मत्स्य संघ में कौन-कौन सी रियासतें शामिल थी नाम बताइए - matsy sangh mein kaun-kaun see riyaasaten shaamil thee naam bataie

राजस्थान के एकीकरण के संपूर्ण चरण , राजस्थान के एकीकरण में आने वाली बाधाएं , राजस्थान के एकीकरण में योगदान करने वाले प्रमुख व्यक्तित्व , राजस्थान के एकीकरण से जुड़े प्रमुख तथ्य एवं प्रश्न इस पोस्ट में दर्शाए गए हैं ।

Show

राजस्थान का एकीकरण ( 1948 - 56)

मत्स्य संघ में कौन-कौन सी रियासतें शामिल थी नाम बताइए - matsy sangh mein kaun-kaun see riyaasaten shaamil thee naam bataie



◼️ 1800ई. में जॉर्ज थॉमस ने इस भू - भाग का सर्वेक्षण एवं अध्ययन किया और उन्होंने इसे राजपूताना नाम दे दिया ।

◼️ कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी कृति एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान 1829 में सर्वप्रथम राजस्थान शब्द का प्रयोग किया ।

◼️ स्वतंत्रता के समय राजस्थान में 19 रियासतें 3 ठिकाने  1 केंद्र शासित प्रदेश था  ।

◼️ राजस्थान की 19 रियासतें :-

  1. अलवर
  2. धौलपुर
  3. उदयपुर
  4. करौली
  5. भरतपुर
  6. प्रतापगढ़
  7. बांसवाड़ा
  8. शाहपुरा
  9. डूंगरपुर
  10. कोटा
  11. झालावाड़
  12. बूंदी
  13. टोंक
  14. किशनगढ़
  15. जयपुर
  16. बीकानेर
  17. जैसलमेर
  18. जोधपुर
  19. सिरोही

◼️ राजस्थान के 3 ठिकाने :-

  1. कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)
  2. नीमरान (अलवर)
  3. लावा (टोंक)


राजस्थान का एकीकरण

वर्तमान राजस्थान राज्य का निर्माण मुख्यत पुरानी रियासतों को मिलाकर किया गया है ।

राजस्थानी रियासतों में मेवाड़ सबसे पुराने रियासत तथा जोधपुर सबसे बड़ी रियासत थी ।

राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया 17 मार्च 1948 ईस्वी को शुरू हुई और 1 नवंबर 1956 ईस्वी को पूरी हुई ।

एकीकरण में कुल मिलाकर 8 वर्ष 7 महीने और 15 दिन लगे थे ।

राजस्थान का एकीकरण की प्रक्रिया 7 चरणों में पूरी हुई जो इस प्रकार है -


(1) प्रथम चरण - मत्स्य संघ का निर्माण - 18 मार्च 1948 ई.

👉 मत्स्य संघ का विधिवत् उद्घाटन    एन. वी. गॉडगिल (नरहरी विष्णु गॉडगिल) के द्वारा लौहागढ़ दुर्ग (भरतपुर) में किया गया।

👉 17 मार्च 1948 ईस्वी को 4 रियासतों अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया 

👉 मत्स्य संघ का नामकरण " के.एम.मुंशी की सलाह पर किया गया ।

👉 मत्स्य संघ का राज्य प्रमुख धौलपुर के महाराजा उदय भान सिंह को तथा राजधानी अलवर को बनाया गया ।

👉उप राजप्रमुख करौली के राजा गणेशपाल वासुदेव को बनाया गया।

👉मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री अलवर प्रजामंडल के प्रमुख नेता श्री शोभाराम कुमावत तथा उप प्रधानमंत्री युगल किशोर चतुर्वेदी व गोपी लाल यादव को बनाया गया।

👉 शोभाराम कुमावत को मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री ( मुख्यमंत्री) बनाया गया था ।



(2.) द्वितीय चरण - पूर्व राजस्थान/ संयुक्त  राजस्थान प्रथम का निर्माण - 25 मार्च 1948 ई.

