नई पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखें? - naee paasabuk ke lie aavedan kaise likhen?

ऐसे में यदि आपके बैंक खाते का Passbook की सभी पृष्ठ भर गई / खो गई / फट गई / है। तब आपको एक नई पासबुक की आवश्यकता होगी। तो इस स्थिति में यदि आप Bank से एक नया पासबुक लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है, क्योंकि आज के इस लेख में हम सीखने वाले हैं कि "खाते से संबंधित एक नया Passbook लेने के लिए बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं।"



नई पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखें? - naee paasabuk ke lie aavedan kaise likhen?



यदि आप सच में जानना चाहते हैं कि बैंक द्वारा एक नया Passbook बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं तो आपको यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना चाहिए।


नया पासबुक बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

How To Write An Application Form To Create A New Passbook?

Bank Application Format In Hindi.


सेवा में,

         शाखा प्रबंधक,

         भारतीय स्टेट बैंक, मुंगेर


विषय - नया पासबुक प्राप्त करने के संबंध में।


महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके Bank का खाताधारी हूँ तथा मेरी खाता संख्या XXXXXXX123 (Account Number Likhe) है। महाशय कारण यह है कि मेरी बैंक कि पासबुक (कारण बताएं उदाहरण : पासबुक की सभी पृष्ठ भर गई / खो गई / फट गई / इत्यादि।) है। जिससे मुझे अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी नहीं मिल पा रही है तथा वित्त से जुड़ी अन्य कार्यों में परेशानी आ रही है। जिसके समाधान के लिए मुझे एक नए पासबुक की आवश्यकता है।


अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे खाता संख्या XXXXXX123 (Account Number Likhe) के लिए नया खाता प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।


आपका विश्वासी। 
Name (नाम) : ..............
Account No. (खाता संख्या) : .............
Mobile No. ( फोन नंबर ) : .................
Signature : ..................



आपने इस लेख में सीखा की बैंक से एक नया पासबुक प्राप्त करने के लिए Bank को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। इसी तरह के फॉर्मेट में आप खुद से एक आवेदन पत्र तैयार करें।


यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।


इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!


क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃


ध्यान दें : आप किस तरह के और भी नए आवेदन पत्र को लिखना सीखना चाहते हैं। हमें कमेंट करके बताएं हम आप के बताए गए आवेदन पत्र पर एक नया लेख जरूर लिखेंगे।

Bank Pass Book Application In Hindi – आज के समय मे लगभग सभी का बैंक खाता किसी न किसी बैंक मे खुला होता है। और आप सभी को यह तो मालूम होगा की हम जब भी किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक मे अपना नया बैंक अकाउंट ओपन करवाते है। उस समय हमारे को बैंक के द्वारा बैंक पासबुक और एटीएम और चेकबुक आदि प्रदान की जाती है। लेकिन कही बार दोस्तों हमारे बैंक अकाउंट की पासबुक कही पर खो/गुम हो जाती है। इस कारण हमारे को कही बार बैंक अकाउंट मे लेनदेन करने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे है, और आपकी भी बैंक पासबुक कही पर खो गई या फट गई है। इस लेख मे हम आपको SBI Bank Passbook Application In Hindi मे लिखना सीखाने वाले है। बैंक से नई पासबुक बनवाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

नई पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखें? - naee paasabuk ke lie aavedan kaise likhen?

क्या है इस लेख मे :-

  • बैंक पासबुक की हमारे को जरूरत क्यों पड़ती है ?
    • बैंक पासबुक के खो जाने या गुम हो जाने पर क्या करे ?
    • SBI Bank Passbook Application In Hindi मे कैसे लिखे ?
  • एसबीआई बैंक की नई बैंक पासबुक फॉर्म भरकर कैसे प्राप्त करे ?
      • SBI Bank Passbook Application Hindi से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )

बैंक पासबुक की हमारे को जरूरत क्यों पड़ती है ?

