मेरे नंबर पर कितने फेसबुक अकाउंट है? - mere nambar par kitane phesabuk akaunt hai?

Last Updated on 3 years by

FaceBook Privacy Setting कैसे करें ? अगर आप फेसबुक अकाउंट में प्राइवेसी इनेबल करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए |
फेसबुक , फेसबुक , फेसबुक  सभी फेसबुक के पीछे रहते है | आज के समय में खाना खाने से पहले और बाद में भी  फेसबुक अकाउंट देखना जरुरी होता है | देखे भी क्यूँ नहीं | आज के डिजिटल समय का पूरा खजाना सोशल नेटवर्क पर ही है | फ्रेंड्स इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ | की फेसबुक सभी यूज करते है | क्या आप जानते है की आपका पोस्ट कौन देख रहा है | आपके ऊपर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट कौन  भेज रहा है |, आपके फेसबुक के पीछे कौन पड़ा है |, आपका फ्रेंड्स कितने है | आपका मोबाइल नंबर क्या है |
आप सोचते होंगे मै ऐसा क्यूँ  कह रहा हूँ | क्यूंकि दुनिया में बहुत लोग है | जो फेसबुक पर दुसरे व्यक्ति का प्रोफाइल के साथ गलत काम करना चाहते है | इसीलिए फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर , ईमेल id , प्रोफाइल पिक्चर , फ्रेंड्स डिटेल्स के बारे में जानना चाहते है | जानते है क्यूँ वो आपके फेसबुक अकाउंट के पीछे पड़े है| आपका फेसबुक अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है | इसलिए आपको facebook privacy setting पर ध्यान देना चाहिए |
फेसबुक ने सुरक्षा के लिए बहुत सी फीचर दी हुई  है  जिसका फायदा उठाया जा सकता है |  अगर आप यह काम नहीं करेंगे तो बाद में पछताने के सिवाय कुछ नहीं होगा |

facebook privacy setting क्या है ?

facebook privacy setting का इस प्रकार है | फेसबुक गोपनीयता यानि की कुछ ऐसा करे की आपका सेटिंग गुप्त रहे | अगर आप फेसबुक privacy policy का पालन करोगे तो कभी आपके फेसबुक गलत लोगो के चंगुल में नहीं आएगा | हमेशा फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहेगा |

facebook प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट कैसे करें |

facebook privacy setting  करने पर क्या हो सकता है ?

  • privacy policy का पालन करने से आप जिसको पोस्ट दिखाना चाहते है | वही देख सकता है |
  • अगर आप मोबाइल नंबर दिखाना चाहते है | तो दिखा सकते है | या hide कर सकतें है |
  • आप चाहे तो ईमेल hide कर सकतें है | अपना ईमेल दुसरे लोगो को दिखाना चाहते है तो दिखा सकतें है |
  • आप यह भी सेट कर सकते है की फ्रेंड रिक्वेस्ट कौन भेज सकता है | आपका फ्रेंड्स , आपके फ्रेंड्स के फ्रेंड्स , या सभी लोग |
  • अगर आप सर्च engin में फेसबुक लिंक दिखाना चाहतें है तो दिखा सकते है | या hide कर सकतें है |

facebook privacy setting कैसे करें |

स्टेप 1 

फेसबुक प्राइवेसी पालिसी सेटिंग  करना आसान है | इसके लिए मेरे स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा | इसके लिए फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें | यहाँ क्लिक करके लॉगइन कर सकते है |

मेरे नंबर पर कितने फेसबुक अकाउंट है? - mere nambar par kitane phesabuk akaunt hai?

  1. फेसबुक लॉगइन करने के बाद राईट साइड के टॉप में सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें |
  2. यहाँ पर छोटा सा पॉपअप पेज खुलेगा | इस पेज पर setting पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अब आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा इस पेज पर privacy का सभी सेटिंग सबमिट करना होगा |

मेरे नंबर पर कितने फेसबुक अकाउंट है? - mere nambar par kitane phesabuk akaunt hai?