👉 25 मार्च 1948 ईस्वी को राजस्थान की 9 रियासतों , बांसवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, डूंगरपुर, कोटा, किशनगढ़, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टोंक, एवं 2 ठिकाने - कुशलगढ़ व लावा मिलाकर पूर्व राजस्थान/ संयुक्त राजस्थान प्रथम का निर्माण किया गया ।

👉 इस चरण का राजप्रमुख कोटा नरेश भीम सिंह को तथा राजधानी कोटा को मनाया गया ।

👉 इस चरण का प्रधानमंत्री अर्थात मुख्यमंत्री गोकुल लाल असावा को बनाया गया था 

👉 पूर्व राजस्थान में शामिल होते वक्त पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए बांसवाड़ा नरेश चंद्र वीर सिंह ने कहा - " मैं अपने मौत के परवाने/ मृत्यु अधिपत्र(death certificate) पर हस्ताक्षर कर रहा हूं ।

पूर्व राजस्थान /संयुक्त राजस्थान प्रथम चरण में शामिल किए जाने वाली रियासतों की ट्रिक

Trick  – बाबू शाह की झाडू को प्रताप टोंक ले गया

बा – बांसवाडा़

बू – बूंदी 

शाह – शाहपुरा                  

की – किशनगढ़ 

झा – झालावाड़               

डू  – डुँगरपुर 

को – कोटा                     

प्रताप – प्रतापगढ़ 

टोंक – टोंक

(3.) तृतीय चरण - संयुक्त राजस्थान द्वितीय का निर्माण:- 18 अप्रैल 1948


👉 18 अप्रैल 1948 ईस्वी को मेवाड़ कि उदयपुर रियासत को संयुक्त राजस्थान प्रथम में मिलाकर संयुक्त राजस्थान द्वितीय का निर्माण किया गया ।

👉 इसका राजप्रमुख मेवाड़ नरेश भोपाल सिंह को बनाया गया ।

👉 इस चरण की राजधानी उदयपुर को बनाया गया ।

👉 माणिक्य लाल वर्मा को इसका प्रधानमंत्री अर्थात मुख्यमंत्री बनाया गया ।

(4.) चतुर्थ चरण - वृहत राजस्थान का निर्माण - 30 मार्च 1950 

👉 राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण था ।

30 मार्च 1950 ईस्वी को राजस्थान की सी बड़ी रियासतों - बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर , जोधपुर को राजस्थान दितीय में मिलाकर ' वृहत राजस्थान' चंद का निर्माण किया गया जिसकी राजधानी जयपुर को बनाया गया ।

👉 इस चरण का राज प्रमुख जयपुर नरेश सवाई मानसिंह को बनाया गया ।

👉 मेवाड़ ( उदयपुर) चीन राजवंश की मान मर्यादा आते हुए मेवाड़ नरेश भोपाल सिंह को महाराजा प्रमुख का सम्मानजनक पद दिया गया जो कि एक अलंकारिक पद था ।

👉 वृहद राजस्थान  का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल ने 30 मार्च 1949 ईस्वी को किया था ।

👉 पंडित हीरालाल शास्त्री को वृहत राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री अर्थात मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी ।


👉 उस समय प्रांतीय सरकार के प्रधान के लिए प्रधानमंत्री पद नाम का ही प्रयोग किया जाता था ।


👉 बाद में इसी तारीख "30 मार्च को राजस्थान दिवस" घोषित किया गया ।

👉 क्योंकि इसी तारीख को राजस्थान की अधिकांश रियासत के एकीकरण के सूत्र में बंध चुकी थी ।

(5.) पंचम चरण - संयुक्त वृहत राजस्थान का निर्माण - 15 मई 1950 ई.


👉 15 मई 1950 ईस्वी को मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिलाकर संयुक्त वृहत राजस्थान का निर्माण किया गया था ।


👉 मत्स्य संघ की जनता का जनमत जानने के लिए शंकर देव राव समिति की सिफारिश के आधार पर मत्स्य संघ का वृहत राजस्थान में विलय किया गया था।


👉 संयुक्त वृहत राजस्थान के महाराज प्रमुख तथा राजधानी वही रहे जो वृहत राजस्थान के थे ।



(6.) षष्टम चरण -" राजस्थान संघ" का निर्माण - 26 जनवरी 1950 


👉 26 जनवरी 1950 ईस्वी को भारत एक प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणतंत्र देश घोषित किया गया और इसी दिन अकेली बची सिरोही रियासत को संयुक्त बृहत राजस्थान में मिलाकर राजस्थान संघ का निर्माण किया गया ।


(7.) सप्तम चरण - राजस्थान ( वर्तमान) का निर्माण- 1 नवंबर 1956 ई.


