मूसला जड़ और रेशेदार जड़ में क्या अन्तर है? - moosala jad aur reshedaar jad mein kya antar hai?

हेलो प्रिंस हमारा क्वेश्चन है मुसला जड़ तथा रेशेदार जड़ में अंतर स्पष्ट करें तो आइए देखते हैं मुसला जड़ यहां लिखेंगे मुसला जड़ और रेशेदार जड़ रेशेदार जड़ में क्या अंतर होता है तो सो मुसला जड़ होती है मुसला जड़ के अंदर एक मुख्य जड़ पाई जाती है एक मुख्य जड़ पाई जाती है ठीक है यानी कि इस प्रकार से एक मुख्य जड़ पाई जाती है और यदि हम बात करेंगे रेशेदार जड़ की तो इनमें मुख्य जड़ नहीं होती मुख्य जड़ नहीं पाई जाती थी कि दोस्तों आप यदि हम बात करेंगे मुसला जड़ कि तुम मूसला जड़ भूमि में लंबाई के रूप में बढ़ती है भूमि में लंबाई में वृद्धि होती है किस में

लालगढ़ में लेकिन यह जो हमारी क्या है रेशेदार जड़ होती हैं रेशेदार जड़ मिट्टी में चारों और फैलती है यानी की लंबाई और चौड़ाई दोनों में वृद्धि होती है चारों ओर फैलती है चारों और रद्दी करती है ठीक है उसका चर्चा होती है इसकी जड़ में शाखाएं पाई जाती है शाखाएं किस प्रकार से कुछ इस प्रकार से इस प्रकार से लेकिन जो रेशेदार जड़ होती है इसमें क्या पाई जाती है यह पूरी ताकत होती है यानी कि मुख्य जड़ नहीं होती है तो यह कुछ जैसे यह पौधा है यहां पर भूमि है तो यहां से कुछ इस प्रकार की जड़ें इस प्रकार की जड़ें रेशेदार जड़ में निकलती है और मुख्य चाल किसमें होती है मुसला जड़ में ठीक है इसके अलावा यदि हम बात करेंगे उदाहरण की तो मुसला जड़ वाले पौधे होते हैं मटर नीम आदि के अंदर मुसला जड़ होती है और रेशेदार जड़ किस में होती है गेहूं

और मक्का आदि में किसी जड़ होती है रेशेदार आशा करते हैं आप कुछ प्रश्न का उत्तर समझ आया होगा वीडियो को देखने के लिए धन्यवाद

हेलो फ्रेंड्स हमारा प्रश्न दिया गया है कि रेशेदार जड़ और मुसला चरण में अंतर बताइए तो आइए इस प्रश्न का उत्तर देख लेते हैं ठीक है तो जो रेशेदार रेशेदार जड़ होती है ठीक है दर्जन में क्या होती है यह जो मूलांकुर है उसे मूलांकुर की जो वृद्धि होती है वह जो कुछ लंबाई रहती है उसे कुछ लंबाई के बाद क्या हो जाती है रुक जाती है ठीक है और रुकने के फलस्वरूप उसमें क्या हो जाता है कि जो अनेक शाखाएं रहती है वह अनेक शाखाएं जो रेशा रहती है उसे देशों की तरह विभाजित होने लग जाती है ठीक है तथा जो मूसला जड़ ए रहती है जो मुसला जड़ रहती है यह जो मूलांकुर है उसे मूलांकुर की लगातार वृद्धि होती है ठीक है उस मूलांकुर की लगातार वृद्धि के

7 साथी जो शाखा है शाखा के साथ निकलती है और इस शाखा के साथ निकलने कैसे बनती जाती है अगर अंतर यह है कि जो रेशेदार जड़ रहती है यह जो एक बीज पत्री पौधे रहते हैं उन एक बीज पत्री पौधों में होता है ठीक है और जो मूसला जड़ रहती है वह मुसला जड़ ए जो द्विबीजपत्री रहते हैं उन री बीज पत्री पौधों में पाई जाती है ठीक है रेशेदार जड़ है कुछ में पाई जाती है जैसे कि एक बीज पत्री पौधे तथा मक्का इत्यादि में और जो मुसला जड़ रहती है व द्विबीजपत्री पौधे जैसे कि चना में मटर में पाई जाती है तो हमारा उत्तर ही समाप्त होता है वीडियो को देखने के लिए धन्यवाद

मूसला जड़ें और रेशेदार जड़ें क्या होती हैं

(I) मूसला जड़े-इनमें एक मुख्य जड़ होती है। यह भूमि के अंदर लंबाई के रूप में बढ़ती है। मूसला जड़ से अनेक शाखाएं निकलती हैं। उदाहरण-मटर, नीम, आम्।

(II) रेशेदार जड़ें – कुछ पौधों की कोई मुख्य जड़ नहीं होती। इनमें रेशे जैसी बहुतसी जड़ें होती हैं। इन्हें रेशेदार जड़े कहते हैं। ये जड़ें मिट्टी में चारों ओर फैल जाती हैं और पौधों को मजबूती से पकड़े रखती हैं। उदाहरण- गेहूँ, घास, मक्की, ज्वार इत्यादि। .