  1. इस पेज में privacy पर क्लिक करें | आपके सामने एक पेज खुलेगा |
  2. अगर आप पोस्ट सभी लोग को दिखाना चाहते है तो Who can see your future posts के सामने edit पर क्लिक करके public सेलेक्ट करे | अन्यथा दूसरा आप्शन सेलेक्ट कर सकतें है |
  3. Who can send you friend requests मतलब आपके फेसबुक में सभी का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना चाहते है तो everyone सेलेक्ट करे | अगर नहीं करना चाहते है तो only me सेलेक्ट कर सकतें है |
  4. Who can see your friends list?  : आपकी मित्र सूची कौन देख सकता है | सेलेक्ट करे |
  5. Who can look you up using the email address you provided?:- अगर आप ईमेल id दुसरे फ्रेंड्स को दिखाना चाहते है तो friends सेलेक्ट करे | अन्यथा only me सेलेक्ट कर सकते है |
  6. Who can look you up using the phone number you provided?:- अगर आप फ़ोन नंबर दुसरे फ्रेंड्स को देना चाहते है तो friends सेलेक्ट कर सकते है |
  7. Do you want search engines outside of Facebook to link to your Profile? : अगर आप फेसबुक प्रोफाइल लिंक शो करना चाहते है तो yes करे |
अब आपको समझ में आ गया होगा की फेसबुक privacy क्या है | और कैसे सेट करते है | आज के समय को देखते हुए facebook privacy setting  पर ध्यान देना बहुत जरुरी है | अगर आपको यह पोस्ट बढ़िया लगे तो फेसबुक पेज लाइक करें |

ip address क्या है | इसे पता कैसे करें

बहुत से लोगो ने हमसे इस आर्टिकल को लिखने के लिए कहा, जिनका अकाउंट ब्लॉक हो गया, जो अपना अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, या जिनको अपने फेसबुक अकाउंट में कोई समस्या आ रही है वो सभी फेसबुक से कांटेक्ट करना चाहते हैं, इस आर्टिकल में मै आपको फेसबुक से कांटेक्ट करने के साथ साथ इन सभी प्रश्नो का उत्तर देने वाला हूँ, आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप Facebook Contact Number, Facebook Helpline Number, Facebook Se Contact Kaise Kare, Facebook Phone Number के बारे में जान पाएंगे।

फेसबुक क्या है ?

फेसबुक एक निशुल्क सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसका उपयोग करके आप अपने दोस्तों, परिवारजनों या व्यक्तियों से संपर्क रख सकते है। फेसबुक विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है, यह व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम का सञ्चालन भी करती है। फेसबुक पर आप अपने विचारो का आदान प्रदान कर सकते हैं, फेसबुक को आप अप्न्मे दोस्तों से बात करने, तश्वीर और वीडियो साझा करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। फेसबुक की शुरुवात साल 2004 में हावर्ड विस्वविद्यालय के छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। साल 2005 के बाद से ही इसने प्रसिद्धि हासिल करनी शुरू कर दी, 2005 अगस्त में इसका नाम फेसबुक रखा गया। फेसबुक का आप इंग्लिश के साथ साथ हिंदी अथवा अन्य भारतीयों भाषा में भी उपयोग कर सकते हैं।

फेसबुक को उपयोग करने वाले सबसे अधिक भारतीय ही है, और सबसे ज्यादा समय बिताने वाले भी भारतीय ही हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ हर भारतीय यूजर जो फेसबुक का इस्तेमाल करता है वो अपने समय का लगभग दो घंटे फेसबुक पर बीतता है, शहरो में यह समय बढ़ कर पांच घंटे तक भी जा सकता है। फेसबुक की प्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारन इसका फ्री होना था, शुरुवात में यह बहुत कम इंटरनेट अथवा स्लो स्पीड में भी अच्छे से काम करता था, इसके बाद जब इसमें फोटो अपलोड करने की सुविधा आयी तो इसने गति पकड़नी शुरू कर दी। भारत में फेसबुक शायद 2008 में आया था।

Contents

  • 1 फेसबुक कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर
  • 2 फेसबुक केयर नंबर
  • 3 फेसबुक से शिकायत कैसे करे ?

फेसबुक कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर

मेरे नंबर पर कितने फेसबुक अकाउंट है? - mere nambar par kitane phesabuk akaunt hai?