अपने अकाउंट की बैंक पासबुक की जरूरत हमारे को बहुत जगह पर पड़ती है। इस कारण अगर आपका बैंक खाता किसी भी बैंक मे हो आपके पास बैंक पासबुक होनी चाहिए।

  • बैंक पासबुक की जरूरत हमारे को बैंक अकाउंट मे बैलेंस चेक करने मे पड़ती है।
  • बैंक पास मे हमारे बैंक अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, जिस भी Bank ब्रांच मे अपना अकाउंट है। उस बैंक ब्रांच के IFSC Code आदि की जानकारी बैंक पासबुक मे लिखी होने के कारण बैंक पासबुक हमारे पास होना बहुत ही जरूरी है।
  • बैंक पास के बिना हम अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर पैसा निकलवाने का फॉर्म (Withdrawal Slip) के द्वारा पैसा नहीं निकलवा सकते है।
  • हम Bank Passbook का उपयोग एड्रैस प्रूफ के लिए डॉक्युमेंट्स के रूप मे कर सकते है।
  • अगर हमारे को कही पर बैंक अकाउंट की जानकारी देनई पड़ती है। उस समय हमारे को बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि की आवश्यकता होती है। इसलिए हमारे पास अपने बैंक अकाउंट की बैंक पासबुक होना जरूरी है।

बैंक पासबुक के खो जाने या गुम हो जाने पर क्या करे ?

कही लोगों का सवाल रहता है की बैंक पासबुक के कही खो जाने या गुम होने पर हमारे को क्या करना चाहिए –

  • बैंक पासबुक के गुम हो जाने या चोरी हो जाने के बाद हमारे को पुलिस या अपनी बैंक मे इसकी सूचना जरूर दे देनी चाहिए। ताकि हमारे बैंक अकाउंट से किसी भी तरह की पैसों की लेनदेन न हो सके।
  • इसके बाद हमारे को जिस भी बैंक मे अपना अकाउंट है। उस बैंक की ब्रांच मे जाकर एक नई बैंक पासबुक के लिए आवेदन करना है।
  • नई बैंक पासबुक के लिए आवेदन करने के लिए बैंक के द्वारा आपके अकाउंट की नई पासबुक जारी कर दी जाती है।

SBI Bank Passbook Application In Hindi मे कैसे लिखे ?

बैंक पासबुक के खो जाने या गुम हो जाने के साथ ही अगर आपकी बैंक पासबुक के पेज भर चुके है । कही बार बैंक पासबुक के फट जाने के कारण हमारे को एक नई बैंक पासबुक की जरूरत होती है। आप नीचे लिखी एप्लीकेशन को देखकर अपने बैंक को नई बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।

बैंक पासबुक बनवाने के Bank Application In Hindi लिखने का आसान तरीका।

सेवा मे

शाखा प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक, जयपुर ( जयपुर की जगह आपको अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना है )

मानसरोवर, जयपुर ( पता :- अपनी बैंक ब्रांच का पता लिखे )

विषय :- नई बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं______( अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपके आपके बैंक की सेवाओ का लाभ बीते 5 सालों से ले रहा हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या______( अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) महाशय कारण यह है की मेरी बैंक पासबुक____ ( अपना कारण बताए बैंक पासबुक खो है या गुम / फट / पासबुक के पेज भर गए ) है। जिससे मुझे अपने बैंक खाते की जानकारी या अपने बैंक खाते से लेनदेन करने जैसे कार्यों मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कर मुझे एक नई पासबुक की आवश्यकता है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे खाता संख्या_______( अपनी खाता संख्या लिखे ) मे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!

भवदीय

नाम – अशोक कुमार ( अपना नाम लिखे )

खाता संख्या – 123456789 ( अपनी खाता संख्या लिखे )

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करे )

पता – मानसरोवर जयपुर ( अपना पता लिखे )

यह भी जरूर पढे :-

  • आधार कार्ड के द्वारा किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे ?
  • बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे चेंज करे ?

