नई दुकान का उद्घाटन कैसे किया जाता है? - naee dukaan ka udghaatan kaise kiya jaata hai?

मुख्यपृष्ठMessagesOffice/shop opening invitation in hindi | दुकान उद्घाटन/खोलने का निमंत्रण संदेश

जानिए, दुकान/ऑफिस उद्घाटन में invite करने के लिए मैसेज कैसे लिखते है?

नये बिज़नस शुरू करने से पहले ऑफिस या दुकान का उद्घाटन विधिपूर्वक पूजा आदि करके की जाती है। इस अवसर पर होने वाला समारोह को उद्घाटन-समारोह (Opening ceremony) कहते है।

उद्घाटन समारोह में अपने दोस्त, रिश्तेदार, ग्राहक को निमंत्रण संदेश के जरिये आमंत्रित करते है। कुछ ऐसे ही मैसेज हिंदी और इंग्लिश में यहाँ बताये गए है जिसका उपयोग आप कर सकते है।

ऑफिस/दुकान उद्घाटन निमंत्रण मैसेज (New shop inauguration message):

Message Sample # 1

प्रिय अमित जी,

हमारे नए प्रतिष्ठान 'मनोज मोबाइल एंड एक्सेसरीज' के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर आप सादर आमंत्रित है।

दिनांक: 16.02.2021

पता: सर्किट हाउस के सामने, पकड़ी, आरा।

समय: 11 बजे प्रात:

आकांक्षी,

मनोज कुमार और समस्त परिवार। 

फ़ोन - xxxxxx

नई दुकान का उद्घाटन कैसे किया जाता है? - naee dukaan ka udghaatan kaise kiya jaata hai?

(Dear Amit ji,

On the auspicious occasion of the inauguration of our new establishment 'Manoj Mobile & Accessories', you are cordially invited.

Date: 16.02.2021

Address: Opp. Circuit House, Pakadi, Arrah.

Time: 11 am

Regards,

Manoj Kumar and family.

Phone - xxxxxx)

Message Sample # 2

अपार हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हमारी नयी ऑफिस 'कुमार ट्रेडर्स' का शुभारम्भ होने जा रहा है।

आप उद्घाटन-समारोह के शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित है।

दिनांक: 18.02.2021

पता: पेट्रोल पंप के सामने, बिहटा, पटना।

समय: प्रात: 11 बजे

निमंत्रक,

अंकित सिंह और समस्त परिवार। 

फ़ोन - xxxxxx

नई दुकान का उद्घाटन कैसे किया जाता है? - naee dukaan ka udghaatan kaise kiya jaata hai?

(I am informing with great pleasure that our new office 'Kumar Traders' is going to be inaugurated.

You are cordially invited on the auspicious occasion of the inauguration ceremony.

Date: 18.02.2021

Address: Opposite Petrol Pump, Bihta, Patna.

Time: 11 AM

Invitor,

Ankit Singh and family.

Phone - xxxxxx)

Message Sample # 3

यह हमारे लिए बहुत बड़ी ख़ुशी का मौका है, की हम अपनी नयी दुकान 'राधिका गारमेंट्स' की ओपनिंग करने जा रहे है, 

इसलिए इस शुभ मौके पर आपके मंगल चरणो की कामना करते है!

दिनांक: 12.04.2021

पता: स्टेशन रोड, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण।

समय: प्रात: 11 बजे

निमंत्रक,

निकेश सिंह और समस्त परिवार। 

फ़ोन - xxxxxx

(This is a very happy occasion for us, that we are going to open our new shop 'Radhika Garments',

Therefore, on this auspicious occasion, we are expecting your presence.

Date: 12.04.2021

Address: Station Road, Motihari, East Champaran.

Time: 11 AM

Regards,

Nikesh Singh and family.

Phone - xxxxxx)

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस संदेश को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-

यदि आप भी कोई दुकान खोलने की सोच रहें हैं तो पहले आपको दुकान खोलने का तरीका अच्छे से जान लेना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की देखा देखी और जल्दबाजी में दुकान खोल लेते हैं और नतीजन नुकसान उठाते हैं और अधिकतर तो बीच में ही बंद भी कर देते हैं

किसी भी चीज की नई दुकान खोलने से पहले यदि आप अपनी दुकान के लिए जगह का चयन, संबंधित क्षेत्र में प्रोडक्ट्स की मांग, खपत, प्रतिस्पर्धा, प्रंबधन, सप्लायर आदि से लायजन और ग्राहकों का आंकलन ठीक प्रकार से कर लेते हैं तो आपकी दुकान के अच्छे से चलने और उसके सफल होने के आसार काफी हद तक बढ़ जाते हैं

और ये सारी बाते इस आर्टिकल में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और एक नई दुकान खोलने का तरीका विस्तार से जानते हैं

नई दुकान का उद्घाटन कैसे किया जाता है? - naee dukaan ka udghaatan kaise kiya jaata hai?