फेसबुक कांटेक्ट फ़ोन नंबर +1650-543-4800
फेसबुक शिकायत फ़ोन नंबर twitter.com/facebook
फेसबुक हेल्पलाइन नंबर Not Available
फेसबुक कस्टमर केयर नंबर Not Available

फेसबुक से कांटेक्ट करने के लिए यहाँ मै आपको बताने वाला हूँ, सबसे पहले मै आपको बता देना चाहता हूँ की फेसबुक ने भारत के लिए अब तक कोई कस्टमर केयर नंबर जारी नहीं किया है। इंटरनेट और गूगल पर सर्च करने पर बहुत से फेसबुक नंबर मिल जाते हैं लेकिन इनमे से कोई भी फेसबुक का औपचारिक कांटेक्ट नंबर नहीं है। फेसबुक से आपको ऑनलाइन ही संपर्क करना होगा, फसबूक्स संपर्क करने का सबसे पॉपुलर तरिका है फेसबुक सपोर्ट या फिर फेसबुक हेल्प सेण्टर, यहाँ मै आपको फेसबुक हेल्प सेण्टर के बारे में बताता हूँ।

फेसबुक हेल्प सेण्टर फेसबुक सम्बंधित समस्याओ के समाधान करने के लिए फेसबुक द्वारा बनाई गयी एक हेल्प पेज है, जहाँ से आप किसी भी फेसबुक प्रॉब्लम का सलूशन धुंध सकते हैं। ख़ास बात यह है की यह लगभग सभी भारतीयों भाषा में काम करती है, अगर आप अंग्रेजी थोड़ी कम समझते हैं तो चिंता की बात नहीं आप फेसबुक हेल्प सेण्टर में जाकर भाषा को हिंदी चुन सकते हैं, इसके बाद सभी प्रश्न हिंदी में ही आएंगे। अब सवाल ये है की फेसबुक हेल्प सेण्टर की मदद कैसे लें।

  1. सबसे पहले गूगल पर फेसबुक हेल्प सेण्टर सर्च करें।
  2. अब जो वेबसाइट सबसे पहले आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
  3. जब आप फेसबुक हेल्प CENTER की वेबसाइट पर क्लिक करके अंदर आएंगे तो आपको वहां कुछ ऑप्शन दिखेंगे।
  4. आपकी समस्या जिस भी ऑप्शन के अंदर आती है उस पर क्लिक करें, अगर आपको कोई भी ऑप्शन ठीक नहीं लग रहा तो Visit Help Community वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ से आपको सारी प्रॉब्लम का उत्तर मिल जायेगा।

फेसबुक केयर नंबर

फेसबुक से बात कैसे होगी ?

दोस्तों, मैंने आपको ऊपर बता दिया है की फेसबुक से बात कैसे करें, फेसबुक से आप ऑनलाइन ही संपर्क कर पाएंगे, मैंने आपको ऊपर में जो लिंक दी है आप उस लिंक पर क्लिक करके फेसबुक सपोर्ट टीम से ऑनलाइन चाट कर सकते हैं, आपकी अपनी समस्या का समाधान वही मिलेगा, फेसबुक कोई भी कॉल से सपोर्ट नहीं देती, इसीलिए फेसबुक का नंबर मिल पाना असंभव है, हमने जो आपको ऊपर नंबर दिया है आप एक बार उसे भी तरय करके देख सकते हैं।

फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया ?

अगर आपका या आपके मित्र का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया है तो आपको एक अपील सबमिट करनी होगी, इसके लिए आपके पास फेसबुक में डाला गया ईमेल या नंबर मै से कोई एक होना चाहिए, कृपया ध्यान दे की आपको खुद से ही अपील करनी होगी, अगर आपन दूसरे अकाउंट से अपील करते हैं तो आपको कोई भी जानकारी नहीं दी जाएगी। ब्लॉक अकाउंट के लिए अपील इस लिंकसे सबमिट करें।

मेरा फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहा ?

अगर आपका फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहा तो आपको आपको इसके लिए एक बार अपना पासवर्ड रिसेट करना होगा, अगर पासवर्ड रिसेट नहीं हो रहा तो आपको जो भी एरर आ रहा है वो निचे दिए गए सपोर्ट टीम पर भेजना होगा, वही से इस बारे में आपको अधिक जानकारी मिलेगी। फेसबुक सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करने के लिए यहाँ जाएँ।

मेरा फेसबुक हैक हो गया है ?