मूसला जड़ें और रेशेदार जड़ें से संबंधित प्रश्न उत्तर

मूसला जड़ें और रेशेदार जड़ें से संबंधित हमें विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. और इससे संबंधित हमें स्कूल से ही बताया जाता है जो विद्यार्थी मूसला जड़ें और रेशेदार जड़ें से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट मेंमूसला जड़ें और रेशेदार जड़ें से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

प्रश्न . जड़ का एक कार्य बताओ।

उत्तर. जड़ का कार्य-जड़ मृदा से जल और खनिज पदार्थ अवशोषित करती है।

प्रश्न . जड़ें कितनी प्रकार की होती हैं ?

उत्तर. जड़े दो प्रकार की होती हैं
(1) मूसला जड़े और (2) रेशेदार जड़

प्रश्न . परागकण पुष्प का कौन-सा भाग पैदा करता है ?

उत्तर. पुंकेसर के परागकोष में परागकण पैदा होते हैं।

प्रश्न . बीज पुष्प के कौन-से भाग से बनता है ?

उत्तर. पुष्प के बीजांड से बीज बनता है।

प्रश्न . पौधों के पत्तों को देखकर उसकी जड़ का कैसे पता लगाया जा सकता है ?

उत्तर. यदि पौधे के पत्तों का शिरा-विन्यास जालिका हो तो पौधे की जड़ें मूसलादार होंगी, यदि शिरा-विन्यास समांतर हो तो रेशेदार होंगी

प्रश्न . किन पौधों की जड़ों को भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. गाजर, मूली, शकरकंद, शलगम आदि पौधों की जड़ों को भोजन के रूप में प्रयोग करते हैं।

प्रश्न . फल पुष्प के कौन-से भाग से बनता है ?

उत्तर. पुष्प के स्त्रीकेसर से फल बनता है।

प्रश्न . विसर्गी लता किसे कहते हैं ?

उत्तर. कमज़ोर तने वाले पौधे, जो सीधे खड़े नहीं हो सकते और भूमि पर फैल जाते हैं उन्हें विसर्गी लता कहते हैं।

प्रश्न . आरोही पौधे किसे कहते हैं ? |

उत्तर. आरोही पौधे-जो पौधे किसी सहारे की सहायता से ऊपर चढ़ जाते हैं, उन्हें आरोही पौधे कहते हैं।

प्रश्न . दो आरोही लताओं के नाम लिखिए।

उत्तर. मनी प्लांट और अंगूर की बेल।

प्रश्न . पत्ती तने से किस भाग से जुड़ी होती है ?

उत्तर. पत्ती पर्णवृंत से जुड़ी होती है।

प्रश्न . किन पौधों के पुष्प रंग-बिरंगे नहीं होते ?

उत्तर. घास, गेहूँ, मक्का, आम के फूल रंग-बिरंगे नहीं होते।

प्रश्न . किन पौधों के पुष्प रंग-बिरंगे होते हैं ?

उत्तर. गुलाब, सरसों, गुलमोहर और डेलिया के पुष्प रंग-बिरंगे होते हैं।

प्रश्न . पौधे के मुख्यतः कौन-से भाग हैं ?

उत्तर. पौधे के मुख्य भाग हैं-जड़, तना, पत्ती, फूल और फल।

प्रश्न . शिरा विन्यास किसे कहते हैं ?

उत्तर. पत्तियों पर शिराओं द्वारा बनाये गए डिज़ाइन को शिराविन्यास कहते हैं।

प्रश्न . शिरा-विन्यास कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर. शिरा-विन्यास दो प्रकार का होता है
(i) जालिका शिरा-विन्यास (ii) समांतर शिरा-विन्यास।

प्रश्न . पुष्प के जनन अंग कौन-से हैं ?

उत्तर. पुष्य के जनन अंग-स्त्रीकेसर और पुंकेसर पुष्प के जनन अंग हैं।

प्रश्न . स्त्रीकेसर के कौन-कौन से भाग हैं ?

उत्तर. स्त्रीकेसर के तीन मुख्य भाग हैं(1) अंडाशय, (2) वर्तिका और (3) वर्तिकाग्र

प्रश्न . वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं ?

उत्तर. पौधों के पत्तों द्वारा पत्ती की सतह से जलवाष्प के उत्सर्जन को वाष्पोत्सर्जन कहते हैं।

प्रश्न . प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रम किसे कहते हैं ?