  • दुकान खोलने का तरीका : एक नई दुकान कैसे खोले/शुरू करें
    • 1. लागत और संभावित कमाई की योजना
    • 2. डिमांड, खपत और मार्केट रिसर्च
    • 3. दुकान के लिए जगह का चयन
    • 4. एग्रीमेंट और कानूनी कार्यवाही
    • 5. डिजाइनिंग और सजावट
    • 6. सप्लायर से लायजन
    • 7. नियमित ग्राहकों का खास ध्यान रखें
    • 8. विज्ञापन और बड़े ग्राहकों की खोज
    • सारांश

दुकान खोलने का तरीका : एक नई दुकान कैसे खोले/शुरू करें

किसी भी चीज की नई दुकान खोलने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जो निम्न प्रकार हैं

1. लागत और संभावित कमाई की योजना

किसी भी चीज की नई दुकान खोलने या शुरू करने से पहले आपको उसका एक योजना बनानी होती है जिसमें इस बात का ब्यौरा होता है कि आपको कितनी लागत आने वाली है और कितनी कमाई हो सकती है जैसे दुकान का किराया, इंटेरियर वर्क और डिजाइनिंग में होने वाला खर्च, पहली बार सामान भरने में होने वाला खर्च, आंशिक ग्राहकों की लिस्ट और होने वाली संभावित कमाई आदि

जब आप कोई दुकान खोलने का मन बनाकर उसका एक प्री प्लान बना लेते हैं तो आपका काम बहुत आसान हो जाता है क्योंकि इससे आपको मोटा मोटा सारा अंदाजा आ जाता है और फिर कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हुए अपने उस प्लान के मुताबिक काम करना होता है जो एक एक करके विस्तार से निम्न प्रकार हैं

2. डिमांड, खपत और मार्केट रिसर्च

किसी भी चीज की नई दुकान खोलने के सबसे पहले चरण में आपको ये बात जरूर पता कर लेनी चाहिए कि जो चीजें और प्रोडक्ट्स आप दुकान में बेचने वाले हैं उनकी आज के मार्केट में डिमांड कितनी है और खपत कितनी है क्योंकि आज के समय मार्केट में वो ही दुकान चल पाती है जिसके प्रोडक्ट्स और चीजों की लोगों को काफी आवश्यकता होती है

उदाहरण के लिए रेडीमेड गारमेंट शॉप, परचून शॉप, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रिक हार्डवेयर, फाइनेंस और ऑनलाइन कन्सल्टेशन आदि की डिमांड हमेसा बनी बनी रहती है और फ्यूचर में भी बराबर बनी रहने वाली है अतः ऐसी चीजों की दुकान आप बेझिझक शुरू कर सकते हैं खुद के रिसर्च से आप किसी भी चीज की दुकान शुरू कर सकते हैं बस संबंधित चीज की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड और खपत होनी चाहिए

गांव में कौनसा बिजनेस करें ?

3. दुकान के लिए जगह का चयन

जब आप इतना निर्धारित कर लेते हैं कि मुझे इस चीज की दुकान खोलनी है तो इसके बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण चरण आता है कि दुकान किस जगह खोले/ शुरू करें ? क्योंकि यदि आप किसी ऐसी जगह दुकान खोल लेते हैं जहां ग्राहक ही नहीं आते हैं तो ऐसी जगह दुकान खोलने का कोई फायदा नहीं है अतः

दुकान के लिए जगह का चयन करने में निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • दुकान मार्केट में, मैन रोड किनारे या किसी ऐसी जगह होनी चाहिए जहां अच्छी खासी भीड़ भाड़ हो और लोगों का आवागमन लगा रहता हो
  • अलग थलग गली या किसी ऐसे तंग रास्ते में दुकान नहीं करनी चाहिए जहां ग्राहकों को आने में दिक्कत आ सकती है
  • आपकी दुकान के पास प्रतिस्पर्धी दुकाने कम से कम हो, इस बात का भी खास ध्यान रखें
  • दुकान के पास वाहन पार्किंग के लिए थोड़ी जगह हो तो बहुत अच्छा होता है इसके दो फायदे होते हैं
  • एक तो ये कि आजकल लोग ज्यादा दूर पैदल चलना कम पसंद करते हैं और दूसरा ये कि वाहन को पास में देखकर वे अच्छा महसूस करते हैं

हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया

4. एग्रीमेंट और कानूनी कार्यवाही

जब आप एक अच्छी खासी जगह पर दुकान ढूंढ लेते हैं और उसे किराये पर लेने का मन बना लेते हैं तो अब तीसरा सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है कानूनी कार्यवाही और एग्रीमेंट का जिसके तहत आपको दुकान के मालिक से एक ऐसा एग्रीमेंट करना होता है जिससे वह एक निश्चित समय सीमा से पहले आपसे दुकान खाली ना करा सके

क्योंकि जब दुकान अच्छी खासी चल पड़ती है और आपको नियमित ग्राहकों का एक अच्छा खासा प्लेटफॉर्म भी मिल जाता है जिससे बढिया कमाई होने लगती है और फिर ऐसी स्थिति में कोई आपसे दुकान छोड़ने को कहे तो बहुत बुरा लगता है

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाए

5. डिजाइनिंग और सजावट

किसी भी दुकान की अच्छी बिक्री और ग्राहकों को लुभाने में उसकी सजावट और डिजाइनिंग का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता क्योंकि कोई भी ग्राहक दुकान में तभी आता है जब वह उसे बाहर से देखने में अच्छी लगती है इसलिए अपनी दुकान का बाहर से डेकोरेशन कुछ इस प्रकार से करें जिससे वह ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर सकें और उन्हें दूर से ही ये पता चल जाये कि इसमें किस प्रकार की चीजें मिलती हैं

इसके साथ ही आपको दुकान में सामान और चीजों का अरेंजमेंट कुछ इस तरीके से करना चाहिए जिससे वे ग्राहकों को आसानी से साफ साफ दिखाई दे सके इन सब के लिए आप एक शॉप डिज़ाइनर और डेकोरेटर की सहायता ले सकते हैं

6. सप्लायर से लायजन

जब आप अपनी पसंद के मुताबिक एक अच्छी सी जगह पर दुकान ले लेने तक कि प्रोसेस पूरी कर लेते हैं तो अब आपको संबंधित प्रोडक्ट्स और चीजों की खरीदी बेची करनी होती है और इसके लिए आपको एक होल सोल विक्रेता या सप्लायर की जरूरत पड़ती है जो आपकी दुकान के लिए आवश्यक चीजे उपलब्ध करा सकें

सप्लायर का चयन करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह आपको लेटेस्ट डिज़ाइन और उत्तम किस्म का माल आवश्यक समय पर प्रदान कर सके और इसके साथ इमरजेंसी या कभी जरूरत के समय आपकी उधार कर ले और अनयूज्ड समान को जरूरत होने पर वापिस भी ले सके

और बीच बीच में सूत्रों से इस बात का भी पता करते रहना चाहिए कि आपका वेंडर/सप्लायर कहीं आपसे ज्यादा रेट तो नहीं ले रहा है क्योंकि आज के समय मीठी छुरी बनके के भी बहुत लूटते हैं कुल मिलाकर बात ये है कि आपको दुकान की खरीदारी के  एक ऐसे सप्लायर/विक्रेता का चयन करना चाहिए जिसका आपसे और आपके धंधे से तालमेल अच्छा खाता हो

पैसिव कमाई करने के 30 तरीके जो अमीर बना सकते हैं

प्याज स्टोरेज का बिजनेस कैसे करे

7. नियमित ग्राहकों का खास ध्यान रखें

यहां नियमित ग्राहकों के खास ध्यान से हमारा तात्पर्य है कि जो ग्राहक ज्यादातर आपकी दुकान में नियमित रूप से आते हैं उन्हें कुछ डिस्काउंट दे देना चाहिए और यदि वे कभी उधार में सामान लेना चाहे तो उन्हें दे देना चाहिए क्योंकि इससे उनका आपके प्रति भावनात्मक लगाव बढ़ जाता है और वे आपके लोयल कस्टमर बन जाते हैं

इसके साथ ही वे आप के इस व्यवहार के बारे में दूसरे अन्य ग्राहकों को भी बताते हैं जिससे आपकी दुकान में और नए ग्राहक आते हैं परिणामस्वरूप आपकी बिक्री और कमाई और भी ज्यादा बढ़ जाती है