क्या आपका अकाउंट हैक हो गया है, या आपको लगता है की किसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया है तो आपको अपने खाते की सुरक्षा के लिए इस लिंक पर जाना होगा, यहाँ फेसबुक आपसे कुछ जानकारी मांगेगी, फेसबुक आपसे आपका पसवर्ड चेंज करने के लिए हाल ही की लॉगिन गतिविधि की समीक्षा और उसको बदलने के लिए कह सकती है। ध्यान रहे इसके लिए आपका अपना ईमेल और फ़ोन नंबर याद होना चाहिए।

फेसबुक से शिकायत कैसे करे ?

तो दोस्तों, फेसबुक से शिकायत करने के लिए अभी भारतीय कांटेक्ट नंबर उपलब्ध नहीं है, अभी भारत में इनकी कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं है, ऐसे में अगर आपको कोई गलत नंबर प्रोवाइड किया जाता है, तो आपको उससे बचकर रहना है, हमने ऊपर में जो तरिका बताया, आप केवल उसकी मदद से ही फेसबुक से शिकायत कर सकते हैं। यानी फेसबुक से शिकायत करने के लिए फेसबुक हेल्प सेण्टर पर ही जाएँ। बाकी किसी भी तरीके का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। हालाकि कुछ वेबसाइट पर फेसबुक इंडिया कांटेक्ट नंबर भी मिल रहा है, जिसकी जानकारी गूगल पर भी अपलोड की गयी है, जब हमने इन दावों की पड़ताल की, तो हम ये सब नंबर वेरीफाई नहीं कर पाएं। ऐसे में फेसबुक से शिकायत करने के लिए केवल इस वेबसाइट पर जो जानकारी दी गयी है, उसका ही प्रयोग करे।

फेसबुक कंपनी से बात कैसे होगी ?

फेसबुक कंपनी से बात नहीं हो सकती, हाँ, आप चाहे तो ईमेल से कांटेक्ट कर सकते हैं।

फेसबुक ने मेरा खाता बंद कर दिया ?

कई बार टेक्निकल समस्याओ के कारण यह होता है, आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करके फिर से अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे।

फेसबुक का भारत में ऑफिस कहाँ है ?

Facebook India, Building No. 14, MindSpace IT Park, Hi-Tec City, Madhapur, Hyderabad, AP 500 081, India

Must Read – Google India Contact Number

Tags – Facebook Contact Number, Facebook Helpline Number, Facebook India Phone Number, Facebook Se Contact Kaise Kare, Facebook Phone Number

मेरे फोन में कितने फेसबुक अकाउंट है?

यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने उन सभी फेसबुक अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी जोकि आपके मोबाइल नंबर से बने हुए हैं। > अगर आपको यहां पर कोई ऐसा अकाउंट भी दिखाई दे जिसे आप इस्तेमाल करते ही नहीं है और आप उसको डिलीट करना चाहते हैं तो आप उस पर एक बार क्लिक कीजिए।

मेरे नंबर पर कितनी आईडी है?

आप अपने Google सर्वे कोड में जाकर अपना खाता आईडी देख सकते हैं. बस अपनी वेबसाइट के एचटीएमएल स्रोत कोड में Google सर्वे कोड खोजें और आपको नीचे दिखाई गई पंक्ति जैसी पंक्ति में अपना खाता आईडी दिखाई देगा.

नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?

यदि आपका करीबी मित्र मोबाइल या संपर्क नंबर के साथ खाते में साइन अप करता है या मोबाइल नंबर शामिल करता है, तो आप इसे खोज सकते हैं। सर्च बॉक्स में मोबाइल नंबर डाले और उसके बाद हिट गेट इन या केवल सर्च “सिंबल” पर क्लिक करें। फेसबुक अपने आप एंटर किये नंबर से मौजूदा व्यक्ति की आईडी को खोज लेगा।

मैं अपना खोया हुआ फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढूं?

अपने किसी Facebook फ़्रेंड से, आपकी प्रोफ़ाइल के परिचय सेक्शन के, संपर्क जानकारी सब-सेक्शन में दिया गया ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर भेजने के लिए कहें. अगर आपसे किसी Facebook फ़्रेंड का नाम डालने के लिए कहा जाता है और आपके द्वारा आज़माया गया पहला दोस्त आपका अकाउंट नहीं खोज पाता है, तो अलग-अलग दोस्तों के नाम डालकर देखें.