उत्तर. हरे पौधों द्वारा सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड और जल से भोजन बनाने की क्रिया को प्रकाश-संश्लेषण कहते हैं।

प्रश्न . प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी कच्ची सामग्री की ज़रूरत होती है ?

उत्तर. पानी, कार्बन डाइऑक्साइड, सूर्य का प्रकाश और क्लोरोफिल आदि प्रकाश संश्लेषण की कच्ची सामग्री है।

प्रश्न . पत्ती के दो मुख्य भाग कौन-से हैं ?

उत्तर. पर्णवृंत और फलक पत्ती के दो मुख्य भाग हैं।

प्रश्नू . शिरा किसे कहते हैं ?

उत्तर. शिरा–पत्ती की रेखित संरचनाओं को शिरा कहते हैं।

प्रश्न . खरपतवार किसे कहते हैं ?

उत्तर. खरपतवार (Weeds)-खेतों में फसलों के साथ जो अवांछित या फालतू जंगली पौधे उग जाते हैं, उन्हें खरपतवार कहते हैं।

प्रश्न . पुंकेसर के कौन-कौन से भाग हैं ?

उत्तर. पुंकेसर के दो मुख्य भाग हैं परागकोण और पुतं

प्रश्न . जालिका शिरा-विन्यास वाले चार पौधों के नाम लिखिए।

उत्तर. तुलसी, आम, अमरूद और पीपल।।

प्रश्न . समांतर शिरा-विन्यास वाले चार पौधों के नाम लिखो।

उत्तर. घास, गेहूँ, मक्की और केला।

प्रश्न . पौधों के कौन-से संवर्ग हैं ?

उत्तर. पौधों के तीन संवर्ग हैं-शाक, झाड़ी और वृक्ष।

प्रश्न . पांच शाक पौधों के नाम लिखिए।

उत्तर. टमाटर, मिर्च, डेलिया, गेंदा और आलू।

प्रश्न . पाँच झाड़ियों के नाम लिखिए।

उत्तर. नींबू, गुलाब, बेर, बोगनविलिया, नागफनी।

प्रश्न . शाक के क्या लक्षण होते हैं ?

उत्तर. शाक का तना कोमल होता है, इसका आकार सामान्यतः छोटा होता है और इसकी अक्सर शाखाएं कम होती हैं।

प्रश्न . झाड़ी के क्या लक्षण होते हैं ?

उत्तर. झाड़ी में तने के आधार से शाखाएं निकलती हैं, तना कठोर होता है तथा थोड़ा मोटा होता है।

इस पोस्ट में  मूसला जड़ें और रेशेदार जड़ें क्या होती हैं ? रेशेदार जड़ वाले पौधे रेशेदार जड़ के उदाहरण रेशेदार जड़ किसे कहते हैं मूसला जड़ क्या है मूसला जड़ In English अपस्थानिक जड़ किसे कहते हैं मुख्य जड़ और अपस्थानिक जड़ के बीच अंतर मूसला जड़ परिभाषा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

मूसला जड़ और रेशेदार जड़ में क्या अन्तर है?

मूसला जड़ के अंदर एक मुख्य जड़ पाई जाती है, जबकि रेशेदार जड़ में मुख्य जड़ का अभाव होता हैमूसला जड़ के लंबाई के अनुपात में बढ़ती हैं, जबकि रेशेदार जड़ लंबाई और चौड़ाई दोनो तरफ बढ़ती हैं। मूसला जड़ में शाखायें पायी जाती है, जबकि रेशेदार जड़ में मुख्य जड़ के अभाव के कारण शाखायें नही पायी जाती हैं।

रेशेदार जड़ कैसे होता है?

रेशेदार जड़ें वे होती हैं जिनमें मोटी और सूक्ष्म बाल जैसी संरचनाएँ होती हैं जो सभी दिशाओं में फैलती हैं। प्याज, चावल और मक्का में रेशेदार जड़ होती है।

मूसला जड़ कौन सी होती है?

मूसला जड़ (Taproot) कुछ पौधों की एक मुख्य केन्द्रीय जड़ होती है जिसमें से अन्य जड़ें निकलती हैं। प्रायः मूसला जड़ लगभग सीधी और मोटी है जिसकी चौड़ाई नीचे जाते-जाते घटती जाती है। यह अक्सर सीधी नीचे की ओर बढ़ती है।

झगड़ा जड़ का दूसरा नाम क्या है?

अपस्थानिक जड़ एकबीजपत्री पौधों में मूसला जड़ अल्पजीवी होती है, इसके स्थान पर तने के आधार से अनेक समान मोटाई की जड़ें निकलती हैं, इन्हें झकड़ा जड़ें कहते हैं, जैसे - गेहूं, धान, जौ आदि में। मूलांकुर को छोड़कर पौधे के अन्य भागों से निकलने वाली जड़ों को अपस्थानिक जड़ें कहते हैं।