8. विज्ञापन और बड़े ग्राहकों की खोज

किसी भी व्यापार के सफल संचालन और उसे बड़ा करने के लिए उसका विज्ञापन, बड़े ग्राहकों की खोज और उनसे डील करना बहुत जरूरी होता है यहां बड़े ग्राहकों से हमारा तात्पर्य ऐसे ग्राहकों से है जिन्हें एकमुश्त काफी ज्यादा मात्रा में सामान चाहिए होता है

जैसे किसी कंपनी, संस्था या सेठ आदि को अपने कर्मचारियों को वर्दी, कपड़े, जूते, आटा, दाल, चीनी या उपहार आदि के रूप में पैक्ड मिठाई के डिब्बे और भी बहुत सारे गिफ्ट आइटम की एकमुश्त काफी ज्यादा मात्रा में आवश्यकता होती है अतः आप अपने हिसाब से जिस सामान या चीज की दुकान चलाते हैं उसके अनुसार किसी कंपनी, संस्था या सेठ आदि बड़े ग्राहकों से लायजन कर सकते हैं

इसके लिए आप इन्हें कुछ प्रतिशत डिस्काउंट या किसी ऑफर से आकर्षित कर डील पक्की कर सकते हैं इससे आप थोड़ी सी छूट प्रदान करके और थोड़ी सी समझदारी से काम कर इतने ज्यादा प्रोडक्ट्स, सामान या चीजे कुछ ही घण्टो या दिनों में बेच सकते हैं जिसे आपको नॉर्मल तरीके से बेचने में कई महीनों भी लग सकते हैं

दुकान का विज्ञापन करने के 30 तरीके

बिजनेस में सफलता कैसे पाए

सारांश

इस आर्टिकल में हमने एक नई दुकान खोलने का तरीका विस्तार से बताया है जिसमें दुकान खोलने में आने वाली लागत और संभावित कमाई से लेकर डिमांड, खपत, मार्केट रिसर्च, दुकान के लिए जगह का चयन, डिजाइनिंग वर्क, सजावट, सप्लायर/विक्रेता से लायजन, ग्राहकों से व्यवहार, डील और विज्ञापन जैसी एक एक बात विस्तार से बतायी है

आशा करता हूं यदि आप भी एक नई दुकान खोलने/ शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है

आपको हमारी ये लेख दुकान खोलने का तरीका –  How to open/start a shop in hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं या फिर आप कुछ सलाह देना चाहते हैं तो वो भी कमेंट में जरूर बताये

नई दुकान का उद्घाटन कैसे किया जाता है? - naee dukaan ka udghaatan kaise kiya jaata hai?

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े

दुकान का उद्घाटन कैसे करना चाहिए?

दुकान के उद्घाटन से पहले क्या करे ?.
दुकान का नाम देना.
दुकान के ऊपर नाम लिखवाना.
सामान लाकर रखें.
शुभ‌‌‌ महूर्त देखना.
विजिटिंग कार्ड छपवाना.
निमंत्रण कार्ड देना.
नाश्ते की व्यवस्था करना.
शुभ मुहूर्त ने उद्घाटन करें.

नई दुकान की शुरुआत कैसे करें?

दुकान खोलने का तरीका : एक नई दुकान कैसे खोले/शुरू करें.
लागत और संभावित कमाई की योजना ... .
डिमांड, खपत और मार्केट रिसर्च ... .
दुकान के लिए जगह का चयन ... .
एग्रीमेंट और कानूनी कार्यवाही ... .
डिजाइनिंग और सजावट ... .
सप्लायर से लायजन ... .
नियमित ग्राहकों का खास ध्यान रखें ... .
विज्ञापन और बड़े ग्राहकों की खोज.

दुकान का उद्घाटन कब करना चाहिए?

दुकान खोलने का शुभ मुहूर्त को देखने के लिए आपके पास पंचांग का होना अति आवश्यक है। नक्षत्र – नया दुकान खोलने के लिए अनुराधा, हस्त, चित्रा, रेवती, रोहिणी, तीनों उत्तरा, मृगशिरा, पुष्य, अश्विनी और अभिजीत नक्षत्र शुभ होते हैं। वार – सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार शुभ वार होता है।

2022 में दुकान खोलने का शुभ मुहूर्त कब है?

दुकान अथवा व्यापार आरंभ करने का मुहूर्त सन 2022-2023.