👉 1 नवंबर 1956 ईस्वी को राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 लागू हुआ था ।

👉 इस अधिनियम के अंतर्गत कोटा जिले का सिरोंज तहसील मध्य प्रदेश में चला गया और अजमेर मेरवाड़ा आबू तहसील एवं मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील का सुनेल टप्पा वाला भाग राजस्थान संघ में मिला दिया गया ।


👉 इस तरह वर्तमान राजस्थान राज्य विधिवत रूप से अस्तित्व में आया ।

👉 जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाया गया ।

राजस्थान के एकीकरण के समय प्रमुख राज्य नरेशों के नाम

राज्य नरेश का नाम

  • अलवर महाराज तेज सिंह नरुका (कच्छवाह )
  • बांसवाडा महाराजाधिराज चंद्रवीर सिंह बहादुर (गुहिल)
  • भरतपुर महाराजा बृजेन्द्र सिंह (जाट )
  • बीकानेर महाराजाधिराज सार्दुल सिंह (राठौर)
  • बूंदी महाराव बहादुर सिंह (हाड़ा)
  • धौलपुर महाराजधिराज उदयभानसिंह (जाट)
  • डूंगरपुर महारावल लक्ष्मण सिंह (गुहिल)
  • जयपुर महाराजाधिराज मान सिंह (कच्छवाह)
  • जैसलमेर महाराजाधिराज रघुनाथ सिंह बहादुर (यदुवंशी भाटी )
  • झालावाड़ महाराजाधिराज श्री हरिशचंद्र बहादुर (झाला राजपूत )
  • जोधपुर महाराजाधिराज हनवंत सिंह (राठोड )
  • करौली महाराज गणेश पाल देव (यदुवंशी )
  • किशनगढ़ महाराजाधिराज सुमेर सिंह (राठौड़ )
  • कोटा महाराव भीम सिंह (हाड़ा )
  • कुशलगढ़ राव हरेंद्र कुमार सिंह (गुहिल)
  • लावा ठाकुर बंसप्रदीप सिंह (कच्छवाह )
  • नीमराणा राजा राजेंद्र सिंह (कच्छवाह )
  • प्रतापगढ़ महाराव अम्बिका प्रताप सिंह (गुहिल)
  • शाहपुरा राजाधिराज सुदर्शन देव (गुहिल)
  • टोंक अजीजउद्दौला, वजीरउल मुल्क मो. इस्माइल अली खान (मुस्लिम रियासत )
  • उदयपुर महाराजाधिराज भूपाल सिंह (गुहिल)
  • सिरोही महाराव अभय सिंह (देवड़ा )


राजस्थान के एकीकरण में बाधाएं

▪️ अलवर और भरतपुर में मेव जाति की समस्या थी । साथ ही गांधी जी की हत्या में अलवर राज्य का नाम आने से स्वतंत्र नहीं छोड़ा जा सकता था ।


▪️ जोधपुर नरेश हनुवंत सिंह पाकिस्तान के साथ संपर्क स्थापित कर रहा था ।


▪️ धौलपुर व भरतपुर स्वतंत्र ब्रज प्रदेश का निर्माण करना चाहते थे ।


▪️ मेवाड़ भी अपनी विशिष्ट ऐतिहासिक स्थिति के कारण संघ में विलय का इच्छुक नहीं था। महाराणा ने सुझाव दिया कि राजस्थान के बाकी राज्य चाहे तो मेवाड़ में मिल सकते हैं ।


▪️ बीकानेर भी सीमांत प्रदेश होने के कारण भारत के लिए महत्वपूर्ण प्रदेश था। यद्यपि संविधान निर्मात्री सभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व था फिर भी शासक अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखने का इच्छुक था ।


▪️ बदलती हुई राजनीतिक परिस्थितियों में मेवाड़ के नीति में परिवर्तन आया। मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह ने 25 व 26 जून 1948 को राजस्थान गुजरात और मालवा के राजाओं का सम्मेलन बुलाया जिसमें 22 राजा महाराजा शामिल हुए ।

इसमें राजस्थान यूनियन बनाने का सुझाव दिया गया ।


▪️ कोटा के महारावल ने कोटा बूंदी और झालावाड़ को मिलाकर संयुक्त राज्य बनाने का सुझाव दिया ।