नई पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखें? - naee paasabuk ke lie aavedan kaise likhen?

एसबीआई बैंक की नई बैंक पासबुक फॉर्म भरकर कैसे प्राप्त करे ?

अगर आप Bank Application के द्वारा नई बैंक पासबुक प्राप्त नहीं करना चाहते है। तो अपनी बैंक ब्रांच से आपको एक अपने बैंक अकाउंट मे नई पासबुक जारी करवाने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे एक आवेदन फॉर्म भरके देना होगा।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक कर्मचारी से नई पासबुक के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • फॉर्म को प्राप्त करने के बाद आपको अपनी ब्रांच का नाम, दिनांक, अपना नाम, खाता संख्या आदि की जानकारी भर देनी है।
  • फॉर्म के अंत मे आपको अपने हस्ताक्षर करने के बाद। आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करने के बाद फॉर्म को बैंक मे जमा करवा देना है।
  • इस पूरी प्रक्रिया के होने के कुछ समय बाद ही एक नई पासबुक बैंक के द्वारा दे दी जाएगी।

यह भी जरूर पढे :-

  • बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े ?
  • बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करे ?

SBI Bank Passbook Application Hindi से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )

Bank Manager को Application कैसे लिखे ?

अगर आप भी अपने बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख रहे है। बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख बहुत ही आसान है। आप जिस भी कार्य के लिए बैंक मैनेजर महोदय को आवेदन पत्र लिख रहे है। उसका विषय डाले, अपनी बैंक और ब्रांच का नाम, डालने के बाद अपनी खाता संख्या डालकर आप bank manager application लिख सकते है।

बैंक पासबुक का कितना चार्ज लगता है ?

बैंक पासबुक का चार्ज अलग-अलग बातों पर निर्भर करता है। जैसे अगर आपके बैंक अकाउंट की पासबुक अकाउंट मे लेनदेन की इंट्री की वजह से भर है। तो आपको अपने बैंक के द्वारा नई पासबुक जारी करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन आपकी गलती की वजह से जैसे पासबुक के पेपर का फट जाना, पासबुक के खो जाना आदि मामलों मे बैंक एक नई पासबुक जारी करने पर आपसे लगभग 100 रुपये + 18 रूपये जीएसटी चार्ज के मिलाकर 118 रुपये तक चार्ज कर सकता है। नई पासबुक के चार्ज अलग-अलग बैंक के अलग-अलग होते है।

नई बैंक पासबुक कितने दिन मे मिल जाती है ?

अगर आप एक नई पासबुक के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर आवेदन करते है, तो बैंक कर्मचारियों के द्वारा आपको तुरंत नई पासबुक प्रिन्ट करके जारी कर दी जाती है।

अगर आपको हमारी SBI Bank Passbook Application in Hindi पसंद आई हो, तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे। आपके बैंक पासबुक को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके बेझिझक पूछ सकते है। हम आपके वाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

नई पासबुक के लिए बैंक को आवेदन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है की मैं______( अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपके आपके बैंक की सेवाओ का लाभ बीते 5 सालों से ले रहा हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या______( अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) महाशय कारण यह है की मेरी बैंक पासबुक____ ( अपना कारण बताए बैंक पासबुक खो है या गुम / फट / पासबुक के पेज भर गए ) है।

नई पासबुक कैसे बनवाएं?

नई पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखकर आवेदन करना होता है।

बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

महोदय , सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें ) है और मैं आप के बैंक में खाताधारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर – (अपने बैंक खाते का नंबर दर्ज करें ) है। गलती से मैंने पैसे ट्रांसफर करते समय गलत बैंक खाता नम्बर (संबंधित बैंक खाता नंबर) दर्ज कर दिया , जिसके चलते रूपए दुसरे बैंक खाते में चले गए हैं।

पासबुक बनाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

नई passbook बनवाने में कौन कौन से दस्तावेज लगते है ? नई passbook बनवाने में आपको अधार कार्ड, पैन कार्ड,जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत से है।