

शादी के लिए कौन सा टोटका करना चाहिए?

जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों, उन्हें हर गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए। साथ ही, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलाएं। अगर लड़की की शादी में कोई बाधा आ रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, मंत्र का पांच माला जाप करें...

क्या करने से शादी जल्दी होती है?

चने की दान, केला, हल्दी एवं केसर का सेवन लाभप्रद होता है। संभव हो तो गुरूवार का व्रत भी कर सकते हैं। माना जाता है कि घर में जब किसी की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर सिर पर रखने से कुंवारे लड़के की शादी जल्दी होती है। कन्या को दुल्हन से सिर टकराना चाहिए।

अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए क्या करना चाहिए?

मनचाहा जीवनसाथी चाहिए तो यह सरल उपाय मदद करेंगे.
केले के वृ्क्ष की पूजा करें। ... .
छुआरे सिरहाने रख कर सोएं। ... .
गुरुवार के दिन प्रात:काल हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं। ... .
मंगलवार के दिन देवी मंदिर में लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं, पूजन करें एवं मंगलवार का व्रत रखें।.