▪️ डूंगरपुर के शासक लक्ष्मण सिंह ने भी बांगड़ राज्य  (डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़) बनाने का असफल प्रयास किया ।


▪️ देसी रियासतों के मसले को हल करने के लिए 5 जुलाई 1947 को लौह पुरुष सरदार वलभ भाई पटेल के नेतृत्व में रियासती विभाग की स्थापना की गई ।

▪️ इस विभाग के सचिव वी पी मेनन थे।


▪️ इस प्रकार राजस्थान के एकीकरण का कार्य 1948 से प्रारंभ होकर 7 चरणों में होता हुआ 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ ।



 

राजस्थान के एकीकरण प्रश्न

प्रश्न 1. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत कौन सी थी बताइए ?
उत्तर. मारवाड़


प्रश्न 2. किस समिति ने मत्स्य संघ के वृहद राजस्थान में विलय की अनुशंसा की थी ?
उत्तर. शंकरराव देव समिति


प्रश्न 3. राजस्थान के गठन/ राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में कितना समय लगा था ?
उत्तर. 8 साल 7 महीने 14 दिन


प्रश्न 4. मत्स्य संघ का राजस्थान में विलय कब हुआ था ?
उत्तर. 15 मई 1949.


प्रश्न 5. किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राजस्थान में राज्य प्रमुख संस्था का लोप किया - 
उत्तर.  7वा संविधान संशोधन अधिनियम


प्रश्न 6. संयुक्त राजस्थान का  अप्रैल 1948 को किसने उद्घाटन किया था ?
उत्तर. जवाहर लाल नेहरू


प्रश्न 7. राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया के प्रथम चरण में मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री कौन बने थे -
उत्तर. श्री शोभाराम कुमावत


प्रश्न 8. राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण राजस्थान संघ की राजधानी बनाया गया था -
उत्तर. कोटा


प्रश्न 9. माणिक्य लाल वर्मा कौन से चरण के प्रधानमंत्री बनाए गए थे -
उत्तर. संयुक्त राजस्थान 


प्रश्न 10. 30 मार्च 1950 ईस्वी को वृहत राजस्थान गठन के समय अजमेर किस श्रेणी का राज्य था !
उत्तर. सी श्रेणी का


प्रश्न 11. राजस्थान के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया था ?
उत्तर. षष्टम चरण में


प्रश्न 12. राजस्थान के एकीकरण के तहत अंतिम समय में शामिल होने वाला क्षेत्र कौन सा था.?
उत्तर. अजमेर- मेरवाड़ा


प्रश्न 13. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय है -
उत्तर. सरदार वल्लभ भाई पटेल को


प्रश्न 14. महारावल चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा था कि - मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं , यह किस रियासत से संबंधित थे ?
उत्तर. बांसवाड़ा रियासत


प्रश्न 15. मत्स्य संघ में सम्मिलित रियासतें कौन-कौन सी थी ?
उत्तर. अलवर, भरतपुर, करौली ,धौलपुर


प्रश्न 16. 15 मई 1950 को गठित संयुक्त वृहत राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्तर. हीरालाल शास्त्री


प्रश्न 17. राजस्थान के एकीकरण में किस आयोग की सिफारिशों पर आबू दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया था ?
उत्तर. शंकरराव देव समिति


प्रश्न 18. राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम गठित होने वाली इकाई किस थी -
उत्तर. मत्स्य संघ


प्रश्न 19. राजस्थान राज्य के झालावाड़ जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्य प्रदेश में कब मिला दिया गया था ?
उत्तर. 1 नवंबर 1956


प्रश्न 20. राजस्थान के एकीकरण के समय लावा ठिकाने को जयपुर रियासत में कब शामिल किया गया था ?
उत्तर. जुलाई 1948


प्रश्न 21. राजस्थान एकीकरण के समय देसी राज्यों को आत्म  निर्णय का अधिकार प्राप्त हुआ था किस अधिनियम के तहत -
उत्तर. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा


प्रश्न 22. जोधपुर के कौन से राजा अपने रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे ?
उत्तर. हनुवंत सिंह ( राजा हनुत सिंह)

प्रश्न 23. भारत सरकार ने 5 जनवरी 1950 को सिरोही का प्रशासन किस सरकार को सौंपा था ?

उत्तर. बंबई


प्रश्न 24. मत्स्य संघ का कौन सा राज्य जनता के बहुमत के आधार पर उत्तर प्रदेश के विलीनीकरण के लिए तैयार था ?

उत्तर. धौलपुर


प्रश्न 25. सर वी.टी .कृष्णमाचारी किस राज्य में दीवान थे ?

उत्तर. जयपुर


प्रश्न 26. किन दो क्षेत्रों के विलय के साथ राजस्थान का एकीकरण  पूर्ण हुआ, क्षेत्र कौन से थे ?

उत्तर. आबूरोड दिलवाड़ा एवं अजमेर


प्रश्न 27. दक्षिणी राजपूताना के छोटे-छोटे राज्यों को एकीकृत करने के लिए किसने हाड़ोती संघ बनाने का प्रस्ताव दिया था ?

उत्तर. महाराव बहादुर सिंह


प्रश्न 28. मेवाड़ के.महाराणा भूपाल सिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने थे ?

उत्तर. 1949


प्रश्न 29. 1 नवंबर 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख जाने जाते थे ?

उत्तर. राजप्रमुख


प्रश्न 30. राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी , बताइए ?

उत्तर. 184 लाख रुपए


प्रश्न 31. रियासती सचिवालय की स्थापना कब की गई थी ?

उत्तर. 5 जुलाई 1947


प्रश्न 32. राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राज्य प्रमुख किसे बनाया गया था ?

उत्तर. कोटा महाराव भीमसिंह को


प्रश्न 33. उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय कब हुआ था ?

उत्तर. 18 अप्रैल 1948 को


प्रश्न 34. 1947 से पूर्व राजस्थान के प्रत्येक रियासत में संवैधानिक सुधार कर उत्तरदाई सरकार बनाने की दिशा में कुछ कदम उठाए गए सिवाय एक रियासत को छोड़कर ,उसका नाम क्या था-.

उत्तर. जैसलमेर


प्रश्न 35. राजस्थान की प्रथम लोकप्रिय सरकार का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?

उत्तर. हीरालाल शास्त्री


प्रश्न 36. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे ?

उत्तर . टीकाराम पालीवाल


प्रश्न 37. सिरोही का राजस्थान में विलय कब हुआ -

उत्तर. 26 जनवरी 1950 को


प्रश्न 38. अजमेर मेरवाड़ा के संविधान सभा के सदस्य कौन थे ?

उत्तर. मुकुट बिहारी भार्गव


प्रश्न 39. सिरोही का राजस्थान संघ में विलय कितने चरणों में पूर्ण हुआ था ?

उत्तर. दो चरणों में


प्रश्न 40. टोंक मुस्लिम की आशा का संस्थापक कौन था ?

उत्तर. आमिर खान पिंडारी 


प्रश्न 41. सन 1817 में राजस्थान की कौनसी रियासत लॉर्ड हेस्टिंग्स की आश्रित पार्थक्य नीति का प्रथम शिकार हुई थी -

मत्स्य संघ में कौन सी रियासत?

प्रथम चरण – मत्स्य संघ सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – अलवर भरतपुर धौलपुर करौली नीमराना ठिकाना।

मत्स्य संघ में कितनी रियासतों का विलय किया गया?

1. 18 मार्च, 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतों का विलय होकर 'मत्स्य संघ' बना. धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयसिंह राजप्रमुख और अलवर राजधानी बनी.

राजस्थान की सबसे पुरानी रियासत कौन सी थी?

राजस्थान की सबसे प्राचिन रियासत मेवाड़(उदयपुर) थी। मेवाड़ रियासत की स्थापना 565 ई. में गुहिल के द्वारा की गई।

राजस्थान में कुल कितने रियासत थी?

- उस समय वर्तमान राजस्थान की भौगोलिक स्थिति के नजरिये से देखें तो राजपूताना के इस भूभाग में कुल बाईस देशी रियासतें थी। - इनमें एक रियासत अजमेर-मेरवाड़ा प्रांत को छोड़ कर शेष देशी रियासतों पर देशी राजा महाराजाओं का ही राज था। अजमेर-मेरवाड़ा प्रांत पर ब्रिटिश शासकों का कब्जा था।